आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Madhya Pradesh GK Question Answer

 Today in this post we share about the information mp gk question answer in Hindi,mppsc objective question in hindi,mp gk quiz in Hindi 2021,Important Questions on madhya Pradesh,Interesting facts about mp. I Hope this facts is useful for all competitors.मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान बिषय से संबंधित हम यहां अकसर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण 100 मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर (MP GK Question Answer in Hindi) शेयर कर रहे है, जो आगामी सभी प्रकार के Competitive Exams में बहुत काम आयेंगी! Mp Gk Hindi Question आपके लिए मध्य प्रदेश सरकार की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में बहुत उपयोगी साबित होगी जैसे – Mp Police, Mp Patwari , MPPSC and Madhya Pradesh state level competitive exams। इसलिए इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़िये और रट डालिये, ताकि पहले ही प्रयास में आप(MP GK Questions Answer in hindi) की सहायता कामयाबी हासिल कर सकें।

 No.-1. मध्य भारत का राज प्रमुख कौन था?

(a) माधव राव सिंधिया

(b) जीवाजी राव सिंधिया

(c) महादजी सिंधिया

(d) दौलत राव सिंधिया

No.-2. मध्य प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम विधान सभा द्वारा कब पारित हुआ था?

(a) 29 दिसंबर, 1993

(b) 30 दिसंबर, 1993

(c) 31 दिसंबर, 1993

(d) 28 दिसंबर, 1993

No.-3. 1956 में मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था?

(a) मालवा

(b) छत्तीसगढ़

(c) विदर्भ

(d) चंदेरी

No.-4. मध्य प्रदेश में कौन-सा खेल राज्य खेल' घोषित किया गया था?

(a) कबड्डी

(b) खो-खो

(c) मलखंब

(d) वॉलीबाल

No.-5. मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या कितनी है?

(a) 50

(b) 52

(c) 53

(d) 55

No.-6. मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन-सा है?

(a) पीपल

(b) बरगद

(c) नीम

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-7. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ कब पृथक् हुआ था?

(a) 1 नवंबर, 2000

(b) 1 नवंबर, 2011

(c) 1 नवंबर, 2002

(d) 1 नवंबर, 2003

No.-8. आचार्य केशव का जन्म मध्य प्रदेश के किस शहर में हुआ था?

(a) ओरछा

(b) टीकमगढ़

(c) श्योपुर (मुरैना)

(d) सुजालपुर

No.-9. नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियां कहां मिलती है?

(a) अरब सागर में गिरती हैं।

(b) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं।

(c) हिंद महासागर में मिलती हैं।

(d) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं।

No.-10. प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान के रहने वाले थे?

(a) कटनी

(b) सतना

(c) मैहर

(d) रीवा

No.-11. ऊषा राजे स्टेडियम, मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

(a) सागर

(b) रीवा

(c) भोपाल

(d) इंदौर

No.-12. भारत वर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद कहां है?

(a) मांडू

(b) ग्वालियर

(c) भोपाल

(d) इंदौर

No.-13. किस जिले में आदिवासी नागरिकों की संख्या कम है?

(a) बालाघाट

(b) बड़वानी

(c) श्योपुर

(d) डिंडोरी

No.-14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाष चन्द्र बोस को अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहां है?

(a) कोलकाता

(b) पुणे

(c) जबलपुर

(d) अहमदाबाद

No.-15. अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती कहां की रानी थी?

(a) मंडला

(b) मांडू

(c) असीरगढ़

(d) रामगढ़

No.-16. 'मालविकाग्निमित्रम् ' नाटक किसने लिखा?

(a) भवभूति

(b) बाणभट्ट

(c) भर्तृहरि

(d) कालिदास

No.-17. धुआंधार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) नर्मदा

(b) चंबल

(c) महानदी

(d) क्षिप्रा

No.-18. राष्ट्रीय तकनीकी संस्था, इंदौर किस वर्ष में प्रकाशित किया गया था?

(a) 2001

(b) 2009

(c) 2005

(d) 2004

No.-19. तानसेन का मकबरा कहां स्थित है?

(a) ग्वालियर

(b) शिवपुरी

(c) भोपाल

(d) आगरा

No.-20. मध्य प्रदेश का सिंगरौली बेसिन किसलिए प्रसिद्ध है?

(a) कृषि हेतु

(b) जल विद्युत हेतु

(c) कोयला क्षेत्र हेतु

(d) उच्च जन-घनत्व हेतु

No.-21. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?

(a) ग्वालियर के सिंधिया

(b) इंदौर के होल्कर

(c) नागपुर के भोंसले

(d) रामगढ़ के लोधी

No.-22. पुलिस वॉयरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय, मध्य प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है?

(a) सागर

(b) जबलपुर

(c) भोपाल

(d) इंदौर

No.-23. कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?

