आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Ocean Salinity GK Questions in Hindi

 

Ocean Salinity GK Questions in Hindi

Ocean Salinity GK Questions in Hindi

Que:-1. सागरीय लवणता का स्रोत क्या है? [BPSC 2011]

(A) नदियां

(B) भूमि

(C) पवन

(D) ज्वालामुखी से निसृप्त राख

Que:-2. अरब सागर के पानी का औसत खारापन कितना है? [BPSC 2011]

(A) 25 ppt

(B) 35 ppt

(C) 45 ppt

(D) 55 ppt

Que:-3. सर्वाधिक लवणता किस सागर में पायी जाती है? [MPPSC 2015]

(A) मृत सागर

(B) लाल सागर

(C) हिन्द महासागर

(D) अरब सागर

Que:-4. विश्व में सर्वाधिक लवणता किसमें पायी जाती है?

(A) ग्रेट साल्ट लेक में

(B) मृत सागर में

(C) प्रशांत महासागर में

(D) वान झील में

Que:-5. सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण कौनसा है?

(A) कैल्सियम क्लोराइड

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) कैल्सियम सल्फेट

(D) मैग्नेशियम सल्फेट

Que:-6. महासागरीय जल में लवणता की सर्वाधिक मात्रा किन अक्षांशों के मध्य पायी जाती है?

(A) 0° से 10° अक्षांश के मध्य

(B) 10° से 20° अक्षांश के मध्य

(C) 20° से 40° अक्षांश के मध्य

(D) 40° से 60° अक्षांश के मध्य

Que:-7. समुद्री जल की औसत लवणता कितनी है?

(A) 20 %

(B) 25 %

(C) 30 %

(D) 35 %

Que:-8. महासागरीय जल की सर्वाधिक लवणता कहां पायी जाती है?

(A) 0° अक्षांश के निकट

(B) 25° अक्षांश के निकट

(C) 35° अक्षांश के निकट

(D) 45° अक्षांश के निकट

Que:-9. सामान्यतः महासागरीय जल की लवणता गहराई में वृद्धि के साथ-साथ क्या होती है?

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) समान रहता है

(D) धीरे-धीरे बढ़ता है

Que:-10. खारेपन की दृष्टि से कौनसा समुद्र भिन्न है?

(A) लाल सागर

(B) काला सागर

(C) मृत सागर

(D) भूमध्य सागर

Que:-11. मृत सागर में उच्च लवणता का कारण क्या है?

(A) उच्च तापमान

(B) न्यून वर्षा

(C) स्थिर जल

(D) वाष्पीकरण का उच्चतम दर

Que:-12. काला सागर में लवणता की मात्रा कम होने का कारण क्या है?

(A) जल का स्थिर होना

(B) कम तापमान मलिक

(C) कम वाष्पीकरण

(D) नदियों द्वारा स्वच्छ जल की आपूर्ति

Que:-13. किस महासागर की लवणता सबसे अधिक है?

(A) अटलांटिक महासागर

(B) प्रशांत महासागर

(C) हिन्द महासागर

(D) आर्कटिक महासागर

Que:-14. उत्तर सागर में अपेक्षाकृत अधिक लवणता का कारण क्या है?

(A) अधिक वाष्पीकरण

(B) न्यून वर्षा

(C) उत्तरी अटलांटिक प्रवाह

(D) अधिक तापमान

Que:-15. ग्रीष्म ऋतु में उच्च अक्षांशों में महासागरीय जल की लवणता क्या होती है?

(A) घट जाती है

(B) बढ़ जाती है

(C) एकसमान रहती है

(D) इनमें से कोई नहीं

Suggested : Coral Reef GK Questions and Answers in Hindi

No comments:

Post a Comment