आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Indian Geography Hindi MCQs

 

Indian Geography Hindi MCQs

Indian Geography Hindi MCQs

No:1. लगभग सभी सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारत का भूगोल (Indian Geography in Hindi Quiz | Geography of India in Hindi for SSC) संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर (प्रश्नोत्तरी) पूछे जाते है।

No:2. जिसमें भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग आदि पर आधारित होते है।

No:3. भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान (Indian Geography Gk Questions with Answers in Hindi quiz pdf) को ध्यान में रखकर यहां सबसे महत्वपूर्ण 100 प्रश्नों का संग्रह दिया जा रहा है।

Indian Geography Quiz

Que:-1. भारत में नमक की प्राप्ति मुख्य रूप से किस स्रोत से होती है?

(A) सागरीय जल

(B) झील एवं मृदा जल

(C) चट्टानी नमक की परतें

(D) इनमें से सभी

Que:-2. सर्वप्रथम 'इंडिया' शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया था?

(A) उर्दू

(B) फारसी

(C) ग्रीक

(D) अरबी

Que:-3. व्यापारिक रूप से मत्स्य पालन का व्यवसाय किस नाम से जाना जाता है?

(A) विटीकल्चर

(B) एपीकल्चर

(C) सेरीकल्चर

(D) पिसीकल्चर

Que:-4. 'मैरीकल्चर' (Maryculture) में किसका उत्पादन किया जाता है?

(A) वृक्षों तथा झाड़ियां

(B) फूलों

(C) समुद्री जीवों

(D) मधुमक्खियां

Que:-5. 'क्वेकर सिटी' (Quaker city) के उपनाम से कौन जाना जाता है?

(A) शिकागो

(B) टोक्यो

(C) फिलाडेल्फिया

(D) पिट्सबर्ग

Que:-6. किस फसल को प्रति हेक्टेअर अधिक जल की आवश्यकता पड़ती है?

(A) जौ

(B) गेहू

(C) गन्ना

(D) मक्का

Que:-7. रबड़ का सर्वाधिक उत्पादक किस राज्य में होता है?

(A) असम

(B) मेघालय

(C) त्रिपुरा

(D) सिक्किम

Que:-8. गेहूं की कृषि का आदर्श तापमान क्या है?

(A) 10° से 15°C

(B) 150 से 20°C

(C) 20° से 25°C

(D) 25°से 30°C

Que:-9. माउंट एवरेस्ट के बाद विश्व की दूसरी सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन-सी है?

(A) माउंट के-2 (गॉडविन ऑस्टिन)

(B) कंचनजंगा

(C) अन्नपूर्णा

(D) नंदादेवी

Que:-10. किस पर्वतमाला को सह्यादि के नाम से भी जाना जाता है?

(A) सतपुड़ा

(B) अरावली

(C) पश्चिमी घाट

(D) पूर्वी घाट

Que:-11. नदियों द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाए गए बांधों को किस नाम से जाना जाता है?

(A) अवरोध

(B) लेवीज या तटबंध

(C) बैराज

(D) वेदिका

Que:-12. तवा नदी किसकी सहायक नदी है?

(A) महानदी

(B) गोदावरी

(C) नर्मदा

(D) ताप्ती

Que:-13. मलेरिया की दवा कुनैन किस वृक्ष से प्राप्त की जाती है?

(A) यूकेलिप्टस

(B) बालनट

(C) सिनकोना

(D) राओल्फिया सरपेंटीना

Que:-14. भारतीय मानक समय किस स्थान के स्थानीय समय को दर्शाता है?

(A) नई दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) प्रयागराज (इलाहाबाद)

Que:-15. कौन-सा एक कृत्रिम पोताश्रय (port) है?

(A) कोच्चि

(B) कांडला

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई

Que:-16. कौन-सा भारतीय राज्य समुद्री उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यातक है?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) ओडिशा

Que:-17. जेम्सवाट के रेल इंजन से लाभान्वित होने वाला कौन-सा उद्योग था?

(A) सूती वस्त्र

(B) यातायात

(C) लौह

(D) जलयान निर्माण

Que:-18. 'ओक्टास' (Oktas) मापनी का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?

(A) वायुमण्डलीय आर्द्रता

(B) ओस-जमाव का स्तर

(C) मेघाच्छादन की मात्रा

(D) सौर प्रकाश की मात्रा

Que:-19. सिंदरी के विशाल उर्वरक संयंत्र की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त कारण कौन-सा है?

