आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Environment and Ecology Objective Question in Hindi

 

Today in this post we share about the information Environment and Ecology Objective Question in Hindi,Amazing facts about ecology, Important questions for upsc,Interesting questions about environment and ecology.I hope this Topic is helpful for all competitors.पारिस्थितिकी (Ecology)' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम अर्नस्ट हेकल (Ernst Haeckel) ने 1866 में किया था, किन्तु उसने इसके लिए 'Oecologie' शब्द प्रयुक्त किया था। बाद में, 1968 में रीटर (Reiter) ने सर्वप्रथम 'Ecology' शब्द का प्रयोग किया था। पारिस्थितिकी' के लिए प्रयुक्त इसका अंग्रेजी पर्यायवाची 'ECOLOGY' उद्गम दो ग्रीक शब्दों 'Oikos' (ओइकोस) = House (रहने का स्थान) तथा 'Logos' (लोजोस) = Study (अध्ययन) से हुआ है। हम यहां पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह आपको दे रहे है। जो सभी प्रतियो​गी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगी, विशेषकर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और सहायक अध्यापक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए।

 No.-1. एक खाद्य श्रृंखला में अधिकतम कितनी कड़ी हो सकती है?

(a) 1-2

(b) 3-4

(c) 9-10

(d) 4-5

No.-2. पारिस्थितिक तंत्र में उपस्थित जीवों की संख्या, भार व ऊर्जा के आधार पर क्रमानुसार दर्शाया जाए तो बनने वाली आकृति कौन होगी?

(a) त्रिभुज

(b) पिरामिड

(c) स्तम्भ

(d) षट्कोण

No.-3. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का पिरामिड कैसा होता है?

(a) सदैव सीधा

(b) सदैव उल्टा

(c) कभी सीधा कभी उल्टा

(d) अनियमित

No.-4. समस्त शाकाहारी जीव क्या कहलाते हैं?

(a) प्राथमिक उपभोक्ता

(b) द्वितीयक उपभोक्ता

(c) तृतीयक उपभोक्ता

(d) उत्पादक

No.-5. एक घास स्थल में संख्या पिरामिड कैसा होता है?

(a) सीधा

(b) उल्टा

(c) त्रिकोणीय

(d) स्तम्भ

No.-6. जैवभार का उल्टा पिरामिड किस पारिस्थितिक तंत्र की विशेषता है?

(a) वर्षा वन

(b) महासागर

(c) मरुस्थल

(d) डेल्टा

No.-7. एक खाद्य श्रृंखला में पादप, हिरण, भेड़िया व शेर हैं, सर्वाधिक ऊर्जा किसमें होगी?

(a) शेर

(b) भेड़िया

(c) हिरण

(d) पादप

No.-8. पादप, हिरण, भेड़िया व शेर से निर्मित खाद्य श्रृंखला में सबसे कम ऊर्जा किसमें होगी?

(a) शेर

(b) भेड़िया

(c) हिरण

(d) पादप

No.-9. द्वितीयक उपभोक्ता का उदाहरण कौन है?

(a) शेर

(b) मेढ़क

(c) टिड्डा

(d) हिरण

No.-10. प्रत्येक खाद्य श्रृंखला कहां समाप्त होती है?

(a) उत्पादक पर

(b) प्राथमिक उपभोक्ता पर

(c) द्वितीयक उपभोक्ता पर

(d) अपघटक पर

 No.-11. किसी पारिस्थितिक तंत्र के समस्त अपघटक नष्ट होने पर कौन-सा चक्र सर्वाधिक प्रभावित होगा?

(a) ऋतु चक्र

(b) जल चक्र

(c) जैव भू-रासायनिक चक्र

(d) गैसीय चक्र

No.-12. जीवों के एक समुदाय के दुसरे समुदाय द्वारा प्रतिस्थापन को क्या कहते हैं?

(a) पारिस्थितिक अनुक्रमण

(b) जैव-भू-रासायनिक चक्र

(c) पारिस्थितिक आक्रमण

(d) पारिस्थितिक पिरामिड

No.-13. पीडोलॉजी (Pedology) में किसका अध्ययन होता है?

(a) चट्टानों (Rocks) का

(b) मृदाओं (Soils) का

(c) फसल के रोगों (Diseases of crops) का

(d) जंतुओं के चलन (Locomotion) का

No.-14. विभिन्न प्रकार के कवक किस श्रेणी में आते हैं?

