आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Rajasthan Van Rakshak paper

 

Today in this post we share about the information Rajasthan Van Rakshak paper,rajasthan forest guard question papers in hindi,rajasthan vanpal syllabus 2021,Amazing facts about Previous paper.राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आएसएमएसएसबी) ने फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक) और फॉरेस्टर (वनपाल) की 1128 भर्तियां निकाली हैं। फॉरेस्ट गार्ड की 1041 वैकेंसी है और फॉरेस्टर की 87। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू होगी और 7 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। इच्छुक उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसी परीक्षा में आपकी सफलता हेतु हम यहां पूर्व वर्ष 2013 में 24 फरवरी को आयोजित राजस्थान वनरक्षक Vanrakshak भर्ती परीक्षा (Rajasthan Forest Guard Exam) का सम्पूर्ण हल प्रश्न पत्र आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है।

No.-1. निम्नलिखित में से किस प्रान्त में सीढ़ीदार खेती की जाती है?

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) उत्तराखण्ड

(d) उत्तर प्रदेश

(Ans : c)

No.-2. सामान्यत: किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जाता है?

(a) औसत साक्षरता स्तर

(b) खेलकूद में स्थान

(c) प्रति व्यक्ति आय

(d) लोगों की स्वास्थ्य स्थिति

(Ans : c)

No.-3. भारत में लोक सभा में कितने सदस्य हैं?

(a) 1152

(b) 124

(c) 12348

(d) 542

(Ans : d)

No.-4. विश्व में मानव विकास सूचकांक के आधार पर निम्नांकित पड़ोसी देशों में से किस देश की स्थिति भारत में बेहतर है?

(a) बंगलादेश

(b) श्रीलंका

(c) पाकिस्तान

(d) नेपाल

(Ans : b)

No.-5. निम्न में से कौनसा प्राणी भारत में विलुप्त हो चुका है?

(a) सिंह

(b) चीता

(c) बाघ

(d) बघेरा

(Ans : d)

No.-6. निम्न में से राजस्थान का पर्वतीय स्थल है

(a) माउन्ट आबू

(b) मसूरी

(c) कोडैकनाल

(d) गंगटोक

(Ans : a)

No.-7. हरित क्रांति क्या है?

(a) कृषि उत्पादन में वृद्धि

(b) खनिज उत्पादन में वृद्धि

(c) दुग्ध उत्पादन में वृद्धि

(d) औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि

(Ans : a)

No.-8. आधुनिक मानव होमो सेपियन्स के सर्वप्रथम सदस्यों को कहाँ पर खोजा गया था?

(a) द. अमेरिका

(b) अफ्रीका

(c) ईजिप्ट

(d) मेसोपोटामिया

(Ans : b)

No.-9. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है

(a) गोडावण

(b) मोर

(c) तोता

(d) तीतर

(Ans : b)

No.-10. सरिस्का कौन से जिले में स्थित है?

(a) अलवर

(b) बाड़मेर

(c) पाली

(d) सीकर

(Ans : a)

No.-11. जैसलमेर तथा बाड़मेर में किसके लिये रिफाईनरी प्रस्तावित है?

(a) खनिज तेल

(b) वनस्पति तेल

(c) गेहूँ

(d) बाँस

(Ans : a)

No.-12. ऑक्सीजन के रासायनिक योग को कहते है

(a) चयन

(b) उपचयन

(c) संयोजन

(d) विस्थापन

(Ans : b)

No.-13. प्रकाश के एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में प्रवेश पर दिशा बदलने को क्या कहा जाता है?

(a) परिवर्तन

(b) अपवर्तन

(c) परावर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

(Ans : b)

No.-14. निम्न में से कौनसा कार्बन का रूप नहीं है?

(a) हीरा

(b) कोयला

(c) ग्रेफाइट

(d) सोना

(Ans : d)

No.-15. निम्न में से कौनसा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है?

(a) बिजली

(b) सीमेंट

(c) दुग्ध

(d) तेल परिष्करण

(Ans : b)

No.-16. मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है, वह है

(a) कोर्निया

(b) पुतली

(c) रेटिना

(d) परितारिका

(Ans : c)

No.-17. जून 1992 में पृथ्वी सम्मेलन किस देश में हुआ?

(a) पेरिस

(b) न्यूयॉर्क

(c) ब्राजील

(d) यूनान

(Ans : c)

No.-18. एजेन्डा 21 का सम्बन्ध किससे है?

