आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

HPSC Naib Tehsildar Solved Question Paper 2019 in Hindi

 

Today in this post we share about the information of HPSC Naib Tehsildar Solved Question Paper 2019 in Hindi,Interesting naib tehsildar question paper 2019,Important naib tehsildar question paper ,naib tehsildar 2019 answer key.I hope this facts is helpful for all. Haryana Pubilc Service Commission द्वारा आयोजित Naib Tehsildar की परीक्षा 26 मई 2019 को हरियाणा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। जिसमें 100 सवाल पूछे गये थे, लेकिन हमने यहां केवल उन्हीं सवालों को दिया है जो आगे भी हरियाणा सहित दूसरे राज्यों की परीक्षाओं में पूछे जा सकते है। इसलिए इनका अध्ययन करना बहुत जरूरी और सफलता पाने के लिए उपयोगी है।

 No.-1. कौन-सा कारक औद्योगिक स्थानन के लिए जिम्मेदार नहीं है?

(a) बाजार

(b) जनसंख्या घनत्व

(c) पूँजी

(d) पावर

No.-2. भिन्न मानचित्रों के ह्रासमान क्रम में मानचित्र के पैमाने का अनुक्रम क्या होगा?

(a) भू-सम्पत्ति (कैदेस्थल) मानचित्र, स्थलाकृतिक मानचित्र, दिवाल मानचित्र, ग्लोब

(b) ग्लोब, भू-सम्पत्ति मानचित्र, स्थलाकृतिक मानचित्र, दिवाल मानचित्र

(c) दिवाल मानचित्र, भू-सम्पत्ति मानचित्र, स्थलाकृतिक मानचित्र, ग्लोब

(d) दिवाल मानचित्र, ग्लोब, स्थलाकृतिक मानचित्र, भू-सम्पत्ति मानचित्र

No.-3. मैकमोहन रेखा किन देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?

(a) भारत और पाकिस्तान

(b) भारत और चीन

(c) भारत और बांग्लादेश

(d) पाकिस्तान और चीन

No.-4. कौनसा उपज हाई-यील्डिंग किस्मों के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है?

(a) धान

(b) गेहूं

(c) ज्वार

(d) दालें

No.-5. हरियाणा में चुनावों से सम्बन्धित सूचना प्रदान करने के लिये कौन-सा हेल्पलाइन नम्बर प्रारम्भ किया गया है?

(a) 1008

(b) 1947

(c) 1950

(d) 1000

No.-6. किस दिन को महिला जननांग कर्तन के लिए शून्य सहिष्णुता हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवसके रूप में मनाया जाता है?

(a) 6 फरवरी

(b) 31 जनवरी

(c) 14 मार्च

(d) 14 फरवरी

No.-7. हरियाणा के व्यक्तियों के किस समूह को वर्ष 2019 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था?

(a) कँवल सिंह चौहान, सुल्तान सिंह, नरेन्द्र सिंह

(b) कँवल सिंह चौहान, धूप सिंह, मनोहर लाल

(c) नरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, सुबीर दास

(d) रूप सिंह, सुल्तान सिंह, धूप सिंह

No.-8. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त का कार्यालय कहाँ स्थित है ?

(a) जेनेवा में

(b) न्यूयॉर्क में

(c) हेग में

(d) स्टॉकहोम में

No.-9. किस देश में, संयुक्त शांति मिशन, 2018 में पहली बार शंघाई सहयोग संगठन’ (एस.सी.ओ.) के अन्तर्गत पाकिस्तान और भारत के बहुराष्ट्र आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए एक अभ्यास का आयोजन किया गया था?

(a) स्विट्जरलैण्ड

(b) फ्रांस

(c) रूस

(d) जर्मनी

No.-10. जब भोपाल गैस त्रासदी की घटना घटी तो कौन-सी गैस निर्मुक्त हुई थी?

(a) मेथाइल साइनाइड

(b) मेथाइल आइसो साइनाइड

(c) मेथाइल नाइट्रेट

(d) नाइट्रोजन साइनाइड

No.-11. पी.क्यू.एल.आई. किसका संक्षिप्त रूप है ?

