आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Mock Interview Meaning in Hindi

Mock Interview Meaning in Hindi


Mock Interview Meaning in Hindi

No:1. जब हम किसी प्रतियोगी परीक्षा की लिखित परीक्षा को पास कर लेते है तो उसका अगला चरण इंटरव्यू का आता है। जहां हर छात्र कुछ घबरा जा जाता है चाहे किसी छात्र ने पहले भी इंटरव्यू क्यों न दे रखे हो।

No:2. छात्र की इसी घबराहट और परेशानियों को दूर करने के लिए आजकल मॉक इंटरव्यू का चलन चल गया है।

No:3. यहांं मॉक शब्द का मतलब होता है नकली यानि दिखावटी।

No:4. इस तरह असली इंटरव्यू से पहले नकली इंटरव्यू यानि मॉक इंटरव्यू से अपने आपको इंटरव्यू के लिए पूरी तरह तैयार करना।

No:5. इससे आपकी समय रहते गलतियां सुधारने का मौका मिलता है और कम समय में अधिक प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलता है।

मॉक मीनिंग इन हिंदी

No:1. मॉक (Mock) शब्द का अर्थ है बनावटी या दिखावटी। दिखावटी शब्द के पर्यायवाची शब्द हैंफर्जी, नकली, ठगा हुआ, विकल्प, दिखावा, अवास्तविक, भ्रामक, बनावटी, असत्य, नटखट आदि।

मॉक इंटरव्यू के लिए बेहतर वेबसाइटें

No:1. आजकल इंटरनेट पर मॉक इंटरव्यू के लिए कई उपयोगी वेबसाइटें है जिसके मदद से आप मॉक इंटरव्यू की तैयारी कर सकते है।

No:2. इससे अपनी तैयारी को पुख्ता करने में आपको मदद मिल सकती है।

प्रैम्प (Pramp)

No:1. अगर जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो फिर आपको एक बार इस साइट पर विजिट करना चाहिए। यहां पर मॉक इंटरव्यू की प्रैक्टिस करने की सुविधा है।

No:2. यहां पर अपने एक्सपीरियंस, एजुकेशन, प्रैक्टिस टॉपिक और टारगेट कंपनी के आधार पर प्रैक्टिस पार्टनर को चुनने का विकल्प है, जिसके साथ इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

No:3. इसके साथ फुल इंटरव्यू प्रश्नों के साथ उत्तर भी मिलते हैं। इसमें एक इंटरैक्टिव सेक्शन है, जिसमें वनआन-वन प्रैक्टिस की सुविधा मिलती है।

No:4. साथ ही, इसमें एचडी वीडियो चैट का विकल्प भी है। इसकी खासियत है कि यह माक इंटरव्यू के दौरान आपके आंसर को स्टोर करके रखता है।

No:5. बाद में इसके आधार पर अपने इंटरव्यू का मूल्यांकन करने में आसानी होगी।

No:6. अगर आपको लगता है कि किसी खास क्षेत्र पर फोकस करना है, तो उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इससे आपको इंटरव्यू की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।

वेबसाइट : https://www.pramp.com

इंटरव्यू बडी (InterviewBuddy)

No:1. कोविड के चलते तमाम कंपनियों में इन दिनों वर्चुअल इंटरव्यू के जरिये ही हायरिंग हो रही है। ऐसे में तैयारी के लिए यह एक अच्छी साइट है।

No:2. इसमें इंडस्ट्री के एक्सपर्ट के साथ फेस-टु-फेस वर्चुअल माक इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं।

No:3. इसके लिए आपको यहां पर अपना प्रोफाइल तैयार करना होगा और अपनी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन की पूरी डिटेल देनी होगी।

No:4. इसके बाद मॉक इंटरव्यू के लिए टाइम स्लाट चुनना होगा। अच्छी बात यह है कि माक इंटरव्यू प्रैक्टिस के बाद आपको फीडबैक भी मिलता है।

No:5. साथ ही, अपने इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग को भी देख सकते हैं। इससे परफार्मेंस को सुधारने में मदद मिल सकती है।

No:6. इसके अलावा, यह आपको बताता है कि इंटरव्यू के दौरान आपका मजबूत और कमजोर पक्ष क्या था। इस प्लेटफार्म से आपको इंटरव्यू की अच्छी प्रैक्टिस करने में काफी मदद मिलेगी।

वेबसाइट : https://interviewbuddy.in

गैनलो (Gainlo)

No:1. यह भी मॉक इंटरव्यू की प्रक्टिस के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है, लेकिन इसे इंजीनियरिंग के प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर ही डेवलप किया गया है।

No:2. इसमें मॉक इंटरव्यू के लिए स्काइप की मदद ली जाती है।

No:3. यह इटरव्यू की प्रक्टिस के आधार पर तुरंत आपको परिणाम देता है। इससे आपको इंटरव्यू की प्रक्टिस या फिर अपने परफार्मेस को सुधारने में आसानी होगी।

No:4. अच्छी बात यह है कि अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो उसे भी यहां के एक्सपर्ट्स से पूछ सकते हैं।

No:5. इसके अलावा, यहां पर जॉब सचिंग से जुड़े बहुत सारे टिप्स भी मिल जाएंगे।

वेबसाइट :http://www.gainlo.co

Suggested : Phool Patti Wali Class Current Affairs Book May-June PDF Download

No comments:

Post a Comment