(a) सांस्कृतिक विकास

(b) सामुदायिक विकास

(c) भूमण्डलीय सतत विकास

(d) आर्थिक विकास

(Ans : c)

No.-19. काजीरंगा उद्यान मुख्य रूप से किस वन्यजीव प्रजाति के संरक्षण हेतु है?

(a) चीता

(b) गेंडा

(c) बाघ

(d) हाथी

(Ans : b)

No.-20. गिर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) मध्य प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

(Ans : b)

No.-21. अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी श्री रामसिंह किस खेल से सम्बन्धित है?

(a) वालीबॉल

(b) तैराकी

(c) एथलेटिक्स

(d) भारोत्तोलन

(Ans : b)

No.-22. कृष्णा पूनिया किस खेल से सम्बन्धित है?

(a) ऊँची कूद

(b) लॉग्न जम्प

(c) डिस्कस थ्रो

(d) शॉटपुट

(Ans : c)

No.-23. सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी राजस्थान के किस शहर में स्थापित की जा रही है?

(a) उदयपुर

(b) जयपुर

(c) कोटा

(d) जोधपुर

(Ans : d)

No.-24. राजस्थान राज्य से लोक सभा में कितने सदस्य चुने जाते हैं?

(a) 21

(b) 30

(c) 26

(d) 25

(Ans : d)

No.-25. निम्न में कौनसा पद वायु सेना से सम्बन्धित नहीं है?

(a) एयर कमांडर

(b) ग्रुप केप्टेन

(c) विंग कमांडर

(d) बिग्रेडियर

(Ans : d)

No.-26. रबी फसल बोने का समय है

(a) अक्टूबर-दिसम्बर

(b) अप्रैल-जून

(c) जुलाई-सितम्बर

(d) जनवरी-मार्च

(Ans : a)

No.-27. निम्न में से कौनसी फसल खरीफ की है?

(a) जौ

(b) मटर

(c) मूँगफली

(d) सरसों

(Ans : c)

No.-28. भारत की सबसे महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है

(a) चावल

(b) गेहूँ

(c) बाजरा

(d) मक्का

(Ans : a)

No.-29. सरकार निम्न में से कौनसी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिये करती है?

(a) अधिकतम सहायता मूल्य

(b) मध्यम सहायता मूल्य

(c) न्यूनतम सहायता मूल्य

(d) प्रभावी सहायता मूल्य

(Ans : c)

No.-30. 'नागौरी', 'कांकरेज' 'थारपारकर' राठी किस पशु की प्रजाति है?

(a) भैंस

(b) बकरी

(c) गाय

(d) घोड़ा

(Ans : c)

No.-31. किसान खेत की मृदा की किस परिस्थिति में 'बिना बुझा हुआ चूना', 'बुझा हुआ चूना' या चॉक का उपयोग करेगा?

(a) मृदा अधिक अम्लीय होने की स्थिति में

(b) मृदा अधिक क्षारीय होने की स्थिति में

(c) मृदा कम अम्लीय होने की स्थिति में

(d) निम्न में से कोई नहीं

(Ans : c)

No.-32. क्षारक किसी धातु से अभिक्रिया करता है तो

(a) हाइड्रोजन गेस के उत्सर्जन के साथ एक लवण का निर्माण होता है

(b) हाइड्रोजन गैस का उत्सर्जन होता है

(c) कार्बन डाई ऑक्साइड गैस एवं जल उत्पन्न करता है

(d) हाइड्रोजन एवं हाइड्रोक्साइड आयन का निर्माण करते हैं

(Ans : a)

No.-33. कोई​ विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है तो इसका PH सम्भवत: क्या होगा?

(a) 1

(b) 4

(c) 5

(d) 10

(Ans : d)

No.-34. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औ​षधि का उपयोग होता है?

(a) एनाल्जेसिक (पीड़ाहर)

(b) एन्टैसिड

(c) एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी)

(d) एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक)

(Ans : b)

No.-35. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि

(a) टिन की परीक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील होता है

(b) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील होता है

(c) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक होता है

(d) टिन की अपेक्षा जिंक महंगा होता है

(Ans : a)

No.-36. निम्न में से माल परिवहन का कौनसा साधन वाहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है?

(a) रेल परिवहन

(b) सड़क परिवहन

(c) पाइपलाइन

(d) जल परिवहन

(Ans : c)

No.-37. निम्न में से कौनसा परिवहन साधन भारत का प्रमुख साधन है?

(a) पाइपलाईन

(b) रेल परिवहन

(c) सड़क परिवहन

(d) वायु परिवहन

(Ans : b)

No.-38. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है?

