आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Environment and Ecology Objective MCQ Question in Hindi

Today in this post we share about the information mcq on environment and ecology,environment and ecology mcq for upsc, Important ecosystem questions and answers,Unknown facts about Environment.किसी स्थान विशेष में मानव के चतुर्दिक (स्थल, जल, वायु, मृदा आदि) का वह आवरण जिससे वह घिरा है, पर्यावरण (Environment) कहलाता है अर्थात पर्यावरण से अभिप्राय आस-पास या पास-पड़ोस (Surrounding), अथवा हमारे चारों ओर फैले हुए मानव, जंतुओं या पौधों के उस वातावरण एवं परिवेश से है, जिससे हम घिरे हए हैं। 'Environment' शब्द दो शब्दों 'Environ' तथा 'Ment' से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है घेरना (Encircle) तथा चतुर्दिक (All around), अर्थात् चारों ओर से घेरना। यह मूल रूप से फ्रेंच भाषा के 'Environer' शब्द से बना है जिसका अभिप्राय समस्त पारिस्थितिकी अथवा समस्त बाह्य दशाएं होता है। हम यहां पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह आपको दे रहे है। जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगी, विशेषकर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और सहायक अध्यापक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए।

 No.-1. 'ओरण' किसे कहते हैं?

(a) पवित्र पादप को

(b) पवित्र जंतु को

(c) पवित्र पर्वत को

(d) पवित्र वन को

No.-2. क्षारीय मिट्टी में उगने वाले पौधे क्या कहलाते हैं?

(a) जीरोफाइट

(b) मीजोफाइट

(c) हाइड्रोफाइट

(d) हैलोफाइट

No.-3. विश्व जैव विविधता संरक्षण से कौन संबंधित है?

(a) नगोया प्रोटोकॉल

(b) टोक्यो प्रोटोकॉल

(c) जेनेवा प्रोटोकॉल

(d) सिंगापुर प्रोटोकॉल

No.-4. जैव विविधिता संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने कितने प्रतिशत भूमि का लक्ष्य रखा है?

(a) 7

(b) 17

(c) 25

(d) 33

No.-5. भारत की संकटग्रस्त पादप जाति में कौन सम्मिलित है?

(a) आम

(b) शीशम

(c) सागौन

(d) चंदन

No.-6. पश्चिमी घाट के सघन सदाबहार वनों को क्या कहते हैं?

(a) अरण्यक

(b) सोला

(c) टेगा

(d) सेल्वा

No.-7. भारत में वनस्पति एवं जंतुओं की सर्वाधिक विविधता कहां पायी जाती है?

(a) पूर्वी घाट

(b) अरावली

(c) पश्चिमी हिमालय

(d) पश्चिमी घाट

No.-8. जल-प्रदूषण किससे उत्पन्न होता है?

(a) लवणों की वृद्धि द्वारा

(b) औद्योगिक निष्कर्षों द्वारा

(c) जलीय जंतुओं के शरीर के नष्ट होने के द्वारा

(d) वर्षा द्वारा

No.-9. 'काजीरंगा नेशनल पार्क कहां स्थित है?

(a) उत्तराखंड में

(b) असम में

(c) अरुणाचल प्रदेश में

(d) नगालैंड में

No.-10. विश्व जलवायु परिवर्तन के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी कौन है?

(a) ग्रीन हाउस गैसों की वृद्धि

(b) वर्षा की कमी

(c) परमाणु हथियार

(d) जनसंख्या वृद्धि

No.-11. वायुमंडलीय प्रदूषक गैस कौन सी है?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) ओजोन

(d) नाइट्रोजन

No.-12. ग्रीन हाउस गैसों में सर्वाधिक योगदान किस गैस का है?

(a) CFSs

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) नाइट्रस ऑक्साइड

(d) मीथेन

No.-13. कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन का प्रमुख स्रोत क्या है?

(a) जीवाश्म ईंधन दहन

(b) प्राणियों का श्वसन

(c) ज्वालामुखी क्रिया

(d) दलदली भूमियां

No.-14. ग्रीन हाउस गैसों में सबसे अल्पजीवी क्या है?

