आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Plateaus GK MCQ in Hindi

 

Plateaus GK MCQ in Hindi

Plateaus GK MCQ in Hindi

No:1. लावा पठार (Lava Plateau) ज्वालामुखी विस्फोट से लावा निकलने पर विस्तृत पठारों का निर्माण होता है।

No:2. भारत का दक्कन पठार (Deccan Plateau) इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।

No:3. संयुक्त अमेरिका का कोलंबिया पठार इसका एक और महत्वपूर्ण उदाहरण है।

No:4. Pathar se sambandhit prashn का संग्रह यहां दिया गया है जो इसमें पिछली परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का भी शामिल किया गया है।

Question Answers

Que:-1. स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है?

(A) 26%

(B) 30%

(C) 33%

(D) 41%

Que:-2. पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थल रूपों में की जाती है?

(A) प्रथम श्रेणी

(B) द्वितीय श्रेणी मजा

(C) तृतीय श्रेणी

(D) इनमें से कोई नहीं

Que:-3. पर्वतों पर विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?

(A) 1%

(B) 5%

(C) 9%

(D) 10%

Que:-4. पर्वतों की उत्पत्ति से संबंधित रेडियो सक्रियता सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?

(A) जॉली

(B) डेली

(C) डाना

(D) रीड

Que:-5. पर्वत निर्माणक भूसन्नति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?

(A) जेफ्रीज

(B) होम्स

(C) डेली

(D) कोबर

Que:-6. विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी? [BPSC 2006]

(A) 400

(B) 320

(C) 220

(D) 30

Que:-7. नवीनतम पर्वतमाला कौनसी है?

(A) सतपुड़ा

(B) अप्लेशियन

(C) रॉकीज

(D) यूराल

Que:-8. हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है? [SSC 2013]

(A) वलित पर्वत

(B) ज्वालामुखी पर्वत

(C) अवशिष्ट पर्वत का

(D) ब्लॉक पर्वत

Que:-9. 'एंडीज पर्वत' किसका उदाहरण है?

(A) अवशिष्ट पर्वत का

(B) वलित पर्वत का

(C) भ्रंशोत्थ पर्वत का

(D) ज्वालामुखी पर्वत का

Que:-10. 'अवशिष्ट पर्वत' (Residual Mountain) का उदाहरण नहीं है?

(A) अरावली

(B) अप्लेशियन

(C) फ्यूजीयामा

(D) विन्ध्याचल

Que:-11. निम्न में से कौन भ्रंशोत्थ पर्वत' (Block Mountain) है?

(A) वॉस्जेस

(B) ब्लैक फॉरेस्ट

(C) सियरा नेवादा

(D) इनमें से सभी

Que:-12. रॉकीज, एंडीज, एटलस, आल्प्स, हिमालय आदि किस प्रकार के पर्वत हैं?

(A) वलित पर्वत

(B) अवशिष्ट पर्वत

(C) ब्लॉक पर्वत

(D) इनमें से कोई नहीं

Que:-13. निम्न में से कौन विश्व के नवीन वलित पर्वत का उदाहरण प्रस्तुत करता है?

(A) अप्लेशियन

(B) अरावली

(C) आल्प्स

(D) यूराल

Que:-14. निम्न में से कौन एक वलित पर्वत है?

(A) सह्याद्रि

(B) सतपुड़ा

(C) नीलगिरि

(D) हिमालय

Que:-15. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है?

(A) टेथिस

(B) शिवालिक

(C) इंडोब्रह्मा

(D) गोदावरी

Que:-16. 'दक्षिणी आल्प्स' पर्वत श्रेणी कहां स्थित है?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) न्यूजीलैंड

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) इंडोनेशिया

Que:-17. कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है?

(A) हिमालय

(B) एंडीज

(C) रॉकीज

(D) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज

Que:-18. विश्व में सबसे लंबी पर्वत श्रेणी कौन-सी है? [SSC 2015]

(A) आल्प्स

(B) रॉकीज

(C) एंडीज

(D) हिमालय

Que:-19. ब्लैक हिल, ब्लू हिल तथा ग्रीन हिल नामक पहाड़ियां किस देश में स्थित हैं?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) कनाडा

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) ब्राजील

Que:-20. 'प्वाइंट पैड्रो' अथवा 'पिडरूटागाला' किस देश का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) पनामा

(C) श्रीलंका

(D) कंबोडिया

Que:-21. एंडीज पर्वतमाला की सर्वोच्च चोटी कौनसी है?

