आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

The Indian Penal Code 1860

 

 

Today we share about the facts of  The Indian Penal Code 1860,indian penal code, 1860 punishment,indian penal code notes For upsc,indian penal code 1860 (sections 1 to 511) ,indian penal code sections.I hope this facts is important for all competitorrs.भारत के सभी राज्यों की प्रारंभिक न्यायिक सेवा परीक्षा के पूर्व में पूछे गये सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का अनुपम संग्रह यहां दिया गया है। जो आपके लिए APO, IAS, PCS, PCS (J), HJS सहित अनेक परीक्षाओं के लिए काफी लाभकरी सिद्ध होगा।

 No.-1. भारतीय दंड संहिता, 1860 को लागू करने की तिथि कौन सी है? [Uttarakhand (J) 2002, 2008], [Chhattisgarh (APO) 2008], [Chhattisgarh (CJ) 2015]

(a) 1 जनवरी, 1860

(b) 1 जुलाई, 1860

(c) 1 जनवरी, 1861

(d) 1 जनवरी, 1862

No.-2. भारतीय दंड संहिता, 1860 को अधिनियम किया गया था? (Raj APO 2015)

(a) 6 अक्टूबर, 1860 को

(b) 30 अक्टूबर, 1860 को

(c) 25 नवंबर, 1860 को

(d) 31 दिसंबर, 1860 को

No.-3. भारतीय दंड संहिता, 1860 की निम्न किस धारा में 'कार्य' शब्द को परिभाषित किय गया है? [UP (CJ) 2015]

(a) धारा 32 में

(b) धारा 33 में

(c) धारा 23 में

(d) धारा 24 में

No.-4. भारतीय दंड संहिता किसके द्वारा तैयार किया गया था? [Chhattisgah (CJ) 2016]

(a) भारत के दूसरे विधि आयोग द्वारा

(b) भारत के पहले विधि आयोग द्वारा

(c) भारत के तीसरे विधि आयोग द्वारा

(d) लॉर्ड मैकाले द्वारा

No.-5. 'अपराध ऐसा दोष है जिसकी अनुशस्ति दंड है और जो किसी सामान्य व्यक्ति द्वारा क्षम्य नहीं है, यदि वह क्षम्य है, तो केवल सम्राट द्वारा।' निम्नलिखित में से किस विधि शास्त्री ने ऐसा कहा है? [UP Lower (Spl.) 2003]

(a) ब्लैकस्टोन

(b) ऑस्टिन

(c) केनी

(d) महात्मा गांधी

No.-6. 'अपराध एक ऐसा कृत्य है, जो विधि द्वारा निषिद्ध है तथा समाज के नैतिक मनोभावों के प्रतिकूल, दोनों ही होता है।' [UK PCS (J) (Pre) 2016], [UPPCS 1995]

(a) ब्लैकस्टोन ने

(b) स्टीफेन ने

(c) पाउंड ने

(d) ऑस्टिन ने

No.-7. 'किसी कार्य को निषिद्ध करने या समादेशिक करने वाली लोक विधि के उल्लघंन में किया गया कार्य अपराध है।' यह कथन है? [UP Lower 2002], [UP PCS 2002]

(a) जे. एफ. स्टीफेन का

(b) विलियम ब्लैकस्टोन का

(c) हेनरी मेन का

(d) केनी का

No.-8. प्राचीन समाजों में दंड विधि अपराध विधि नहीं है बल्कि यह दोष विधि है। यह कथन है? [UP PCS 2002]

(a) जे.स्टीफन का

(b) रसेल का

(c) समशुल हुदा का

(d) हेनरी मेन का

No.-9. 'एक अपकार जिसमें पैरवी शासन या उसके अधीनस्थ व्यक्तियों द्वारा की जाती है, अपराध है, यह कथन है? [UP PCS (Pre) 2010]

(a) पैटन का

(b) आॅस्टिन का

(c) कीटन का

(d) स्टीफेन का

No.-10. आपराधिक विधि के प्रति कृत्यात्मक दृष्टिकोण को उजागार किया है? [UP PCS 1995]

(a) भारत के विधि आयोग ने

(b) भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने

(c) इंग्लैंड की वुल्फेन्डेन समिति ने

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने

No.-11. सही कथन को इंगित कीजिए? [UP PCS 1999]

(a) अपराध अनिवार्यत: एक अनैतिक कृत्य है

(b) अपराध एक अवैधानि कृत्य है

(c) अपराध अनिवार्यत: एक समाज विरोधी कृत्य है

(d) अपराध अविवार्यत: एक धर्म विरोधी कृत्य है

No.-12. 'आशय कार्य का लक्ष्य है, हेतु जिसका स्त्रोत है' यह कथन है? [UPPCS 2003, 2009], [UPPCS, (Spl.) 2004]

