Driving Licence Apply Online : जैसा कि आपको पता होगा कि आज कल ट्रैफिक को लेकर सरकार कितना सख्त है, यदि आप सड़क पर दो या चार पहिया वाहन के चालक हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस का क्या महत्व होता है आपको पता होगा, इसके अतिरिक्त यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर
No.-1. इसके
साथ ही आप गाड़ी
नंबर से मालिक का
नाम पता करना, DL Status, e-Challan
Status, Driving Licence के
लिए ऑनलाइन आवेदन, Sarathi Parivahan
Sewa (mParivahan), Check Driving Licence by Name & Address, RTO Information
की भी जानकारी प्राप्त
कर सकते हैं.
No.-2. यदि
आप घर बैठे अपना
ड्राइविंग लाइसेंस online बनवाना चाहते हैं और साथ ही
आप यह भी जानना
चाहते हैं कि घर बैठे
इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस online apply कैसे करें |
No.-3. तो
आज हम आपको इस
लेख के माध्यम से
इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। driving licence
online apply बनवाने के लिए आपके
पास आईडी प्रूफ और कुछ महत्वपूर्ण
दस्तावेज होना जरूरी है |
No.-4. क्योंकि
आपको ड्राइविंग लाइसेंस online apply करते समय आपको इन दस्तावेजों की
जरूरत पड़ती है।
Online Licence Apply के लिए जरूरी दस्तावेज
No.-1. ऑनलाइन
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई / driving licence
online apply के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती
है –
No.-1. स्थाई
पता प्रमाण पत्र : निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट,अपने घर के टैक्स की रसीद,
बिजली बिल के कनेक्शन की
रसीद, राशन कार्ड, सरकारी कर्मचारियों द्वारा जारी किए गए एड्रेस प्रूफ,
तहसील से जारी किया
निवास प्रमाण पत्र इत्यादि में से कोई एक
चीज आपके पास होनी चाहिए।
No.-2. आयु
प्रमाण पत्र : इस प्रमाण पत्र
से बस आपकी उम्र
जाँची जाती है कि आप
18 साल के है या
नही इसमें आपको बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल/ 10वीं की मार्कशीट या
सनद, पैन कार्ड, मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया डेट ऑफ बर्थ का
एफिडेविट इत्यादि में से कोई एक
चीज आपके पास होनी चाहिए।
No.-3. पहचान
पत्र : पहचान पत्र में आपके पास आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड इत्यादि में से कोई एक
चीज आपके पास होनी चाहिए।
No.-4. अगर
आपके पास उपरोक्त दस्तावेज हैं तो आप बड़ी
ही आसानी से driving licence apply
online कर सकते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस
के
प्रकार
No.-1. यदि
आप Driving Licence
Apply Online कर रहे हैं तो आपको यह
पता होना चाहिए कि कितने प्रकार
का ड्राइविंग लाइसेंस online बनते हैं, जिससे कि आप अपने
आवश्यकता अनुसार अपना ड्राइविंग लायसन्स ऑनलाईन बनवा सकते हैं-
No.-1. लर्निंग
लाइसेंस: लर्निंग लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा जारी किया गया एक लाइसेंस है
जो शुरुआती ड्राइविंग लाइसेंस के रूप में
कार्य करता है।
No.-2. लर्निंग
लाइसेंस प्राप्त करने के लिए, सभी
यातायात नियमों और विनियमों के
बारे में चालक को पता होना
चाहिए और लिखित परीक्षा
उत्तीर्ण करनी होना चाहिए। लर्निंग लाइसेंस धारक 3 महीने के बाद या
6 महीने के अंदर स्थायी
लाइसेंस के लिए आवेदन
दे सकता है।
No.-3. स्थायी
लाइसेंस: लर्निंग लाइसेंस की वैधता खत्म
या आवेदक के ड्राइविंग सीख
जाने के बाद स्थायी
लाइसेंस जारी कर दिया जाता
है।
No.-4. डुप्लिकेट
ड्राइविंग लाइसेंस: डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मूल ड्राइविंग लाइसेंस के खो जाने
/ चोरी हो जाने की
स्थिति में RTO द्वारा जारी किया जाता है।
No.-5. भारी
मोटर वाहन: यह लाइसेंस भारी
मोटर वाहनों / ढुलाई वाहनों के चालकों के
लिए जारी किया जाता है।
No.-6. अंतरराष्ट्रीय
ड्राइविंग लाइसेंस: अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस उन चालकों के
लिए जारी किया जाता है, जो आपने निजी
वाहन दूसरे देशों में भी चलाना चाहते
हैं।
No.-7. हल्के
मोटर वाहन के लाइसेंस: इस
प्रकार के वाहन LMV श्रेणी
में आते हैं। LMV लाइसेंस धारक हल्के मोटर वाहन जैसे कार, जीप आदि चला सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस
ऑनलाइन
आवेदन
के
लिए
उम्र
सीमा
No.-1. driving
licence online apply के
लिए उम्र सीमा निम्नलिखित है-
No.-1. जिस
उम्मीदवार को Driving Licence Online
Apply करवाने के लिए व्यक्ति
भारत का नागरिक हो
और मानसिक रुप से सही होना
चाहिए।
No.-2. आवेदक
की उम्र 18 साल से ऊपर होनी
चाहिए ।
No.-3. बिना
गियर वाले 2 व्हीलर वाहन के लिए 16 साल
की उम्र मान्य है, बस आवेदक के
माता पिता की रजामंदी होनी
चाहिए।
How To Apply For
Driving License | ड्राइविंग लाइसेंस
ऑनलाइन
कैसे
करें?
