आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Who invented the computer

 

 Today in this post we share about the information mind-blowing computer facts,interesting facts about computer technology,facts about history of computers,Important questions about computer.आज कंप्यूटर से कौन परिचित नहीं होगा। कंप्यूटर एक इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस है। जो इनपुट के माध्यम से आँकड़ों को ग्रहण करता है उन्हें प्रोसेस करता है एवं सूचनाओं को निर्धारित स्थान पर स्टोर करता है। कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने वर्ष 1822 में किया था। चार्ल्स बैबेज को father ऑफ़ कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने  Difference Engine और Analytical Engine बनाया था। लेकिन चार्ल्स बैबेज ने जैसा सोचा वैसा यह बन नहीं सके, परंतु यह उस समय की काफी पावरफुल चीज़ें थी।

 कंप्यूटर एक क्रमादेश्य मशीन है। आज के कंप्यूटर इलेक्ट्राॅनिक और डिजिटल हैं। इनमें मुख्य रूप से तार ट्रांजिस्टर एवं सर्किट का उपयोग किया जाता है। जिसे हार्डवेयर कहा जाता है। निर्देश एवं डाटा को साॅफ्टवेयर कहा जाता है। कंप्यूटर अपने काम-काज, प्रयोजन या उद्देश्य तथा रूप-आकार के आधार पर विभिन्न प्रकार के होते हैं। वस्तुतः इनका सीधे-सीधे अर्थात् प्रत्यक्षतः (Direct) वर्गीकरण करना कठिन है, इसलिए इन्हें हम तीन आधारों पर बांट सकते है।

No.-1. अनुप्रयोग (Application)

No.-2. उद्देश्य (Purpose)

No.-3. आकार (Size)

No.-1. अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटरों के प्रकार यद्यपि कंप्यूटर के अनेक अनुप्रयोग हैं जिनमे से तीन अनुप्रयोगों के आधार पर कंप्यूटरों के तीन प्रकार होते हैं

(a) एनालाॅग कंप्यूटर

(b) डिजिटल कंप्यूटर

(c) हाइब्रिड कंप्यूटर

 No.-2. उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटरों के प्रकार कंप्यूटर को दो उद्देश्यों के लिए हम स्थापित कर सकते हैं सामान्य और विशिष्ट, इस प्रकार कंप्यूटर उद्देश्य के आधार पर अग्रलिखित दो प्रकार के होते हैं

(a) सामान्य-उद्देशीय कंप्यूटर

(b) विशिष्ट-उद्देशीय कंप्यूटर

No.-3. आकार के आधार पर कंप्यूटरों के प्रकार आकार के आधार पर हम कंप्यूटरों को निम्न श्रेणियाँ प्रदान कर सकते हैं

No.-1. माइक्रो कंप्यूटर

No.-2. वर्कस्टेशन

No.-3. मिनी कंप्यूटर

No.-4. मेनफ्रेम कंप्यूटर

No.-5. सुपर कंप्यूटर

 पर्सनल कंप्यूटर

पर्सनल कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर समानार्थक से जाने वाले वैसे कंप्यूटर प्रणाली है जो विशेष रूप से व्यक्तिगत अथवा छोटे समूह के द्वारा प्रयोग में लाए जाते हैं। इन कंप्यूटरों को बनाने में माइक्रोप्रोसेसर मुख्य रूप से सहायक होते हैं। पर्सनल कंप्यूटर निर्माण विशेष क्षेत्र तथा कार्य को ध्यान में रखकर किया जाता है। उदाहरणार्थµघरेलू कंप्यूटर तथा कार्यालय में प्रयोग किये जाने वाले कंप्यूटर। बाजार में, छोटे स्तर की कम्पनियाँ अपने कार्यालयों के कार्य के लिए पर्सनल कंप्यूटर को प्राथमिकता देते हैं। पर्सनल कंप्यूटर के मुख्य कार्यों में खेल-खेलना, इंटरनेट का प्रयोग, शब्द-प्रक्रिया इत्यादि शामिल हैं।

 पर्सनल कंप्यूटर का मुख्य भाग

माइक्रोप्रोसेसर वह चीप होती है। जिस पर कन्ट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. एक परिपथ होता है। माइक्रोप्रोसेसर चिप तथा अन्य डिवाइस एक इकाई में लगे रहते हैं, जिसे सिस्टम यूनिट कहते हैं। पी.सी. में एक सिस्टम यूनिट, एक माॅनीटर या स्क्रीन, एक की-बोर्ड, एक माउस और अन्य आवश्यक डिवाइसेज, जैसे प्रिन्टर, माॅडेम, स्पीकर, स्कैनर, प्लाॅटर, ग्राफिक टेबलेट, लाइट पेन आदि होते हैं।

