आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Quiz on Hindi Diwas

 

Quiz on Hindi Diwas

Quiz on Hindi Diwas

No:1. हिंदी दिवस पर तैयार की गयी सामान्य हिंदी क्विज का उद्देश्य सामान्य ज्ञान हिन्दी से सम्बंधित परिक्षोपयोगी तथ्यों को प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत करना है।

No:2. इनके अभ्यास के द्वारा प्रतियोगी छात्र परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकेंगे और उनमें सामान्य हिन्दी से सम्बंधित समझ भी विकसित हो सकेगी।

No:3. अपने सही उत्तर पर क्लिक करें और आखिर में परिणाम चेक करें कि आपने कितने सही उत्तर दिये।

Quiz

Que:-1. हिंदी की पहली कविता किसने लिखी थी?

(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(B) तुलसीदास

(C) सूरदास

(D) अमीर खुसरो

Que:-2. हिंदी साहित्य के इतिहास पर पहला लेख किसने लिखा था?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) भारतेंदु हरिशचंद्र

(C) ग्रासिन द तैसी

(D) फादर कामिल बुल्के

Que:-3. भारत के अलावा दुनिया के कितने विश्व विद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है?

(A) 45

(B) 100

(C) 176

(D) 250

Que:-4. गूगल ने अपने सर्च इंजिन में हिंदी में खोज की सुविधा कब शुरू की?

(A) 2009

(B) 1999

(C) 2004

(D) 2014

Que:-5. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 अगस्त

(B) 23 जनवरी

(C) 14 सितंबर

(D) 7 मार्च

Que:-6. पहली बार किस हिंदी फिल्म की शूटिंग विदेश में भी की गई?

(A) संगम

(B) लव इन टोक्यो

(C) कभी-कभी

(D) धर्मात्मा

Que:-7. हिंदी भाषा में कितने स्वर और कितने व्यंजन हैं?

(A) 9 स्वर और 29 व्यंजन

(B) 18 स्वर और 30 व्यंजन

(C) 14 स्वर और 35 व्यंजन

(D) 11 स्वर और 33 व्यंजन

Que:-8. हिंदी में पहली प्रकाशित किताब किसे माना जाता है?

(A) लल्लू लाल की प्रेम सागर

(B) प्रेमचंद की गोदान

(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी की चंद्रकांता

(D) विष्णु गुप्त की पंचतंत्र

Que:-9. हिंदी किस लिपि में लिखी जाती है?

(A) देवनागरी

(B) ब्रह्मी

(C) दक्खिनी

(D) रोमन

Que:-10. हिंदी लिखने के लिए किस बोली को आधार बनाया गया है?

(A) भोजपुरी

(B) खड़ी बोली

(C) ब्रज

(D) अवधी

Que:-11. शेखर एक जीवनी क्या है?

(A) उपन्यास

(B) जीवनी

(C) कविता

(D) यात्रा वृतांत

Que:-12. ज्ञ क्या है?

(A) स्वर

(B) व्यंजन

(C) संयुक्त व्यंजन

(D) दीर्घ स्वर

Que:-13. हिन्दी में वेब एड्रेस बनाने की सुविधा कब शुरू हुई?

(A) 1997

(B) 2007

(C) 2011

(D) 2016

Que:-14. हिंदी शब्द किस भाषा का है?

(A) उर्दू

(B) फारसी

(C) दख्खिनी

(D) अरबी

Que:-15. हिंदी वर्णमाला में कितने अक्षर हैं?

(A) 26

(B) 35

(C) 52

(D) 49

Que:-16. संयुक्त राष्ट्र में देश के किस विदेश मंत्री ने पहली बार हिंदी में संबोधन दिया?

(A) मोरारजी देसाई

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) पीवी नरसिम्हा राव

(D) सुषमा स्वराज

Que:-17. हिंदी की पहली फिल्म कौन सी है?

(A) आलमआरा

(B) राजा हरिशचंद्र

(C) मुगल-ए-आजम

(D) प्यासा

Que:-18. हिंदी के पहले समाचार पत्र का नाम क्या था?

(A) प्रताप

(B) हरिजन

(C) उदंत मार्तंड

(D) बंगाल गजट

Que:-19. देश का पहला राज्य जिसने हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार

Que:-20. किस सन में हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला?

(A) 1947

(B) 1949

(C) 1950

(D) 1952

Que:-21. संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में पहला संबोधन कब दिया गया?

(A) 1977

(B) 1947

(C) 1952

(D) 2014

Que:-22. हिंदी भाषा पर पहला शोध कार्य 'द थिओलॉजी ऑफ तुलसीदास' किसने किया था?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) जेआर कारपेंटर

(D) लॉर्ड मैकाले

Que:-23. हिंदी में लिखी गई संविधान की मूल प्रति पर संविधान सभा ने कब हस्ताक्षर किए?

(A) 2 जनवरी 1950

(B) 26 जनवरी 1950

(C) 15 अगस्त 1949

(D) 23 जनवरी 1950

Que:-24. हिंदी में उपन्यास सम्राट की उपाधि से किस साहित्यकार को संबोधित किया जाता है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) प्रेमचंद

(C) मोहन राकेश

(D) सच्चिदानंद वात्स्यायन अज्ञेय

Que:-25. ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई पहली हिंदी फिल्म कौन सी थी?

(A) अछूत कन्या

(B) मदर इंडिया

(C) राजा हरिश्चंद्र

(D) शोले

Suggested : Hindi Diwas GK Questions with Answers

No comments:

Post a Comment