(a) स्टीफेन का

(b) बेन्थम का

(c) ऑस्टिन का

(d) केनी का

No.-13. भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 1 संबंधित है? [Bihar PCS (J) (Pre) 2009]

(a) अपराध की परिभाषा से

(b) संहिता के नाम और उसके प्रवर्तन के विस्तार से

(c) संहिता के नाम और उसके क्षेत्राधिकार से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-14. किस पर भारतीय दंड संहिता लागू नहीं होती है? [Chhattisgarh (CJ) 2016]

(a) जम्मू-कश्मीर राज्य

(b) भारत में अपराध करने वाला एक विदेशी नागरिक

(c) जापान के अधिकार-क्षेत्र के ऊपर हुए भारतीय विमान में किया गया अपराध

(d) भारत के जलीय क्षेत्र पर एक विदेशी द्वारा किया जाने वाला अपराध

No.-15. भारतीय दंड संहिता में परिभाषित 'स्त्री' शब्द से तात्पर्य उस मानव नारी से है, जिसकी आयु? [MP (CJ) 2017]

(a) 16 वर्ष से या अधिक है

(b) 18 वर्ष से या अधिक है

(c) 21 वर्ष से या अधिक है

(d) किसी भी आयु की है

No.-16. भारतीय दंड संहिता में प्रयुक्त (He) 'वह' शब्दावली में सम्मिलित होते हैं? [UK PCS (J) (Pre) 2016]

(a) केवल पुरुष

(b) केवल नारी

(c) पुरुष या नारी दोनों

(d) केवल तृतीय लिंग

No.-17. भारतीय दंड संहिता की धारा 10 में 'पुरुष' शब्दा द्योतक है कोई नर मानव: [Chhattisgarh APP 2008]

(a) 16 वर्ष का

(b) 18 वर्ष का

(c) 21 वर्ष का

(d) किसी भी आयु का

No.-18. धारा 34 भारतीय दंड संहिता, में प्रयुक्त वाक्यांश 'सभी के सामान्य आशय से अग्रसरण में' [UP (CJ) 2013], [UPPCS, 2001]

(a) प्रारंभ से ही वहां है

(b) 1870 के संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ा गया

(c) वहां है ही नहीं

(d) 1886 के संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ा गया

No.-19. अपराध कारित करने में निम्न में से क्या आवश्यक नहीं है? [Uttarakhand (J) 2008, 2016]

(a) आशय

(b) उद्देश्य

(c) वर्जित कार्य

(d) दंड

No.-20. 'मेंस रिया' से तात्पर्य है? [Raj APO 2015]

(a) आशय

(b) ज्ञान

(c) हेतु

(d) दुराशय

No.-21. आपराधिक मन:स्थिति का सिद्धान्त (डॉक्ट्रिन आॅफ मेंसरिया) अपराधों के निम्नलिखित श्रेणियों में से किससे संबंधित नहीं है? [Chhattisgarh (CJ) 2016]

(a) धोखाधड़ी से संबंधित

(b) शारीरिक चोट से संबंधित

(c) राज्य के विरुद्ध अपराध से संबंधित

(d) सख्त देयता (स्ट्रिक्ट लायबिलिटी)

No.-22. गलत उत्तर बताइए: अपराध के आवश्यक तत्व है? [UP PCS 2002]

(a) ऐच्छिक कार्य

(b) ऐच्छिक या अनैच्छिक कार्य

(c) दोषपूर्ण आशय

(d) कार्य से लोप भी सम्मिलित होता है

No.-23. अपराध के आवश्यक तत्व है? [MPA PP 2008] [UPPCS 1998]

(a) हेतु आशय तथा कृत्य

(b) हेतु आशय तथा ज्ञान

(c) आशय एवं कृत्य

(d) ज्ञान, आशय तथा कार्य

No.-24. सामान्य आशय से संबंधित प्रावधान आई.पी.सी. के किस धारा में दिए गए है? [UPPCS 1991, 1992]

(a) धारा 34

(b) धारा 149

(c) धारा 297

(d) धारा 316

No.-25. कौन-सा अपूर्ण अपराध है? [Uttaranchal (CJ) 2005]

(a) लोक न्यूसेन्स

(b) आपराधिक प्रयत्न

(c) विधि विरुद्ध जमाव

(d) बलवा

No.-26. भारतीय दंड संहिता के प्रयोजनार्थ इस संहिता में 'किये गये कार्यों' का निर्देश करने वाले शब्दों? [MP APO 1993]

