आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Environment Objective Question and Answers in Hindi

Today in this post we share about the information environment multiple choice questions and answers,world environment day quiz questions ,Important questions for competitive exams,environmental questions and answers for upsc.पर्यावरण का शाब्दिक अर्थ है परि+आवरण, यानि जिससे संपूर्ण जगत घिरा हुआ है। इस प्रकार पर्यावरण उस आवरण को कहेंगे, जो संपूर्ण पृथ्वी (जलमंडल, स्थलमंडल, वायुमंडल तथा इनके विभिन्न घटकों) को अपने से ढके हुए है। पर्यावरण की संकल्पना में वायु, स्थल, जल और पादप सम्मिलित हैं। हम यहां पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह आपको दे रहे है। जो सभी प्रतियो​गी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगी, विशेषकर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और सहायक अध्यापक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए।

 No.-1. 'ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल (Greenhouse Gas Protocol) क्या है?

(a) यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण समाधन है।

(b) यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र-अनुकूली प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।

(c) यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंतःसरकारी समझौता है।

(d) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD + पहलों में से एक है।

No.-2. पर्यावरण व पारिस्थितिकी का जैविक घटक क्या है?

(a) मृदा

(b) जल

(c) वायु

(d) वनस्पति

No.-3. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी का भौतिक घटक क्या है?

(a) जंतु

(b) वनस्पति

(c) प्रवाहित जल

(d) पारिस्थितिकी

No.-4. जीवों तथा पर्यावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(a) जीवन विज्ञान

(b) जैव भूगोल

(c) भौतिकी

(d) पारिस्थितिकी

No.-5. 'इकोलॉजी' (पारिस्थितिकी) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?

(a) ओडम ने

(b) टॉन्सले ने

(c) टेलर ने

(d) डार्विन ने

No.-6. वन के पारिस्थितिक तंत्र में कवक को किस समूह में सम्मिलित किया जाता है?

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) अपघटनकर्ता

No.-7. जलवायु परिवर्तन से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले देशों की सहायतार्थ किसे बनाया गया है?

(a) ग्रीन क्लाइमेट फंड

(b) क्लाइमेट रिलीफ फंड

(c) ग्रीन बैंक

(d) वर्ल्ड ग्रीन फंड

No.-8. वनों को नष्ट करने (Deforestation) का कुप्रभाव क्या पड़ता है?

(a) मृदा अपरदन पर

(b) खरपतवार नियंत्रण पर

(c) सूर्य के प्रकाश पर

(d) चरागाहों की वृद्धि पर

No.-9. पहाड़ों पर काफी नमी व जल होता है। फिर भी यहां मरुद्भिद् क्यों होते हैं?

(a) पहाड़ों पर जल बर्फ में बदल जाता है।

(b) ढलानों के कारण पानी बह जाता है और पौधों द्वारा उपयोग में नहीं लाया जाता।

(c) पहाड़ों की चट्टानें जल अवशोषित नहीं कर पातीं।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

No.-10. प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?

(a) खेत

(b) बांध

(c) झील

(d) पार्क

No.-11. कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?

(a) प्रवाल भित्ति

(b) वेटलैंड

(c) खेत

(d) नदी

No.-12. लवणीय जल पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?

(a) नदी

(b) प्रवाल भित्ति

(c) बांध

(d) तालाब

No.-13. स्वच्छ जल पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?

(a) समुद्र तट

(b) खाड़ी

(c) एस्चुरी

(d) तालाब

No.-14. पारिस्थितिक तंत्र के जैविक व अजैविक घटकों को कौन जोड़ते हैं?

(a) उत्पादक

(b) कार्बनिक पदार्थ

(c) अकार्बनिक पदार्थ

(d) उपभोक्ता

No.-15. मृदा अपरदन को किससे बचाया जा सकता है?

(a) पशुओं को अत्यधिक चरा कर

(b) वनस्पति के कटाव द्वारा

(c) वनरोपण द्वारा

(d) पक्षियों की जनसंख्या बढ़ाकर

No.-16. एक पारिस्थितिक तंत्र में उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं की संख्या को कौन निश्चित करते हैं?

(a) जलवायु संबंधी कारक

(b) धरातलीय कारक

(c) जैविक कारक

(d) मृदा कारक

No.-17. पारिस्थितिक तंत्र के पादपों व प्राणियों के पारस्परिक संबंधों का आधार क्या है?

(a) उत्पादक

(b) पोषण संबंध

(c) ऊर्जा प्रवाह

(d) अपघटक

No.-18. प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में कौन बदलते हैं?

(a) सूक्ष्म जीवाणु

(b) अपघटक

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) हरे पादप

No.-19. पारिस्थितिक तंत्र के स्वपोषी घटक कौन होते हैं?

(a) सूक्ष्म जीवाणु

(b) परभक्षी

(c) पादप

(d) मृतोपजीवी

No.-20. हरे पौधों को पारिस्थितिकी में क्या कहते हैं?

(a) सम्प्रेषक

(b) उत्पादक

(c) उपभोक्ता

(d) परावर्तक

No.-21. विश्व का सर्वाधिक प्रसिद्ध कीटनाशक कौनसा है?

(a) डी.डी.टी.

(b) बी.एच.सी.

(c) फ्लिट

(d) बेगौन

No.-22. मरुस्थलीभवन (Desertification) किससे होता है?

(a) वनों को उखाड़ने Deforestation के कारण

(b) जल की वजह से होने वाले मृदा अपरदन के कारण

(c) वायु की वजह से होने वाले मृदा अपरदन के कारण

(d) बहुत उच्च तापमान एवं कम वर्षा के कारण

No.-23. शाकाहारी प्राणी क्या कहलाते हैं?

(a) उत्पादक

(b) प्राथमिक उपभोक्ता

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) तृतीयक उपभोक्ता

No.-24. कुत्ता किस वर्ग में आता है?

(a) प्राथमिक उपभोक्ता

(b) द्वितीयक उपभोक्ता

(c) तृतीयक उपभोक्ता

(d) उत्पादक

No.-25. सर्वाहारी जंतु किस वर्ग में आते हैं?

(a) उत्पादक

(b) प्राथमिक उपभोक्ता

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) तृतीयक उपभोक्ता

No.-26. तृतीयक उपभोक्ता कौन होते है?

(a) हाथी

(b) गैंडा

(c) शतुरमुर्ग

(d) बाज

No.-27. शेर किस वर्ग में सम्मिलित है?

(a) सर्वाहारी

(b) उत्पादक

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) तृतीयक उपभोक्ता

No.-28. गिद्ध किस वर्ग में आता है?

(a) प्राथमिक उपभोक्ता

(b) परजीवी

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) तृतीयक उपभोक्ता

No.-29. प्रकृति का सफाईकर्मी किसे कहां जाता है?

(a) केंचुआ

(b) गिद्ध

(c) शुतुरमुर्ग

(d) बाज

No.-30. संमार्जक उपभोक्ता की श्रेणी में कौन सम्मिलित है?

(a) दीमक

(b) मेढ़क

(c) छिपकली

(d) सांप

No.-31. अपघटक जीवों का उदाहरण कौन है?

(a) शैवाल

(b) प्लांकटन

(c) कवक

(d) मेढ़क

No.-32. बैक्टीरिया किस श्रेणी में सम्मिलित हैं?

(a) उत्पादक

(b) अपघटक

(c) प्राथमिक उपभोक्ता

(d) द्वितीयक उपभोक्ता

No.-33. जैवभार में कौन सम्मिलित है?

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) अपघटक

(d) समस्त जीव

No.-34. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है?

(a) भू-ताप

(b) सूर्य

(c) ग्रीन हाउस गैसें

(d) चन्द्रमा

No.-35. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का कौन होता है?

(a) रूपान्तरण

(b) निर्माण

(c) स्थिरीकरण

(d) विनाश

No.-36. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का ह्रास किससे होता है?

(a) स्थिरीकरण से

(b) प्रदूषण से

(c) रूपांतरण से

(d) नवीनीकरण से

No.-37. हरे पौधे सूर्य प्रकाश को किसमें बदलते हैं?

(a) यांत्रिक ऊर्जा में

(b) रासायनिक ऊर्जा में

(c) भौतिक ऊर्जा में

(d) विद्युत् ऊर्जा में

No.-38. पादपों से शाकाहारी जीवों में कितनी ऊर्जा पहुंचती है?

(a) 10%

(b) 20%

(c) 30%

(d) 1%

No.-39. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह सदैव कैसे होता है?

(a) चतुर्दिशात्मक

(b) एक दिशात्मक

(c) त्रिदिशात्मक

(d) द्विदिशात्मक

No.-40. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा सदैव किस स्तर को प्रवाहित होती है?

(a) उच्च स्तर से निम्न स्तर को

(b) उच्च स्तर से अति उच्च स्तर को

(c) निम्न स्तर से उच्च स्तर को

(d) समान स्तर को

No.-41. पारिस्थितिक तंत्र में विभिन्न रासायनिक तत्वों का प्रवाह कैसे होता है?

(a) एक दिशात्मक

(b) लम्बवत

(c) चक्रीय

(d) क्षैतिज

No.-42. ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्रोत कौन-सा होता है?

(a) पेट्रोलियम

(b) कोयला

(c) सौर विकिरण

(d) नाभिकीय ऊर्जा उत्पादक केंद्रों की विद्युत्

No.-43. अवसादी चक्र में किसका प्रवाह होता है?

(a) जल का

(b) खनिजों का

(c) वायु का

(d) ऊर्जा का

No.-44. खाद्य श्रृंखला की प्रत्येक कड़ी क्या कहलाती है?

(a) उत्पादन स्तर

(b) खाद्य स्तर

(c) पोषण स्तर

(d) अवशोषण स्तर

No.-45. हरे पादप भोजन श्रृंखला के किस स्थान पर होते हैं?

(a) प्रारंभ

(b) मध्य

(c) अंतिम

(d) सर्वत्र

No.-46. जीवों के मध्य भोजन प्राप्त करने के निश्चित पोषण क्रम को क्या कहते हैं?

(a) खाद्य क्रम

(b) खाद्य शृंखला

(c) खाद्य जाल

(d) खाद्य वृक्ष

No.-47. जीवों में ऊर्जा का स्थानांतरण किसके द्वारा होता है?

(a) जल चक्र से

(b) अवसादी चक्र से

(c) खाद्य श्रृंखला से

(d) जंतु श्रृंखला से

No.-48. एकाधिक खाद्य श्रृंखला के किसी स्तर पर मिलने से क्या बनता है?

(a) खाद्य चक्र

(b) खाद्य जाल

(c) खाद्य संगम

(d) खाद्य वृक्ष

No.-49. खाद्य श्रृंखला के अंतिम सिरे पर कौन होते हैं?

(a) अपघटक

(b) उत्पादक

(c) प्राथमिक उपभोक्ता

(d) द्वितीयक उपभोक्ता

No.-50. खाद्य श्रृंखला की सबसे कमजोर कड़ी कौन होती है?

(a) प्राथमिक उपभोक्ता

(b) उत्पादक

(c) द्वितीयक उपभोक्ता

(d) सर्वोच्च उपभोक्ता

 

(पर्यावरण संबंधी प्रश्न उत्तर आगे पढ़े)

 

 

 

No comments:

Post a Comment