आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

uksssc van rakshak solved paper

Today in this post we share about the information uksssc van rakshak solved paper,forest guard question paper uttarakhand in hindi,fforest guard previous year question paper with answer,Important forest guard question paper . I Hope this information is helpful for all.उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन आरक्षी (Uttarakhand Forest Guard) हेतु लिखित परीक्षा 2020 का आयोजन 16 फरवरी, 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। उत्तराखंड वन आरक्षी हल प्रश्न पत्र (Solved Paper) सभी 100 प्रश्नों के साथ यहां दिया गया है। 

पद नाम : वन आरक्षी (Uttarakhand Forest Guard 2020)

पद कोड : 102

परीक्षा तिथि : 16 फरवरी, 2020

कुल प्रश्न : 100

पाली : प्रथम पाली

 No.-1. ‘छात्र ने परिश्रम नहीं किया इसलिए वह अनुत्तीर्ण हो गयायह वाक्य है :

(a) सरल वाक्य

(b) जटिल वाक्य

(c) संयुक्त वाक्य

(d) निरर्थक वाक्य

No.-2. अंडमान-निकोबार में शासन और शिक्षा की भाषा है :

(a) बंगाली

(b) निकोबारी

(c) हिंदी

(d) अंडमानी

No.-3. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :

(a) उज्जवल

(b) उजज्वल

(c) उज्ज्वल

(d) उज्वल

No.-4. अर्ध सरकारी पत्र के प्रारूप में प्रेषक का नाम एवं पदनाम होता है :

(a) बाईं ओर अंत में

(b) दाई ओर अंत में

(c) बाई ओर शीर्ष पर

(d) दाई ओर शीर्ष पर

No.-5. ‘ई-मेलकिस जनसंचार माध्यम के अंतर्गत आता है ?

(a) श्रव्य माध्यम के

(b) मुद्रण माध्यम के

(c) परंपरागत माध्यम के

(d) आधुनिक दृश्य माध्यम के

No.-6. संबंधवाचक संज्ञा विशेषण का उदाहरण है :

(a) मौसेरा भाई

(b) तीन सेर

(c) मीठा फल

(d) कड़वी बात

No.-7. जो शब्द लिंग, वचन तथा काल के अनुसार नहीं बदलते हैं, उन्हें कहते हैं :

(a) विकारी शब्द

(b) अविकारी शब्द

(c) रुढ़ शब्द

(d) योगरुढ़ शब्द

No.-8. ‘कुश + आसनमें संधि है :

(a) दीर्घ संधि

(b) गुण संधि

(c) वृद्धि संधि

(d) यण संधि

No.-9. ‘नीलिमाशब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :

(a) इमा

(b) लिमा

(c) नी

(d) मा

No.-10. ‘पूर्ववर्तीका विपरीतार्थक शब्द है :

(a) पश्चिमवर्ती

(b) दक्षिणवर्ती

(c) परवर्ती

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-11. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है :

(a) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी उड़ते और चरते हुए दिखाई दिए।

(b) देश भर में यह बात फैल गई।

(c) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।

(d) न जाने कितने जीव पैदा होते हैं।

No.-12. निम्नलिखित में से क्रिया के सही भेद हैं :

(a) सकर्मक, अकर्मक

(b) विकर्मक, सकर्मक

(c) विकर्मक, अकर्मक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-13. बघेली किस उपभाषा की बोली है?

(a) पूर्वी हिन्दी की

(b) पश्चिमी हिन्दी की

(c) राजस्थानी की

(d) बिहारी की

No.-14. ‘घोड़ाका पर्यायवाची शब्द है :

(a) तमाल

(b) हय

(c) जम्बुक

(d) वायस

No.-15. ‘पासपोर्टको हिंदी में कहते हैं :

(a) हवाई पत्र

(b) निर्यात पत्र

(c) पारपत्र

(d) प्रेषण पत्र

 No.-16. सुर्यकांत त्रिपाठी निरालाने निम्न में से किया निम्न में से किस पत्रिका का सम्पादन किया?

