Indian Economy MCQ in Hindi
No:1. भारतीय अर्थव्यवस्था के
महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Indian Economy Hindi MCQs) भारत विश्व का सातवां
सबसे बड़ा तथा दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है।
No:2. वर्तमान में कृषि में
लगभग आत्म-निर्भर भारत विश्व के औद्योगिक देशों में दसवां एवं अंतरिक्ष में
पहुंचने वाले देशों में छठवां देश है।
No:3. यह उत्तर में हिमालय और
बर्फ से ढके अन्य पर्वतों, दक्षिण में हिंद महासागर, पूर्व में बंगाल की खाड़ी
और पश्चिम में अरब सागर से घिरा है।
No:4. लगभग सभी बैंक सहित
सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian
Economy in Hindi Quiz | Indian Economy in Hindi for SSC) संबंधी वस्तुनिष्ट
प्रश्न-उत्तर (प्रश्नोत्तरी) पूछे जाते है।
No:5. भारत की अर्थव्यवस्था का
सामान्य ज्ञान (Indian Economy Gk Questions with Answers in Hindi quiz
pdf) को ध्यान में रखकर यहां
सबसे महत्वपूर्ण 50 प्रश्नों का संग्रह दिया जा रहा है।
MCQ Question
Que:-1. खरीफ की फसल कौनसी है?
(A) गेहूं
(B) मक्का ✔
(C) चना
(D) जौ
Que:-2. सकल घरेलू उत्पाद तथा शुद्ध घरेलू उत्पाद के बीच क्या
अंतर है?
(A) संपत्ति से सरकारी आय
(B) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर (अप्रत्यक्ष कर-सब्सिडी)
(C) स्थिर पूंजी का उपभोग ✔
(D) शुद्ध पूंजी निर्माण
Que:-3. कृषि में 'हरित क्रांति' के जन्मदाता कौन माने
जाते हैं?
(A) नोरमॉन ई. बोरलॉग ✔
(B) डॉ. एम एस स्वामीनाथन
(C) गैरी बेकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Que:-4. भारत में हीरे की खानें कहां हैं?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) मध्य प्रदेश में ✔
(C) बिहार में
(D) आन्ध्र प्रदेश में
Que:-5. भारत के किसी राज्य में कॉफी की खेती सर्वाधिक क्षेत्रफल
पर कहां होती है?
(A) कर्नाटक ✔
(B) गुजरात
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Que:-6. भारत में कौनसा राज्य मूंगफली के उत्पादन में अग्रणी है?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात ✔
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Que:-7. भारत में सर्वाधिक अभ्रक का उत्पादन कहां होता है?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) झारखंड में ✔
(C) ओडिशा में
(D) जम्मू-कश्मीर में
Que:-8. भारत में पहली बार विनिवेश आयोग (Disinvestment
Commission) की
स्थापना कब की गयी थी?
(A) अगस्त 1992
(B) अगस्त 1995
(C) अगस्त 1996 ✔
(D) मार्च 1998
Que:-9. प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिक राजस्व
की प्राप्ति होती है?
(A) निगम कर ✔
(B) आय कर
(C) धन कर
(D) वन कर
Que:-10. महारत्न का दर्जा प्राप्त कंपनियों की कुल संख्या
वर्तमान में कितनी हैं?
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 8 ✔
Que:-11. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारंभ कब हुआ था?
(A) 1951 में
(B) 1970 में ✔
(C) 1975 में
(D) 1985 में
Que:-12. स्थिर कीमतों की तुलना में चालू कीमतों पर राष्ट्रीय आय
क्यों अधिक होती है?
(A) कीमतों में वृद्धि उत्पादन में वृद्धि के बराबर है।
(B) कीमतों में वृद्धि उत्पादन में वृद्धि से अधिक है। ✔
(C) उत्पादन में वृद्धि कीमतों में वृद्धि से अधिक है।
(D) केवल उत्पादन में कमी।
Que:-13. नीति आयोग के सदस्यों की संख्या कितनी होती है?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) सरकार की इच्छानुसार परिवर्तित होती रहती है। ✔
Que:-14. 'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' किसके लिए प्रारंभ की गई
है?