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) अपघटक

(d) अजैविक

No.-15. पारिस्थितिक पिरामिड सामान्यतः कितने प्रकार के होते हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

No.-16. धान की विभिन्न प्रकार की किस्में किसका उदाहरण हैं?

(a) आनुवंशिक विविधता

(b) जातिगत विविधता

(c) भौगोलिक विविधता

(d) पारिस्थितिक विविधता

No.-17. सर्वाधिक जातिगत विविधता कहां पाई जाती है?

(a) टुण्ड्रा प्रदेश में

(b) टैगा प्रदेश में

(c) विषुवतरेखीय सदाबहार वन में

(d) पतझड़ वन में

No.-18. सबसे कम जैव विविधता कहां पाई जाती है?

(a) विषुवतरेखीय प्रदेश में

(b) शीतोष्ण कटिबंध में

(c) उपोष्ण कटिबंध में

(d) धुवीय प्रदेश में

No.-19. सर्वाधिक जैव विविधता किस महाद्वीप में पाई जाती है?

(a) अफ्रीका

(b) एशिया

(c) यूरोप

(d) उत्तरी अमरीका

No.-20. सर्वाधिक जैव विविधता वाला देश कौनसा है?

(a) जर्मनी

(b) भारत

(c) चीन

(d) दक्षिण अफ्रीका

No.-21. राष्ट्रीय पार्क (National Park) में किसकी सुरक्षा प्रदान की जाती है?

(a) केवल पौधों के लिए

(b) केवल जंतुओं के लिए

(c) पौधों तथा जंतुओं दोनों के लिए

(d) संपूर्ण पारितंत्र (Ecosystem) के लिए

No.-22. स्थानीय जीव विविधता को क्या कहते हैं?

(a) गामा जैव विविधता

(b) बीटा जैव विविधता

(c) अल्फा जैव विविधता

(d) एक्स जैव विविधता

No.-23. बीटा जैव विविधता किसका उदाहरण है?

(a) कच्छ का रन

(b) राजस्थान

(c) भारत

(d) एशिया

No.-24. वैश्विक जैव विविधता को क्या कहते हैं?

(a) अल्फा

(b) बीटा

(c) गामा

(d) नैनो

No.-25. भूमध्यरेखीय वन किस स्तर की जैव विविधता के उदाहरण हैं?

(a) स्थानीय

(b) राष्ट्रीय

(c) महाद्वीपीय

(d) वैश्विक

No.-26. उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वनों में वैश्विक जैव विविधता का कितना प्रतिशत पाया जाता है?

(a) 25

(b) 33

(c) 50

(d) 50 से अधिक

No.-27. विश्व में जीव-जंतुओं की ज्ञात जातियों की संख्या लगभग कितनी है?

(a) 14 लाख

(b) 24 लाख

(c) 34 लाख

(d) 44 लाख

No.-28. प्रचुर जैव विविधता सम्पन्न राष्ट्रों को किस श्रेणी में रखा गया है?

(a) मल्टी डाइवरसिटी देश

(b) सुपर डाइवरसिटी देश

(c) मेगा डाइवरसिटी देश

(d) मास डाइवरसिटी देश

No.-29. भारत में जीव-जातियों की ज्ञात संख्या लगभग कितनी है?

(a) 1 लाख

(b) 5 लाख

(c) 2 लाख

(d) 2.5 लाख

No.-30. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(a) महाराष्ट्र में

(b) उत्तर प्रदेश में

(c) गुजरात में

(d) राजस्थान में

No.-31. भारत की प्रचुर जैव विविधता के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी कारक कौनसा है?

(a) भौगोलिक दशाएं

(b) राजनीतिक दशाएं

(c) आर्थिक दशाएं

(d) वैज्ञानिक दशाएं

No.-32. जैव विविधता की प्रचुरता तथा क्षेत्र विशेषी जीवों की प्रमुखता वाले संवेदनशील स्थल को क्या कहते हैं?

(a) शीत स्थल

(b) तप्त स्थल

(c) हरित स्थल

(d) लाल स्थल

No.-33. भारत का तप्त स्थल (हॉट स्पॉट) कौन सा है?

(a) पूर्वी घाट

(b) पश्चिमी घाट

(c) पूर्वी तट

(d) पश्चिमी तट

No.-34. सर्वाधिक हॉट स्पॉट किस महाद्वीप में चिह्नित किए गए हैं?