 पर्सनल कंप्यूटर का मूल सिद्धांत

पी.सी. एक प्रणाली है जिसमें डाटा और निर्देशों को इनपुट डिवाइस के माध्यम से स्वीकार किया जाता है। इस इनपुट किये गये डाटा व निर्देशों को आगे सिस्टम यूनिट में पहुँचाया जाता है, जहाँ निर्देशों के अनुसार सी.पी.यू. डाटा पर क्रिया या प्रोसेसिंग का कार्य करता है और परिचय को आउटपुट यूनिट माॅनीटर या स्क्रीन पर भेज देता है। यह प्राप्त परिणाम आउटपुट कहलाता है। पी.सी. में इनपुट यूनिट में प्रायः की-बोर्ड और माउस काम आते हैं जबकि आउटपुट यूनिट के रूप में माॅनिटर और प्रिंटर काम आते हैं।

 No.-1. कंप्यूटर में पासवर्ड किससे सुरक्षा करता है?

(a) हार्डवेयर पुराना पड़ने से

(b) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से

(c) तंत्र के आनधिकृत अभिगमन से

(d) सेंट्रल प्रोसेसिग युनिट की सुरक्षा हेतु

(e) वायरस से सुरक्षा हेतु

No.-2. कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया और कब किया था?

(a) चार्ल्स बैबेज ने 1822 में

(b) डगलस एंजेलबर्ट ने 1960 में

(c) स्टीव जाब्स ने 1922 में

(d) डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स ने 1922 में

(e) बिल गेट्स ने 1960 में

No.-3. पासवर्ड के उपयोग से उपयोगकर्ता क्या कर सकता है?

(a) जल्द कार्य

(b) समय का सदुपयोग

(c) गोपनीयत

(d) आंकड़ो का विश्लेषण

(e) वायरस से सुरक्षा

No.-4. ई-मेल (e-mail) क्या है?

(a) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड

(b) इंटरनेट एरिया जहाँ किसी विषय पर चर्चा की जा सकती है

(c) कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना

(d) एक रीयल टाइम कन्वर्सेशन

(e) एक प्रोग्राम

No.-5. चैटिंग (Chaatting) क्या है?

(a) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड

(b) इंटरनेट एरिया जहाँ किसी विषय पर चर्चा की जा सकती है।

(c) नेटवर्क पर संदेशों व फाइलों को भेजना

(d) एक रीयल टाइम कन्वर्सेशन

(e) एक वारयस

No.-6. आईबीएम IBM क्या है?

(a) एक चिप

(b) एक कम्पनी

(c) कंप्यूटर का एक प्रकार

(d) मेमोरी डिवाइस

(e) आउटपुट डिवाइस

No.-7. फाइल में चार्ट बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) चार्ट विजर्ड (Chart wizard)

(b) बार चार्ट

(c) पाई चार्ट

(d) फ्लो चार्ट

(e) उपरोक्त सभी

No.-8. वह गोपनीय कोड जो प्रोग्रामों में प्रविष्टि प्रतिबंधित करता है, क्या कहलाता है?

(a) पासवर्ड

(b) गुप्त कोड

(c) एक्सेस कोड

(d) वायरस

(e) एण्टीवायरस

No.-9. वेब पेज की भाषा किसमें होती है?

(a) अंग्रेजी

(b) पास्कल

(c) एचटीएमएल

(d) कोबोल

(e) सी

No.-10. कंप्यूटर के सभी अंगों के बीच कौन तालमेल स्थापित करता है?

(a) की-बोर्ड

(b) लॉजिक यूनिट

(c) कंट्रोल यूनिट

(d) माउस

(e) प्रिंटर

No.-11. वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का अविष्कारक कौन माना जाता है?

(a) एडवर्ड कैस्नर

(b) बिल गेट्स

(c) टिम बर्नर्स ली

(d) विनोद धाम

(e) चार्ल्स बेवेज

No.-12. कार्बन कॉपी प्राप्त करने के लिए उपयुक्त प्रिंटर कौनसा है?

(a) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

(b) इंक जेट प्रिंटर

(c) थर्मल प्रिंटर

(d) लेजर प्रिंटर

(e) डेजी व्हील प्रिंटर

No.-13. एमएस वर्ड (MS Word) प्रयोग किसमें किया जाता है?

(a) चित्र डाटा संशोधन हेतु

(b) पद्यांश (Text) डाटा संशोधन हेतु

(c) संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु

(d) (a) तथा (c)

(e) (b) तथा (c)

No.-14. फ्री ई-मेल सेवा के जन्मदाता कौन है?

