आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Straits related GK Questions in Hindi

 

Straits related GK Questions in Hindi

Straits related GK Questions in Hindi

No:1. जलसंधियां (Straits) दो भिन्न जलराशियों को जोड़ती हैं एवं दो स्थलखंडों को अलग करती हैं, जबकि दो जलराशियों को अलग करने एवं दो स्थलखंडों को जोड़ने वाले भू-खंड को स्थलखंड (Isthumus) कहते हैं।

No:2. जलसंधियों का व्यापारिक व सामरिक महत्व होता है।

No:3. जलसंधियां से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न यहां दिये गये है जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाने की संभावना है।

Question Answers

Que:-1. यूरोप को अफ्रीका से कौन-सी जल संयोजी पृथक करती है? [UPPCS 1999]

(A) बास पोरस

(B) जिब्राल्टर

(C) डोवर

(D) बेरिंग

Que:-2. डोवर जलसंधि किसको जोड़ती है? [UPPCS 2010]

(A) बाल्टिक सागर एवं बोथनिया की खाड़ी को

(B) बिस्के की खाड़ी एवं इंगलिश चैनल को

(C) इंगलिश चैनल एवं उत्तरी सागर को

(D) सेल्टिक सागर एवं आइरिश सागर को

Que:-3. एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक होते हैं? [SSC 2013]

(A) कुक जलडमरुमध्य

(B) बॉस जलडमरुमध्य

(C) डोवर जलडमरुमध्य

(D) बेरिंग जलडमरुमध्य

Que:-4. कौन-सा जलाशय अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों को अलग करता है? [SSC 2012]

(A) टेन डिग्री चैनाल

(B) इलेवन डिग्री चैनल

(C) अण्डमान समुद्र

(D) बंगाल की खाड़ी

Que:-5. पाक स्ट्रेट किनके बीच स्थित है? [SSC 2011]

(A) बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी

(B) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

(C) रण ऑफ कच्छ और गल्फ ऑफ खंभात

(D) लक्षद्वीप और मालदीव

Que:-6. यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को कौनसी जलडमरूमध्य जोड़ती है? [IAS 2007]

(A) डेविस जलडमरूमध्य

(B) डेनमार्क जलडमरूमध्य

(C) डोवर जलडमरूमध्य

(D) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य

Que:-7. सुंडा जलसंधि दो द्वीपों के बीच स्थित है। उनमें से एक द्वीप जावा है। दूसरा द्वीप कौन-सा है? [RRB 2018]

(A) सुलावेसी

(B) बोर्नियो

(C) मालुकु

(D) सुमात्रा

Que:-8. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती है? [BPSC 2011]

(A) बाब-अल-मनदेब

(B) सेरयूज

(C) बोस पोरस

(D) मलक्का

Que:-9. कौन-सा जलडमरु ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया को पृथक करता है? [SSC 2013]

(A) बॉस जलडमरुमध्य

(B) पाक जलडमरुमध्य

(C) डोवर जलडमरुमध्य

(D) बेरिंग जलडमरुमध्य

Que:-10. हार्मुज जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है?

(A) बहरीन एवं कतर

(B) ईरान एवं ओमान

(C) ओमान एवं यू.ए.ई.

(D) ईरान एवं यमन

Que:-11. कौन-सी जलसंधि अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के समानांतर स्थित है?

(A) पनामा जलसंधि

(B) स्वेज जलसंधि

(C) डोवर जलसंधि

(D) बेरिंग जलसंधि

Que:-12. विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि कौन-सी है?

(A) डेविस जलसंधि

(B) बेरिंग जलसंधि

(C) जिब्राल्टर जलसंधि

(D) बास पोरस जलसंधि

Que:-13. पाक जलसंधि किन दो देशों को अलग करती है?

(A) भारत एवं पाकिस्तान को

(B) भारत एवं म्यान्मार को

(C) भारत एवं श्रीलंका को

(D) पाकिस्तान एवं ईरान को

Que:-14. बेरिंग जलडमरूमध्य किसको अलग करता है?

(A) आर्कटिक महासागर को प्रशांत महासागर से

(B) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से

(C) अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से

(D) प्रशांत महासागर को हिन्द महासागर से

Que:-15. मलक्का जलसंधि किन दो सागरों को संयुक्त करती है?

(A) अण्डमान सागर तथा दक्षिणी चीन सागर

(B) जावा सागर तथा सेलीबीज सागर

(C) मारमारा सागर तथा एजियन सागर

(D) जावा सागर तथा जापान सागर

Que:-16. भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन-सी है?

(A) डेविस जलसंधि

(B) जिब्राल्टर जलसंधि

(C) मेसिन्ना जलसंधि

(D) बोनीफैसियो जलसंधि

Que:-17. जाफना प्रायद्वीप तथा श्रीलंका की मुख्य भूमि को जोड़ने वाला पास कौन-सा है?

(A) डंकन पास

(B) एलीफेन्टा पास

(C) 10° चैनल

(D) अलबर्टा पास

Que:-18. जलडमरूमध्य क्या कहलाता है?

(A) दो सागरों को मिलाने वाली संकड़ी जलधारा

(B) दो समुद्रों के बीच पतली संकरी भूमि पट्टी

(C) समुद्र एवं स्थल का मिलन स्थल

(D) इनमें से कोई नहीं

Que:-19. इंगलिश चैनल किन देशों के बीच स्थित है?

(A) इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच

(B) इंग्लैंड एवं जर्मनी के बीच

(C) इंग्लैंड एवं बेल्जियम के बीच

(D) इंग्लैंड एवं हालैंड के बीच

Que:-20. बाब अल-मन्देब जलसंधि किन दो सागरों को जोड़ती है?

(A) लाल सागर एवं ओमान की खाड़ी

(B) फारस की खाड़ी एवं ओमान की खाड़ी

(C) लाल सागर एवं अदन की खाड़ी

(D) ओमान की खाड़ी एवं अदन की खाड़ी

Suggested : Ocean Currents GK Questions and Answers MCQ

No comments:

Post a Comment