आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Economics Current Affairs in Hindi

 

Today in this post we share about the information of Economics Current Affairs in Hindi,Important indian economy current affairs,Interesting indian economy current affairs 2020 ,current affairs on indian economy 2021,Unknown facts of economic current affairs,economy current affairs for upsc.यहां इकोनॉमिक्स करेंट अफेयर्स (Economy Current Affairs) नोट्स के रूप में दिया जा रहा है। इसमें नवीनतम भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए यह नोट्स UPSC, SSC आदि परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं में भी समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।

 No.-1. किस स्थान पर हाल ही में एशिया एलपीजी सम्मेलन आरंभ किया गया है? – नई दिल्ली

No.-2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 2,000 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है? – तमिलनाडु

No.-3. केंद्र सरकार ने नकदी संकट से जूझ रही एअर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी 'एअर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़' (एआईएटीएसएल) में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है? – 100 प्रतिशत

No.-4. हाल ही में सूचना व प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के किस सेक्शन को निरस्त किया गया है? – सेक्शन 66A

No.-5. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा कितने लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट में निर्धारित लक्ष्य का 112.4% है? – 7.01 लाख करोड़ रुपये

No.-6. पेट्रोलियम सचिव एम.एम. कुट्टी के अनुसार 2.25 करोड़ टन खपत के साथ कौन सा देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश बन गया है? – भारत

No.-7. किसे हाल ही में अफ़्रीकी संघ का अध्यक्ष बनाया गया है? – अब्देल फतह अल-सीसी

No.-8. भारत के पहले अग्रोमेट पूर्वानुमान केंद्र का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – कर्नाटक

No.-9. रूस के अनुसार वर्ष 2021 तक सतह से लक्ष्य भेदने में सक्षम कितने नए मिसाइल सिस्टम लॉन्च करने की योजना है? – दो

No.-10. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में किस स्थान पर 3000-4000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित, लगभग 335 किमी लंबी इस ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया है? – लद्दाख

No.-11. हाल ही में किस सरकारी मिशन का लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुंचाने के लिए शहरी समृद्धि उत्सवका शुभारंभ किया गया है? – दीनदयाल अंत्योदय मिशन

No.-12. न्यूनतम राष्ट्रीय मजदूरी दर निश्चित करने के लिए किसकी अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है? – डॉ. अनूप सतपथी

No.-13. आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दी है? – 1.6 लाख रुपये

No.-14. किसे हाल ही में सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है? – ऋषि कुमार शुक्ला

No.-15. हाल ही में किस राज्य ने कालिया छात्रवृत्ति योजना-2019 शुरू की है? – ओडिशा

No.-16. स्वच्छता एक्सीलेंस अवार्ड किस नगर निगम ने जीता? – रायगढ़ नगर निगम

No.-17. केंद्र सरकार के कार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, किसे सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है? – मणिमेखलई ए.

No.-18. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजनीतिक, आर्थिक व मानवीय संकट से ग्रस्त वेनेज़ुएला को कितने करोड़ रुपये की मदद का घोषणा किया है? – 286 करोड़ रुपये

No.-19. हाल ही में किस सरकार ने संकरी जगहों के लिए 16 बाइक ऐम्बुलेंस लॉन्च की हैं? – दिल्ली सरकार

No.-20. किस देश के शोधकर्ताओं ने बिना जीपीएस की सहायता से चींटी की तरह चलने वाले रोबोट का निर्माण किया है? – फ्रांस

No.-21. राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में न्यूनतम मजदूरी कितना रखने के लिए सुझाव दिया गया है? – 9750 रुपये

No.-22. नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कुल कितने सीवरेज आधारभूत ढांचे संबंधी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है? – 136

No.-23. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना 15 फरवरी 2019 से लागू हो गई है. इसके तहत कितने रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है? – 3,000 रुपये

No.-24. “अर्ली एड एशिया 2019” का आयोजन किस शहर में किया गया? – जयपुर

No.-25. किस राज्य सरकार द्वारा पेश बजट में प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना दिए जाने की घोषणा की गई है? – असम

No.-26. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक समेत कितने बैंकों पर जुर्माना लगाया है? – सात

No.-27. अंतरिम बजट 2019-20 में वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितनी भूमि तक के किसान को योजना का लाभ दिया जायेगा? – दो हेक्टेयर अथवा इससे कम

No.-28. भारतीय वायुसेना की पहली महिला फ्लाइट इंजिनियर कौन बनीं? – फ्लाइट लेफ्टिनेंट हीना जैसवाल

No.-29. किस राज्य सरकार ने गोधरा में ट्रेन जलाए जाने की 2002 की घटना में मरने वाले 52 लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवज़ा देने का घोषणा किया है? – गुजरात सरकार

No.-30. राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर कितने रुपये प्रति माह करने का घोषणा किया है? – 25,000 रुपये प्रति माह

No.-31. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के मुताबिक, किस मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान संसद की पूर्वानुमति के बिना 1,156.80 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए हैं? – वित्त मंत्रालय

No.-32. पुरुष एकल वर्ग में 83वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 को किसने जीता? – सौरभ वर्मा

No.-33. गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में कितना प्रतिशत की कटौती की है? – 0.25%

No.-34. केंद्र सरकार ने रेलवे सेवा के किस सेवानिवृत्त अधिकारी को दोबारा सार्वजनिक विमानन कंपनी एअर इंडिया का चेयरमैन व एमडी (सीएमडी) नियुक्त किया है? – अश्वनी लोहानी

No.-35. उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है? – 3000 करोड़ रुपये

No.-36. अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस कब मनाया जाता है? – 15 फरवरी

No.-37. बजट 2019 में घोषित किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को सालभर में कितनी राशि का आय समर्थन दिया जायेगा? – 6000 रुपये

No.-38. मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा पोषित उद्योगों में कितने प्रतिशत रोज़गार स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है? – 70%

No.-39. उत्तर प्रदेश में कान्हा गोशाला के लिए कितने करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की? – 200 करोड़ रुपये

No.-40. भारतीय मूल के किस प्रोफेसर को दक्षिण अफ्रीका के नेल्सन मंडेला स्कूल ऑफ़ पब्लिक गवर्नेंस का निदेशक नियुक्त किया गया? – फैज़ल इस्माइल

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment