आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Aadikal Objective Questions Answers

 

Aadikal Objective Questions Answers

Aadikal Objective Questions Answers

No:1. आचार्य शुक्ल ने हिंदी साहित्य के इतिहास के प्रारंभिक काल को वीरगाथाकाल (आदिकाल- 993 ई. से 1318 ई.) नाम से संबोधित किया है।

No:2. इस काल के दौरान दो प्रकार की रचनाएं हुई - अपभ्रंश की और देशज भाषा की। अपभ्रंश पुस्तकों में विजयपाल रासो', 'हम्मीर रासो', 'कीर्तिलता' और 'कीर्तिपताका' मात्र चार साहित्यिक रचनाएं हैं।

No:3. इनके अतिरिक्त देशज भाषा की आठ कृतियां हैं-'खुम्मान रासो', 'बीसलदेव रासो', 'पृथ्वीराज रासो', 'जयचंद प्रकाश', 'जय मयंक जसचन्द्रिका', 'परमाल रासो', 'खुसरों की पहेलियाँ' और 'विद्यापति पदावली'

No:4. इनमें से पहली 6 कृतियाँ वीरगाथा से संबंध रखती हैं और पिछली दो स्वतंत्र हैं।

No:5. इन्ही पुस्तकों के आधार पर आचार्य शुक्ल ने इस काल को वीरगाथाकाल कहा है।

Aadikal Ke Objective Questions and Answers

1. निम्नलिखित कवियों में अष्टछाप कवि कौन हैं? (डीएसएसएसबी प्राइमरी अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2014)

(A) सूरदास

(B) तुलसीदास

(C) रहीम दास

(D) बिहारीलाल

 

2. हिंदी साहित्य के आरम्भिक काल को आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने क्या कहा है?

(A) आदि काल

(B) चारण काल

(C) वीरगाथाकाल

(D) सिद्ध-सामंत काल

 

3. कुवेंपु का जन्म किस गांव में हुआ था? (डीएसएसएसबी प्राइमरी अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2014)

(A) तमिलनाडु

(B) धारवाड़

(C) कश्मीर

(D) कुप्पलि

 

4. 'अंधेर नगरी' के लेखक कौन हैं? (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2015)

(A) प्रतापनारायण मिश्र

(B) हरिकृष्ण प्रेमी

(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(D) रामकुमार वर्मा

 

5. हिंदी साहित्य के इतिहास के सर्वप्रथम लेखक का नाम क्या है?

(A) जॉर्ज ग्रियर्सन

(B) शिव सिंह सेंगर

(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(D) गा िद तासी

 

6. 'रानी केतकी की कहानी' के रचयिता कौन हैं?

(A) वृंदावन लाल वर्मा

(B) किशोरी लाल गोस्वामी

(C) माधव राव सप्रे

(D) इंशाअल्ला खां

 

7. गुप्तजी की रचनाओं में व्याप्त ... के फलस्वरूप इन्हें राष्ट्रकवि का सम्मान मिला। (डीएसएसएसबीलोअर डिवीजन क्लर्कपरीक्षा, 2015)

(A) मातृ प्रेम

(B) भक्ति प्रेम

(C) नारी प्रेम

(D) राष्ट्र प्रेम

 

8. आदिकाल के लिए 'वीरगाथाकाल' नाम किसने प्रस्तावित किया? (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2015)

(A) डॉ. रामकुमार वर्मा

(B) महापंडित राहुल सांकृत्यायन

(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

9. 'राजतरंगिणी' के रचनाकार कौन थे? (उत्तराखंड समूह '' भर्ती परीक्षा, 2015)

(A) महेन्द्रवर्मन

(B) कल्हण

(C) परमेश्वरवर्मन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

यह भी पढ़े : 100+ हिंदी साहित्य प्रश्नोत्तरी PDF Download

 

10. प्रबंधकाव्य के अंतर्गत आते हैं– (व्यापम प्लाटून कमांडर 2016, प्रथम पाली)

(A) महाकाव्य-खंडकाव्य-आख्यानक गीत

(B) महाकाव्य-खंडकाव्य-मुक्तक ग्रंथ

(C) महाकाव्य-खंडकाव्य-गीतिकाव्य

(D) महाकाव्य-खंडकाव्य-गद्यकाव्य

 

11. 'चिंतामणि' के रचयिता कौन हैं?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) हरिऔध

 

12. वीरगाथा काल के कवि कौन नहीं है?