No.-1. ड्राइविंग
लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए आप
निम्नलिखित चरणों का पालन कर
सकते हैं –
No.-1. यदि
ड्राइविंग लाइसेंस Online Apply करना चाहते है तो आपको
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट –
https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर
जाना होगा।
No.-2. यहाँ
आपको “Drivers/
Learners License” पर
क्लिक करना होगा।
No.-3. अब
आपके सामने एक नया पेज
खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य का चुनाव करना
होगा।
No.-4.राज्य
का चुनाव करके सबमिट करने के बाद एक
नया पेज खुलेगा जिसमें कई सारे विकल्प
दिए होंगे, यदि आप लर्निंग लाइसेंस
के लिए आवेदन कर रहे हैं
तो आपको “Apply for Learner
Licence” पर क्लिक करना होगा।
No.-5. यदि
आप लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके हैं तो आपको दूसरे
विकल्प यानि कि “Apply for Driving
Licence“ पर क्लिक करना होगा।
No.-6. यदि
आप पहली बार आवेदन कर रहे है
तो आप “Apply for Learner
Licence” पर क्लिक करेंगे, क्लिक करने के बाद एक
नया पेज खुलेगा, जिसमें दिया होगा कि आपका ड्राइविंग
लाइसेंस फॉर्म कितने चरणों मे पूरा होगा।
No.-7. उसके
बाद “Continue” पर क्लिक करें,
इसके बाद एक नया पेज
खुलेगा जिसमें की आवेदक की
जन्म तिथि मांगी जाएगी उसको सही से भरकर सबमिट
कर दे।
No.-8. इसके
बाद आपसे जो भी जानकारी
मांगी जाएगी वो आप भरकर
अपने फॉर्म को सबमिट करके
पेमेंट कर दें।
No.-9. इसके
बाद आप आपने नजदीकी
आरटीओ ऑफिस में अपना स्लॉट बुक कर सकते है
और अपने अनुसार आप तिथि और
समय चुन सकते है।
No.-10. जिस
समय और तिथि का
चुनाव आप करगें उस
तिथि पर आपको अपने
चुने हुए आरटीओ कार्यालय पर उपस्थित होना
होगा।
Driving Licence Apply
Online से जुड़े कुछ
महत्वपूर्ण
प्रश्न
No.-1. driving
licence apply कहाँ से करें?
Ans. ड्राइविंग
लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन
आप parivahan.gov.in पर जाकर कर
सकते है।
No.-2. ड्राइविंग
लाइसेंस की लर्निंग आवेदन
फीस कितनी लगती है?
Ans. ड्राइविंग
लाइसेंस की लर्निंग आवेदन
फीस 200 रुपये लगती है।
No.-3. ड्राइविंग
लाइसेंस की परीक्षा कब
होती है?
Ans. ड्राइविंग
लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप
ऑनलाइन ही अपना स्लॉट
बुक कर ड्राइविंग टेस्ट
दे सकते है।
No.-4. ड्राइविंग
लाइसेंस कैसे मिलता है?
Ans. आरटीओ
कार्यालय से ड्राइविंग परीक्षा
पास करने के एक महीने
के अंदर आपके पते पर पोस्ट द्वारा
ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है।
No.-5. आशा
है आपको हमारे द्वारा Driving Licence
Apply Online के बारे में दी गई यह
जानकारी आपको पसंद आयी होगी, ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई से जुड़ी और
जानकारी के लिए आधिकारिक
वेबसाइट पर विजिट करें।
No comments:
Post a Comment