(a) मतवाला

(b) सरस्वती

(c) कल्पना

(d) प्रतीक

No.-17. किसी भी विचाराधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर राय, मंतव्य अथवा आदेश, निर्देश दिया जाता है को कहते हैं :

(a) निविदा

(b) टिप्पण

(c) विज्ञप्ति

(d) प्रतिवेदन

No.-18. निम्नलिखित में से दंतोष्ठ्य ध्वनियाँ हैं :

(a) य र

(b) ल व

(c) प फ

(d) व फ

No.-19. मनोहर श्याम जोशी की सिल्वर वैडिंगकहानी का मुख्य पात्र है:

(a) वंशीधर

(b) भूषण

(c) दत्ता जी राव

(d) यशोधर बाबू

No.-20. स्रोत भाषा में व्यक्त विचारों को लक्ष्य भाषा में अभिव्यक्त करने की प्रक्रिया को कहते हैं :

(a) संक्षेपण

(b) पल्लवन

(c) प्रेषण

(d) अनुवाद

No.-21. यूनेस्को (यू.एन.ई.एस.सी.ओ.) द्वारा फूलों की घाटीको विश्व धरोहर घोषित किया गया :

(a) 2004 ई. में

(b) 2005 ई. में

(c) 2006 ई. में

(d) 2007 ई. में

No.-22. दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं ?

(a) 16

(b) 17

(c) 26

(d) 30

No.-23. ‘छांग्लेश की प्रशस्तिप्राप्त हुई :

(a) तालेश्वर से

(b) लाखामण्डल से

(c) बाड़ाहाट से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-24. राम, महेश और मोहन बैडमिंटन खेलते हैं। महेश, रमेश तथा प्रमोद टेनिस खेलते हैं, और महेश, रमेश तथा राम शतरंज खेलते हैं। कौन शतरंज तथा बैडमिंटन खेलता है परंतु टेनिस नहीं खेलता?

(a) महेश

(b) प्रमोद

(c) रमेश

(d) राम

No.-25. उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई।

(a) सन् 1858 ई. से

(b) सन् 1865 ई. से

(c) सन् 1874 ई. से

(d) सन् 1880 ई.

No.-26. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सा अक्षर आयेगा?

(a) L

(b) N

(c) P

(d) Q

No.-27. ‘हिम ज्योति फाउण्डेशनदेहरादून का उद्देश्य है :

(a) मेधावी छात्राओं की उत्तम शिक्षा

(b) असहाय महिला कल्याण

(c) दिव्यांग बालिका कल्याण

(d) उपर्युक्त सभी

No.-28. ‘यंग इण्डियाके संपादक थे :

(a) महात्मा गाँधी

(b) सी. राजगोपालाचारी

(c) लाला लाजपत राय

(d) बाल गंगाधर तिलक

No.-29. आसन बैराज विहार का सम्बंध है :

(a) हाथी से

(b) तेन्दुआ से

(c) काला भालू से

(d) चिड़िया से

No.-30. यूरोपीय संघ (ई.यू.) का मुख्यालय है :

(a) पेरिस

(b) लन्दन

(c) बर्लिन

(d) ब्रुसेल्स

No.-31. गढ़वाल हितकारिणी सभा की स्थापना हुई थी :

(a) सन् 1902 ई. में

(b) सन् 1901 ई. में

(c) सन् 1905 ई. में

(d) सन् 1918 ई. में

No.-32. निम्न में सें, संयुक्त राष्ट्र संघ के हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) तेरह न्यायाधीश, दस वर्षों के लिये, केवल संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा चुने जाते हैं

(b) पन्द्रह न्यायाधीश, नौ वर्षों के लिये, केवल संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा चुने जाते हैं।

(c) तेरह न्यायाधीश, दस वर्षों के लिये, केवल संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा तथा सुरक्षा परिषद द्वारा चुने जाते हैं

(d) पन्द्रह न्यायाधीश, नौ वर्षों के लिये, केवल राष्ट्र संघ की महासभा तथा सुरक्षा परिषद द्वारा चुने जाते हैं

No.-33. उत्तराखंड की संस्कृति में ठुलो दुस्को’ (ठुलखेल) है :

(a) क्रान्ति

(b) विवाह

(c) कुश्ती

(d) पहाड़ी रामायण

No.-34. शिक्षा, प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य पर किया गया व्यय कहलाता है

(a) पूँजी निर्माण

(b) मानव पूंजी

(c) तकनिकी प्रगति

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-35. ‘न्यौलीहै :