(a) नवीनीकरण योग्य

(b) जैव

(c) प्रवाह

(d) अनवीनीकरण योग्य

(Ans : d)

No.-39. राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य से मिलती है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) गुजरात

(d) पंजाब

(Ans : a)

No.-40. बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?

(a) सवाईमाधोपुर

(b) भरतपुर

(c) धौलपुर

(d) कोटा

(Ans : c)

No.-41. राजस्थान के कितने जिलों को राष्ट्रीय कृषि आयोग ने मरुस्थली जिले माना है?

(a) 10

(b) 12

(c) 9

(d) 16

(Ans : b)

No.-42. सांभर झील का निर्माता था

(a) वासुदेव चौहान

(b) नरदेव चौहान

(c) अर्णोराज चौहान

(d) विग्रहराज चौहान

(Ans : a)

No.-43. 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना में कमी हुई है

(a) जनसंख्या घनत्व में

(b) निरक्षरता में

(c) जनसंख्या में

(d) इनमें से कोई नहीं

(Ans : b)

No.-44. कर्तन दहन प्रणाली कृषि को देश में विभिन्न नामों से जाना जाता है। झूम नाम प्रचलित है

(a) राजस्थान व मध्यप्रदेश

(b) असम व मेघालय व मिजोरम

(c) केरल व तमिलनाडु

(d) आंध्रप्रदेश व महाराष्ट्र

(Ans : b)

No.-45. निम्न में कौनसा संरक्षण तरीका समुदायों की सीधी भागीदारी नहीं करता है?

(a) साझा वन प्रबंधन

(b) बीज बचाओ आंदोन

(c) चिपको आंदोलन

(d) वन्यजीव अभयारण्य का परिसीमन

(Ans : d)

No.-46. प्रोजेक्ट टाईगर की शुरुआत किस वर्ष में हुई?

(a) 1973

(b) 1980

(c) 1988

(d) 2010

(Ans : a)

No.-47. राजस्थान की वन नीति कब घोषित की गई?

(a) 2000

(b) 2010

(c) 1988

(d) 1952

(Ans : b)

No.-48. 'राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना फेज-II' किस देश की सहायता से प्रारम्भ की गई है

(a) स्वीडन

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) इंग्लैण्ड

(d) जापान

(Ans : d)

No.-49. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) देहरादून

(Ans : a)

No.-50. सन 1730 में अमृतादेवी के नेतृत्व में विश्नोई समाज के 363 स्त्री पुरुषों ने वृक्षों को कटने से बचाने के लिये अपने प्राणों की आहुति खेजड़ली में दे दी। खेजड़ली निम्न जिले में स्थित है

(a) जैसलमेर

(b) झुंझुनूं

(c) सीकर

(d) जोधपुर

(Ans : d)

 No.-51. कृष्ण मृग किस अभयारण्य में पाए जाते हैं?

(a) नाहरगढ़ में

(b) जमवारामगढ़ में

(c) सरिस्का में

(d) तालछापर में

(Ans : d)

No.-52. राजस्थान का वनक्षेत्र का प्रतिशत है

(a) 9.57%

(b) 8.56%

(c) 10.56%

(d) 11.56%

(Ans : a)

No.-53. रेड डाटा बुक में किनके नाम लिखे जाते हैं?

(a) पूर्व प्रधानमंत्रियों के

(b) पूर्व राष्ट्रपतियों के

(c) राज्यपालों के

(d) संकटग्रस्त एवं विलुप्तप्राय प्रजातियों के

(Ans : d)

No.-54. बायोडीजल निम्न में से किस प्रजाति के पौधों से प्राप्त किया जाता है?

(a) विलायती बबूल

(b) सफेदा

(c) रतनजोत

(d) अलसी

(Ans : c)

No.-55. निम्न में से कौनसी फसल औषधीय नहीं है?

(a) अश्वगंधा

(b) ईसबगोल

(c) सफेद मूसली

(d) मोलसरी

(Ans : d)

No.-56. निम्नांकित में से कौनसा उत्पाद चीनी उद्योग का सहायक उत्पाद है?

(a) खोई

(b) रसमेले

(c) शीरा

(d) सभी

(Ans : c)

No.-57. ग्रीन हाउस गैस की प्रमुख गैस कौनसी है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) मीथेन

(c) जलवाष्प

(d) नाइट्रस आक्साइड

(Ans : a)

No.-58. गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

(a) आइंस्टाइन

(b) आर्यभट्ट

(c) न्यूटन

(d) रामानुजम

(Ans : c)

No.-59. 16वें एशियाई खेल में बजरंग लाल ताखर ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता था?