(a) चंबल

(b) नर्मदा

(c) गंगा

(d) बेतवा

No.-24. नौकायन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश से संबंधित अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त कौन है?

(a) जी.एल. यादव

(b) शिवेन्द्र सिंह

(c) सुनील कीर

(d) रूप सिंह मल्लाह

No.-25. श्वेत संगमरमर के पहाड़ कहां स्थित हैं?

(a) भेड़ाघाट (जबलपुर)

(b) सतना

(c) छिंदवाड़ा

(d) दमोह

No.-26. राज्य पुलिस का सर्वोच्च अधिकारी किसके अधीन कार्य करता है?

(a) गृह मंत्री

(b) मुख्यमंत्री

(c) गृह राज्य मंत्री

(d) गृह सचिव

No.-27. प्रथम खुली जेल कहां स्थापित है?

(a) होशंगाबाद

(b) गुना

(c) कटनी

(d) झाबुआ

No.-28. भारत के किस राज्य में वन क्षेत्र सबसे अधिक है?

(a) असम

(b) उत्तर प्रदेश

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश

No.-29. मध्य प्रदेश राज्य के सबसे पुराने उर्दू समाचार-पत्र का क्या नाम है, जो कि भोपाल से प्रकाशित होता है?

(a) फर्ज

(b) अकबर टाइम्स

(c) नादीम

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-30. बाणसागर बांध कौन-सी नदी पर बना हुआ है?

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) सोन

(d) तवा

No.-31. मध्य प्रदेश का एकमात्र सिंधी समाचार-पत्र कौन-सा है?

(a) फर्ज

(b) हक-ओ-इंसाफ

(c) अकबर टाइम्स

(d) कोई नहीं

No.-32. मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1969 में

(b) 1980 में

(c) 1965 में

(d) 1972 में

No.-33. सतना स्थित सीमेंट कारखाना किसके द्वारा स्थापित किया गया है?

(a) अल्ट्रा टेक

(b) बिड़ला कॉर्पोरेशन

(c) जे.पी. सीमेंट

(d) ए.सी.सी.

No.-34. मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी किस जिले में स्थित है?

(a) ग्वालियर

(b) शिवपुरी

(c) रीवा

(d) सागर

No.-35. चचाई जल प्रपात कहां स्थित है?

(a) जबलपुर में

(b) रीवा में

(c) इंदौर में

(d) नरसिंहपुर में

No.-36. माहेश्वर (महिष्मती) किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) ताप्ती

(b) नर्मदा

(c) चंबल

(d) बेतवा

No.-37. रक्षा गाड़ी कारखाना कहां स्थित है?

(a) इटारसी में

(b) छिंदवाड़ा में

(c) खजुराहो में

(d) जबलपुर में

No.-38. सागौन किस क्षेत्र में बहुतायत में उगता है?

(a) हिमाचल

(b) पश्चिमी घाट

(c) मध्य भारत

(d) असम तथा मेघालय

No.-39. 'एकलव्य' पुरस्कार किससे सम्बद्ध है?

(a) संगीत

(b) चलचित्र

(c) चित्रकला

(d) खेलकूद

No.-40. मध्य प्रदेश में खुला विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(a) सतना में

(b) इंदौर में

(c) जबलपुर में

(d) भोपाल में

No.-41. सरदार सरोवर योजना का निर्माण किस नदी पर किया गया है?

(a) नर्मदा

(b) महानदी

(c) व्यास

(d) सोन

No.-42. केन नदी का उद्गम कहां से है?

(a) सतपुड़ा पर्वत

(b) कैमूर पर्वत

(c) मैकाल पर्वत

(d) महादेव पर्वत

No.-43. नर्मदा नदी प्रवाहित होकर कहां जाकर गिरती है?

(a) बंगाल की खाड़ी में

(b) यमुना

(c) अरब सागर में

(d) ताप्ती नदी में

No.-44. ग्वालियर दुर्ग का निर्माता कौन है?

(a) राजा मानसिंह तोमर

(b) जीवाजी सिंधिया

(c) राजा सूरज सेन

(d) नरेश कीर्तिपाल

No.-45. कान्हा किसली में क्या है तथा वह किस जिले में है?

(a) राष्ट्रीय उद्यान, मंडला

(b) जलप्रपात, जबलपुर

(c) राष्ट्रीय उद्यान, जबलपुर

(d) सांस्कृतिक केंद्र, मंडला

No.-46. मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजना का विधिवत् एवं वास्तविक शुभारम्भ माना जाता है

(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना से

(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना से

(c) प्रथम पंचवर्षीय योजना से

(d) 11 नवंबर, 1956 से

No.-47. फॉसिल (जीवाश्म) पार्क मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) शिवपुरी

(b) डिंडोरी

(c) भोपाल

(d) पन्ना (छतरपुर)

No.-48. कौन-सा पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है?