(A) चंदबरदाई

(B) नामदेव

(C) जगनिक

(D) मधुकर

 

13. स्थायी भावों की संख्या कितनी मानी गई है? (उत्तर प्रदेश आश्रित नागरिक पुलिस परीक्षा, 2016)

(A) 3

(B) 4

(C) 8

(D) 9

 

14. रामधारी सिंह 'दिनकर' को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार किसके लिए प्राप्त हुआ था?

(A) 'रश्मिरथी' हेतु

(B) 'परशुराम की प्रतीक्षा' हेतु

(C) 'कुरुक्षेत्र' हेतु

(D) 'उर्वशी' हेतु

 

15. 'हार की जीत' कहानी के कहानीकार कौन हैं?

(A) सुदर्शन

(B) यादवेन्द्र शर्मा 'चंद्र'

(C) कमलेश्वर

(D) रांगेय राघव

 

16. हिंदी का पहला महाकाव्य कौनसा है? (व्यापम प्लाटून कमांडर 2016, द्वितीय पाली)

(A) पद्मावत

(B) प्रियप्रवास

(C) पृथ्वीराज रासो

(D) मृगावती

 

17. 'बरियां बीती बल गया, अस बुरा कमाया। हरि जिन छाड़े हाथ थै, दिन नेड़ा आया।।' पंक्तियों के रचयिता कौन हैं? (उत्तर प्रदेश आश्रित नागरिक पुलिस परीक्षा, 2016)

(A) कबीर दास

(B) रहीम

(C) सूरदास

(D) घनानंद

 

18. 'मणिकर्णिका' के लेखक कौन हैं? (यूजीसी-नेट/जेआरएफ परीक्षा 2016, द्वितीय पाली)

(A) ओम प्रकाश वाल्मीकि

(B) डॉ. धर्मवीर

(C) तुलसीराम

(D) सूरजपाल चौहान

 

19. 'पंच परमेश्वर' कहानी के लेखक कौन हैं?

(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(B) प्रेमचंद

(C) मैथिलीशरण गुप्त

(D) सुमित्रानंदन पंत

 

20. प्रेमचंद के अधूरे उपन्यास का नाम क्या है?

(A) गबन

(B) रंगभूमि

(C) मंगलसूत्र

(D) सेवासदन

 

21. 'तोड़ती पत्थर' (कविता) के कवि कौन हैं?

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) महादेवी वर्मा

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

(D) माखनलाल चतुर्वेदी

 

22. आचार्य भरत ने किस रस को सर्वाधिक सुखात्मक रस माना है? (व्यापम पुलिस सब इंस्पेक्टर 2016, द्वितीय पाली)

(A) करुण रस

(B) वीर रस

(C) संयोग शृंगार रस

(D) हास्य रस

 

23. इनमें से किस कवि ने प्रबन्धात्मक वीर काव्य की भी रचना की है? (यूजीसी-नेट/जेआरएफ परीक्षा 2016, द्वितीय पाली)

(A) ग्वाल कवि

(B) रामसहाय हाय

(C) पद्माकर भट्ट

(D) A और C दोनों

 

24. काव्य के अंतर्गत पूर्वापर के प्रसंगों से युक्त रचना कौनसी है? (व्यापम प्लाटून कमांडर 2016, प्रथम पाली)

(A) खण्डकाव्य

(B) चंपू

(C) मुक्तक काव्य

(D) मुक्त-छंद

 

25. 'बीजक' किस रचयिता की रचनाओं का संग्रह है? (उत्तर प्रदेश आश्रित नागरिक पुलिस परीक्षा, 2016)