(a) फिज़िकल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स

(b) पुअर क्वालिटी ऑफ लाइफ इन इण्डिया

(c) पॉपुलेशन कोशंट ऑफ लाइफ इन इण्डिया

(d) पॉवर्टी, क्वालिटी ऑफ लाइफ इन इण्डिया

No.-12. आर्द्रता का माप करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

(a) हाइड्रोमीटर

(b) हाइग्रोमीटर

(c) पेडोमीटर

(d) पाइरोमीटर

No.-13. हरियाणा में 2018 के आकलन अनुसार लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियाँ) क्या है?

(a) 900

(b) 875

(c) 950

(d) 914

No.-14. विश्व का प्रथम सफल इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर कौन-सा था?

(a) परम (पी.ए.आर.ए.एम.)

(b) क्रे–1 (सी.आर.ए.वाई.- 1)

(c) पास्कलाइन (पी.ए.एस.सी.ए.एल.आई.एन.ई.)

(d) इनिऐक (ई.एन.आई.ए.सी.)

No.-15. हरियाणा के किस जिले में माधोगढ़ किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है?

(a) गुरुग्राम

(b) सोनीपत

(c) महेन्द्रगढ़

(d) रोहतक

No.-16. पिछले दशक के दौरान भारत में सबसे अधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अंतःवाह किस क्षेत्र में हुए हैं?

(a) उर्वरकों को छोड़कर रसायन

(b) सेवा क्षेत्र

(c) खाद्य प्रक्रियण

(d) दूर-संचार

No.-17. ‘बचाओ बेटी पढ़ाओआन्दोलन के अंतर्गत पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम क्रियान्वित करने के लिए हरियाणा के किस जिले को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया था ?

(a) यमुनानगर नानगर

(b) फरीदाबाद

(c) सिरसा

(d) कुरुक्षेत्र

No.-18. वैज्ञानिकों ने आकलन अनुसार पृथ्वी की औसत अल्बीडो (प्रकाशानुपात) दर कितनी है?

(a) 35%

(b) 60%

(c) 30%

(d) 70%

No.-19. भारत के मेघालय राज्य में सर्वाधिक आम प्रकार की आपदा कौन-सी है?

(a) बाढ़

(b) ज्वालामुखी

(c) सुनामी

(d) भूस्खलन

No.-20. चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता किसमें निहित जाती है?

(a) मान्य राजनीतिक दलों के बीच एक ऐच्छिक समझौता

(b) भारत के संविधान में स्थापित सिद्धान्त

(c) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश

(d) जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में

No.-21. हरियाणा सरकार ने किस रोग से पीड़ित रोगियों को 2,000 रुपये की जीवन पर्यन्त पेंशन देना आरम्भ किया है?

(a) एच.आई.वी./एड्स

(b) टी.बी.

(c) डेंग्यू

(d) चिकनगुनिया

No.-22. कृत्रिम बुद्धि क्या है ?

(a) मशीन को बुद्धिमान बनाना

(b) अपनी बुद्धि के साथ प्रोग्रामिंग करना

(c) कम्प्यूटर में और ज्यादा मेमोरी डालना

(d) कम्प्यूटर में अपनी बुद्धि डालना

No.-23. हरियाणा राज्य में किस चुनाव में पहली बार वीवीपीएटी का उपयोग किया गया था?

(a) पंचायत चुनाव – 2015

(b) नगर निगम चुनाव – 2018

(c) जींद विधान सभा चुनाव – 2019

(d) लोक सभा चुनाव – 2014

No.-24. ‘चिट्टागाँग शस्त्रागार छापेके पीछे किस महान क्रान्तिकारी का दिमाग था?

(a) गणेश घोष

(b) चन्द्र शेखर आजाद

(c) सूर्य सेन

(d) भगत सिंह

No.-25. विश्व का प्रथम मानवाधिकार टीवी चैनल किस नगर में आरम्भ किया गया है?

(a) नई दिल्ली

(b) लंदन

(c) न्यूयॉर्क

(d) टोकिया

No.-26. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण कौन-सा मंत्रालय प्रकाशित करता है?

(a) वित्त मंत्रालय

(b) विदेश मंत्रालय

(c) गृह मंत्रालय

(d) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

No.-27. किस देश और भारत के किस राज्य को हरियाणा में 2019 के सूरजकुण्ड मेले के लिए साझेदार के रूप में चुना गया है?

(a) थाईलैण्ड और महाराष्ट्र

(b) किर्गिज़स्तान और महाराष्ट्र

(c) थाईलैण्ड और झारखण्ड

(d) श्रीलंका और महाराष्ट्र

No.-28. जनसंख्या का अशोधित घनत्व किस नाम से भी जाना जाता है?

(a) गणितीय घनत्व

(b) कृषि घनत्व

(c) पोषणिक घनत्व

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-29. उच्चतम से निम्नतम सिंचाई कवरेज का सही क्रम क्या है?

(a) पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार

(b) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार

(c) हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार

(d) हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार

No.-30. कौन-सा कथन कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को सही ढंग से बताता है?

(a) कम्पनी को सामाजिक मुद्दों पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध

(b) कम्पनी को प्राकृतिक पर्यावरण पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध

(c) कम्पनी को सामुदायिक विकास पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध

(d) कम्पनी को समुदाय और पर्यावरण पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध

No.-31. हरियाणवी भाषा लिखने के लिए किस लिपि का उपयोग किया जाता है?

(a) संस्कृत

(b) हिन्दी

(c) देवनागरी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-32. जनवरी, 2019 की स्थिति के अनुसार हरियाणा राज्य में इस समय कितनी पंचायतें कार्यरत है?

(a) 3500 से कम

(b) 3500 – 4500

(c) 4500 – 6000

(d) 6000 से अधिक

No.-33. विशेष वृक्ष सदाबहार वृक्ष है जो मध्य भारत में उगता है विशेष वृक्ष के गुदेदार, जहरीले फल हैं। हाल ही में, वृक्ष की छाल में एक पदार्थ, टैक्सोल पाया गया जो कैंसर रोधी आशाजनक औषधि हो सकती है। उपर्युक्त जानकारी के अनुसार कौन-सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है ?

(a) टैक्सोल जहरीली होती है जब स्वस्थ लोगों द्वारा ली जाती है।

(b) टैक्सोल ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त लोगों को ठीक किया है।

(c) लोगों को विशेष वृक्ष का फल नहीं खाना चाहिए।

(d) टैक्सोल की खोज से पहले विशेष वृक्ष को व्यर्थ समझा जाता था।

No.-34. पुर्तगालियों का एशियाई साम्राज्य किन तीन स्वतन्त्र प्रेज़ीडेन्सीस में विभाजित था?

(a) गोआ, मोज़ाम्बिक, मेलाका

(b) गोआ, मेडागास्कर, मॉरिशस

(c) गोआ, मोज़ाम्बिक, मॉरिशस

(d) गोआ, रेयूनियों, मेलाका

No.-35. कौन-सी बड़ी रक्त वाहिका रक्त को हृदय से फेफड़ों तक ले जाती है?

(a) नस (अथवा शिरा)

(b) धमनी

(c) केशिका

(d) तंत्रिका

No.-36. हरियाणा के ऐतिहासिक स्थलों में से किसमें खुदाई से 4500 वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले?

(a) राखीगढ़ी

(b) सिसवाल

(c) रोहतक

(d) करनाल

No.-37. भूगोल में किसी भी जगह का स्थल क्या संकेत करता है?

(a) स्थान की बाह्य विशेषताएँ

(b) शहर के केन्द्र का ठीक-ठीक स्थानन

(c) प्राकृतिक संसाधनों अथवा परिवहन मार्गों से निकटता

(d) स्थान की आन्तरिक स्थानिक विशेषताएँ

No.-38. वाइड एरिया नेटवर्क (डब्ल्यू.ए.एन.) की सही परिभाषा कौन-सी है?