(A) गरीब लोगों को अपेक्षाकृत कम ब्याज-दर पर आवास ऋण प्रदान
करने के लिए
(B) पिछड़े क्षेत्रों में महिलाओं के स्वयं-सहायता समूहों को
प्रोत्साहित करने के लिए
(C) देश में वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) को
प्रोत्साहित करने के लिए ✔
(D) उपातिक (मार्जिनलाइज्ड) समुदायों को वित्तीय सहायता
प्रदान करने के लिए
Que:-15. बाल श्रम उन्मूलन योजना किसका अंग है?
(A) प्रधानमंत्री की रोजगार योजना का
(B) रोजगार बीमा योजना का
(C) शहरी निर्धनता निवारण योजनाओं का
(D) प्रधानमंत्री की तीन नई कल्याण योजनाओं का ✔
Que:-16. केंद्र सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक की शुद्ध साख में
वृद्धि किस प्रकार के बजट घाटे को प्रदर्शित करती है?
(A) बजटीय घाटा
(B) राजस्व घाटा ✔
(C) राजकोषीय घाटा
(D) मौद्रिकृत घाटा
Que:-17. देशभर में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) कब लागू किया गया?
(A) 1 अप्रैल, 2017 से
(B) 1 जुलाई, 2017 से ✔
(C) 1 जनवरी, 2017 से
(D) 1 अगस्त, 2017 से
Que:-18. औद्योगिक क्रांति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में
हुई?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) इंग्लैण्ड ✔
(D) अमरीका
Que:-19. भारत में भूमि क्षेत्र का कितना भाग वन से आच्छादित है?
(A) 1/5 भाग ✔
(B) 1/4 भाग
(C) 1/3 भाग
(D) 1/2 भाग
Que:-20. संकेतात्मक नियोजन किस सिद्धांत पर आधारित है?
(A) संचालन और निष्पादन में केन्द्रीकरण
(B) संचालन और निष्पादन में विकेन्द्रीकरण ✔
(C) क्षेत्रीय उत्पाद का विस्तृत ब्यौरा
(D) जनता द्वारा नियोजन
Que:-21. देश का सबसे बड़ा उद्योग कौनसा है?
(A) खनन उद्योग
(B) विद्युत् उद्योग
(C) बैंकिंग उद्योग
(D) कपड़ा उद्योग ✔
Que:-22. भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण कहां हुआ था?
(A) मुम्बई और थाणे के बीच ✔
(B) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
(C) चेन्नई और गुन्टूर के बीच ।
(D) दिल्ली और आगरा के बीच
Que:-23. किस खनिज में भारत का विश्व में एकाधिकार है?
(A) अभ्रक ✔
(B) मैंगनीज
(C) कोयला
(D) बॉक्साइट
Que:-24. नायक समिति का संबंध किससे है?
(A) कुटीर उद्योगों से
(B) लघु उद्योगों से ✔
(C) भारी उद्योगों से
(D) इनमें से सभी से
Que:-25. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक
शाखाएं किस राज्य में है?
(A) उत्तर प्रदेश ✔
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
Que:-26. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस
अनुच्छेद में किया गया है?
(A) अनुच्छेद 256
(B) अनुच्छेद 280 ✔
(C) अनुच्छेद 293
(D) अनुच्छेद 356
Que:-27. भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया
जाता है?
(A) योजना आयोग
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) वित्त मंत्रालय
(D) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन ✔
Que:-28. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव कौन होता है?
(A) वित्त मंत्रालय का सचिव
(B) लोकसभा का महासचिव
(C) नीति आयोग का सचिव ✔
(D) नीति आयोग का उपाध्यक्ष
Que:-29. किस राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों का प्रतिशत सबसे
अधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश ✔
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) पंजाब
Que:-30. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस
समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी?
(A) लोक लेखा समिति
(B) शिवारमन समिति ✔
(C) नरसिंहम समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
Que:-31. चीनी के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा ✔
(C) तीसरा
(D) पांचवां
Que:-32. भारत में प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य कौनसा है?
(A) बिहार ✔
(B) ओडिशा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Que:-33. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान
है?
(A) प्राथमिक ✔
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) तीनों का योगदान समान
Que:-34. 'इको मार्क' किसी उत्पाद परउ किसका
चिह्न होता है?
