आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Volcano GK Questions in Hindi

 Today in this post we share about the information gk questions on volcanoes,facts about volcanoes,Interesting Questions on Volcano ज्वालामुखी के प्रश्न उत्तर (Volcano related Questions in Hindi) : ज्वालामुखी (Volcano) एक छिद्र होता है, जिससे होकर पृथ्वी के अत्यन्त तप्त गर्म लावा, गैस, जल एवं चट्टानों के टुकड़ों से युक्त पदार्थ पृथ्वी के धरातल पर प्रकट होते हैं, जबकि ज्वालामुखीयता (Volcanism) में पृथ्वी के आंतरिक भाग में मैग्मा व गैस के उत्पन्न होने से लेकर भू-पटल के नीचे व ऊपर लावा प्रकट होने तथा उसके शीतल व ठोस होने की समस्त प्रक्रियाएँ शामिल की जाती हैं।

 हम इस पोस्ट में Jwalamukhi se related 28 GK के महत्वपूर्ण प्रश्न दे रहे है। इसमें नये प्रश्नों के अलावा पिछली परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न भी शामिल है। इन सभी प्रश्नों के आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने की ज्यादा संभावना है। इसलिए इन सवालों को अच्छे से पढ़ लीजिये।

 No.-1. 'प्रकृति का सुरक्षा वाल्व' किसे कहा जाता है?

(a) भूकंप

(b) ओजोन गैस

(c) ज्वालामुखी

(d) नदियां

No.-2. किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है?

(a) वल्केनियन तुल्य

(b) पीलियन तुल्यता

(c) स्ट्राम्बोली तुल्य

(d) हवाई तुल्या

 No.-3. किस प्रकार के ज्वालामुखी को पीलियन तुल्य ज्वालामुखी भी कहा जाता है?

(a) वल्केनियन तुल्य

(b) विसुवियस तुल्य

(c) स्ट्राम्बोली तुल्य मा

(d) हवाई तुल्य

 No.-4. किस ज्वालामुखी में अक्सर उद्गार होती रहती है?

(a) जाग्रत ज्वालामुखी

(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी

(c) मृत ज्वालामुखी

(d) शांत ज्वालामुखी

 No.-5. किस ज्वालामुखी में ऐतिहासिक काल से उद्गार नहीं हुए हैं?

(a) जाग्रत ज्वालामुखी

(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी

(c) शांत ज्वालामुखी

(d) मृत ज्वालामुखी

No.-6. लंबे समय तक शांत रहने के पश्चात् विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है?

(a) मृत ज्वालामुखी

(b) सुसुप्त ज्वालामुखी

(c) सक्रिय ज्वालामुखी

(d) निष्क्रिय ज्वालामुखी

No.-7. विस्फोट की तीव्रता के आधार पर ज्वालामुखियों के प्रकारों का सही आरोही क्रम क्या है?

(a) हवाई तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, पीलियन तुल्य, वल्केनियन तुल्य

(b) हवाई तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, वल्केनियन तुल्य, पीलियन तुल्य

(c) हवाई तुल्य, वल्केनियन तुल्य, पीलियन तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य

(d) हवाई तुल्य, वल्केनियन तुल्य, स्ट्राम्बोली तुल्य, पीलियन तुल्य

No.-8. 'पेले अश्रु' (Pale's Tear) की उत्पत्ति कब होती है?

(a) भूकंप के समय

(b) प्लेट विवर्तनिकी से

(c) ज्वालामुखी उद्गार के समय

(d) पर्वत निर्माण के समय

 No.-9. ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा मुख्य कौनसी गैसें होती है?

(a) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन

(d) सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन

No.-10. ज्वालामुखी उद्गार के फलस्वरूप प्राप्त लावा एवं धरातलीय चट्टानों के टुकड़े को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है?

(a) पायरोक्लास्ट

(b) ब्रेसिया

(c) लैपिली

(d) स्कोरिया

No.-11. क्रेटर तथा काल्डेरा स्थलाकृतियों किससे संबंधित है?

(a) उल्कापात

(b) ज्वालामुखी क्रिया

(c) पवन क्रिया

(d) हिमानी क्रिया

No.-12. किस प्रकार के ज्वालामुखी में सर्वाधिक विस्फोटक उद्गार होता है?