(A) कोयले तथा कोक की स्थानीय प्राप्ति

(B) सल्फेट संयंत्र के लिए राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर से जिप्सम की प्राप्ति

(C) समीपवर्ती दामोदर नदी से जल की सुलभता

(D) उपर्युक्त सभी

Que:-20. राजस्थान की अधिकांश कागज मिलें पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित होने का उपयुक्त कारण क्या है?

(A) कच्चे माल की पर्याप्त मात्रा में प्राप्ति

(B) कोलकाता की विशाल जनसंख्या द्वारा देश के सबसे बड़े कागज-बाजार की उपलब्धता

(C) रानीगंज एवं झरिया से शक्ति के साधन के रूप में कोयले की प्राप्ति

(D) उपर्युक्त सभी

Que:-21. नवीन जलोढ़ मृदा को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(A) खादर

(B) बांगर

(C) कल्लर

(D) रेगुड़

Que:-22. समान ग्रीष्मकालीन तापमान वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को किस नाम से जाना जाता है?

(A) आइसोथर्म

(B) आइसोजीरोमीन

(C) आइसोपैच

(D) आइसोडाइन

Que:-23. जोजिला दर्रा किसको जोड़ता है?

(A) कश्मीर एवं तिब्बत

(B) नेपाल एवं तिब्बत

(C) लेह एवं श्रीनगर

(D) लेह एवं करगिल

Que:-24. जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर तथा गांधी सागर जलाशयों का निर्माण किस नदी पर किया गया है?

(A) घाघरा

(B) कोसी

(C) चम्बल

(D) यमुना

Que:-25. किसी क्षेत्र के जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे प्रमुख कारक कौन-सा है?

(A) खनिज सम्पदा

(B) प्राकृतिक बनावट

(C) जलवायु

(D) प्राकृतिक वनस्पति

Que:-26. चमत्कारिक फसल' (Miracle crop) के रूप में किसे जाना जाता है?

(A) तम्बाकू

(B) मक्का

(C) सोयाबीन

(D) सूर्यमुखी

Que:-27. किस ग्रह को 'पृथ्वी की बहन' कहा जाता है?

(A) बुध

(B) शुक्र

(C) मंगल

(D) बृहस्पति

Que:-28. किस राज्य में सामान्यतया लैटेराइट मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?

(A) पंजाब

(B) कर्नाटक

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

Que:-29. किस एक देश से मकर रेखा गुजरती है?

(A) स्वाजीलैंड

(B) बोल्सवाना

(C) जिम्बाम्वे

(D) जाम्बिया

Que:-30. पर्वत, पठार, मैदान तथा झीलों की गणना किस श्रेणी के स्थल रूपों में की जाती है?

(A) प्रथम श्रेणी

(B) द्वितीय श्रेणी

(C) तृतीय श्रेणी

(D) इनमें से कोई नहीं

Que:-31. किसे 'जुड़वां खनिज' (Twin Minerals) कहा जाता है?

(A) तांबा, टिन

(B) लोहा, कोयला

(C) सीसा, जस्ता

(D) सोना, चांदी

Que:-32. रबड़ किस जलवायु का पौधा है?

(A) मानसूनी

(B) भूमध्यरेखीय

(C) भूमध्यसागरीय

(D) पर्वतीय

Que:-33. सस्य गहनता (Crop intensity) की दृष्टि से भारत का सबसे समृद्ध राज्य कौन-सा है?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उत्तर प्रदेश

Que:-34. कौन-सी मृदा भारत के सर्वाधिक क्षेत्रफल (43.7%) पर विस्तृत है?

(A) जलोढ़

(B) लाल

(C) काली

(D) मरुस्थली

Que:-35. सन् 1902 में भारत की सबसे पहली जलविद्युत् परियोजना कहां स्थापित की गई थी?

(A) कोयना

(B) पापनाशम

(C) खोपोली

(D)शिवसमुद्रम

Que:-36. चेन्नई के समीप कलपक्कम नामक स्थान पर किसकी स्थापना की गई है?

(A) अखबारी कागज का कारखाना

(B) लिग्नाइट कारखाना

(C) नाभिकीय ऊर्जा संयन्त्र

(D) तेलशोधन संयन्त्र

Que:-37. नीली क्रांति (Blue Revolution) किससे संबंधित है?