(a) वन गीत

(b) शास्त्रीय संगीत

(c) वाद्य यंत्र

(d) दोनों A एवं B

No.-36. तीन बार विश्व चैम्पियन रही साइकिल चालक केली कैटलिन का हाल ही में निधन हुआ है, वह निवासी थी :

(a) कनाडा की

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका की

(c) जापान की

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-37. गढ़वाली फिल्म जग्वालके निर्देशक थे :

(a) बलराज नेगी

(b) मोहन उप्रेती

(c) अली अब्बास जाफर

(d) पराशर गौड़

No.-38. दी गई श्रेणी में, कौन-सा विकल्प प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आयेगा?

1, 1, 4, 8, 9, 27,?

(a) 15

(b) 25

(c) 16

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-39. कुमाऊँ को किस वर्ष कुमाऊँ एवं गढवालदो जिलों में विभक्त किया गया ?

(a) सन् 1839 ई. में

(b) सन् 1836 ई. में

(c) सन् 1840 ई. में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-40. निम्नलिखित में से किसने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को दीवानीप्रदान की थी?

(a) फारुख सियार ने

(b) शाह आलम द्वितीय ने

(c) शाह आलम प्रथम ने

(d) शुजाउद्दौला ने

No.-41. उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का का गठन किया गया :

(a) 2004 ई. में

(b) 2005 ई. में

(c) 2003 ई. में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-42. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत चोटी हिमालय में स्थित नहीं है?

(a) गुरु शिखर

(b) कामेट

(c) माउण्ट एवरेस्ट

(d) नंदा देवी

No.-43. अपने रूप व आकार के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एक वनाग्नि का प्रकार नहीं है?

(a) सरफेस फायर

(b) ग्राउन्ड फायर

(c) ट्री फायर

(d) फायरस्ट्रॉम

No.-44. संविधान सभा की पहली बैठक हुई :

(a) 9 दिसम्बर, 1946 ई. को

(b) 9 जनवरी, 1949 ई. को

(c) 9 दिसम्बर, 1949 ई. को

(d) 9 जनवरी, 1946 ई. को

No.-45. बालगंगा सहायक नदी है :

(a) भागीरथी की

(b) भिलंगना की

(c) मंदाकिनी की

(d) पिण्डर की

No.-46. निम्नलिखित में से वास्तविक निवेश है :

(a) शेयर खरीदना

(b) पुरानी फैक्टरी खरीदना

(c) भवनों का निर्माण

(d) बैंक में जमा खाता खोलना

No.-47. उत्तराखंड राज्य में नगरीय स्वायत्त शासन प्रणाली की शुरुआत हई :

(a) सन् 1915 ई. में

(b) सन् 1916 ई. में

(c) सन् 1917 ई.

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-48. ‘व्यास सम्मान-2019’ नासिरा शर्मा को प्रदान किया गया उनके उपन्यास :

(a) परिजात के लिए

(b) अजनबी जजिरा के लिए

(c) दहलीज के लिए

(d) कागज की नाव के लिए

No.-49. राष्ट्रीय अभ्यारण्य हेतु ऑनलाइन प्रवेश परमिट जारी करने के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम पथिकशुरु किया गया :

(a) राजाजी नेशनल पार्क, देहरादून द्वारा

(b) कॉर्बेट नेशनल पार्क, नैनीताल द्वारा

(c) गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तरकाशी द्वारा

(d) नंदा देवी नेशनल पार्क, चमोली द्वारा

No.-50. रमेश अपने घर से दक्षिण की ओर 15 मीटर चलता है फिर बायें मुड़कर 20 मीटर चलता है। एक बार फिर बायें मुड़कर 15 मीटर चलता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर किस दिशा में है?

(a) 20 मीटर पश्चिम

(b) 20 मीटर पूर्व

(c) 50 मीटर पश्चिम

(d) 50 मीटर पूर्व

 No.-51. निम्नलिखित चन्द शासकों में से कौन मुगल बादशाह अकबर से मिलने उनके दरबार में गया?

(a) लक्ष्मी चन्द

(b) कल्याण चन्द

(c) रूद्र चन्द

(d) गरुड़ ज्ञान चन्द

No.-52. 1932 ई. में कलकत्ता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बंगाल के गवर्नर पर किस क्रान्तिकारी महिला ने गोली चलाई?

