Wind Questions and Answers in Hindi
No:1. पृथ्वी की सतह पर चलती
हुई वायु को पवन (Wind) कहते हैं। पवनों के चलने का कारण वायुदाब की भिन्नता है।
वायुदाब में जितनी अधिक भिन्नता होगी अथवा सम दाब रेखाएँ जितनी अधिक निकट होंगी, हवाएँ उतनी ही अधिक तेजी
से चलेंगी।
No:2. पवनों के कार्य, यह अपघर्षण (Abrasion or
Corrasion) बालू
के कणों से युक्त पवनें चट्टानों को घिसकर चिकना बना देती हैं।
No:3. अपवाहन (Deflation) की क्रिया के द्वारा पवन
असंगठित चट्टानी कणों को उड़ाकर दूर ले जाती है, फलतः धरातल पर गर्मों का
निर्माण होता है। इससे वात गर्त बनते हैं।
No:4. वही, सन्निघर्षण (Attrition) की क्रिया के द्वारा पवन
के साथ उड़ते हुए रेत के कण परस्पर छोटे हो जाते हैं।
Question Answers
Que:-1. 'गरजती चालीसा', 'प्रचंड पचासा' एवं 'चीखता साठा' क्या है? [MPPSC
2015]
(A) समुद्री तूफान
(B) दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें (Ans)
(C) उत्तरी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवने
(D) प्रशांत महासागरीय धाराएँ
Que:-2. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें
क्या होती है [UPPCS 1992]
(A) पछुआ हवाएं
(B) व्यापारिक पवनें (Ans)
(C) मानसून पवनें
(D) समुद्री पवनें
Que:-3. 'सिरोको' एक नाम किस अर्थ के लिए प्रयुक्त होता है? [NDA/NA
2011]
(A) एक स्थानीय पवन के लिए (Ans)
(B) एक ज्वालामुखी के लिए
(C) एक द्वीप के लिए
(D) एक महासागर के लिए
Que:-4. पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या
कहलाती है?
(A) स्थानीय पवन
(B) सनातनी पवन (Ans)
(C) सामाजिक पवन
(D) ध्रुवीय पवन
Que:-5. उपोष्ण उच्च दाब से विषुवत रेखीय निम्न दाब दाब की ओर
चलने वाली पवनें क्या कहलाती है?
(A) व्यापारिक पवनें (Ans)
(B) पछुआ पवनें
(C) ध्रुवीय पवनें
(D) गरजता चालीसा
Que:-6. व्यापारिक पवनें कहां से चलती हैं? [SSC 2004]
(A) विषुवतीय निम्न दाब से
(B) अधोवीय निम्न दाब से
(C) उपोष्ण उच्च दाब से (Ans)
(D) ध्रुवीय उच्च दाब से
Que:-7. व्यापारिक हवाएं (Trade winds) किन अक्षांशों से किन
अक्षांशों की ओर बहती है?
(A) विषुवत रेखा से उष्ण कटिबंध की ओर
(B) उष्ण कटिबंध से ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर
(C) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर (Ans)
(D) उपर्युक्त सभी
Que:-8. ‘दहाड़ता चालीसा' क्या है?
(A) 40° दक्षिणी अक्षांश की जलधारा काली
(B) 40° उत्तरी अक्षांश की जलधारा
(C) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास चलने
वाली तेज हवा (Ans)
(D) इनमें से कोई नहीं
Que:-9. 'भयंकर पचासा' कहां चलते हैं?
(A) 50° उत्तरी अक्षांश पर
(B) 50° दक्षिणी अक्षांश पर (Ans)
(C) 50°N से 60°N के मध्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Que:-10. 'चीखता साठा' पवन कहां प्रवाहित होती
है?
(A) 60° पूर्वी देशांतर के निकट
(B) 60° पश्चिमी देशांतर के निकट
(C) 60° उत्तरी अक्षांश के निकट
(D) 60° दक्षिणी अक्षांश के निकट (Ans)
Que:-11. मानसून शब्द का तात्पर्य क्या है?
(A) हवाओं का सदैव एक ओर ही बहना
(B) हवा का बहुत तेजी से बहना
(C) हवाओं का बहुत धीमी गति से बहना
(D) हवाओं के रूख का बदलना (Ans)
Que:-12. संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य मैदानों पर चिनूक हवाओं
का क्या प्रभाव पड़ता है? [JPSC 2013]
(A) जाड़े का तापमान बढ़ जाता है
(B) गर्मी का तापमान कम हो जाता है (Ans)
(C) समान तापमान रहता है
(D) तापमान पर कोई असर नहीं पड़ता है
Que:-13. आल्पस पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क
स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है?
(A) चिनूक
(B) फॉन (Ans)
(C) खमसिन
(D) सिरॉको
Que:-14. अर्जेंटीना के पम्पास क्षेत्र में उरूग्वे की ओर से
प्रचंड वेग से चलने वाली ठंडी हवाओं को क्या कहा जाता है?
(A) टपीरो
(B) पैम्पीरा (Ans)
(C) हरमट्टन
(D) काराबुरान
Que:-15. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से उतरने वाली
गर्म शुष्क एवं धूल भरी स्थानीय हवा किस नाम से जानी जाती है?
(A) ब्रिक फील्डर
(B) नारवेस्टर (Ans)
(C) ट्रैमोण्टेन
(D) साण्टाअना
Que:-16. संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट से प्रारम्भ होकर
रॉकी पर्वत को पार करके उसके नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा किस नाम से जानी
जाती है?
(A) फॉन
(B) नार्दन
(C) चिनूक (Ans)
(D) साण्टाअना
Que:-17. कौन-सा एक दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन का अपनी बाईं ओर
विक्षेपित होने का कारण है? [CDS 2016]
(A) उत्तरी और दक्षिणी गोलार्द्ध की जलमात्राओं में भिन्नता
(B) ताप और दाब विभिन्नताएँ
(C) पृथ्वी का आनत अक्ष
(D) पृथ्वी का घूर्णन (Ans)
Que:-18. यूरोप में जूरा पर्वत से जेनेवा झील की तरफ रात्रि में
चलने वाली शीतल एवं शुष्क पवन को किस नाम से जाना जाता है?
(A) तालविंड
(B) सोलैनी
(C) मिस्ट्रल
(D) जोरान (Ans)
Que:-19. रॉकी पर्वत के पूर्वी ढालों पर उतरने वाली हवा को
संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में क्या कहा जाता है?
(A) सिरॉको
(B) चिनूक (Ans)
(C) खमसिन
(D) हरिकेन
Que:-20. दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक हवाएं बारिश के मौसम में भारतीय
उपमहाद्वीप से किसके कारण आकर्षित होती हैं? [SSC 2015]
(A) उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव से
(B) भूमध्य रेखा पर चक्रवात के बनने से
(C) उत्तर-पश्चिम भारत में कम वायुदाब के होने से (Ans)
(D) पूर्वी हवाओं के प्रभाव से
Que:-21. व्यापारिक हवाएं क्या होती हैं?
(A) नियमित व स्थिर माला (Ans)
(B) अनियमितता सामाई
(C) अंशतः अनियमित
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Que:-22. कौन-सी वायु स्विट्जरलैंड में उत्तरी आल्पस के विमुख ढाल
पर बहती है?
(A) फॉन (Ans)
(B) मिस्ट्रल
(C) सिरॉको
(D) चिनूक
Que:-23. चिनूक क्या है?
(A) स्थानीय हवा (Ans)
(B) सनातनी हवा
(C) स्थायी हवा
(D) समुद्री जलधारा
Que:-24. कौन-सी स्थानीय पवन इटली में 'रक्त की वर्षा' लाती है?
(A) सिम्म
(B) सामून
(C) सिरॉको (Ans)
(D) शामल
Que:-25. कौन-सी स्थानीय पवन 'हिम भक्षी' के नाम से जानी जाती है?
(A) चिनूक (Ans)
(B) फॉन
(C) हरमट्टन
(D) सिरॉको
Que:-26. कौन-सी स्थानीय पवन को 'डाक्टर वायु' भी कहा जाता है?
(A) फॉन
(B) चिनूक
(C) हरमट्टन (Ans)
(D) सिरॉको
Que:-27. कौन-सी स्थानीय पवन अफ्रीका में गिनी तट के लोगों को
आर्द्र मौसम से राहत प्रदान करती है?
(A) मिस्ट्रल
(B) हरमट्टन (Ans)
(C) खमसिन
(D) सिमूम
Que:-28. कौन-सी गर्म स्थानीय पवन कैलिफोर्निया में फल के बगीचों
को काफी नुकसान पहुंचाती है?
(A) जोंडा
(B) सांताअना (Ans)
(C) नार्दर
(D) चिनूक
Que:-29. कौन-सी स्थानीय पवन मध्य यूरोप के पर्वतीय क्षेत्र से
यूगोस्लाविया के एड्रियाटिक तट की ओर प्रवाहित होती है?
(A) मिस्ट्रल
(B) फॉन
(C) बोरा (Ans)
(D) बुरान
Que:-30. पछुआ हवाएं कहां बहती हैं? [MPPSC 2009]
(A) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर
(B) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र
से पृथ्वी की ओर
(C) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दिशाओं में
(D) भूमध्य रेखा के 30°-60° उत्तर-दक्षिण अक्षांश
रेखाओं के मध्य (Ans)
Que:-31. समुद्री समीर कब बहती है? [SSC 2011]
(A) दिन के समय (Ans)
(B) रात के समय तक
(C) दोनों समय
(D) मौसमी
Que:-32. कौन-सा एक स्थानीय पवन साइबेरिया से बाहर की ओर प्रवाहित
होती है?
(A) बोरा
(B) पूर्गा
(C) मिस्ट्रल
(D) ब्लिजार्ड (Ans)
Que:-33. सहारा रेगिस्तान में शुष्क पवन 'हरमट्टन' किस दिशा में उड़ती है? [SSC 2014]
(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) दक्षिण से उत्तर की ओर
(C) पूर्व से पश्चिम की ओर (Ans)
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर
Que:-34. कौन-सी पवनें गर्म धूल से लदी होती है तथा सहारा मरुस्थल
से भूमध्यसागरीय क्षेत्र की ओर बहती है? [SSC 2017]
(A) लू
(B) सिरोको (Ans)
(C) फॉहन
(D) मिस्ट्रल
Que:-35. डोलड्रम क्या है? [NDA/NA 2011]
(A) उष्णकटिबंधीय पवन पट्टी (Ans)
(B) उष्णकटिबंधीय पवन विक्षेपण पट्टी
(C) उपोष्ण कटिबंधीय पवन पट्टी
(D) उष्णकटिबंधीय न पवन पट्टी
Suggested : Cyclone Questions and Answers in Hindi
No comments:
Post a Comment