(A) अंतरिक्ष अनुसन्धान

(B) मत्स्य पालन

(C) नील की खेती

(D) इनमें से सभी

Que:-38. भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन किस स्थान पर प्रारंभ किया गया?

(A) झरिया

(B) रानीगंज

(C) खेतड़ी

(D) नेवेली

Que:-39. बोमडिला से प्राप्त होने वाला लौह अयस्क किस बंदरगाह से निर्यात किया जाता है?

(A) पारादीप

(B) कोलकाता

(C) विशाखापट्टनम्

(D) चेन्नई

Que:-40. पनियान तथा इरूला जनजातियां किस राज्य में निवास करती हैं?

(A) राजस्थान

(B) मध्य प्रदेश

(C) केरल

(D) महाराष्ट्र

Que:-41. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का सम्मिलन स्थल कौन है?

(A) पालनी पहाड़ियां

(B) अन्नामलाई पहाड़ियां

(C) नीलगिरि पहाड़ियां

(D) शेवराय पहाड़ियां

Que:-42. एन्नौर जलविद्युत् परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

Que:-43. एल्निको धातु किससे बनाई जाती है?

(A) ऐलुमिनियम

(B) निकल

(C) कोबाल्ट

(D) इन सभी को मिश्रित करके

Que:-44. कौन-सा अभयारण्य जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध है?

(A) चंद्रप्रभा

(B) बांदीपुर

(C) मानस

(D) पेरियार

Que:-45. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?

(A) मालवा का पठार

(B) दक्कन का पठान

(C) तिब्बत का पठान

(D) छोटा नागपुर का पठान

Que:-46. उदयपुर की जावर खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) लौह-अयस्क

(B) जिंक या जस्ता

(C) अभ्रक

(D) मैंगनीज

Que:-47. तमिलनाडु के तटीय भागों में जाड़ों में वर्षा किससे होती है?

(A) उत्तर-पूर्वी मानसून

(B) दक्षिण-पश्चिमी मानसून

(C) स्थलीय एवं सागरीय समीर

(D) बंगाल की खाड़ी के तूफानों से

Que:-48. भारत में देश का पहला दियासलाई (Match Box) बनाने का कारखाना सन् 1921 में किस स्थान पर स्थापित किया गया जो आज भी सुचारु रूप से चल रहा है?

(A) कोलकाता

(B) दार्जिलिंग

(C) अहमदाबाद

(D) पटना

Que:-49. किस महाद्वीप में जन्मदर तथा मृत्युदर सबसे कम है?

(A) यूरोप

(B) आस्ट्रेलिया

(C) उत्तरी अमरीका

(D) दक्षिणी अमरीका

Que:-50. कौन-सा राज्य ग्रामीण क्षेत्रों की दृष्टि से पूर्णतः विद्युतीकृत है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पंजाब

(C) हरियाणा

(D) केरल

Que:-51. कौन वायुमंडल में आर्द्रताग्राही नाभिक की भूमिका निभाता है?

(A) धूलि के कण

(B) समुद्री नमक के कण

(C) धुएं के कण

(D) इनमें से सभी

Que:-52. वायुमंडल की कौन-सी प्रक्रिया ठोस पदार्थों के अभाव में नहीं हो सकती है?

(A) संतृप्तीकरण

(B) आपतन

(C) वाष्पीकरण

(D) संघनन

Que:-53. देश में सर्वाधिक लंबे रेल-मार्ग किस रेल-खंड के अंतर्गत है?

(A) उत्तर

(B) पश्चिम

(C) मध्य

(D) दक्षिण पूर्व

Que:-54. सागरीय जल में मिलने वाला सबसे प्रमुख लवण कौन-सा है?

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) मैग्नीशियम क्लोराइड

(C) मैग्नीशियम सल्फेट

(D) इनमें से कोई नहीं

Que:-55. ग्रेट दक्कन रोड कहां से कहां तक जाती है?

(A) कोलकाता से अमृतसर

(B) मिर्जापुर से बेंगलुरू

(C) चेन्नई से मुंबई

(D) पठानकोट से जम्मू

Que:-56. भारत में सर्वाधिक हीरा किस स्थान से निकाला जाता है?

(A) पन्ना (मध्य प्रदेश)

(B) गोलकुंडा (कर्नाटक)

(C) जयपुर (राजस्थान)

(D) क्विलोन (केरल)

Que:-57. गुजरात में रेवाकांठा खान से कौन-सा पत्थर निकाला जाता है?