(A) एकांकागुआ

(B) ओजोस डेल सेलाडो

(C) चिंबोरेजो

(D) हुएला

Que:-22. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है। [UPPCS 2009]

(A) केन्या में

(B) मलावी में

(C) तंजानिया में

(D) जांबिया में

Que:-23. उत्तर अमेरिका की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौनसी है?

(A) माउंट एवरेस्ट

(B) माउंट एकांकागुआ

(C) माउंट एल्ब्रुस

(D) माउंट मैकिन्ले

Que:-24. फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत कौनसा है? [UPPCS 2013]

(A) अपेनाइंस

(B) आल्पस

(C) जुरा

(D) पैरिनीज

Que:-25. यूरोप में आल्प्स, उत्तरी अमेरिका में रॉकीज तथा दक्षिण अमेरिका में एंडीज किसका उदाहरण है? [RRB TC 2003]

(A) वलित पर्वत

(B) ब्लॉक पर्वत

(C) विच्छेदित पर्वत

(D) ज्वालामुखी पर्वत

Que:-26. माउंट एवरेस्ट किस देश में है? [MPPSC 2010]

(A) चीन

(B) भारत

(C) नेपाल

(D) भूटान

Que:-27. कौन-सी पर्वत श्रृंखला विश्व में सबसे बड़ी है? [RRB ASM/GG 2004]

(A) हिमालय

(B) एंडीज

(C) काकेशस

(D) अलास्का

Que:-28. स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है?

(A) 26%

(B) 30%

(C) 33%

(D) 41%

Que:-29. पठारी क्षेत्रों में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?

(A) 5%

(B) 9%

(C) 16%

(D) 26%

Que:-30. पठारी क्षेत्रों में कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?

(A) कोयला

(B) लौह अयस्क

(C) खनिज तेल

(D) मैंगनीज

Que:-31. जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं क्या कहलाते हैं?

(A) गिरिपद पठार

(B) तटीय पठार

(C) अंतरापर्वतीय पठार

(D) वायव्य पठार

Que:-32. पर्वतों के पदों (Foothills) अर्थात् किसी पर्वत के सहारे स्थित पठार को क्या कहा जाता है?

(A) अंतर्पर्वतीय पठार

(B) पर्वतपदीय पठार

(C) महाद्वीपीय पठार

(D) वायव्य पठार

Que:-33. किस पठार को अंतरापर्वतीय पठार की श्रेणी में नहीं रखा जाता है?

(A) तिब्बत का पठार

(B) मैक्सिको का पठार

(C) बोलीविया का पठार

(D) छोटानागपुर का पठार

Que:-34. कौनसा अंतरापर्वतीय पठार का उदाहरण नहीं है?

(A) तिब्बत का पठार

(B) कोलंबिया का पठार

(C) पेटागोनिया का पठार

(D) बोलीविया का पठार

Que:-35. निम्नलिखित में से कौन एक पर्वतपदीय पठार है?

(A) तिब्बत का पठार

(B) पेटागोनिया का पठार

(C) ब्राजील का पठार

(D) बोलीविया का पठार

Que:-36. मेसेटा का पठार किस देश में स्थित है?

(A) मैक्सिको

(B) ब्राजील

(C) स्पेन तथा पुर्तगाल

(D) उत्तर पूर्वी अफ्रीका

Que:-37. टेलीग्राफिक पठार कहां स्थित है?

(A) उत्तरी प्रशांत महासागर

(B) दक्षिणी प्रशांत महासागर

(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर

(D) दक्षिणी हिंद महासागर

Que:-38. विश्व का सर्वाधिक ऊंचा पठार कौन-सा है?

(A) बोलीविया का पठार

(B) कोलंबिया का पठार

(C) तिब्बत का पठार

(D) कोलोरेडो का पठार

Que:-39. पोटवार पठार किस देश में स्थित है?

(A) वियतनाम

(B) म्यांमार

(C) भूटान

(D) पाकिस्तान

Que:-40. लोयस पठार कहां स्थित है?

(A) मलाया में

(B) थाईलैंड में

(C) चीन में

(D) कोरिया में

Suggested : Mountain Plateau and Plains Gk Questions in Hindi

No comments:

Post a Comment