(a) बिल गेट्स

(b) सबीर भाटिया

(c) अजीम प्रेमजी

(d) बार्क

(e) एडवर्उ केस्नर

No.-15. माइक्रोसाफ्ट क्या है?

(a) चिप निर्माण की संस्था

(b) सॉफ्टवेयर विकास की संस्था

(c) हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी

(d) माउस बनाने वाली कंपनी

(e) मॉडम बनाने वाली कंपनी

No.-16. अनुदेशों का समूह जो कंप्यूटर को क्या करना है, यह बताता है, उसे क्या कहते हैं?

(a) डिवाइस

(b) इन्सट्रक्टर

(c) कम्पाइलर

(d) प्रोग्राम

(e) डिबगर

No.-17. ओरेकल (Oracle) क्या है?

(a) एक प्रचालन तंत्र

(b) पेजमेर सॉफ्टवेयर

(c) एक हार्डवेयर

(d) एक डाटा बेस सॉफ्टवेयर

(e) इन डिजाइन सॉफ्टवेयर

No.-18. कौनसी भाषा कंप्यूटर समझता और निष्पादित करता है?

(a) अमेरिकन भाषा

(b) मशीन भाषा

(c) गुप्त प्रच्छल भाषा

(d) अंग्रेजी भाषा

(e) इनमें से कोई नहीं

No.-19. माइक्रो कंप्यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्यवस्था जोड़ती है?

(a) वीडीयू

(b) मॉडेम

(c) यूनिक्स

(d) सीपीयू

(e) सर्वट

No.-20. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) से जुड़े कंप्यूटर से क्या कर सकते हैं?

(a) तेज चल सकते हैं।

(b) ऑनलाइन जा सकते हैं।

(c) इन्फार्मेशन और/या पेरिफ्रेरल उपकरण शेयर कर सकते हैं।

(d) ई-मेल कर सकते हैं।

(e) रिजर्वेशन कर सकते हैं

No.-21. उच्च स्तरीय भाषा को कौन मशीन भाषा में बदलता है?

(a) कम्पाइल

(b) इंटरप्रेटर

(c) मॉडेम

(d) सी.पी.यू

(e) सर्वर

No.-22. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप पर किसकी परत होती है?

(a) सिलिकॉन

(b) निकिल

(c) आयरन

(d) कॉपर

(e) मैग्नीशियम

No.-23. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किससे मापते हैं?

(a) बाइट

(b) बिट

(c) मीटर

(d) मिलीमीटर

(e) सेंटीमीटर

No.-24. कंप्यूटर किस भाषा को समझ सकता है?

(a) उच्च स्तरीय भाषा

(b) निम्न स्तरीय भाषा

(c) असेम्बली भाषा

(d) मशीन भाषा

(e) व्यक्तिगत भाषा

No.-25. BASIC भाषा का प्रयोग किसमें किया जाता है?

(a) व्यावसाय में

(b) गणित में

(c) बच्चों की शिक्षा में

(d) सरल भाषा को सिखाने में

(e) अंग्रेजी भाषा में

No.-26. कौन सा एक छोटा सिंगल साइट नेटवर्क है?

(a) LAN

(b) DSI

(c) RAM

(d) USB

(e) CPU

No.-27. एक्सटेंडेड बीसीडी (EBCD) में कुल कितने कैरेक्टर निरूपित किये जा सकते हैं?

(a) 64

(b) 8

(c) 256

(d) 128

(e) अजीमित

No.-28. कंप्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है?

(a) सॉफ्टवेयर

(b) हार्डवेयर

(c) फर्मवेयर

(d) ह्यूमनवेयर

(e) फर्मीवेयर

No.-29. फोरट्रॉन (FORTRAN) भाषा का प्रयोग किसमें किया जाता है?

(a) फोटो बनाने में

(b) व्यवसाय में

(c) गणित में

(d) शिक्षा में

(e) अंग्रेजी में

No.-30. किसमें पर्सनल कंप्यूटर आपस में कनेक्ट किए जा सकते हैं?

(a) सर्वर में

(b) सुपर कंप्यूटर में

(c) नेटवर्क में

(d) नोड में

(e) मॉडेम में

No.-31. हाइब्रिड कंप्यूटर में किसका प्रयोग होता है?

(a) डिजिटल संकेतों का

(b) एनालॉग संकेतों का

(c) दोनों का

(d) किसी का नहीं

(e) सिर्फ (a) का

No.-32. वाई-मैक्स (Wi MAX) क्या है?