(a) बीना दास

(b) प्रीतिलता वाडेकर

(c) सुनिधि राय

(d) अम्बिका चक्रवर्ती

No.-53. निम्न में से कौन अल्मोड़ा अखबारके सम्पादक नहीं रहे?

(a) बुद्धि बल्लभ पंत

(b) मुंशी इम्तियाज अली

(c) जीवा नन्द जोशी

(d) श्री देव सुमन

No.-54. निम्नलिखित में से वायु की गति किस यंत्र से मापी जाती है?

(a) थर्मामीटर

(b) बैरोमीटर

(c) एनिमोमीटर

(d) हाइग्रोमीटर

No.-55. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है :

(a) 15 अगस्त को

(b) 26 जनवरी को

(c) 24 अप्रैल को

(d) 14 नवम्बर को

No.-56. राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य है :

(a) समाजवादी राज्य की स्थापना करना

(b) स्वतन्त्र समाज की स्थापना करना

(c) लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना

(d) गाँधीजी के राम राज्यकी स्थापना करना

No.-57. अस्कोट वन्य जीव विहार संरक्षित है :

(a) कस्तूरी मृग की प्रजाति के लिए

(b) हाथी की प्रजाति के लिए

(c) बाघ की प्रजाति के लिए

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-58. भारत में गरीबी का सर्वप्रथम अनुमान किया गया :

(a) राष्ट्रीय आय समिति द्वारा

(b) बगीचा सिंह मिन्हास द्वारा

(c) वी. के. आर. वी. राव द्वारा

(d) लकड़ावाला समिति द्वारा

No.-59. वर्तमान चमोली जिले के किस गाँव में सन् 1956 ई. में महापाषाणीय शवाधान खोजे गये?

(a) मलारी

(b) कोषा

(c) कैलाशपुर

(d) नीति

No.-60. भारत के 26वें एयर चीफ मार्शल के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?

(a) प्रदीप वसन्त नायक

(b) राकेश कुमार सिंह भदौरिया

(c) अरूप राहा

(d) बिरेन्द्र सिंह धनोआ

No.-61. निम्न में से, यमुना नदी पर कौन-सा बाँध निर्मित है?

(a) कोठार

(b) कालागढ़

(c) किशाऊ

(d) सूरीधार

No.-62. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए शिक्षक ने कहा वह उसकी पत्नी के ससुर की पत्नी के इकलौते पुत्र की इकलौती पुत्री है।लड़की का शिक्षक से क्या संबंध है?

(a) भतीजी

(b) पुत्री

(c) बहन

(d) पुत्रवधु

No.-63. पृथक आपदा प्रबंधन मंत्रालय गठित करने वाला देश का पहला राज्य है :

(a) जम्मू और कश्मीर

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) नागालैण्ड

(d) उत्तराखंड

No.-64. तीसरे चित्र में X का मान होगा :

(a) 60

(b) 84

(c) 96

(d) 108

No.-65. मापतौल हेतु धूलीपाथाचलाने का श्रेय जाता है :

(a) कनकपाल को

(b) अजयपाल को

(c) जगतपाल को

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-66. तृतीय अंग्रेज-मराठा युद्ध के दौरान गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड वेलेजली

(b) लॉर्ड मिन्टो

(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स

(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस

No.-67. काँचुला खर्क प्रसिद्ध है :

(a) जड़ी-बूटी शोध केन्द्र हेतु

(b) सॉफ्टवेयर केन्द्र हेतु

(c) कस्तूरी मृग प्रजनन एवं संरक्षण केन्द्र हेतु

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-68. ‘सिमलीपाल जीवमंडल निचयस्थित है :

(a) पंजाब में

(b) दिल्ली में

(c) पश्चिम बंगाल में

(d) ओडिशा में

No.-69. भारत के किस राष्ट्रपति की स्वीकृति के पश्चात् उत्तरांचल (उत्तराखंड ) राज्य अस्तित्व में आया?

(a) आर. वेंकटरमण

(b) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

(c) के.आर. नारायणन

(d) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

No.-70. राज्य सभा के सभापति का चुनाव किस निर्वाचक मण्डल के द्वारा किया जाता है?

