आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Coral Reef GK Questions and Answers in Hindi

 

Coral Reef GK Questions and Answers in Hindi

Coral Reef GK Questions and Answers in Hindi

Que:-1. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति (Coral reef) किस देश के तट के निकट पायी जाती है? [IAS 2007]

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) क्यूबा

(C) घाना

(D) फिलीपींस

Que:-2. कोरलरीफ या जीवाश्म पट्टी प्रायः कहां पायी जाती है? [RAS/RTS 2008]

(A) 18°C से ऊपर शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र में

(B) कर्क रेखा व मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रों में

(C) महाद्वीपों व द्वीपों के पूर्वी व पश्चिमी तटों पर

(D) ठंडे समुद्री तटों पर

Que:-3. प्रवाल भित्ति (Coral reef) क्या है?

(A) जीवों द्वारा निर्मित एक समूह

(B) समुद्री जीवों द्वारा निर्मित भित्ति

(C) ऑस्ट्रेलिया के निकट स्थित एक गर्त

(D) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर पाया जाने वाला एक घास

Que:-4. कौन-सा सागर प्रवाल की उत्पत्ति के लिए उपयुक्त है?

(A) उष्ण कटिबंधीय महासागर

(B) शीत कटिबंधीय महासागर

(C) शीतोष्ण कटिबंधीय महासागर

(D) इनमें से कोई नहीं

Que:-5. प्रवाल (Corals) क्या है?

(A) एक वन काष्ठ

(B) एक समुद्री जीव

(C) एक जड़ी-बुटी

(D) एक स्थलीय जीव

Que:-6. प्रवालों के विकास के लिए औसत सागरीय लवणता कितनी होनी चाहिए?

(A) 22% से 27%

(B) 27% से 32%

(C) 32% से 37%

(D) 37%0 से 42%

Que:-7. प्रवाल भित्तियां मुख्य रूप से कहां पायी जाती है?

(A) 30°N से 30° S अक्षांश के मध्य

(B) 20°N से 20° S अक्षांश के मध्य

(C) 15°N से 30°N तथा 15° S से 30° S अक्षांश के मध्य

(D) 20°N से 35°N तथा 20° S से 35° S अक्षांश के मध्य

Que:-8. समुद्री तट से कुछ दूर हटकर बनी प्रवाल भित्ति क्या कहलाती है?

(A) वलयाकार प्रवाल भित्ति

(B) अवरोधक प्रवाल भित्ति

(C) तटीय प्रवाल भित्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Que:-9. किस प्रवाल भित्ति का आकार घोड़े के नाल या मुद्रिका के समान होता है?

(A) तटीय प्रवाल भित्ति

(B) अवरोधक प्रवाल भित्ति

(C) एटॉल

(D) इनमें से सभी

Que:-10. तटीय प्रवाल भित्ति एवं स्थल खंड के बीच विकसित होने वाले लैगून को क्या कहा जाता है?

(A) एटॉल

(B) कयाल

(C) कारवाँ

(D) बोट चैनल

Que:-11. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से संबंधित भू-अवतलन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?

(A) गार्डिनर

(B) डार्विन

(C) मरे

(D) डेली

Que:-12. प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से संबंधित हिमानी नियंत्रण सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?

(A) डाना

(B) डेविस

(C) डेली

(D) जॉली

Que:-13. विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति ग्रेट बैरियर रीफ कहां स्थित है?

(A) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर

(B) ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व तट पर

(C) ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी तट पर

(D) ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर

Que:-14. कौन-सा तापमान प्रवाल जीवों के विकास के लिए उपयुक्त होता है?

(A) 70° F से 80° F

(B) 65° F से 70° F

(C) 50° F से 60° F

(D) 60° F से 80° F

Que:-15. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर स्थित ग्रेट बैरियर रीफ किस प्रवाल भित्ति का उदाहरण है?

(A) वलयाकार प्रवाल भित्ति

(B) अवरोधक प्रवाल भित्ति

(C) तटीय प्रवाल भित्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Suggested : List of Cabinet Ministers of India and their Portfolios

No comments:

Post a Comment