आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

CTET Date 2022

CTET Date 2022:- साथियों आज Govt Job Notes आपके लिए CTET Date 2022 pdf, CTET Date 2022 download लेकर आया है. यदि आप Google पर CTET Date 2022 pdf or CTET Date 2022 download को Search कर रहे थे तो आप बिलकुल सही वेबसाइट  Govt Job Notes पर है.

                                        CTET Date 2022


इस पोस्ट में हम आपको CTET Date 2022 pdf CTET Date 2022 download के बेहतरीन नोट्स उपलब्ध करवा रहे है.

No.-1. किसका अन्तरण (ट्रान्सफर) नहीं किया जा सकता है?

(a) विक्रय इकरारनामा (Agreement to sell) के आधार पर केवल दावा करने का अधिकार

(b) अवशेष किराया प्राप्ति का अधिकार (c) डिक्री धन की वसूली का अधिकार

(d) वसीयत द्वारा भविष्य ​निधि राशि प्राप्ति अधिकार (उत्तर : a)

No.-2. विचाराधीन वाद के सिद्धान्त की प्रयोज्यता हेतु सम्पत्ति होगी

(a) चल (Movable) (b) अचल (Immovable)

(c) चल व अचल दोनों (d) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : b)

No.-3. संविदा के भागिक पालन के मामले में निम्नलिखित में से कौनसा घटक अनिवार्य नहीं है?

(a) अचल सम्पत्ति के अंतरण का करार

(b) करार लिखित में हो जिस पर अन्तरक या उसकी ओर से किसी के हस्ताक्षर हों

(c) अंतरि​ती (Transferee) का सम्पत्ति पर कब्जा हो

(d) अंतरिती ने पूर्ण प्रतिफल अदा कर दिया हो (उत्तर : d)

No.-4. जब बन्धककर्ता बंधक सम्पत्ति का कब्जा बंधकदार को यह अधिकृत करते हुए देता है कि वह सम्पत्ति पर कब्जा बंधक धन की अदायगी तक रखेगा और सम्पत्ति का किराया व लाभ प्राप्त करेगा. ऐसे बंधक को कहा जाता है

(a) भोगबन्धक (Usufructuary mortgage) (b) साधारण बन्धक (Simple mortgage)

(c) विलक्षण बन्धक (Anomalous mortgage) (d) अंग्रेजी बन्धक (English Mortgage) (उत्तर : a)

No.-5. एक अचल सम्पत्ति के पट्टे की भाड़ेदारी मासिक है, तो ऐसी भाड़ेदारी की समाप्ति के लिए लिखित में कितनी अवधि की सूचना देनी होगी?

(a) एम माह (b) दो माह (c) छ: माह (d) पन्द्रह दिन (उत्तर : d)

सिवि​ल प्रक्रिया संहिता, 1908

No.-6. न्यायाधीन के सिद्धान्त के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसी शर्त पश्चात्वर्ती वाद के स्थगन के लिए आवश्यक नहीं है?

(a) यह कि वाद की विवादित विषय-वस्तु प्रत्यक्ष: और सारत: प्रथम वाद में विवाद्य के समान है

(b) यह कि दूसरे वाद में पक्षकार समान हैं

(c) यह कि जिस न्यायालय में पश्चात्वर्ती वाद प्रस्तुत हुआ है. वह ऐसे वाद में अनुतोष (Relief) देने में सक्षम है

(d) यह कि पूर्व वाद विदेशी न्यायालय में लम्बित है (उत्तर : d)

No.-7. यह कि अन्तराभिवाची (Interpleader) वाद एक वाद है

(a) दो अधिवक्ताओं के मध्य

(b) संघ सरकार के अधिवक्ता एवं राज्य सरकार के अधिवक्ता के मध्य

(c) ऐसे व्यक्ति द्वारा संस्थित वाद जो वाद की विषय-वस्तु में स्वयं कोई हित न रखता हो

(d) ऐसे व्यक्ति द्वारा संस्थित वाद जो विषय-वस्तु (Subject matter) में स्वयं हित रखता हो (उत्तर : c)

No.-8. वैकल्पिक विवाद समाधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसका समाधान नहीं हो सकता है?

(a) ऐसा सिविल वाद जिसकी विषय-वस्तु अचल सम्पत्ति हो

(b) राशि की वसूली के लिए लाया गया सिविल वाद

(c) हिन्दू विवाह अधिनियम के अन्तर्गत लाया गया सिविल वाद

(d) अशमनीय प्रकृति (Non-compoundable nature) की दाण्डिक प्रकरण (उत्तर : d)

No.-9. जहाँ वाद पत्र दो प्रतियों में फाइल नहीं किया गया हो तब न्यायालय ऐसे वाद पत्र को

(a) लौटा सकेगा (b) नामन्जूर कर सकेगा

(c) खारिज कर सकेगा (d) मन्जूर कर सकेगा (उत्तर : b)

No.-10. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में आदेश 26 सिविल प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कमीशन जारी नहीं किया जा सकता?

(a) साक्षियों की परीक्षा के लिए (b) स्थानीय अन्वेषणों के लिए

(c) वैज्ञानिक अन्वेषण के लिए (d) रिसीवर की नियुक्ति के लिए (उत्तर : d)

                       CTET Date 2022 Complete Notes PDF Download

Download CTET Date 2022 Complete Notes PDF = Click Here

Join CTET Date 2022 Whatsapp Group = Click Here

Join CTET Date 2022 Telegram Group = Click Here 

No comments:

Post a Comment