(a) हवाई तुल्य

(b) पीलियन तुल्य

(c) स्ट्राम्बोली तुल्य

(d) वल्केनियन तुल्य

No.-13. पेले के बाल (Pale's hair) का संबंध किस प्रकार के ज्वालामुखी से है?

(a) टिलनियन तुल्य

(b) पीलियन तुल्य

(c) हवाई तुल्य

(d) वल्केनियन तुल्य

No.-14. डाइक क्या है?

(a) ज्वालामुखी निर्मित बहिवर्ती स्थलाकृति

(b) ज्वालामुखी निर्मित आंतरिक स्थलाकृति

(c) तटीय स्थलाकृति

(d) हिमनद निर्मित स्थलाकृति

No.-15. काल्डेरा किससे संबंधित है?

(a) हिमनद से

(b) भूकंप से

(c) ज्वालामुखी से

(d) भ्रंश से

No.-16. वह कौन-सा महाद्वीप है जहां एक भी ज्वालामुखी नहीं है?

(a) आस्ट्रेलिया

(b) अंटार्कटिका

(c) अफ्रीका

(d) यूरोप

 No.-17. अग्नि वलय (Circle of Fire) किसे कहा जाता है?

(a) अटलांटिक परिमेखला

(b) हिन्द परिमेखला

(c) प्रशान्त परिमेखला

(d) आर्कटिक परिमेखला

No.-18. लैकोलिथ किससे संबंधित है?

(a) ज्वालामुखी से

(b) भूकंप से

(c) पर्वत निर्माण से

(d) महाद्वीपीय प्रवाह से

No.-19. पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल क्या कहलाता है? [RRB 2003]

(a) बैसाल्ट

(b) लेकोलिथ

(c) लावा

(d) मैग्मा

No.-20. विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहां स्थित हैं?

(a) आंध्र महासागर के आस-पास

(b) प्रशांत महासागर के आस-पास

(c) हिंद महासागर के आस-पास

(d) आर्कटिक महासागर के आस-पास

 No.-21. विश्व की अधिकांश ज्वालामुखी घटनाएं कहां घटित होती हैं?

(a) रचनात्मक प्लेट किनारों पर

(b) भ्रंश मेखला के सहारे

(c) मोड़दार मेखला के सहारे

(d) विनाशात्मक प्लेट किनारों पर

No.-22. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी कहां पाए जाते हैं?

(a) प्राचीन पठारी क्षेत्रों में

(b) गहन सागरीय मैदानों में ।

(c) नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में

(d) मैदानी क्षेत्रों में

 No.-23. प्रशांत महासागर के चारों तरफ स्थित ज्वालामुखी की पेटी को क्या कहा जाता है?

(a) नुइस अरडेंटे

(b) हार्नितो

(c) अग्नि-श्रृंखला

(d) सोल्फ तारा

 No.-24. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?

(a) मध्य महाद्वीपीय पेटी

(b) मध्य अटलांटिक पेटी

(c) परिप्रशांत पेटी

(d) अफ्रीका की भ्रंश घाटी

No.-25. 'ज्वालामुखी रिंग ऑफ फायर या घेरा' किस महासागर से संबंधित है? [BSSC 2015]

(a) प्रशांत महासागर

(b) अटलांटिक महासागर

(c) हिंद महासागर

(d) आर्कटिक महासागर

 No.-26. विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहां स्थित है?

(a) जापान

(b) फिलीपींस

(c) इक्वेडोर

(d) हवाई द्वीप

No.-27. स्ट्राम्बोली (Stramboli) किस प्रकार का ज्वालामुखी है?

(a) जाग्रत

(b) सुसुप्त

(c) मृत या शांत

(d) इनमें कोई नहीं

 No.-28. मृत ज्वालामुखी किलिमंजारो किस देश में स्थित है?

(a) इटली

(b) तंजानिया

(c) मेक्सिको

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

 No.-29. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है?

(a) इटली

(b) जापान

(c) कीनिया

(d) मेक्सिको

 No.-30. भूमध्यसागर का लाइट हाउस (Light house of the Mediterranean sea) किसे कहते हैं? [SSC 2015]

(a) सिसली का स्ट्रांबोली

(b) इटली का विसुवियस

(c) पश्चिम द्वीप समूह का माउंट पीली

(d) मेक्सिको का पेराक्यूटिन

No.-31. फौसा मैग्ना क्या है?