(a) रोइंग

(b) मुक्केबाजी

(c) डिस्कस थ्रो

(d) कुश्ती

(Ans : a)

No.-60. भारत की भाषाओं का उल्लेख संविधान की किस सूची में है?

(a) पाँचवी

(b) सातवीं

(c) आठवीं

(d) दसवीं

(Ans : c)

No.-61. राज्यों में राज्यमाल की नियुक्ति किसके द्वारा होती है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) मुख्यमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) मुख्य न्यायाधीश

(Ans : c)

No.-62. देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन सा है?

(a) पद्मश्री

(b) पद्म भूषण

(c) पद्म विभूषण

(d) भारत रत्न

(Ans : d)

No.-63. दीन-ए-इलाही की शुरुआत किसके शासन काल में की गई थी?

(a) बाबर

(b) औरंगजेब

(c) अकबर

(d) शेरशाह सूरी

(Ans : c)

No.-64. अग्रिशामक के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

(a) हीलियम

(b) ऑक्सीजन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) नाईट्रोजन

(Ans : c)

No.-65. वर्ष 2012 के ओलम्पिक खेल का आयोजन कहाँ किया गया था?

(a) लन्दन

(b) मास्को

(c) पेरिस

(d) बीजिंग

(Ans : a)

No.-66. जयपुर फुट क्या है?

(a) खिलौना

(b) बीमारी

(c) ​कृत्रिम अंग

(d) सेना का अंग

(Ans : c)

No.-67. ​थेवा कला राज्य के किस जिले की पहचान है?

(a) चित्तौड़गढ़

(b) प्रतापगढ़

(c) राजसमंद

(d) अजमेर

(Ans : b)

No.-68. राजस्थान में नमक उत्पादन कहाँ होता है?

(a) लूणकरणसर

(b) सांभर झील

(c) झालावाड़

(d) बारां

(Ans : b)

No.-69. चाँद बावड़ी कहाँ पर स्थिति है?

(a) आभानेरी

(b) देलवाड़ा

(c) डूंगरपुर

(d) मंडोर

(Ans : a)

No.-70. ऐतिहासिक हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था?

(a) 1526 ई.

(b) 1540 ई.

(c) 1576 ई.

(d) 1582 ई.

(Ans : c)

No.-71. देश की पहली रेलगाड़ी 1853 में कहाँ चलाई गयी थी?

(a) मुम्बई-पुणे

(b) अहमदाबाद-बड़ोदा

(c) मुम्बई-थाने

(d) मद्रास-रामेश्वरम

(Ans : c)

No.-72. निम्न में से कौन भेड़ की एक नस्ल है?

(a) मुर्रा

(b) थारपारकर

(c) मगरा

(d) नागौरी

(Ans : c)

No.-73. राजस्थान के '​जलियांवाला बाग' के नाम से विख्यात स्थान मानगढ़ धाम किस जिले में है?

(a) उदयपुर

(b) बीकानेर

(c) बांसवाड़ा

(d) जयपुर

(Ans : c)

No.-74. राजस्थान में स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई आईटी) कहाँ पर स्थित है?

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) अजमेर

(d) जोधपुर

(Ans : d)

No.-75. अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहाँ पर स्थित है?

(a) कोटा (b) उदयपुर

(c) अजमेर (d) जोधपुर (Ans : c)

No.-76. प्रसिद्ध वन्यजीव विशेषज्ञ जिन्हें प्रदेश के 'टाईगरमेन' के नाम से भी जाना जाता है

(a) कैलाश सांखला

(b) फतेह सिंह राठौर

(c) वाल्मिकी थापर

(d) राजेन्द्र सिंह

(Ans : a)

No.-77. बणी-ठनी चित्रशैली किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?

(a) किशनगढ़

(b) बीकानेर

(c) मेवाड़

(d) दौसा

(Ans : a)

No.-78. जंतर-मंतर क्या है?

(a) संग्रहालय

(b) विद्यालय

(c) वेधशाला

(d) भूलभुलैया

(Ans : c)

No.-79. राजस्थान का सर्वोच्च पर्वत शिखर किस जिले में स्थित है?

(a) सिरोही

(b) उदयपुर

(c) अजमेर

(d) जोधपुर

(Ans : a)

No.-80. चित्तौड़गढ़ स्थित विजय स्तम्भ का निर्माण किसने कराया?

(a) महाराणा प्रताप

(b) राणा कुम्भा

(c) राणा सांगा

(d) रतनसिंह

(Ans : b)

No.-81. जयपुर शहर की योजना किस वास्तुकार ने बनाई थी?

