आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

जानिये, Twitter पर Blue Tick कैसे मिलता है?

 

जानिये, Twitter पर Blue Tick कैसे मिलता है?

जानिये, Twitter पर Blue Tick कैसे मिलता है?

No:1. माइक्रो-ब्लॉगिंग Twitter पर अगर आप भी अपने अकाउंट में 'ब्लू टिक' (Blue Tick) यानि वेरिफाइड अकाउंट (Verified Account) चाहते है।

No:2. तो आपके लिए खुशखबरी है। ट्विटर पर 'ब्लू टिक' (Blue Tick) वेरिफिकेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है।

No:3. Twitter ने Blue Tick Verification अभी तक बंद कर रखा था। लेकिन अब आपको इसके लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

No:4. ब्लू टिक का मतलब होता है कि एकाउंट आथेंटिक है और यह लोकप्रिय व्यक्तियों से जुड़ा है।

No:5. जानिए कैसे मिलेगा वेरिफाइड अकाउंट यानि 'ब्लू टिक' ...

No:6. पहले ट्विटर के पास एक वेरिफिकेशन फॉर्म था, जहां यूजर आइडी जैसी जानकारी देकर 'ब्लूटिक' के लिए आवेदन कर सकते थे। इस बार यह सुविधा एप के भीतर उपलब्ध है।

No:7. हालांकि ट्विटर पर ब्लूटिक को हासिल करने के लिए कंपनी द्वारा तय किए गए मानदंडों में आना जरूरी है।

No:8. सबसे पहले एकाउंट वेरिफिकेशन के लिए सूचीबद्ध श्रेणियों में से किसी एक में होना चाहिए।

No:9. यहां पर एकाउंट के लिए छह श्रेणियां हैं, जैसे कि सरकार, कंपनियां-ब्रांड और संगठन, समाचार संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, खेल और गेमिंग, कार्यकर्ता-आयोजक और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति।

No:10. इसके अलावा, आपके पास प्रोफाइल पिक्चर के साथ एक एकाउंट, एक कंफर्म ईमेल या फोन नंबर (पिछले महीने से सक्रिय) होना जरूरी है।

No:11. आपके एकाउंट में ट्विटर के नियमों के पालन का रिकॉर्ड भी होना चाहिए। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वेरिफिकेशन के लिए न्यूनतम फालोअर्स की संख्या की आवश्यकता होगी या नहीं।

ट्विटर पर ब्लू टिक ऐसे पाएं

ये स्टेप्सः ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

No:1. अपने फोन पर ट्विटर एप खोलें और मेन्यू में जाने के लिए टाप लेफ्ट कार्नर पर तीन हारिजेंटल लाइंस पर टैप करें।

No:2. मेन्यू में सेटिंग्स ऐंड प्राइवेसी पर टैप करें और फिर 'एकाउंट' को चुनें।

No:3. एकाउंट सेटिंग्स पेज पर आपको सिक्योरिटी आप्शन के ठीक नीचे एक नया विकल्प 'वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट' का दिखाई देगा। उस पर टैप करें।

No:4. अब अगले पेज पर स्टार्ट रिक्वेस्ट' पर टैप करें और फिर दिए गए छह विकल्पों में से अपने एकाउंट की कैटेगरी चुनें। फिर नेक्स्ट पर टैप करें।

No:5. अगले पेज पर एकाउंट क्वालिफिकेशन को सलेक्ट करें। यहां पर आपको आफिशियल वेबसाइट और न्यूज कवरेज जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमें से किसी एक को सलेक्ट करने के बाद अब नेक्स्ट पर टैप करें।

No:6. एकाउंट टाइप सलेक्ट करने के बाद एकाउंट क्रेडिबिलिटी डिटेल दर्ज करें, जिसमें एक पब्लिक प्रजेंस यूआरएल और प्रतिष्ठित संगठनों से कम से कम तीन न्यूज रेफरेंस होने चाहिए। फिर नेक्स्ट पर टैप करें। इसके बाद ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए आपका रिक्वेस्ट ट्विटर को भेज दिया जाता है।

No:7. अगर आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो ट्विटर आपके प्रोफाइल पर ब्लूटिक दिखाना शुरू कर देगा अन्यथा ट्विटर के निर्णय प्राप्त होने के एक महीने (30 दिन) के बाद फिर से आवेदन कर सकते हैं। अगर यह फीचर नहीं दिख रहा है, तो कुछ समय इंतजार करना चाहिए। ट्विटर इसे चरणबद्ध तरीके से जारी कर रहा है। आने वाले हफ्तों में आप इसे देख सकते हैं।

'ब्लू टिक' को हटाया भी Twitter

No:1. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के अनुसार कई वेरिफाइड अकाउंट्स जो अब इसके लिए योग्य नहीं हैं,

No:2. उनके वेरिफाइड स्टेटस को हटाया जाएगा. उदाहरण के तौर पर वे यूजर जो पहले किसी सरकार का हिस्सा रहे हैं,

No:3. मगर अब वे सरकार से संबंध नहीं रखते हैं, उनका ब्लू टिक वेरिफिकेशन हटाया जा सकता है.

No:4. साथ ही चर्चित लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनके अकाउंट्स से भी अब ब्लू टिक वेरिफिकेशन हटाया जा सकता है।

No:5. बता दें कि नवंबर 2017 में ट्विटर ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोसेस को बंद कर दिया था, जिसे अब फिर से शुरू किया गया है।

Suggested : List of Agricultural Universities in India

No comments:

Post a Comment