(a) अर्जुन पुरस्कार

(b) विक्रम पुरस्कार

(c) द्रोणाचार्य पुरस्कार

(d) खेल रत्न पुरस्कार

No.-49. संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?

(a) उज्जैन

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) मांडू

No.-50. भोपाल गैस त्रासदी के दौरान जो गैस निकली थी, वह कौनसी थी?

(a) मिथाइल आइसोथायोसायनेट

(b) इथाइल आइसोथायोसायनेट

(c) मिथाइल आइसोसायनेट

(d) इथाइल आइसोसायनेट

No.-51. मध्य प्रदेश में किस वर्ष राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन प्रारंभ किया गया?

(a) 2004-2005

(b) 2005-2006

(c) 2006-2007

(d) 2007-2008

No.-52. मालवा के पठार की सर्वोच्च चोटी कौनसी है?

(a) जानापाव

(b) सिगार

(c) सिद्धबाबा

(d) धूपगढ़

No.-53. 'सास-बहु' मंदिर किस स्थान पर निर्मित हुआ?

(a) चंदेरी

(b) ग्वालियर

(c) खजुराहो

(d) विदिशा

No.-54. भगोरिया हाट से संबंधित जनजाति कौनसी है?

(a) कोरकू

(b) भील

(c) कोल

(d) बैगा

No.-55. बाणसागर बांध किस नदी पर बना था?

(a) सोन

(b) चंबल

(c) नर्मदा

(d) केन

No.-56. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कहां हुई?

(a) झांसी

(b) ओरछा

(c) ग्वालियर

(d) कानपुर

No.-57. कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) देशांश के निकटतम है?

(a) रीवा

(b) सागर

(c) उज्जैन

(d) होशंगाबाद

No.-58. मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर 'ऊर्जा राजधानी' के नाम से जाना जाता है?

(a) रीवा

(b) सतना

(c) सीधी

(d) कटनी

No.-59. सीधी एवं झाबुआ में सूर्योदय के समय क्या होगा?

(a) सीधी में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा

(b) झाबुआ में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा

(c) सीधी में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा

(d) झाबुआ में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा

No.-60. मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर कौन-सा है?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) शिवपुरी

(d) खंडवा

No.-61. संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई है?

(a) ग्वालियर में

(b) उज्जैन में

(c) रीवा में

(d) जबलपुर में

No.-62. मध्य प्रदेश का प्रमुख कपास उत्पादन वाला क्षेत्र कौनसा है?

(a) पश्चिमी मध्य प्रदेश

(b) उत्तरी मध्य प्रदेश

(c) पूर्वी मध्य प्रदेश

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-63. कौन-सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है?

(a) खजुराहो के मंदिर

(b) भीमबेटका की गुफाएं

(c) सांची के स्तूप

(d) मांडू का महल

No.-64. नीलकंठ महादेव मंदिर किस स्थान पर है?

(a) मांडू, मध्य प्रदेश

(b) ऋषिकेश, उत्तराखंड

(c) चिदंबरम, तमिलनाडु

(d) उदयपुर, राजस्थान

No.-65. महाजनपद काल (लगभग 600 ई. पूर्व में) में अवंति की राजधानी कहां थी?

(a) महिष्मती

(b) दशार्ण

(c) शुक्तिमती

(d) नरवर

No.-66. तानसेन अपने समय के लिए प्रसिद्ध गायक किस प्रदेश के थे?

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) आंध्र प्रदेश

No.-67. कौन-सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?

(a) केन

(b) बेतवा

(c) सोन

(d) चंबल

No.-68. मध्य प्रदेश में खंडवा जिले में इंदिरा सागर विद्युत केंद्र का राष्ट्र के लिए लोकार्पण किस वर्ष में किया गया था?

(a) 2001

(b) 2004

(c) 2006

(d) 2008

No.-69. कौन-सा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है?

(a) बरगी

(b) ओंकारेश्वर

(c) इंदिरा सागर

(d) बाण सागर

No.-70. मध्य प्रदेश सेवा संवर्ग की प्रथम महिला आई.पी.एस. अधिकारी कौन थी?

(a) अनुराधा शंकर

(b) किरण बेदी

(c) आशा गोपालन

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-71. गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/ अभयारण्य का चयन किया गया है?

(a) पेंच

(b) कान्हा

(c) बांधवगढ़

(d) पालपुर कूनो

No.-72. आर्स एंड प्रैक्टिस सेंटर कहां पर स्थित है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) रीवा

(d) सागर

No.-73. गोंड जनजाति का सामाजिक-सांस्कृतिक अध्ययन किसने किया है?

(a) प्रोफेसर श्यामाचरण दुबे

(b) डॉ. आर.के. मुखर्जी

(c) हॉबहाउस

(d) वेरियर एल्विन

No.-74. कोल बेड मेथेन कहां पाई जाती है?