(a) ये प्रोग्रामिंग की भाषा है जो कम्प्यूटर के विवरण के सशक्त अमूर्तीकरण या संक्षेपीकरण से सम्बन्धित है।

(b) ये कम्प्यूटरों का संग्रह है जो अपना डाटा, सूचना एवं अन्य सर्वसामान्य हार्डवेयर संसाधनों को साझा करने के लिए केबलों के माध्यम से एक-दूसरे से अंतः सम्बन्धित होता है।

(c) कम्प्यूटर नेटवर्क जो व्यापक क्षेत्र को कवर करता है (यानि कि कोई भी नेटवर्क, जिसकी संचार व्यवस्था महानगरी, क्षेत्रीय अथवा राष्ट्रीय परिसीमाओं को एक-दूसरे से जोड़ती है)।

(d) कम्प्यूटर नेटवर्क जिसमें घर, ऑफिस या इमारतों जैसे कि स्कूल या एयरपोर्ट, के छोटे समूह शामिल रहते हैं।

No.-39. अर्थव्यवस्था में टेक ऑफ स्टेज’ (उत्थान अवस्था) पर कौनसा कथन सही है?

(a) इसका अर्थ है कि संतुलित विकास प्रारम्भ हो गया।

(b) इसका अर्थ है कि अर्थव्यवस्था ठहरी हुई या विकासरुद्ध है।

(c) इसका अर्थ है कि अर्थव्यवस्था से सभी नियन्त्रण हटा दिए हैं।

(d) इसका अर्थ है कि अर्थव्यवस्था नष्ट होने वाली है।

No.-40. कौन-सा शब्द अन्य सबके साथ मेल नहीं खाता है?

(a) आँख का श्वेत पटल (कॉर्निया)

(b) दृष्टि पटल (रेटिना)

(c) पुतली (प्यूपिल)

(d) दृष्टि (विज़न)

No.-41. रेडियो कार्बन डेटिंग द्वारा किसका आकलन किया जाता है?

(a) मानव की आयु

(b) जीवाश्मों की आयु

(c) मानव शरीर का रोग

(d) धातुओं की शुद्धता

No.-42. किस विद्वान को कृत्रिम बुद्धि का जनकसमझा जाता है?

(a) चार्ल्स बैबेज

(b) ली डे फॉरेस्ट

(c) जॉन मैकार्थी

(d) माइक्रोसॉफ्ट

No.-43. 6 जुलाई, 1905 को बंगाल के विभाजन की घोषणा करने वाले प्रथम समाचार पत्र जन की घोषणा करने वाले प्रथम समाचार पत्र का नाम क्या था?

(a) स्वराज

(b) संजीवनी

(c) कालान्तर

(d) आनन्द बाजार पत्रिका

No.-44. राष्ट्रीय पक्षी शरण्य (या अभयारण्य) सुल्तानपुर, हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

(a) गुरुग्राम

(b) यमुनानगर

(c) पंचकुला

(d) अम्बाला

No.-45. विश्व जल दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(a) 22 मार्च

(b) 11 मई

(c) 22 मई

(d) 5 जून

No.-46. मताधिकार का सही अर्थ क्या है?

(a) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता

(b) मत देने का अधिकार

(c) किसी भी व्यथा से मुक्ति

(d) शिक्षा का अधिकार

No.-47. भारत में आपदा प्रबन्धन को ढाँचा किसका परिणाम है?

(a) 2005 का संसदीय अध्यादेश

(b) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005

(c) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986

(d) राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010

No.-48. यदि पहली दिसम्बर 1991 को पहला रविवार है, तो दिसम्बर 1991 में चौथी मंगलवार किस तिथि को होगा?

(a) 17-12-91

(b) 24-12-91

(c) 27-12-91

(d) 31-12-91

No comments:

Post a Comment