(a) CFSs

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) मीथेन

(d) नाइट्रस ऑक्साइड

No.-15. ग्रीन हाउस गैसों में सर्वाधिक जीवनकाल किसका होता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रस ऑक्साइड

(c) मीथेन

(d) CFSs

No.-16. नाइट्रस ऑक्साइड गैस का सर्वाधिक उत्सर्जन किस उद्योग से होता है?

(a) नाइलोन

(b) सीमेंट

(c) कपड़ा

(d) कागज

No.-17. नाइट्रस ऑक्साइड गैस का प्राकृतिक स्त्रोत क्या है?

(a) मरुस्थली मिट्टियां

(b) शीत कटिबंधीय मिट्टियां

(c) शीतोष्ण कटिबंधीय मिट्टियां

(d) उष्ण कटिबंधीय मिट्टियां

No.-18. मात्र रासायनिक क्रिया से किसका निर्माण होता है?

(a) मीथेन का

(b) CFSs का

(c) कार्बन डाइ-ऑक्साइड का

(d) नाइट्रस ऑक्साइड का

No.-19. ओजोन परत को हानि पहुंचाने वाले घरेलू उपकरण कौनसा हैं?

(a) कंप्यूटर

(b) टेलीविजन

(c) एयरकंडीशनर

(d) कूलर

No.-20. पृथ्वी पर इस समय उपस्थित जीवों की उत्तरजीविता (Survival) के लिए सबसे बड़ा खतरा किससे है?

(a) विकिरण (Radiation)

(b) मरुस्थलीभवन (Desertification)

(c) वनों को नष्ट करना (Deforestation)

(d) ग्लेशियर्स का निर्माण (Glaciation)

No.-21. कोपेनहेगन किस देश की राजधानी है?

(a) डेनमार्ग

(b) फिनलैंड

(c) नीदरलैंड

(d) नॉर्वे

No.-22. सूखा (Drought) को नियंत्रित करने में वन कैसे सहायक होता है?

(a) वन मृदा अपरदन को रोकते हैं।

(b) वनों से वर्षा होती हैं।

(c) वनों में अनेक जलीय पौधे मिलते हैं।

(d) वन जल आवरण की भांति कार्य करते हैं।

No.-23. जीवों में खाद्य श्रृंखला का समुचित क्रम क्या है?

(a) घासभेड़ियाहिरनसर्प

(b) जीवाणु घासखरगोशभेड़िया

(c) घासकीट-पक्षीसर्प

(d) घासकीटहिरनसर्प

No.-24. कौन-सा मृदा में उपस्थित रहने वाला स्वतंत्र नाइट्रोजन यौगिकीकरण करने वाला बैक्टीरिया है?

(a) एजोटोबैक्टर

(b) नाइट्रोसोमोनास

(c) राइजोबियम

(d) स्यूडोमोनास

No.-25. एस्ट्रोसैट (ASTROSAT) क्या है?

(a) हाल में खोजा गया एक दुतगामी ग्रह

(b) खगोल विज्ञान संबंधी उपग्रह

(c) एक क्षुदग्रह (ASTERIOD)

(d) मौसम संबंधी अध्ययन हेतु हवाई जहाज

No.-26. किसी तालाब पारितंत्र में कौन से एक प्रकार के जीव एक से अधिक पोषण स्तरों पर पाए जाते हैं?

(a) पादप प्लवक

(b) मछलियां

(c) प्राणि प्लवक

(d) मेढक

No.-27. भारत में भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वन लगे हैं?

(a) 23.54%

(b) 21.23%

(c) 33%

(d) 22.16%

No.-28. विश्व का एकमात्र कार्बन मुक्त देश कौनसा है?

(a) स्वीडेन

(b) न्यूजीलैंड

(c) फिनलैंड

(d) कनाडा

No.-29. जीएसएलवी शब्द का पूर्ण रूप क्या है?

