आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Major Dams of India

भारत के प्रमुख बांध

 

भारत के प्रमुख बांध

No:1. बाँध एक अवरोध है जो जल को बहने से रोकता है और एक जलाशय बनाने में मदद करता है।

No:2. इससे बाढ़ आने से तो रुकती ही है, जमा किये गया जल सिंचाई, जलविद्युत, पेय जल की आपूर्ति, नौवहन आदि में भी सहायक होती है।

बांधों के प्रकार

No:1. बांध के निर्माण तथा अभिकल्प में उपयोग की गई सामग्री के आधार पर बांध कई प्रकार के होते हैं ।

No:2. एक बांध द्वारा कितना पानी उठाया जाए तथा इसे कितना बड़ा एवं शक्तिशाली बनाया जाए, इसका पता लगाने के लिए अभियंताओं द्वारा माडलों तथा कम्प्यूटरों का उपयोग किया जाता है ।

No:3. तब वे निर्णय ले सकते है कि किस प्रकार के बांध का अभिकल्प किया जाए ।

No:4. बांध के प्रकार बनाए जाने वाले बांध के स्थान, सामग्री, तापमान, मौसम अवस्थाओं मिट्टी एवं चट्टान किस्म तथा बांध के आकार पर निर्भर करते हैं ।

No:5. बांध आवश्यकता के अनुसार कई तरह के होते हैं ।

1). गुरूत्व बांध

2). तटबन्ध बांध

3) चाप बांध

Some additional information

No:1. भारत का सबसे ऊंचा और विशाल टिहरी बांध है।

No:2. ये उत्तराखंड में भागीरथी नदी के ऊपर स्थित है।

No:3. टिहरी बांध एशिया का दूसरा सबसे ऊँचा बांध और दुनिया में आठवाँ सबसे ऊँचा बांध है।

No:4. यह बांध 857 फीट (260.5 मीटर) ऊंचाई का है, जबकि इसकी लंबाई 575 मीटर है।

No:5. इससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।

No:6. सरदार सरोवर बांध भारत का सबसे बड़ा और दूुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।

No:7. गुजरात में वडोदरा जिले के दभोई में स्थित सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर और लंबाई 1210 मीटर है।

No:8. दुनिया के सबसे लंबे बांधों में से एक हीराकुंड बांध ओडिशा के संबलपुर में है।

No:9. महानदी पर बने इस बांध की लंबाई 26 किलोमीटर है, जो देश का सबसे लंबा और दुनिया के लंबे बांधों में से एक है।

No:10. 1956 में बने इस बांध से सिंचाई की जरूरतों को काफी बेहतर तरीके से पूरा किया जाता रहा है।

प्रमुख बांध

बांध का नाम

किस नदी पर बना हुआ है

किस राज्य में स्थित है

टेहरी बांध

भागीरथी नदी

प्रतापनगर, उत्तराखंड

भाखडा बांध

सतलुज नदी

बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश

सरदार सरोवर बांध

नर्मदा नदी

राजपीपल, गुजरात

नागार्जुन सागर बांध

कृष्णा नदी

गुरुजला, आंध्र प्रदेश

लखवार बांध

यमुना नदी

देहरादून, उत्तराखंड

इडुक्की (एब)/इडुक्की आर्च बांध

पेरियार नदी

तोडुपुलै, केरल

पकाल दुल बांध

मरुसूदर नदी

किश्तवाड़, जम्मू कश्मीर

श्रीसैलम बांध

कृष्णा नदी

नन्दीकोटकुर, आंध्र प्रदेश

रंजीत सागर बांध

रवि नदी

पठानकोट, पंजाब

बगलिहार बांध

चेनाब नदी

रामबाण, जम्मू कश्मीर

चेमेराई बांध

रवि नदी

भटियात, हिमाचल प्रदेश

चेरुठोणी बांध

चेरुठोणी नदी

तोडुपुलै, केरला

पांग बांध

बीस नदी

गोपीपुर, हिमाचल प्रदेश

जमरनी बांध

गोला नदी

नैनीताल, उत्तराखंड

सुबनसिरी लोअर बांध

सुबनसिरी नदी

सुबनसिरी, अरुणाचल प्रदेश

रामगंगा बांध

रामगंगा नदी

लैंसडौन, उत्तराखंड

कक्की (एब) बांध

कक्की नदी

रानी, केरल

नगी बांध

नगी नदी

जमुई, बिहार

सलाल (रॉकफिल एंड कंक्रीट) बांध

चेनाब नदी

गुलाब गढ़, जम्मू कश्मीर

लख्या बांध

लख्या होल नदी

मुदिगेरे, कर्नाटक

शोलयर बांध

शोलयर नदी

पोलाची, तमिलनाडु

कोयना बांध

कोयना नदी

पतन, महाराष्ट्र

इदमलयर (एब) बांध

इदमलयर नदी

देवीकोलम, केरल

सुपा बांध

काली नदी

सुपा, कर्नाटक

कर्जन बांध

कर्जन नदी

राजपीपला, गुजरात

Related Post : Major River Valley Projects in India

No comments:

Post a Comment