आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Mountain Plateau and Plains Questions

 

पर्वत, पठार और मैदान से जुड़े सवाल-जवाब (Mountain Plateau and Plains Questions in Hindi) : धरातल पर स्थित ऐसे उच्चावच, जिनका शीर्ष आधार तल की तुलना में संकुचित हो एवं ढाल तीव्र हो, पर्वत कहलाते हैं। पर्वत अपने आस-पास के क्षेत्र से इतने अधिक ऊँचे होते हैं कि वे दूर से ही स्पष्ट रूप से नजर आते हैं। पर्वतों की उत्पत्ति भू-संचलन, ज्वालामुखी आदि क्रियाओं का प्रतिफल होती है। Parvat Pathar aur Maidan prashn का संग्रह यहां दिया गया है जो इसमें पिछली परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का भी शामिल किया गया है।

No.-1. तिब्बत का पठार कहां स्थित है?

(a) थियानशान तथा काराकोरम के मध्य

(b) थियानशान तथा अल्टाई टांग के मध्य

(c) हिमालय पर्वत तथा काराकोरम के मध्य

(d) हिमालय पर्वत तथा क्युनलून के मध्य

No.-2. लोयस का पठार कैसा है?

(a) हिमानीकृत

(b) जलकृत

(c) पवनकृत

(d) नदीकृत

No.-3. 'विश्व की छत' किसे कहा जाता है?

(a) काराकोरम

(b) क्यूनलून

(c) तियानशान

(d) पामीर

No.-4. तुर्की में अनातोलिया का पठार किन पर्वत श्रेणियां के मध्य स्थित है?

(a) पोंटिक तथा टॉरस

(b) एल्बुर्ज तथा जाग्रस

(c) काकेशस तथा एल्बुर्ज

(d) काकेशस तथा कार्पेथियन

No.-5. रांची का पट पठार क्या है?

(a) एक पेडीप्लेन

(b) एक उत्थित पेनीप्लेन

(c) एक संरचनात्मक मैदान

(d) पर्वतपदीय पठार

No.-6. बोलीविया के पठार पर किस धातु का सर्वाधिक उत्खनन किया जाता है?

(a) कोयला

(b) लिग्नाइट

(c) टिन

(d) बिटुमिनस

No.-7. स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है?

(a) 26%

(b) 33%

(c) 41%

(d) 51%

No.-8. मैदान की गणना किस श्रेणी के स्थल रूपों में की जाती है?

(a) प्रथम श्रेणी का

(b) द्वितीय श्रेणी का

(c) तृतीय श्रेणी का

(d) इनमें से किसी में नहीं

No.-9. विश्व में उत्पन्न होने वाली फसलों तथा खाद्य वस्तुओं का लगभग कितना प्रतिशत भाग मैदानों में उपजाया जाता है?

(a) 65%

(b) 70%

(c) 85%

(d) 95%

No.-10. विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हिस्सा मैदानों में निवास करता है?

(a) 50%

(b) 65%

(c) 71%

(d) 90%

No.-11. किस स्थल रूप को सभ्यता का पालना' कहा जाता है?

(a) पर्वत

(b) पहाड़

(c) पठार

(d) मैदान

No.-12. उत्तरी पश्चिमी चीन का लोयस मैदान किस प्रकार के जमाव से बना है?

(a) लावा के जमाव से

(b) रेत व धूलकणों के जमाव से

(c) कांप मिट्टी के जमाव से

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-13. पवन अपरदित मैदान में यत्र-तत्र पाये जाने वाले प्रतिरोधी चट्टानों के अवशेष टीलों को क्या कहा जाता है?

(a) मोनेडनॉक

(b) इंसेलबर्ग

(c) ह्यूमस

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-14. कार्ट मैदानों में यत्र-तत्र स्थित अवशिष्ट टीलों को क्या कहा जाता है?

(a) मोनोडनॉक

(b) इंसेलबर्ग

(c) ह्यूम्स

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-15. नदी अपरक्षित मैदान अथवा संप्राय मैदान (Peneplain) में यत्र-तत्र पाये जाने वाले प्रतिरोधी चट्टानों के अवशेष को क्या कहा जाता है?

(a) मोनेडनॉक

(b) इंसेलबर्ग

(c) ह्यूम्स

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-16. संप्राय मैदान (Peneplain) का निर्माण किस क्रिया द्वारा होता है?

(a) हिम

(b) पवन

(c) नदी

(d) कार्ट

No.-17. पेडीप्लेन (Pediplain) मैदान का निर्माण किस क्रिया द्वारा होता है?

(a) हिम

(b) पवन

(c) नदी

(d) कार्ट

No.-18. किस देश में लोयस के मैदान नहीं पाए जाते हैं?

(a) न्यूजीलैंड

(b) यूक्रेन

(c) अर्जेंटीना

(d) कंबोडिया

No.-19. कौन-सा पर्वत जर्मनी में अवस्थित है? [UPPCS 2013]

(a) ब्लैक फॉरेस्ट

(b) एटलस

(c) पिरेनीज

(d) एपीनाइंस

No.-20. पेनाइन (यूरोप) अप्लेशियन (अमेरिका) और अरावली (भारत) किसके उदाहरण हैं? [BPSC 2014]

(a) युवा पर्वत श्रृंखला के

(b) पुरानी पर्वत श्रृंखला के

(c) ब्लॉक पर्वत श्रृंखला के

(d) फोल्ड पर्वत श्रृंखला के

No.-21. राइन नदी के किनारे कौनसा पर्वत अवस्थित है? [UPPCS 2014]

(a) पैरेनीज

(b) एपीनाइंस

(c) कारपेथियान

(d) ब्लैक फॉरेस्ट

No.-22. पर्वतों के उन प्राकृतिक अंतरालों को क्या कहा जाता है, जो मार्ग बन जाते हैं? [SSC 2011]

(a) शिखर

(b) टिब्बा

(c) पठार

(d) दर्रा

No.-23. कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत है? [CGPSC 2012]

(a) माउंट एवरेस्ट

(b) कंचनजंघा

(c) लाहोत्से

(d) मकालू

No.-24. एंडीज पर्वत श्रृंखला किस महाद्वीप में स्थित है? [RRB 2018]

(a) यूरोप

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) दक्षिण अमेरिका

(d) अफ्रीका

 

 

 

No comments:

Post a Comment