(a) से आशय केवल स्वेच्छापूर्वक किए गए कार्य से है

(b) से आशय सभी प्रकार के लोपों से है

(c) का विस्तार स्वेच्छया कार्यों एवं स्वेच्छया लोपों से है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-27. सूत्र 'नलम क्रिमेन सिने लेगे, नल्ला पोइना सिने लेगे' ये निम्न में से क्या अभिप्रेत नहीं है? [UP Lower (Pre) 2004]

(a) दांडिक विधि का भूतलक्षी प्रभाव से लागू न होना

(b) दांडिक विधि की कठोर व्याख्या की जानी चाहिए

(c) विधि की अनधिमान्यता (नॉन एसेसीबिलिटी)

(d) विधि में निश्चितता

No.-28. आपराधिक दायित्व से इस सिद्धांत कि 'केवल कृत्य ही नहीं दोषपूर्ण मन:स्थिति भी' को विकसित किया गया था? [UP PCS 1994]

(a) साम्य न्यायालयों द्वारा

(b) कॉमन लॉ न्यायालयों द्वारा

(c) स्टार चेम्बर न्यायालय द्वारा

(d) क्यूनिया रेजिस द्वारा

No.-29. आपराधिक विधि के विषय में लेखकों में से किससे कहा है कि यह सूत्र कि 'एक्टस नॉन फेसिट रियम, निसी मेंस सिट रिया' आपराधिक विधि का एक प्रमुख सिद्धांत है। इस सूत्र को केवल इंग्लैंड के न्यायालयों ने ही स्वीकार नहीं किया है अपितु हमारे स्वयं के न्यायालयों ने भी मान्य किया है कि अपराध में दो आवश्यक तत्व हैं, प्रथम शारीरिक तत्व और द्वितीय मानसिक तत्व'? [UP Lower 2003]

(a) रतन लाल

(b) आर.सी.निगम

(c) रामास्वामी अय्यर

(d) ई.आर.वाटसन

No.-30. कौन अपराध का आवश्यक तत्व नहीं है? [UPPCS (Pre) 2009]

(a) विधि के अधीन कार्य करने के लिए बाध्य एक मानव

(b) ऐसे मानव के मन में दुराशय

(c) ऐसे मानव के कार्य से दूसरे व्यक्ति को कारित क्षति

(d) दुराशय को पूरा करने के लिए चाहे कार्य व्यक्ति द्वारा किया जाए अथवा नही

No.-31. किसने अवधारिता किया है कि भारतीय दंड संहिता में 'एक्ट्स नॉन फेसिट रियम निसी मेंस रिट रिया' जैसी उक्ति पूर्णत: अप्रासंगिक है? [MPAPO 2002]

(a) जे.डी. मेयने, क्रिमिनल लॉ इंडिया

(b) एच. एस. गौर, पीनल लॉ आॅफ इंडिया

(c) रतन लाल धीरज लाल, लॉ आॅफ इंडिया

(d) उपर्युक्त सभी

No.-32. आपराधिक दायित्व की आवश्यक शर्ते हैं? [UP Lower 2003]

(a) कार्य स्वतंत्र इच्दा से किया गया हो

(b) अच्छा और बुरा में अंतर समझने की क्षमता

(c) उन तथ्यों का ज्ञान जिन पर किसी कार्य का अच्छा अथवा बुरा होना निर्भर करता है

(D) इस बात का ज्ञान कि कारित कार्य विधि विरुद्ध है

No.-33. कौन आपराधिक दायित्व की आवश्यकता शर्त नहीं है? [UPPCS 2002]

(a) स्वतंत्र इच्छा

(b) अच्छे एवं बुरे में भेद करने की क्षमता

(c) उन तथ्यों को ज्ञान जिन पर किसी कार्य की अच्छाई या बुराई निर्भर करती है

(d) कार्य का विधि द्वारा प्रतिषिद्ध होने का ज्ञान

No.-34. किस परिस्थिति में अपराध गठित हो सकता है यद्यपि कि कार्य आपराधिक आशय से नहीं किया गया था? [UPPCS 1999] [UP Lower 2002] [RAS/RTS 2003]

(a) प्रतिनिधिक दायित्व के मामले में

(b) कठोर दायित्व के मामले में

(c) राज्य के दायित्व के मामले में

(d) संयुक्त दायित्व के मामले में

No.-35. किस अपराध दुराशय एक आवश्यक तत्व नहीं है? [UP APO 2002, 2015], [UPPCS 2000]

(a) हमला

(b) द्विवाह

(c) मानहानि

(d) रिष्टि

No.-36. वादों में से कौन सा वाद 'दुराशय' के सिद्धान्त के पुनर्जीवन से संबंधित है? [UPPCS 2004, 2008]