(a) एशिया

(b) अफ्रीका

(c) दक्षिण अमेरिका

(d) उत्तरी अमेरिका

No.-35. किस महाद्वीप में एक भी हॉट स्पॉट नहीं है?

(a) उत्तर अमेरिका

(b) दक्षिण अमेरिका

(c) यूरोप

(d) आस्ट्रेलिया

No.-36. पृथ्वी की सतह पर जल, वायु एवं भूमि सहित जीवों का मंडल क्या कहलाता है?

(a) स्थलमंडल

(b) जीवमंडल

(c) जलमंडल

(d) वायुमंडल

No.-37. जीवों की संकटग्रस्त जातियों को सूचीबद्ध करने वाली पुस्तक को क्या कहते हैं?

(a) रेड डाटा बुक

(b) ब्लैक डाटा बुक

(c) यलो पेजेज बुक

(d) ब्ल्यू डाटा बुक

No.-38. I.U.C.N. किस क्षेत्र में संलग्न संगठन है?

(a) जल संरक्षण

(b) जीव संरक्षण

(c) मृदा संरक्षण

(d) खाद्यान्न संरक्षण

No.-39. डाइनासोर किस जाति का उदाहरण है?

(a) दुर्लभ जाति

(b) संकटग्रस्त जाति

(c) विलुप्त जाति

(d) दैत्य जाति

No.-40. भारत की संकटग्रस्त पादप जाति का उदाहरण कौन सा है?

(a) आक

(b) तुलसी

(c) नीम

(d) रोहिड़ा

No.-41. पेट्रोलियम किसका स्रोत होता है?

(a) अनवीकरणीय (Non-renewable)

(b) पुनर्नवीनीकृत (Renewable)

(c) संश्लेषी (Synthetic)

(d) असुविधाजनक

No.-42. ग्रेड इंडियन बस्टर्ड क्या है?

(a) विलुप्त जाति

(b) दुर्लभ जाति

(c) संकटग्रस्त जाति

(d) सुभेद्य जाति

No.-43. निरंतर ह्रास के कारण शीघ्र ही संकटग्रस्त की श्रेणी में आने की आशंका वाली जाति को क्या कहते हैं?

(a) दुर्लभ जाति

(b) भयग्रस्त जाति

(c) सुभेद्य जाति

(d) विलुप्त जाति

No.-44. स्वस्थाने संरक्षण किसका उदाहरण है?

(a) टाइगर प्रोजेक्ट

(b) एक्वेरियम

(c) चिड़ियाघर

(d) ग्रीन हाउस

No.-45. पृथ्वी के वायुमंडल में ओजोन (0) की उपस्थिति से क्या होता है?

(a) प्रकाश-संश्लेषण की उच्च दर में रुकावट बनती है।

(b) पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी के भीतर प्रवेश करने से रोकने में सहायता करती है।

(c) वर्तमान समय में औसत ग्लोबल तापमान को बढ़ाने के लिए उत्तरदायी हुई है।

(d) उपयोगी है क्योंकि यह जेटों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है।

No.-46. डी.डी.टी. क्या होता है?

(a) प्रतिजैविक (Antibiotic)

(b) जैव-अपघटनीय (Bio-degradable) प्रदूषक

(c) गैर-जैव-अपघटनीय (non-bro-degradable) प्रदूषक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

No.-47. बहिरस्थाने संरक्षण किसका उदाहरण है?

(a) जीवमंडल रिजर्व

(b) राष्ट्रीय उद्यान

(c) अभयारण्य

(d) जंतुआलय

No.-48. गिर क्या है?

(a) राष्ट्रीय उद्यान

(b)जीवमंडल रिजर्व

(c) अभयारण्य

(d) टाइगर प्रोजेक्ट

No.-49. घड़ियाल प्रोजेक्ट किस नदी पर स्थापित है?

(a) गंगा

(b) महानदी

(c) चंबल

(d) नर्मदा

No.-50. मानवीय क्रियाकलापों से पूर्ण निषिद्ध क्षेत्र कौन सा है?

(a) अभयारण्य

(b) राष्ट्रीय पार्क

(c) जीव मंडल रिजर्व

(d) टाइगर प्रोजेक्ट

(पर्यावरण संबंधी प्रश्न उत्तर आगे पढ़े)

 

 

No comments:

Post a Comment