आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Current Affairs in Hindi

 

Today in this post we share about the facts of Current Affairs in Hindi,Important general knowledge factsamazing facts for general knowledge,interesting gk questions with answers,gk facts about india,gk facts about world. Most Important Current Affairs February 2019, फरवरी 2019 में घटित महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर आधारित यहां करंट अफेयर्स के नोट्स दिये गये है। नवीनतम करंट अफेयर राजनीतिक, संवैधानिक, वैज्ञानिक, पुरस्कार और सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय एजेंसीयों, सैन्य घटनाक्रम आदि पर आधारित यह 40 एक लाइन के प्रश्न उत्तर का अध्ययन करें। आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर की महत्वता को पहचानते हुए, हमारे पाठकों को करंट अफेयर सामग्री उपलब्ध कराना एक प्रयास मात्र है।

 No.-1. ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2019 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला? — ग्रीन बुक

No.-2. उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में किसे बीसीसीआई का लोकपाल नियुक्त किया है? — डी के जैन

No.-3. वेस्टइंडीज के किस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 17 फरवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी हैं? — क्रिस गेल

No.-4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान पर डीजल से बिजली में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाकर रवाना किया? — वाराणसी

No.-5. हिंदी के किस विख्यात आलोचक और साहित्यकार का 19 फरवरी 2019 को निधन हो गया? — नामवर सिंह

No.-6. भारत ने तरफ से किस देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट' स्वीकार किया? — स्पेन

No.-7. भारत और किस देश ने हाल ही में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कार्यसमूह गठित करने पर सहमत हुए हैं? — मोरक्को

No.-8. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस स्थान पर स्थित हिंदी प्रचार सभा में महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण किया? — चेन्नई

No.-9. डीआरडीओ द्वारा भारत की किस जमीन से हवा में त्वरित मार करने वाली मिसाइल का हाल ही में परीक्षण किया गया है? — QRSAM

No.-10. किस गायिका को फिल्म ए स्टार इज़ बॉर्नके गाने शैलोके लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग केटेगरी का ऑस्कर पुरस्कार मिला है? — लेडी गागा

No.-11. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस स्थान पर अपोलेमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया? — लखनऊ

No.-12. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हाल ही में किसे वर्ष 2018 के लिए गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है? — योहेई ससाकावा

No.-13. भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट, चकोठी और किस जगह में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया? — मुजफ्फराबाद

No.-14. अफगानिस्तान ने किस देश की सेना के अतिक्रमण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में शिकायत की है? — पाकिस्तानी सेना

No.-15. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में स्थित स्टरलाइट प्लांट को दोबारा खोलने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश को रद्द कर दिया है? — तमिलनाडु

No.-16. किस देश में इस हफ्ते हुए नए कानून संशोधन के तहत यहां के स्कूलों को अपने फॉर्म में 'मां' और 'पिता' के स्थान पर 'पेरेंट 1' और 'पेरेंट 2' लिखना होगा? — फ्रांस

No.-17. पाकिस्तान ने दो दिवसीय यात्रा पर आए किस देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-पाकिस्तान' से नवाज़ा है? — सऊदी अरब

No.-18. भारत और किस देश ने हाल ही में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्ता कार्यसमूह गठित करने पर सहमत हुए हैं? — मोरक्को

No.-19. पुलवामा हमले के बाद भारत के किस नगर के उद्यमियों ने पाकिस्तान से चमड़ा न खरीदने का फैसला लिया है? — आगरा

No.-20. कौन सा देश 18 फरवरी 2019 को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 72वां देश बन गया? — अर्जेंटीना

No.-21. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के सिविल सेवा (न्यायिक शाखा, भर्ती) नियम-1995 के नियम '5' को रद्द कर दिया है? — बिहार सिविल सेवा

No.-22. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाज़ा गया है और यह पुरस्कार पाने वाले कौन से भारतीय बन गए हैं? — पहला

No.-23. कौन-सा खिलाड़ी 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 इतिहास में पहला और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दूसरा गेंदबाज़ बन गया है? — राशिद खान

No.-24. किसे हाल ही में महिला सशक्तिकरण के लिए फिक्की सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया है? — जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

No.-25. भारतीय वायुसेना ने किस इंडियन फाइटर जेट के जरिये एलओसी पार (पाक) आतंकियों के ठिकानों पर निशाना बनाया? — मिराज-2000

No.-26. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है? — 2 साल

No.-27. प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली के इस्कॉन में उद्घाटन की गई विश्व की सबसे बड़ी भगवदगीता का वजन कितना है? — 800 किग्रा

No.-28. केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जयपुर स्थित बगरु में ब्लॉक प्रिटिंग के संरक्षण हेतु किस म्यूजियम का उद्घाटन किया है? — तितानवाला म्यूजियम

No.-29. हाल ही में अमेरिका में किस कारण से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आपातकाल घोषित किया गया? — मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार का निर्माण

No.-30. गैर सरकारी संस्था सेव द चिल्ड्रेनद्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष युद्ध के कारण विश्व भर में कितने बच्चे मारे जाते हैं? — एक लाख

No.-31. ईरान में हाल ही में किस नाम से अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित पनडुब्बी का जलावतरण किया गया? — फतेह

No.-32. हाल ही में भारत के किस राज्य में ईको सर्किट पथानाम्थिथा गावी-वागामोन-थेक्कडी का उद्घाटन किया गया? — केरल

No.-33. किस भारतीय उद्योगपति को हाल ही में हुरूनकी टॉप-10 अमीर लोगों की सूची में स्थान हासिल हुआ है? — मुकेश अंबानी

No.-34. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 20 फरवरी 2019 को यूएई में रहने वाले कोच इरफान अंसारी को कितने साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है? — 10 साल

No.-35. किस नवरत्न कंपनी द्वारा देश में बनाया गया एटमोस्फेरिक वॉटर जनरेटर (एडब्ल्यूजी) वायुमंडल की नमी से पानी बना सकता है? — भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL)

No.-36. हाल ही में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कितने लोग धातु प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं? — 4 करोड़

No.-37. भारत की पृष्ठभूमि पर बनी किस फिल्म को हाल ही में ऑस्कर-2019 पुरस्कार समारोह में बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट पुरस्कार मिला है? — पीरियड. एंड ऑफ़ सेंटेंस

No.-38. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया? — नई दिल्ली

No.-39. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने किस शहर में चौथे वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य साझेदारी सम्मेलन का उद्घाटन किया? — नई दिल्ली

No.-40. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली देश की एकमात्र निजी एजेंसी स्काईमेट ने 2019 में किस देश में सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया है? — भारत

 

 

No comments:

Post a Comment