(A) लाल पत्थर

(B) काला संगमरमर

(C) सफेद संगमरमर

(D) इनमें से सभी

Que:-58. दिल पसंद चावल (धान) की फसल किस राज्य में उत्पादित होती है?

(A) असम

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

Que:-59. मानव जाति के लिए कौन-सा वृक्ष सर्वाधिक उपयोगी है?

(A) आम

(B) नारियल

(C) चन्दन

(D) देवदार

Que:-60. किस भारतीय स्थान को 'अंतरिक्ष नगर' के उपनाम से भी जाना जाना है?

(A) अहमदाबाद

(B) बेंगलुरू

(C) श्रीहरिकोटा

(D) श्रीनगर

Que:-61. चंडीगढ़ नगर के वास्तुयोजनाकार कौन थे?

(A) लुटियस

(B) लीकोरविजियर

(C) कोनिसबर्गर

(D) जॉब चार्नाक

Que:-62. विन्ध्य एवं सतपुड़ा पर्वतों के बीच से होकर प्रवाहित होने वाली नदी कौन-सी है?

(A) गोदावरी

(B) चंबल

(C) नर्मदा

(D) ताप्ती

Que:-63. देश के कुल कृषि योग्य क्षेत्र के सर्वाधिक भाग पर किस फसल की कृषि की जाती है?

(A) गेहूं

(B) चावल

(C) बाजरा

(D) कपास

Que:-64. विश्व की सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मोसिनराम गांव किस राज्य में स्थित है?

(A) मेघालय

(B) त्रिपुरा

(C) मणिपुर

(D) अरुणाचल प्रदेश

Que:-65. किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा' के उपनाम से जाना जाता है?

(A) गुजरात

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Que:-66. 'केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान' (Central Potato Research Institute) किस स्थान पर स्थित है?

(A) नई दिल्ली

(B) अहमदाबाद

(C) देहरादून

(D) शिमला

Que:-67. भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक संजय जलविद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश

Que:-68. किस राज्य में काजू (Cashew) का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है?

(A) गोवा

(B) महाराष्ट्र

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Que:-69. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है?

(A) गुड़ एवं खांडसारी

(B) हथकरघा

(C) बर्तन निर्माण

(D) चमड़ा उद्योग

Que:-70. उन्नत तकनीकी के कारण उद्योग मुख्यतः किस बिंदु की ओर आकर्षित होते हैं?

(A) कच्चा माल

(B) श्रम

(C) बाजार

(D) इनमें से सभी

Que:-71. देश के कुल उत्पादन का लगभग 86% बैराइट्स खनिज किस राज्य से निकाला जाता है?

(A) बिहार

(B) राजस्थान

(C) ओडिशा

(D) आंध्र प्रदेश

Que:-72. नेफोमीटर (Nephometer) से किसका मापन किया जाता है?

(A) वर्षा की मात्रा

(B) बादलों की दिशा एवं गति

(C) सागरीय लवणता की मात्रा

(D) ये सभी

Que:-73. मोह पैमाना (Moh's Scale) से किसका मापन किया जाता है?

(A) मृदा-स्तरों की मोटाई

(B) मृदा-जल की मात्रा

(C) चट्टानों की कठोरता

(D) मृदा में अम्लीयता की मात्रा

Que:-74. 'स्रातजिक खनिज (Strategic Minerals) किसको कहा जाता है?

(A) लौह धातु

(B) खनिज तेल

(C) सोना तथा हीरा

(D) परमाणु शक्ति से संबंधित खनिज

Que:-75. वन्य महोत्सव के जन्मदाता कौन हैं?

(A) महात्मा गांधी

(B) पं. जवाहरलाल नेहरू

(C) के.एम. मुंशी

(D) आचार्य बिनोवा भावे

Que:-76. 'इकॉलॉजी' (Ecology) सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था?

(A) अर्नस्ट हैकेल

(B) ओडम

(C) टर्क एवं विट्स

(D) अल्फ्रेड हेटनर

Que:-77. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान (National Environmental Research Institute) किस स्थान पर स्थापित है?

(A) नई दिल्ली

(B) देहरादून

(C) नागपुर

(D) जयपुर

Que:-78. भारत की पहली लहर ऊर्जा परियोजना (Wave Energy Project) किस स्थान पर स्थापित की गई है?

(A) कांडला

(B) विझिनजाम

(C) कारवार

(D) धारवाड़

Que:-79. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग (Forest Survey of India) का कहां स्थित है?

(A) नई दिल्ली में

(B) दिसपुर में

(C) देहरादून में

(D) भोपाल में

Que:-80. भारत में मृदा अपरदन का सबसे प्रमुख कारण कौन-सा है?

(A) वनों का बड़ी मात्रा में विदोहन

(B) वायु द्वारा मृदा का अपवाहन

(C) सरिता-अपरदन

(D) जलवायविक दशाएं

Que:-81. जल-प्रदूषण (Water-Pollution) की समस्याओं को पहचानने वाला पहला विद्वान कौन था?

(A) अरस्तू

(B) चार्ल्स डार्विन

(C) हिप्पोक्रेटस

(D) प्लिनी

Que:-82. देश में राष्ट्रीय महामार्गों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Que:-83. भारत में वनाच्छादित क्षेत्र का प्रतिशत सर्वाधिक कहां है?

(A) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) मिजोरम

(D) जम्मू एवं कश्मीर

Que:-84. विश्व वन दिवस (World Forest Day) कब मनाया जाता है?

(A) 16 जनवरी

(B) 21 मार्च

(C) 23 मई

(D) 7 दिसम्बर

Que:-85. देश में सड़कों का घनत्व सबसे अधिक किस राज्य में है?

(A) महाराष्ट्र

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) उत्तर प्रदेश

Que:-86. भारत में दक्षिण-मानसून का समय सामान्यतः कब से कब तक होता है?

(A) अक्टूबर से नवंबर

(B) जून से सितंबर

(C) मार्च से मई

(D) दिसंबर से फरवरी

Que:-87. 'हरित क्रांति' का जन्मदाता किसे माना जाता है?

(A) नार्मन ई. बोरलॉग

(B) एम.एस. स्वामीनाथन

(C) ए. बाक्समैन

(D) एस.एन. विनोग्रेडस्कोई

Que:-88. विश्व के किस देश में पशुओं की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है?

(A) चीन

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) आस्ट्रेलिया

Que:-89. वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं क्या कहलाते हैं?

(A) आधारभूत उद्योग

(B) प्राथमिक उद्योग

(C) कुटीर उद्योग

(D) उपभोक्ता सामग्री उद्योग

Que:-90. लोकटक शक्ति परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) केरल

(C) मेघालय

(D) मणिपुर

Que:-91. कयाल (Kayal) क्या है?

(A) उत्तर के विशाल मैदान में मिलने वाले निम्न भूमि के क्षेत्र

(B) केरल के तट पर मिलने वाले लैगून

(C) सिंह की गर्दन के बाल

(D) हिमाचल प्रदेश में फलों के बगीचे

Que:-92. दफला तथा सिंहपी जनजातियां किस प्रदेश में पायी जाती है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) अरुणाचल प्रदेश

Que:-93. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?

(A) त्रिपुरा

(B) मणिपुर

(C) मिजोरम

(D) गोवा

Que:-94. भारतीय मानक समय (I.S.T.) किस पर आधारित है?

(A)0° देशांतर

(B) 80° पूर्वी देशांतर

(C) 82°30' पूर्वी देशांतर

(D) 180° देशांतर

Que:-95. भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित पहाड़ियां कौन-सी हैं?

(A) नीलगिरि

(B) पालनी

(C) इलायची या कार्डमम

(D) अन्नामलाई

Que:-97. काइकालूर खनिज तेल क्षेत्र किस नदी घाटी क्षेत्र में स्थित है?

(A) कृष्णा-गोदावरी

(B) नर्मदा-ताप्ती

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) कावेरी

Que:-98. विदर्भ किस राज्य के एक भाग का नाम रहा है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) मध्य प्रदेश

(D) बिहार

Que:-99. देश में सामाजिक वानिकी योजना का उद्देश्य क्या है?

(A) गरीब लोगों के लिए ईंधन लकड़ी और चारा उपलब्ध कराना।

(B) सघन वृक्षारोपण करना।

(C) देश के 33 प्रतिशत क्षेत्र को वन क्षेत्र के अंतर्गत लाना।

(D) उपयुक्त सभी

Que:-100. केरल के कई भागों की समुद्र-तटीय बालू में कौन-से पदार्थ पाए जाते है?

(A) इल्मेनाइट

(B) जिरकॉन

(C) सिल्लीमेनाइट

(D) उपयुक्त सभीन (GI)

Suggested : 24th Chief Election Commissioner of India Sunil Chandra

No comments:

Post a Comment