(a) राज्य सभा के समस्त सदस्य

(b) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य

(c) संसद के निर्वाचित सदस्य

(d) संसद के समस्त सदस्य

No.-71. बछेन्द्री पाल माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ी :

(a) सन् 1984 ई. में

(b) सन् 1985 ई. में

(c) सन् 1986 ई. में

(d) सन् 1987 ई. में

No.-72. भारत में श्वेत क्रान्ति का जन्मदाता किसे माना जाता है?

(a) एम.एस. स्वामनाथन

(b) वी. कुरियन

(c) जी.एस. भल्ला

(d) बलवंत राय मेहता

No.-73. ‘चौफुलाहै :

(a) आभूषण

(b) अभिलेख

(c) नृत्य

(d) गुफा

No.-74. सन् 2019 ई. में, गुरु नानक देव का जन्म दिवस मनाया गया :

(a) 450वीं जयन्ती के रूप में

(b) 550वीं जयन्ती के रूप में

(c) 650वीं जयन्ती के रूप में

(d) 651वीं जयन्ती के रूप में

No.-75. उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल ने निम्न में से किस ग्लेशियर को जीवित प्राणी का दर्जा दिया है?

(a) गंगोत्री ग्लेशियर को

(b) खतलिंग ग्लेशियर को

(c) पिंडारी ग्लेशियर को

(d) कफ़नी ग्लेशियर को

No.-76. कथन : सुबह की सैर स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है।

निष्कर्ष I : सभी स्वस्थ लोग सुबह की सैर को जाते हैं।

निष्कर्ष II : शाम की सैर नुकसानदायक होती है।

(a) केवल निष्कर्ष I ही निहित है

(b) केवल निष्कर्ष II ही निहित है

(c) दोनों (A) एवं (B)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-77. काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) में भारतीय प्रबन्धन संस्थान की स्थापना की गई :

(a) नवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत

(b) दसवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत

(c) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत

(d) बारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत

No.-78. भरतपुर के जाट राज्य की स्थापना की गई थी .

(a) जय सिंह और राम सिंह द्वारा

(b) चूरामन और बदन सिंह द्वारा

(c) सूरज मल और बदन सिंह द्वारा

(d) राम सिंह और चूरामन

No.-79. बन्दरपूँछ स्थित है :

(a) उत्तरकाशी जिले में

(b) अल्मोड़ा जिले में

(c) बागेश्वर जिले में

(d) पिथौरागढ़ जिले में

No.-80. भारत में राष्ट्रीय वन नीति लागू की गई :

(a) सन् 1952 ई. में

(b) सन् 1955 ई. में

(c) सन् 1945 ई. में

(d) सन् 1950 ई. में

No.-81. उत्तराखंड का जड़ी-बूटी विकास शोध संस्थान स्थित है:

(a) रामनगर में

(b) बागेश्वर में

(c) गोपेश्वर में

(d) जागेश्वर में

No.-82. बंदी प्रत्यक्षीकरण लेख जारी किया जाता है :

(a) व्यक्ति को न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने के लिए

(b) एक व्यक्ति को कैद करने के लिए

(c) किसी अधिकारी को कर्तव्य पालन का आदेश देने के लिए

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-83. देघाट में उद्योग मन्दिर आश्रमकी स्थापना की गई :

(a)भैरव दत्त जोशी द्वारा

(b) कृष्णानन्द जोशी द्वारा

(c) मोहन सिंह भाकुनी द्वारा

(d) ज्योति राम काण्डपाल द्वारा

No.-84. तथ्यों को उनकी समानता तथा सादृश्यता के अनुसार समूहों में क्रमबद्ध करने की प्रक्रिया कहलाती है :

(a) संग्रहण

(b) वर्गीकरण

(c) सारणीयन

(d) व्याख्या

No.-85. उत्तराखंड का राज्य वृक्ष है :

(a) बांज

(b) चीड

(c) साल

(d) बुरांश

No.-86. नगर, जहाँ अक्टूबर 2019 ई. में चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग व भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वात हुई थी:

(a) कोयम्बटूर

(b) चेन्नई

(c) मामल्लापुरम

(d) कृष्णागिरी

No.-87. कत्यूरी शासकों की राजभाषा थी :

(a) कुमाऊँनी

(d) हिंदी

(c) संस्कृत

(d) गढ़वाली

No.-88. 3 के विपरीत फलक में कौन-सा अंक होगा?