(a) शहडोल में

(b) सागर में

(c) जबलपुर में

(d) उज्जैन में

No.-75. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?

(a) शहडोल

(b) उमरिया

(c) डिंडोरी

(d) मंडला

No.-76. सुभद्रा कुमारी चौहान सृजनपीठ कहां पर है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

No.-77. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?

(a) माधवराव सिंधिया

(b) बाजीराव सिंधिया

(c) महादजी सिंधिया

(d) जीवाजी राव सिंधिया

No.-78. मध्य प्रदेश का ऑटोमोबाइल उद्योग समूह कहां है?

(a) पीथमपुर

(b) मालनपुर

(c) मंडीदीप

(d) मनेरी

No.-79. ध्रुपद संगीत अकादमी की स्थापना कहां की गई?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

No.-80. किस स्थान पर विद्युत उत्पादन हेतु 500 MW की इकाई है?

(a) वीरसिंहपुर

(b) सारणी

(c) चचाई

(d) छिंदवाड़ा

No.-81. गुर्जरी महल किसने बनवाया था?

(a) मानसिंह तोमर

(b) राजा जयसिंह

(c) जीवाजी राव

(d) माधव राव

No.-82. सांची का स्तूप किसने बनवाया था?

(a) चन्द्रगुप्त

(b) कौटिल्य

(c) गौतम बुद्ध

(d) अशोक

No.-83. भारतीय मुद्रा की छपाई कहां होती है?

(a) भोपाल

(b) देवास

(c) इंदौर

(d) जबलपुर

No.-84. निम्न स्थानों में तांबा कहां पाया जाता है?

(a) केसली (मंडला)

(b) दल्ली राजहरा (दुर्ग)

(c) बैलडिला (बस्तर)

(d) मलाजखंड (बालाघाट)

No.-85. सीमा सुरक्षा बल की अकादमी किस जिले में स्थित है?

(a) ग्वालियर

(b) शिवपुरी

(c) भिंड

(d) दतिया

No.-86. मध्य प्रदेश के किस संभाग में सबसे अधिक जिले हैं?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) ग्वालियर

(d) भोपाल

No.-87. मध्य प्रदेश की सबसे कम महिला साक्षरता दर वाला जिला है?

(a) डिंडोरी

(b) अलीराजपुर

(c) अनूपपुर

(d) शहडोल

No.-88. मध्य प्रदेश में वार्षिक औसत वर्षा कितनी है?

(a) 100-125 सेंमी.

(b) 50 सेंमी. से कम

(c) 50-75 सेंमी.

(d) 1,002 मिलीमीटर

No.-89. कौन-सा नाटक कालिदास में नहीं लिखा था?

(a) मालिविकाग्निमित्रम्

(b) अभिज्ञानशाकुन्तलम्

(c) कुमारसम्भवम्

(d) जानकीहरणम्

No.-90. खेड़ीनामा पुरातात्विक स्थल कहां है?

(a) होशंगाबाद

(b) हरदा

(c) रीवा

(d) खंडवा

No.-91. मध्य प्रदेश की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला जिला कौन-सा है?

(a) इंदौर

(b) विदिशा

(c) सिहोर

(d) रतलाम

No.-92. उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से संबद्ध थे?

(a) देवास

(b) बुरहानपुर

(c) ग्वालियर

(d) मैहर

No.-93. कान्हा किसली क्यों प्रसिद्ध है?

(a) कोयले की खदान है

(b) राष्ट्रीय उद्यान है

(c) शिक्षा का केंद्र है

(d) औद्योगिक केंद्र है

No.-94. मध्य प्रदेश में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां स्थित है?

(a) बालाघाट

(b) महू

(c) सागर

(d) बुरहानपुर

No.-95. किस नदी का उद्गम बैतूल में है?

(a) ताप्ती

(b) बेतवा

(c) नर्मदा

(d) चंबल

No.-96. भिलाई इस्पात कारखाने में उत्पादन कब शुरू हुआ?

(a) 1956

(b) 1959

(c) 1966

(d) 1969

No.-97 मध्य प्रदेश में कपिलधारा योजना का क्या ध्येय है?

(a) नहर निर्माण करना

(b) कृषि भूमि हेतु सुविधा उपलब्ध कराना

(c) दूध उत्पादन करना

(d) पशु चारा उत्पादन

No.-98. कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?

(a) कटनी

(b) वर्धा

(c) इटारसी

(d) सीहोर

No.-99. मध्य प्रदेश के कौन-से जिले में अफीम की खेती की जाती है?

(a) मंदसौर

(b) शिवपुरी

(c) सागर

(d) बिलासपुर

No.-100. भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) गुफाओं के लिए

(b) खनिज

(c) बौद्ध

(d) सोन नदी का उद्गम

 

No comments:

Post a Comment