(a) कर्नल जेम्स टॉड (b) मिर्जा इस्माइल

(c) राजकुमार अलबर्ट (d) विद्याधर भट्टाचार्य (Ans : d)

No.-82. चूहों का मंदिर नाम से विख्यात करनी माता का मंदिर कहाँ पर है?

(a) बीकानेर

(b) श्रीगंगानगर

(c) जैसलमेर

(d) नागौर

(Ans : a)

No.-83. कुम्भलगढ़ दुर्ग की दीवार की लम्बाई कितनी है?

(a) 20 किमी.

(b) 36 किमी.

(c) 32 किमी.

(d) 27 किमी.

(Ans : b)

No.-84. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का प्रारम्भ किसके द्वारा किया गया था?

(a) मोहनलाल सुखाड़िया

(b) पं. जवाहर लाल नेहरू

(c) जयनारायण व्यास

(d) लाल बहादुर शास्त्री

(Ans : b)

No.-85. रचना 'धरती धोरा री' के रचयिता कौन है?

(a) कन्हैयालाल सेठिया

(b) पं. भरत व्यास

(c) जयनारायण व्यास

(d) माणिक्यलाल वर्मा

(Ans : a)

No.-86. राजस्थान में कृषक आंदोलन का प्रारम्भ किस क्षेत्र से हुआ था?

(a) मारवाड़

(b) मेवाड़

(c) मेवात

(d) हाड़ौती

(Ans : b)

No.-87. सूचना का अधिकार अभियान से कौन सम्बन्धित है?

(a) गिरिजा व्यास

(b) रंजना कुमारी

(c) अरुणा राय

(d) अरुंधति राय

(Ans : c)

No.-88. किस जिले की सीमा मध्य प्रदेश से नहीं लगती है?

(a) ​डूँगरपुर

(b) प्रतापगढ़

(c) झालावाड़

(d) कोटा

(Ans : a)

No.-89. पानी में बर्फ का कितना भाग पानी की सतह से बाहर रहता है?

(a) 1/8

(b) 1/11

(c) 1/10

(d) 1/9

(Ans : a)

No.-90. सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?

(a) यूरोप

(b) आस्ट्रेलिया

(c) उत्तरी अमरीका

(d) दक्षिणी अमरीका

(Ans : b)

91. हाल ही में राजस्थान में किस जिले में नर्मदा नदी का पानी नहर से लाया गया?

(a) डूंगरपुर

(b) प्रतापगढ़

(c) झालावाड़

(d) जालौर

(Ans : d)

 No.-92. गागरोन का किला किस नदी के किनारे स्थि​त है?

(a) पार्वती

(b) चम्बल

(c) कालीसिंध

(d) बनास

(Ans : c)

No.-93. भारत की आर्थिक नीति कौन बनाता है?

(a) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(b) वित्त मंत्रालय

(c) योजना आयोग

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

(Ans : d)

No.-94. यदि TIGER को REGIT से अंकित किया जाता है तो QUASHI को लिखा जाएगा

(a) UQASHI

(b) IHSAUQ

(c) IHASUQ

(d) IHSUQA

(Ans : b)

No.-95. 'सब कुछ जानने वाला' हेतु एक शब्द होगा

(a) बुद्धिमान

(b) सर्वज्ञ

(c) ज्ञानी

(d) जानकारी

(Ans : b)

No.-96. 'जिसे धर्म में निष्ठा हो' इसके लिए उपयुक्त है

(a) धार्मिक

(b) धर्मनिष्ठ

(c) धर्मात्मा

(d) धर्मपरायण

(Ans : b)

No.-97. यदि एक दीवान तथा 6 गद्दों की कुल कीमत रु. 4800 है तथा यदि एक गद्दा रु. 300 में क्रय किया जाता है तो 7 दीवानों की कीमत क्या होगी?

(a) रु. 32000

(b) रु. 30000

(c) रु. 23000

(d) रु. 21000

(Ans : d)

No.-98. निम्न में क्या भिन्न है?

(a) लूनी

(b) बनास

(c) कालीसिंध

(d) सांभर

(Ans : d)

No.-99. निम्न में क्या विसंगत है?

(a) पेन ड्राईव

(b) सीडी

(c) माउस

(d) डीवीडी

(Ans : c)

No.-100. राजस्थान की जनसंख्या वर्ष 2001 की जनगणना में 5.56 करोड़ थी तथा वर्ष 2011 में जनसंख्या 6,86,21,012 हो गई है। जनसंख्या में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

(a) 1,21,21,012

(b) 1,11,21,012

(c) 1,21,01,112

(d) 1,21,21,210

(Ans : a)

 

 

No comments:

Post a Comment