(a) माइक्रोवेब द्वारा स्थापित बेतार संचार माध्यम

(b) विशाल संचार नेटवर्क

(c) कंप्यूटर का एक प्रकार

(d) भण्डारण की तकनीक

(e) रीयल टाइम कन्वर्शेसन

No.-33. WLL का पूरा रूप क्या है?

(a) वाकिंग लैंड लाइन

(b) वार्किग लूप लाइन

(c) वायरलेस लैंड लाइन

(d) वायरलेस इन लोकल लूप

(e) वायरलेस लोकल लाइन

No.-34. किसी नेटवर्क में संचार स्थापित करने के लिए क्या आवश्यक है?

(a) प्रेषक तथा प्राप्तकर्ता

(b) माध्यम

(c) भेजने और प्राप्त करने की कार्यविधि

(d) कूट भाषा

(e) उपरोक्त सभी

No.-35. कंप्यूटर का जनक किसको माना जाता है?

(a) चार्ल्स बैबेज

(b) होलरिप

(c) लेबनिज

(d) ब्लेज पास्कल

(e) एलन एम टूरिंग

No.-36. प्रोग्राम की त्रुटि जिससे गलत या उनुपयुक्त परिणाम उत्पत्र होते हैं, क्या कहलाता हैं?

(a) बग

(b) बाइट

(c) वायरस

(d) प्रोब्लेम

(e) बिट

No.-37. डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी किससे तैयार की जाती है?

(a) प्रिंटर द्वारा

(b) फ्लॉपी द्वारा

(c) हार्ड डिस्क द्वारा

(d) सीडी द्वारा

(e) पेन ड्राइब

No.-38. कंप्यूटर शब्दकोष में CD अक्षर का अर्थ क्या है?

(a) काम्पैक्ट डिस्क

(b) काम्प्रेस्ट डाटा

(c) कंप्यूटराइज्ड डाटा

(d) कोडेड डाटा

(e) हार्ड डिस्क

No.-39. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में किसका प्रयोग होता हैं?

(a) SSIC

(b) MSIC

(c) VCSIC

(d) ULSIC

(e) COBOL

No.-40. किसी उत्पाद पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्याकहते है?

(a) ओएमआर

(b) बार कोड्स

(c) ओसीआर

(d) स्कैनर

(e) पिक्चर

No.-41. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय किसे जाता है?

(a) चार्ल्स बैबेज को

(b) जे. एस. किल्वी को

(c) राबर्ट नोयी को

(d) (b) व (c) दोनों को

(e) मार्कोनी को

No.-42. कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को क्या कहते हैं?

(a) आउटपुट

(b) इनपुट

(c) एल्गोरिथ

(d) कैलक्यूलेशन

(e) मेमोरी

No.-43. संसार का पहला गणक यंत्र कौनसा है?

(a) अबेकस

(b) एनियक

(c) मार्क-I

(d) (a) व (b)

(e) (b) व (c)

No.-44. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ क्या है?

(a) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना

(b) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना

(c) कंप्यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना

(d) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना

(e) कंप्यूटर से प्रिंट देना

No.-45. सीपीयू के क्या कार्य हैं?

(a) इनपुट व आउपुट डिवाइस को नियंत्रित करना

(b) डाटा को तात्कालिक रूप से स्टोर करना

(c) निर्देशों को पढ़ना और आदेश देना

(d) (a) व (b)

(e) उपर्युक्त तीनो

No.-46. पहले तापायनिक वाल्व (Thermonic Valve) का आविष्कार किसने किया था?

(a) थॉमस एडीसन

(b) रिचर्डसन

(c) जे.ए. फ्लेमिंग

(d) ली डा फारेस्ट

(e) चालर्स बैबेज

No.-47. कंप्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप किससे बनी होती है?

(a) सिलिकान

(b) पर्ण

(c) क्रोमियम

(d) स्वर्ण

(e) प्लास्टिक

No.-48. भारत में सिलिकन वैली (Silicon Valley) कहां स्थित है?

(a) चेन्नई

(b) दिल्ली

(c) बंग्लुरू

(d) मुंबई

(e) कोलकाता

No.-49. डीपीआई (DPI) क्या दर्शाता है?

(a) डॉट पर इंच

(b) डिजिट्स पर यूनिट

(c) डॉट्स पिक्सेल इंक

(d) डाइग्राम पर इंच

(e) (a) व (b)

No.-50. चिन्हात्मक डाटा (Alphanumeric Data) में किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) अंकों का

(b) अक्षरों का

(c) चिन्हों का

(d) केवल (a) व (b) का

(e) उपर्युक्त तीनों का

 

 

No comments:

Post a Comment