(a) जियेसिंक्रोनस सैटेलाइट लांच ह्वीकल का

(b) ग्लोब सैटेलाइट लिंग ह्वीकल का

(c) जियोस्टेशनरी सोलर लाइट ह्वीकल का

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-30. टेलीविजन 'रिमोट कंट्रोल' किस प्रकार की तरंगों का उपयोग करता है?

(a) अवरक्त

(b) एक्स-किरण

(c) गामा-किरण

(d) दृश्य प्रकाश

No.-31. जलवायु परिवर्तन पर केंद्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय कार्य योजना में किसके उत्पादन पर सर्वाधिक बल दिया गया है?

(a) जल संरक्षण

(b) ग्रीन इंडिया प्लान

(c) सतत विकास

(d) सौर ऊर्जा उत्पादन

No.-32. छ: मीटर गहरे तालाब में अनुक्रमण का सही क्रम प्रदर्शित होता है?

(a) निमग्न पादप शीड़ शाक प्लावी पादप झाड़ी वृक्ष

(b) प्लावी पादप निमग्न पादप रीड़ शाक झाड़ी वृक्ष

(c) झाड़ी वृक्ष निमग्न पादप प्लावी पादप रीड़ शाक

(d) निमग्न पादप प्लावी पादप रीड शाक झाड़ी वृक्ष

No.-33. एक पारितंत्र में क्या होता है?

(a) प्राथमिक उत्पादकों की संख्या प्राथमिक उपभोक्ताओं से अधिक होती है।

(b) द्वितीयक उपभोक्ताओं की संख्या सबसे अधिक क्यों कि वे शक्तिशाली हैं।

(c) प्राथमिक उपभोक्ताओं की संख्या प्राथमिक उत्पादकों से अधिक होती है।

(d) प्राथमिक उपभोगी कम-से-कम प्राथमिक उत्पादकों पर आश्रित होते हैं।

No.-34. इकोसिस्टम के अजीवित घटक में क्या होता है?

(a) ऊर्जा का प्रवाह

(b) पदार्थों का चक्रण

(c) उपभोक्ता

(d) ऊर्जा प्रवाह और पदार्थों का चक्रण

No.-35. चने के पौधे (साइसर एरिटीनम) द्वारा स्थिर की गई कुल ऊर्जा पूरे इकोसिस्टम में क्या कहलाती है?

(a) प्राथमिक उत्पादन

(b) सकल उत्पादन

(c) द्वितीयक उत्पादन

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-36. इकोसिस्टम में अपघटक के अंतर्गत किसको सम्मिलित किया जाता है?

(a) जीवाणु और कवक को

(b) केवल सूक्ष्मजीव को

(c) उपर्युक्त दोनों को

(d) उपर्युक्त दोनों एवं बड़े जीव को

No.-37. भोजन श्रृंखला का सही क्रम कौन-सा है?

(a) गिरी पत्तियां जीवाणु कीट लार्वी पक्षी

(b) फायटौफ्लैक्टॉन जूप्लैंक्टॉन मछली

(c) घास लोमड़ी खरगोश

(d) घास गिरगिट कीट पक्षी

No.-38. इकोसिस्टम में ऊर्जा का प्रवाह नीचे से ऊपर के पोषण स्तर पर कम होता जाता है, यह कौन सा नियम है?

(a) ऊर्जागतिकी के प्रथम नियम

(b) ऊर्जागतिकी के दूसरा नियम

(c) उपर्युक्त दोनों में

(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

No.-39. नेपेंथिस क्या होते है?

(a) प्राथमिक उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) प्राथमिक उत्पादक और उपभोक्ता

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-40. एक बांस का पौधा जो एक घने जंगल में उगता है तो उसका ट्रॉफिक स्तर क्या होगा?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

No.-41. जब मोर सर्प को खाता है सर्प इंसेक्ट को खाता है व इंसेक्ट पौधों को खाता है, तो मोर को क्या कहेंगे?

(a) प्राथमिक उपभोक्ता

(b) प्राथमिक अपघटक

(c) अंतिम अपघटक

(d) भोजन पिरामिड का शीर्ष

No.-42. किसी एक हाइड्रोसेयर में पौधों का सही अनुक्रम क्या होता है?