(A) जायसी

(B) तुलसी

(C) कबीर

(D) सूरदास

 

26. मानवता की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्मगौरव का भाव जागृत करने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि कौन थे? (व्यापम ग्रुप-1 सहायक लेखाधिकारी भर्ती परीक्षा 2017, प्रथम पाली)

(A) तुलसीदास

(B) कबीर

(C) जायसी

(D) सूरदास

 

27. "कृष्णायन' काव्यकृति के रचनाकार कौन हैं? (भोपाल कंबाइंड 2017, द्वितीय पाली)

(A) द्वारिका प्रसाद मिश्र

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'

(D) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'

 

28. 'जनमेजय का नागयज्ञ' किसकी कृति है?

(A) सेठ गोविंद दास

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) लक्ष्मी नारायण लाल

(D) गोविंद वल्लभ पंत

 

29. छायावाद के प्रवर्तक का नाम क्या है?

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) श्रीधर पाठक

(C) मुकुटधर पाण्डेय

(D) जयशंकर प्रसाद

 

30. 'प्रेमसागर' के रचनाकार कौन हैं?

(A) सदल मिश्र

(B) उस्मान

(C) लल्लूलाल

(D) सुंदर दास

 

31. 'प्रगतिवाद उपयोगितावाद का दूसरा नाम है।'-यह कथन किसका है?

(A) रामविलास शर्मा

(B) प्रेमचंद

(C) नंददुलारे वाजपेयी

(D) सुमित्रानंदन पंत

 

32. वीरगाथाकाल के सर्वश्रेष्ठ कवि कौन माने जाते हैं?

(A) चंदबरदाई

(B) याज्ञनिक

(C) दलपति

(D) विद्यापति

 

33. 'होरी' मुंशी प्रेमचंद के किस उपन्यास का प्रमुख पात्र है? (व्यापम बीपीएड/एमपीएड भर्ती परीक्षा 2017, द्वितीय पाली)

(A) कर्मभूमि

(B) गोदान

(C) गबन

(D) रंगभूमि

 

34. निम्नलिखित में सही कालक्रम कौनसा है? (व्यापम सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी 2017, प्रथम पाली)

(A) छायावाद-नयी कविता-प्रगतिवाद प्रयोगवाद

(B) छायावाद-प्रयोगवाद-प्रगतिवाद-नयी कविता

(C) नयी कविता-छायावाद-प्रगतिवाद प्रयोगवाद

(D) छायावाद-प्रगतिवाद-प्रयोगवाद-नयी कविता

 

35. सुमित्रानंदन पंत' की कृति कौनसी है? (भोपाल कंबाइंड 2017, द्वितीय पाली)

(A) लोकायतन

(B) लहर

(C) त्रिधारा

(D) परिमल

 

36. भारतेंदु युग में निकलने वाली पत्रिकाएं कौनसी हैं? (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2017)

(A) कवि वचन सुधा-हिंदी प्रदीप

(B) सरस्वती-माधुरी

(C) कल्पना-ज्ञानोदय

(D) नवनीत-कादंबिनी

 

37. 'हम दीवानों की क्या हस्ती है, आज यहां कल वहां चले।

मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहां चले।।' प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?

(A) सियारामशरण गुप्त

(B) भगवती चरण वर्मा

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D) रामधारी सिंह 'दिनकर'

 

38. 'पृथ्वीराज रासो' के रचनाकार कौन हैं?

(A) जयदेव

(B) चंदबरदाई

(C) जगनिक

(D) विद्यापति

 

39. निम्न में से दृश्य काव्य के भेद हैं– (व्यापम पुलिस सब इंस्पेक्टर, 2016 प्रथम पाली)

(A) नाटक, एकांकी, रूपक

(B) नाटक, एकांकी, महाकाव्य

(C) महाकाव्य, खण्डकाव्य, आख्यानक गीत

(D) महाकाव्य, खण्डकाव्य, रूपक

 

40. 'भारत भारती'(काव्य) के रचनाकार कौन हैं?

(A) गोपालशरण सिंह 'नेपाली'

(B) नरेश मेहता

(C) मैथिलीशरण गुप्त

(D) धर्मवीर भारती

 

41. हिंदी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है?

(A) सम्मेलन पत्रिका

(B) उतंड-मार्तंड

(C) सरस्वती

(D) नागरी प्रचारिणी पत्रिका

 

42. 'दोहाकोश' के रचयिता कौन हैं?

(A) लुइपा

(B) जोइन्दु

(C) सरहपा

(D) कण्हपा

 

43. निम्न में से कौन-सी प्रेमचंद की प्रसिद्ध रचना है? (व्यापम ग्रुप-1 सहायक लेखाधिकारी भर्ती परीक्षा 2017, प्रथम पाली)

(A) पंच परमेश्वर

(B) उसने कहा था

(C) ताई

(D) खड़ी बोली

 

44. निम्नलिखित में सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिंदी में किसने लिखी?

(A) श्यामसुंदर दास

(B) सेठ गोविंद दास

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) राजेंद्र प्रसाद

 

45. कबीर दास की भाषा क्या थी?

(A) ब्रज

(B) कन्नौजी

(C) सधुक्कड़ी

(D) खड़ी बोली

 

46. 'राजा भोज का सपना' किसकी कहानी है? (व्यापम बीपी एड/एमपीएड भर्ती परीक्षा 2017, द्वितीय पाली)

(A) इंशाअल्ला खाँ

(B) शिवप्रसाद 'सितारे हिंद'

(C) चंदबरदाई

(D) पृथ्वीराज चौहान

 

47. निम्नलिखित में से कौन ललित निबंधकार नहीं हैं? (व्यापम सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी 2017, द्वितीय पाली)

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(B) विद्यानिवास मिश्र

(C) कुबेरनाथ राय

(D) नंददुलारे वाजपेयी

 

48. 'कटकटान कपि कुंजर भारी। दुहु भुजदंड तमकि महिमारी।।

डोलत धरनि सभापद खसे। चले भाजि भय मारूत ग्रसे।।'

प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?

(A) तुलसीदास

(B) जायसी

(C) देव

(D) नूर मोहम्मद

 

49. प्रथम सूफी प्रेमाख्यानक काव्य के रचयिता कौन हैं?

(A) नूर मुहम्मद

(B) जायसी

(C) मुल्ला दाऊद

(D) कुतबन

 

50. 'झरना' (काव्य-संग्रह) के रचयिता कौन हैं?

(A) सोहन लाल द्विवेदी

(B) महादेवी वर्मा

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

 

51. हिंदी के प्रथम गद्यकार कौन हैं?

(A) राजा शिवप्रसाद 'सितारे हिंद'

(B) लल्लूलाल

(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(D) बालकृष्ण भट्ट

 

52. 'अबला जीवन हाय तेरी यही कहानी, आंचल में है दूध और आंखों में पानी।' उपर्युक्त पंक्तियां किस काव्य की हैं?

(A) कामायनी

(B) साकेत

(C) यशोधरा

(D) आंसू

 

53, अपभ्रंश भाषा के प्रथम व्याकरणाचार्य कौन थे? (व्यापम ग्रुप-V फार्मासिस्ट, तकनीशियन और अन्य भर्ती परीक्षा 2017, प्रथम पाली)

(A) पाणिनि

(B) कात्यायन

(C) हेमचंद्र

(D) पतंजलि

 

54. निम्नलिखित में समोच्चारित भिन्नार्थक शब्द युग्म नहीं है (भोपाल कंबाइंड 2017, द्वितीय पाली)

(A) आभरण-आमरण

(B) झाड़-झंखाड़

(C) कृति-कृती

(D) आयत-आयात

 

55. 'कामायनी' के रचनाकार कौन हैं? (उत्तर प्रदेश पुलिस (आरक्षी) परीक्षा, 2018, प्रथम पाली)

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

(D) महादेवी वर्मा

 

56. 'उर्वशी' किसका काव्य है? (यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी, 2018)

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) मैथिलीशरण गुप्त

(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(D) महादेवी वर्मा

 

57. 'नयन जो देखा कमल-सा निरमल नीर सरीर। हंसत जो देखा हंस भा दसन ज्योति नगहीर।।' प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?

(A) तुलसीदास

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) जायसी

(D) कबीरदास

 

58. 'संस्कृति के चार अध्याय' किसकी रचना है?

(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(B) भगवती चरण वर्मा

(C) माखनलाल चतुर्वेदी

(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

 

59. अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता कौन हैं?

(A) पुष्पदंत

(B) शालिभद्र सूरि

(C) स्वयंभू

(D) हरिभद्र सूरि

 

60. 'अशोक के फूल' (निबंध-संग्रह) के रचनाकार कौन हैं?

(A) कुबेरनाथ राय

(B) गुलाब राय

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

61. 'हिमालय के आंगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार, उषा ने हंस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार।' प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?

(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(B) माखनलाल चतुर्वेदी

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) मैथिलीशरण गुप्त

 

62. 'पल्लव' किसकी रचना है? (इलाहाबाद हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2018)

(A) सुमित्रानंदन पंत की

(B) महादेवी वर्मा की

(C) हरिवंश राय बच्चन की

(D) रामधारी सिंह 'दिनकर' की

 

63. 'वैदेही वनवास' किसकी रचना है? (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2016, प्रथम पाली)

(A) अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

(B) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(C) मैथिलीशरण गुप्त

(D) श्रीधर पाठक

 

64. 'उसने कहा था' कहानी के लेखक कौन हैं? (यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी, 2018)

(A) किशोरीलाल गोस्वामी

(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(C) प्रेमचंद

(D) भगवान दास

 

65. कवि और उसकी रचना का कौन-सा जोड़ा सही नहीं है? (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2018)

(A) परिमल - सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

(B) शविराज भूषण - भूषण

(C) शब्द रसायन - देव

(D) 'उद्धव शतक' - भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

 

66. 'दरवाजे से चंडालगढ़ी की तरफ नजर दौड़ाने पर एक अद्भुत दृश्य दिखाई देता था।' इस पंक्ति के रचनाकार कौन हैं?

(A) राहुल सांकृत्यायन

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

 

67. 'सुहाग के नूपुर' के रचयिता कौन हैं?

(A) निराला

(B) मोहन राकेश

(C) अमृत लाल नागर

(D) प्रेमचंद

 

68. भूषण की कविता का प्रधान स्वर क्या है?

(A) व्यंग्यात्मक

(B) प्रशस्तिपरक

(C) शृंगारिक

(D) कारुणिक

 

69. 'तुलसीदास' के रचनाकार कौन हैं? (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2019)

(A) केशव दास

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

(C) डॉ. रामविलास शर्मा

(D) महादेवी वर्मा

 

70. 'शिवा बावनी' के रचनाकार कौन हैं?

(A) पद्माकर

(B) भूषण

(C) केशव दास

(D) जगनिक

 

71. आंचलिक रचनाएं किससे संबंधित होती हैं?

(A) देश विशेष से

(B) लोक विशेष से

(C) क्षेत्र विशेष से

(D) जाति विशेष से

 

72. 'नर की और नल नीर की गति एके करि जोय। जैती नीची है चले तैती ऊंचो होय।।' प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?

(A) तुलसीदास

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) बिहारीलाल

(D) केशव दास

 

73. 'सरस्वती' पत्रिका के संपादक कौन थे? (उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2019)

(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

(D) बालमुकुंद गुप्त

 

74. 'बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी। खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।।' प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?

(A) सत्यनारायण पांडेय

(B) मैथिलीशरण गुप्त

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D) महादेवी वर्मा

 

75. 'मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फेंक।

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक।। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?

(A) सत्यनारायण पाण्डेय

(B) सोहन लाल द्विवेदी

(C) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'

(D) माखनलाल चतुर्वेदी

 

76. 'बैताल पचीसी' के रचनाकार कौन हैं?

(A) लल्लूलाल

(B) सदल मिश्र

(C) नाभा दास

(D) सुरति मिश्र

 

77. रचनाकाल की दृष्टि से निम्नलिखित रचनाओं का सही अनुक्रम क्या है? (यूजीसी/नेट-जेआरएफ/सेट परीक्षा 2019, द्वितीय पाली)

(A) काव्यालंकार, नाट्यशास्त्र, ध्वन्यालोक, साहित्य दर्पण

(B) ध्वन्यालोक, नाट्यशास्त्र, काव्यालंकार, साहित्य दर्पण

(C) नाट्यशास्त्र, ध्वन्यालोक, साहित्य दर्पण, काव्यालंकार

(D) नाट्यशास्त्र, काव्यालंकार, ध्वन्यालोक, साहित्य दर्पण

 

78. प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से डॉ. हरिवंश राय बच्चन की रचनाओं का सही अनुक्रम क्या है? (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2019)

(A) मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, निशा, निमंत्रण

(B) निशा निमंत्रण, मधुबाला, मधुकलश, मधुशाला

(C) मधुबाला, मधुशाला, निशा, निमंत्रण, मधुकलश

(D) मधुकलश, मधुबाला, मधुशाला, निशा निमंत्रण

 

79. 'मैं नीर भरी दुखी की बदली।' महादेवी वर्मा का उपर्युक्त गीत उनके किस काव्य संग्रह से संबद्ध है? (यूजीसी/नेट-जेआरएफ/सेट परीक्षा 2019, द्वितीय पाली)

(A) नीहार

(B) रश्मि

(C) नीरजा

(D) सांध्यगीत

 

80. 'सखि वे मुझसे कह कर जाते।' प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?

(A) अज्ञेय

(B) मैथिलीशरण गुप्त

(C) हरिऔध

(D) जयशंकर प्रसाद

 

81. निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि कौन हैं?

(A) सूरदास

(B) तुलसीदास

(C) कबीर दास

(D) केशव दास

 

82. हिंदी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त कराने वाले कौन थे?

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) महादेवी वर्मा

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

 

83. 'जदपि सुजाति सुलच्छनी, सुबरन सरस सुवृत्त। भूषण बिनु न बिराजई, कविता बनिता मित्त।।' अलंकार को परिभाषित करने वाली उपर्युक्त पंक्तियां किस कवि की हैं? (उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2019)

(A) केशव दास

(B) बिहारीलाल

(C) सेनापति

(D) आचार्य दंडी

 

84. 'अतीत के चलचित्र' के रचयिता कौन हैं?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

(C) महादेवी वर्मा

(D) सुमित्रानंदन पंत

 

85. 'तरनि-तनूजा-तट तमाल तरुवर बहु छाए।' प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन हैं?

(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(B) रामधारी सिंह 'दिनकर'

(C) माखनलाल चतुर्वेदी

(D) रामनरेश त्रिपाठी

 

86. 'पल्लव' के रचयिता कौन हैं?

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) निराला

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) महादेवी वर्मा

 

87. इनमें से कौन-सी गजानन माधव मुक्तिबोध जी द्वारा रचित रचना नहीं है? (उत्तर प्रदेश पुलिस (आरक्षी) परीक्षा 2019, प्रथम पाली)

(A) अंधा युग

(B) चांद का मुंह टेढ़ा

(C) भूरी-भूरी खाक धूल

(D) नए साहित्यकार का सौंदर्यशास्त्र

 

88. 'श्रद्धा' किस कृति की नायिका है?

(A) कामायनी

(B) कुरुक्षेत्र

(C) रामायण

(D) साकेत

 

89. 'तितली' किसकी रचना है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(C) श्यामसुन्दर दास

(D) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

 

90. 'तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं नपान।' प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन हैं?

(A) रहीम

(B) कबीरदास

(C) रसखान

(D) बिहारी

Suggested : General Science Questions in Hindi

No comments:

Post a Comment