(a) ज्वालामुखी

(b) V-आकार की घाटी

(c) भ्रंशोत्थ पर्वत

(d) दरार घाटी

No.-32. एयर बस ज्वालामुखी कहां स्थित है?

(a) अटलांटिक महासागर

(b) आर्कटिक महासागर

(c) अंटार्कटिका महाद्वीप

(d) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

No.-33. माउंट एटना ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है?

(a) लिपारी

(b) सिसली

(c) कोर्सिका

(d) त्रिस्टान-डि-कुन्हा

No.-34. ज्वालामुखी की सक्रियता कहां अधिक पायी जाती है? [SSC 2011]

(a) हवाई में

(b) जापान में

(c) कोलंबिया में

(d) न्यूजीलैंड में

No.-35. विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?

(a) कीनिया

(b) इटली

(c) इंडोनेशिया

(d) मेक्सिको

No.-36. मौनालोआ किसका उदाहरण है? [BPSC 1994]

(a) प्रसुप्त ज्वालामुखी

(b) सक्रिय ज्वालामुखी

(c) मृत ज्वालामुखी

(d) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का

No.-37. क्राकाटाओ ज्वालामुखी किस द्वीप समूह में स्थित है?

(a) पापुआ न्यू गिनी में

(b) स्प्रैटली द्वीप समूह में

(c) इंडोनेशिया में

(d) पश्चिमी द्वीप सूमह में

No.-38. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौनसा है? [UPPCS 2009]

(a) कोटोपैक्सी

(b) फ्यूजीयामा

(c) किलायू

(d) विसुवियस

No.-39. किलिमंजारों पर्वत किस महाद्वीप में स्थित है?

(a) एशिया

(b) यूरोप

(c) अफ्रीका

(d) आस्ट्रेलिया

No.-40. एल मिस्टी (E1-Misti) ज्वालामुखी किस देश में हैं?

(a) इटली

(b) चिली

(c) पेरू

(d) कोलम्बिया

No.-41. ज्वालाखंडाश्मी (Pyroclastics) क्या होता है?

(a) तप्त शैल के टुकड़े और लावा

(b) लावा स्तर पर

(c) निराविषी गैस

(d) भाप विस्फोटक

No.-42. फिलीपींस में कौन-सा ज्वालामुखी लगभग छह शताब्दियों तक सुप्त रहने के बाद फट पड़ा था?

(a) माउंट बैरन

(b) माउंट फ्यूजीयामा

(c) माउंट उन्जेन

(d) माउंट पिनेटुबोग

No.-43. क्रेटर (ज्वालामुखी छिद्र) मुख्यतः किस आकृति के होते हैं?

(a) गोलाकार

(b) कीपाकार

(c) शंक्वाकार

(d) लंबवत

No.-44. कौन-सी गैस ज्वालामुखी उद्भेदन के समय नहीं निकलती है?

(a) ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन

(c) अमोनिया

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

No.-45. ज्वालामुखी के उद्गार के समय निकलने वाली गैस में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है?

(a) 40 से 50%

(b) 50 से 60%

(c) 60 से 70%

(d) 80 से 90%

No.-46. विश्व का सर्वाधिक ज्वालामुखी वाला क्षेत्र कौनसा है?

(a) फिलीपाइन द्वीप समूह

(b) जापान द्वीप समूह

(c) पश्चिमी द्वीप समूह

(d) इण्डोनेशिया द्वीप समूह

No.-47. स्ट्रांबोली ज्वालामुखी कहां स्थित है?

(a) मार्टिनिक द्वीप में

(b) लक्षद्वीप में

(c) लिपारी द्वीप में

(d) हवाई द्वीप में

No.-48. विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कौनसा है? [UPPCS 2015]

(a) माउंट पिनाटुबो

(b) माउंट किलिमंजारों

(c) माउंट ताल

(d) माउंट कोटोपैक्सी

No.-49. माउंट एरेबस ज्वालामुखी किस महाद्वीप में स्थित है?

(a) यूरोप

(b) एशिया

(c) अंटार्कटिका

(d) अफ्रीका

No.-50. निम्नलिखित में से कौन प्रसुप्त ज्वालामुखी है?

(a) मौनालोआ

(b) स्ट्राम्बोली

(c) क्राकाटाओ

(d) एटना

 

 

 

No comments:

Post a Comment