(a) 6

(b) 1

(c) 5

(d) 4

No.-89. वन अनुसंधान संस्थान (एफ.आर.आई.) भवन का डिजाइन किस ब्रिटिश वास्तुविद् ने किया?

(a) सर एंटनी मैकडोनेल

(b) सी.जी. ब्लोमफील्ड

(c) आर. रास्केल बेनी

(d) ए.सी. चेपमैन

No.-90. भारत में सोहरावर्दी सिलसिला का संस्थापक किसे माना जाता है?

(a) शेख सलीम चिश्ती

(b) शेख कादिर जलानी

(c) शेख अहमद सरहिन्दी

(d) शेख बहा-उद्-दीन जकारिया

No.-91. कार्बेट नेशनल पार्क में बाघों की सुरक्षा हेतु स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (एस.टी.पी.एफ.) का गठन किया गया :

(a) 2011 ई. में

(b) 2012 ई. में

(c) 2013 ई. में

(d) 2014 ई. में

No.-92. मौसम की दशाएँ वायुमंडल की किस परत में बदलती हैं?

(a) क्षोभमण्डल

(b) समतापमण्डल

(c) आयनमण्डल

(d) वाह्यमण्डल

No.-93. यशोधर मठपाल का नाम किस विद्या से जुड़ा है?

(a) कहानी

(b) चित्रकला

(c) कविता

(d) संगीत

No.-94. विश्व व्यापार संगठन निम्नलिखित में से किस संगठन का उत्तराधिकारी है?

(a) जनरल एग्रीमेंट ऑन ट्रेड एंड टैरिफ

(b) जनरल अरेंजमेंट ऑन ट्रेड एंड टैरिफ

(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(d) संयुक्त राष्ट्र संघ विकास कार्यक्रम

No.-95. ‘द हिमालयन डिस्ट्रिक्टस ऑफ दि नार्थ-वेस्टर्न प्रोविन्सेल ऑफ इण्डियापुस्तक के लेखक हैं :

(a) सर्मन ओक्ले

(b) एच.जी. वाल्टन

(c) जी.आर.जी. विलियम्स

(d) एडविन टी. एटकिंसन

No.-96. भारत में हाल के वर्षों में किस आयातित मद पर सर्वाधिक विदेशी विनिमय व्यय किया गया है?

(a) स्वर्ण

(b) पेट्रोलियम, तेल और लुब्रिकेन्ट्स

(c) उर्वरक

(d) इलेक्ट्रॉनिक सामान

No.-97. उत्तराखंड राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 प्रारम्भ की गई :

(a) 2006 ई. में

(b) 2007 ई. में

(c) 2009 ई. में

(d) 2008 ई. में

No.-98. ‘भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्रके वैज्ञानिकों द्वारा विकसित भाभा कवचक्या है?

(a) भारतीय सैन्य बलों हेतु बनाया गया अगली पीढ़ी के हल्के वजन की बुलेट प्रूफ जैकेट

(b) परमाणु रिएक्टर से होने वाले विकिरण को रोकने के लिए बेहद हल्का आवरण

(c) फलों और सब्जियों को सड़ने से बचाने के लिए रेडियोधर्मी कोटिंग

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-99. भेकल ताल एवं ब्रह्म ताल दर्शनीय स्थल स्थित हैं :

(a) उत्तरकाशी जिले में

(b) पिथौरागढ़ जिले में

(c) बागेश्वर जिले में

(d) चमोली जिले में

No.-100. A, B, C, D, E और F 6 गाँव हैं। F. D के पश्चिम में 1 किलोमीटर दूर है। B, E के पूर्व में 1 किलोमीटर दूर है। A, E के उत्तर में 2 किलोमीटर दूर है। C, A क पूर्व में 1 किलोमीटर दूर है। D, A के दक्षिण में 1 किलोमीटर दूर है। कौन-से तीन गाँव एक रेखा में है ?

(a) A, C और B

(b) A, D और E

(c) C, B और F

(d) E, B और D

 

 

 

No comments:

Post a Comment