आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Biology GK Questions and Answers in Hindi

 

Today in this post we share about the facts of  biology general knowledge questions and answers,Important biology general knowledge questions and answers ,science general knowledge question answer,interesting biology questions and answers,general knowledge in biology human body.'बायोलॉजी' (Biology) शब्द का प्रयोग सबसे पहले 1802 ई. में लैमार्क (Lamarck) और ट्रेविरेनस (Treviranus) इन दो वैज्ञानिकों द्वारा किया गया। 'Biology' शब्द का उद्भव ग्रीक भाषा के दो शब्दों Bios (Life-जीवन) तथा Logos (Discourse-अध्ययन) से हुआ है। जीव विज्ञान की दो प्रमुख शाखाएं हैं– (i) वनस्पति विज्ञान (Botany) तथा (ii) जन्तु विज्ञान (Zoology)। जिन छात्रों को जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों की तलाश थी और जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। उन्हीं का उपयोगी संग्रह यहां दिया गया है।

 No.-1. सूत्रकणिका (माइटोकॉड्रिया) किसका केंद्र होती हैं?

(a) प्रोटीन संश्लेषण

(b) वसा संश्लेषण

(c) प्रकाश संश्लेषण

(d) कोशिकीय श्वसन

No.-2. किसने डी.एन.ए. का सबसे पहला पात्र विश्लेषण किया था?

(a) आर्थर कोर्नबर्ग

(b) हरगोविन्द खुराना

(c) एम. डब्ल्यू नीरेनबर्ग

(d) वाटसन और क्रिक

No.-3. टॉक्सिकोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है?

(a) वाइरसों के

(b) बैक्टीरिया के

(c) रोगों के

(d) विषों के

No.-4. यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है?

(a) फॉस्फोलिपि​ड

(b) लिपोप्रोटीन

(c) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन 

(d) फॉस्फो-प्रोटीन

No.-5. किसको सेल का 'पॉवर प्लांट' भी कहा जाता है?

(a) गॉल्जी काय

(b) माइटोकॉन्ड्रिअन

(c) राइबोसोम

(d) लाइसोसोम

No.-6. सेल्यूलोस किसका मुख्य घटक है?

(a) कोशिका-भित्ति

(b) कोशिका-कला

(c) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति

(d) कीटों की शरीर-भित्ति

No.-7. जीवित जीवों का संरचनात्मक और प्रकार्यात्मक एकक है :

(a) कोशिका

(b) ऊतक

(c) अंग

(d) तंत्र

No.-8. प्रतिजन क्या होता है?

(a) प्रतिरक्षी की परिणाम

(b) प्रतिरक्षी के विपरीत

(c) प्रतिरक्षी निर्माण के लिए उद्दीपन

(d) प्रतिरक्षी का अवशेष

No.-9. सेल्यूलोसी भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है?

(a) पशु

(b) बैक्टीरिया

(c) फंजाइ (कवक)

(d) पौधे

No.-10. कोशिका किसके कारण स्फीत हो जाती है?

(a) जीवद्रव्यकुंचन

(b) बहि: परासरण

(c) अंत: परासरण

(d) विसरण

No.-11. अंत: शोषण की प्रक्रिया में क्या निहित है?

(a) विसरण

(b) कोशिका क्रिया

(c) अवशोषण

(d) A और B दोनों

No.-12. किसमें रखे जाने पर कोशिका का आयतन बढ़ जाता है?

(a) अतिपरासरणदाबी घोल

(b) अल्पपरासरणदाबी घोल

(c) समपरासरणदाबी घोल

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-13. ऊतकजन, जिसके बाहत्वचा बनती है, वह है :

(a) त्वचाजन

(b) वल्कुटजन

(c) रंगभन

(d) गोपकजन

No.-14. वृक्क के आकार की द्वार-कोशिकाएं किसमें होती हैं?

(a) द्विबीजी पादपों में

(b) एकबीजी पादपों में

(c) उपर्युक्त दोनों में

(d) शैवाल (काई) में

No.-15. डंबेलाकार द्वार-कोशिकाएं किसमें होती हैं?

(a) मूंगफली

(b) चना

(c) गेहूं

(d) आम

No.-16. रंध्र मुख (द्वार) इस पर आधारित है :

(a) बहि:परासरण

(b) अंत:परासरण

(c) द्वार-कोशिकाओं में जीवद्रव्यकुंचन

(d) कोशिका रस के सांद्रण में ह्रास

No.-17. हरित ब्लॉकों का संबंध किससे हैं?

(a) हरित आवरण

(b) हरित (ग्रीन) मंत्रालय

(c) जैव ईंटें

(d) प्रो-बायोटिक दही

No.-18. सबसे बड़ा एक-कोशीय जीव है :

(a) यीस्ट

(b) एसीटेबुलेरिया

(c) एसीटोबैक्टर

(d) अमीबा

No.-19. 'बार्र पिंड' किसमें पाया जाता है?

(a) शुक्राणु

(b) सर्टोली कोशिका

(c) मादा कायिक कोशिका

(d) नर कायिका कोशिका

No.-20. पैरामीशियम में उत्सर्जन द्वारक को इस नाम से जाना जाता है :

(a) कोशिकाग्रसनी

(b) कोशिकामुख

(c) साइटोपायज

(d) क्रिप्टोस्पेयर

No.-21. जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या है :

(a) एक

(b) दो

(c) अनेक

(d) शून्य

No.-22. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरयोटिक जीव है :

(a) माइक्रोसिस्टिस

(b) माइकोप्लाज्मा

(c) बैक्टीरिया

(d) क्लोरेला

No.-23. स्टार्च का शर्करा में परिवर्तन होना किसके लिए अनिवार्य है?