(a) वलूत-लैंटाना-सर्पस-पिस्टिआ-हाइड्रिला-वाल्वॉक्स

(b) वाल्वॉक्स-हाइड्रिला पिस्टिआ सर्पस लैंटाना बलूत

(c) पिस्टिआ वाल्वॉक्स सर्पस हाइड्रिला बलूत लैटाना

(d) बलूत लैंटाना वाल्वॉक्स हाइड्रिला पिस्टिआ सर्पस

No.-43. विश्व के देशों के लिए 'सार्वभौम लैंगिक अंतराल सूचकांक (ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स) का श्रेणीकरण कौन प्रदान करता है?

(a) विश्व आर्थिक मंच

(b) UN मानव अधिकार परिषद

(c) UN वूमन

(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन

No.-44. पारिस्थितिक दृष्टिकोण से, पूर्वी घाटों और पश्चिमी घाटों के बीच एक अच्छा संपर्क होने के रूप में किसका महत्त्व अधिक है?

(a) सत्यामंगलम बाघ आरक्षित क्षेत्र (सत्यामंगलम टाइगर रिजर्व)

(b) नल्लामला वन

(c) नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान

(d) शेषाचलम जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (शेषाचलम बायोस्फीयर रिजर्व)

No.-45. जेनेटिक इंजीनियरिंग अनुमोदन समिति का गठन किसके अधीन किया गया हैं?

(a) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006

(b) माल के भौगोलिक उपदर्शन (रजिस्ट्रीकरण और संरक्षण) अधिनियम (जियोग्राफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुड्स (जिस्ट्रेशन एण्ड प्रोटेक्शन एक्ट, 1999

(c) पर्यावरण (Protection) अधिनियम, 1986

(d) वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972

No.-46. 'पारितंत्र (Ecosystem)' किसे कहते हैं?

(a) एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों (Organisms) का एक समुदाय।

(b) पृथ्वी का वह भाग जो सजीव जीवों (Living Organisms) द्वारा आवासित है।

(c) जीवों (Organisms) का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते है।

(d) किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात।

No.-47. भारत में कहां मैंग्रोव वन, सदापर्णी वन और पर्णपाती वनों का संयोजन है?

(a) उत्तरतटीय आंध प्रदेश

(b) दक्षिण-पश्चिम बंगाल

(c) दक्षिणी सौराष्ट्र

(d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

No.-48. कौन-सा एक प्राणी समूह संकटापन्न जातियों के संवर्ग के अंतर्गत आता है?

(a) महान भारतीय सारंग, कस्तूरी मृग, लाल पांडा और एशियाई वन्य गधा

(b) कश्मीरी महामृग, चीतल, नील गाय और महान भारतीय सारंग

(c) हिम तेंदुआ, अनूप मृग, रीसस बन्दर और सारस (क्रेन)

(d) सिंहपुच्छी मेकाक, नील गाय और हनुमान लंगर

No.-49. कायिक कोशिका न्यूक्लीय अंतरण प्रौद्योगिकी (सोमैटिक सेल न्यूक्लियर ट्रांसफर टेक्नोलॉजी) का अनुप्रयोग क्या है?

(a) जैव डिम्भनाशी का उत्पादन

(b) जैव-निम्नीकरणीय प्लास्टिक का निर्माण

(c) जंतुओं की जननीय क्लोनिंग

(d) रोग मुक्त जीवों का उत्पादन

No.-50. 'ट्रांसक्रिप्टोम (transcriptome)' किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) जीनोम संपादन (जीनोम एडिटिंग) में प्रयुक्त एंजाइमों की एक श्रेणी

(b) किसी जीव द्वारा अभिव्यक्त mRNA अणुओं की पूर्ण श्रृंखला

(c) जीन अभिव्यक्ति की क्रियाविधि का वर्णन

(d) कोशिकाओं में होने वाले आनुवंशिक उत्परिवर्तनों की एक क्रियाविधि

 

(पर्यावरण संबंधी प्रश्न उत्तर आगे पढ़े)

 

 

No comments:

Post a Comment