(A) किफायती कीमत वाला है।
(B) पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है। ✔
(C) नष्ट होने वाला नहीं है।
(D) अच्छी किस्म का है।
Que:-35. भारत में सकल घरेलू बचतों में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(A) घरेलू क्षेत्र ✔
(B) सरकारी क्षेत्र
(C) सार्वजनिक उपक्रम
(D) निजी निगम क्षेत्र
Que:-36. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का संबंध किससे है?
(A) वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन से ✔
(B) गरीब बालिकाओं की शिक्षा से
(C) ग्रामीण महिला कल्याण से
(D) शहरी बच्चों के कल्याण से
Que:-37. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग
किया जाता है?
(A) उत्पत्ति गणना विधि
(B) आय विधि
(C) A व B दोनों ✔
(D) इनमें से कोई नहीं
Que:-38. स्वतंत्रता से पूर्व भारत की राष्ट्रीय आय के संबंध में
किसने अनुमान लगाए थे?
(A) NSSO
(B) CSO
(C) दादाभाई नौरोजी एवं फिण्डले शिराज ✔
(D) उपर्युक्त सभी
Que:-39. भारत की स्वतंत्रता के बाद देश की राष्ट्रीय आय के
अनुमान लगाने के लिए भारत ने राष्ट्रीय आय समिति की स्थापना कब की?
(A) 4 अगस्त, 1956
(B) 4 अगस्त, 1949 ✔
(C) 15 अगस्त, 1961
(D) 4 अगस्त, 1996
Que:-40. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस आधार पर की जाती है?
(A) चालू मूल्यों के आधार पर
(B) स्थिर मूल्यों के आधार पर
(C) A व B दोनों के आधार पर ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Que:-41. कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) के उद्देश्य क्या हैं?
(1) कृषि मूल्यों का स्थिरीकरण (2) कृषकों के लिए सार्थक
वास्तविक आय स्तरों का सुनिश्चियन
(3) लोक वितरण पद्धति के माध्यम से उपभोक्ताओं को आवश्यक
कृषि मूल्य उचित दरों पर उपलब्ध करवा कर उनके हितों की रक्षा
(4) उपयुक्त सभी ✔
Que:-42. साप्टा (SAPTA) दक्षेस राष्ट्रों के मध्य
किस विषय से संबंधित है?
(A) शिक्षा
(B) व्यापार ✔
(C) सुरक्षा
(D) पर्यावरण
Que:-43. मॉस्ट्रिश्च संधि का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) पर्यावरण सुरक्षा
(B) यूरोप का एकीकरण ✔
(C) नाभिकीय शक्ति परिसीमन
(D) पूर्वी व पश्चिमी जर्मनी का एकीकरण
Que:-44. सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता
है?
(A) बैंक बोर्ड ब्यूरो ✔
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(D) संबंधित बैंक का प्रबंधन
Que:-45. बाल श्रम उन्मूलन योजना का संबंध किससे है?
(A) कृषि उद्योग में लगे बाल श्रमिकों से
(B) खतरनाक उद्योगों में लगे बाल श्रमिकों से ✔
(C) कृषि कार्यों में लगे बाल श्रमिकों से
(D) उपर्युक्त सभी से
Que:-46. वर्तमान थोक मूल्य सूचकांक किसकी अध्यक्षता वाले वर्ग ने
बनाया था?
(A) डॉ. सी. रंगराजन ✔
(B) डॉ. वाई. के. अलख
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) डॉ. चेलैया
Que:-47. भारत में मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों की संख्या कितनी
है?
(A) 19
(B) 20
(C) 21
(D) 23 ✔
Que:-48. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई
थी?
(A) 1993 में
(B) 1992 में
(C) 1988 में ✔
(D) 1990 में
Que:-4. भारत में हरित क्रांति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही
है?
(A) गेहूं और आलू
(B) ज्वार और तेल बीज
(C) गेहूं और चावल ✔
(D) चाय और कॉफी
Que:-50. आर्थिक नियोजन किसका विषय है?
(A) संघ सूची में
(B) राज्य सूची में
(C) समवर्ती सूची में ✔
(D) अविशिष्ट सूची में
Suggested : Fruits Name in Sanskrit
No comments:
Post a Comment