(a) रंध्री द्वार

(b) रंध्री संवृत्त

(c) रंध्री संघटन

(d) रंध्री संवर्धन

No.-24. गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है?

(a) कैरोटीन

(b) क्लोरोफिल

(c) फाइकोसायनिन 

(d) फाइकोइरिथ्रिन

No.-25. न्यूक्लियस के बाहर DNA कहां मिलता है?

(a) गॉल्जीकाय

(b) माइटोकॉन्ड्रिया

(c) राइबोजोम

(d) अंत:र्द्रव्यी जालिका

No.-26. कौन-सी कोशिकाओं को आत्मघाती बैग कहा जाता है?

(a) लाइसोसोम्स

(b) राइबोसोम

(c) डिक्टोसोम्स

(d) फैगोसोम्स

No.-27. पैन्क्रियाज की कोशिकाएं, जो इन्सुलिन उत्पन्न करती हैं, क्या कहलाती हैं?

(a) थायमस

(b) एस्ट्रोजन

(c) कार्पस एपीडिडायमिस

(d) आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स

No.-28. क्लोरोफिल को किसने पहले पृथक और नामित किया गया था?

(a) केवेंतु

(b) पेलेटियर

(c) क्लोरिफिल

(d) केवेंतु और पे​लेटियर

No.-29. कौन-सी कोशिका अंगक कोशीय श्वसन के लिए उत्तरदायी है?

(a) गॉल्जी बॉडी

(b) सूत्रकणिका

(c) केंद्रक

(d) लाइसोजोम

No.-30. किसका शरीर सिर से पूंछ तक खंडित होता है?

(a) मोलस्का (चूर्णप्रावार) जाति

(b) संधिपाद (अर्थोपोडा) जाति

(c) व​लयिन (एनीलिडा) जाति

(d) आंतरगुही (निडेरिया) जाति

No.-31. एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं?

(a) ऊतक

(b) अंग

(c) अंग तंत्र

(d) कोशिकीय संरचना

No.-32. पौधों के ऊतक कितने प्रकार के होते हैं?

(a) 3

(b) 2

(c) 5

(d) 6

No.-33. किसको 'कोशिका का शक्तिगृह' भी कहा जाता है?

(a) लवक

(b) सूत्रकणिका

(c) गॉल्जीकाय

(d) कोशिका भि​त्ति

No.-34. एककोशिकीय जीव कैसे प्रजनन करता है?

(a) कोशिका विभाजन

(b) कोशिका प्रजनन

(c) कोशिका संश्लेषण

(d) विखंडन

No.-35. डी.एन.ए. का असंक्षिप्त रूप क्या है?

(a) डीराइबोन्यूक्लिक अम्ल

(b) डी न्यूक्लिक अम्ल

(c) ड्यूल नाइट्रोजन अम्ल

(d) डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल

No.-36. किस वैज्ञानिक ने पहली बार जीवित कोशिका के लिए 'प्रोटोप्लाज्म' शब्द का प्रयोग

किया?

(a) रॉबर्ट हुक

(b) ल्युवेनहॉक

(c) पुरकिन्जे

(d) रॉबर्ट ब्राउन

No.-37. ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद क्या होता है?

(a) इथाइल अल्कोहल

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) पायरुविक एसिड

(d) ग्लूकोज

No.-38. एक कोशिका के केंद्रक में कौन-सा द्रव्य होता है?

(a) कोशिका द्रव्य

(b) जीवद्रव्य

(c) न्यूक्लियोप्लाज्म

(d) न्यूक्लियोसोम

No.-39. एक इमारत में ईंटें जीवों में किस के समान हैं?

(a) कोशिकाओं

(b) ऊतकों

(c) अंगों

(d) ग्रंथियों

No.-40. कौन-सा एक बहु-कोशिकीय जीव नहीं है?

(a) कवक

(b) स्पाइरोगाइरा

(c) हाइड्रा

(d) पैरामिशियम

No.-41. एंग्लो-नूबियन किसकी नस्ल है?

(a) भेड़

(b) बकरी

(c) कुक्कुट

(d) पशु

No.-42. स्पंज क्या होता है?

(a) कवक

(b) जीवाश्म

(c) पादप 

(d) पशु

No.-43. केकड़े (Brab) के कितने पैर होते हैं?

(a) 12

(b) 10

(c) 8

(d) 6

No.-44. 'डार्विन फिंचिज' का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है?

(a) मछलियों के

(b) छिपकलियों के

(c) पक्षियों के  

(d) उभयचरों के

No.-45. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकारक (fixator) कौन हैं?

(a) बैक्टीरिया

(b) प्रोटोजोआ

(c) कवक

(d) हरे पौधे

No.-46. लाख बनाई जाती है :

(a) एक पेड से

(b) एक कीट से

(c) एक बिल्ली से

(d) एक कस्तूरी उन्दुर से

No.-47. किसी पेड़ की लगभग सही आयु ज्ञात की जा सकती है :

(a) शाखाओं की संख्या गिन कर

(b) पेड़ की ऊंचाई माप कर

(c) तने का व्यास माप कर

(d) तने में वलयों की संख्या गिन कर

No.-48. सबसे ऊंचा पक्षी कौन-सा है?

(a) मोर

(b) पेंग्विन

(c) शुतुरमुर्ग

(d) ईमु

No.-49. किस एक प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है?

(a) चींटी

(b) केंचुआ

(c) मधुमक्खी

(d) तितली

 

 

 

No comments:

Post a Comment