(a) शेरज बनाम डी. रूटजेन

(b) ब्रेंड बनाम वुड

(c) हॉब्स बनाम विन्सटर कॉरपोरेशन

(d) उपर्युक्त सभी

No.-37. दुराशय के सिद्धांत को ब्रिटिश कॉमन लॉ में सर्वप्रथम एक चोरी के मामले में लागू किया गया? [Uttarakhand PCS 2005]

(a) टिंडल सी.जे. द्वारा

(b) ब्लैकस्टोन द्वारा

(c) कोक सी.जे. द्वारा

(d) ब्लेकबर्न जे. द्वारा

No.-38. 'प्रत्येक संविधि मे दुराशय अन्तर्निहित माना जाता है, जब तक इसके प्रतिकूल संविधि की भाषा से प्रकट न हो।' यह मत प्रकट किया गया था? [UP APO 2007, 2010], [UP PCS (Spl) 2004]

(a) शेराज बनाम डी रूटजेन में

(b) आर. बनाम डडले एंड स्टीफेन में

(c) क्वीन बनाम टाल्सन में

(d) आर. बनाम अरनाल्ड में

No.-39. कौन सा वाद दुराशय के सिद्धांत और सांविधिक अपराध से संबंधित नहीं है? [UPPCS 2004, 2007] [MP (CJ) 1989]

(a) आर. बनाम प्रिंस

(b) वीरेन्द्र कुमार घोष बनाम इस्परर

(c) क्वीन बनाम टाल्सन

(d) स्टेट आॅफ महाराष्ट्र बनाम एम. एच. जार्ज

No.-40. 'अपने जीवन को सुरक्षित रखना सामान्यत: एक कर्तव्य है परंतु इसको दूसरों के लिए बलिदान कर देना परम कर्तव्य है।' [UP (CJ) (Pre 2012]

(a) लॉर्ड डेनमैन

(b) लॉर्ड कालरिस

(c) लॉर्ड एक्टन

(d) न्यायाधीश पोलॉक

No.-41. किसी अन्य चीज से मिलती-जुलती चीज को आशय से सदृश प्रवंचना करना है? [Raj, APO 2015]

(a) कूटकरण

(b) धोखा

(c) छल

(d) रिष्टि

No.-42. आर. बनाम प्रिंस के प्रकरण में प्रिंस को दंडित करने का आधार था? [MPAPO 2002]

(a) प्रिंस का निषिद्ध कार्य करना

(b) प्रिंस का अवैध कार्य करना

(c) प्रिंस का जानबूझकर सिविल अपकृत्य करना

(d) प्रिंस का कार्य अवैध और निषिद्ध था

No.-43. किसमें दुराशय को अपराध का एक आवश्यक अंग माना गया है? [ MP APO 2002]

(a) श्रीनिवासमल बरौलिया बनाम एम्परर में

(b) आर. बनाम टॉम्सन में

(c) नाथूलाल बनाम मध्य प्रदेश राज्य में

(d) उपर्युक्त सभी में

No.-44. यह कि 'केवल कार्य किसी को अपराधी नहीं बनाता यदि उसका मन भी अपराध न हो', किस वाद में इस सिद्धांत की विवेचना की गई थी? [UP Lower (Spl.) 2003]

(a) आर. बनाम टॉल्सन के वाद में

(b) नजी अहमद बनाम किंग एम्परर

(c) आर. बनाम गोविन्दा

(d) करतार सिंह बनाम स्टेट आॅफ पंजाब

No.-45. भारतीय दंड संहिता में कौन-से प्रावधान संयुक्त दायित्व से संबंधित हैं? [UPPCS, 2001]

(a) धारा 34

(b) धारा 35

(c) धारा 149

(d) उपर्युक्त सभी धाराएं

No.-46. किस वाद में न्यायालय ने पूर्ण रूप से यह निर्धारित नहीं किया है कि दुराशय अपराध का एक आवश्यक अंग है? [UP Lower 2002]

(a) श्रीनिवासमल बनाम किंग एम्परर, ए.आई.आर. 1947, पी.सी. 135

(b) हरि प्रसाद राव बनाम राज्य, ए.आई.आर. 1951, एस.सी. 2-4

(c) नाथूलाल बनाम मध्य प्रदेश राज्य, ए.आई.आर. 1966, एस.सी.43

(d) सरजू प्रसाद बनाम उत्तर प्रदेश राज्य, ए.आई. आर. 1961, एस.सी. 631

No.-47. कौन सा वाद आपराधिक मन:स्थिति (दुराशय) से संबंधित नहीं है? [UPPCS 2002, 2005], [Uttarakhand (CJ) 2009]

(a) आर बनाम प्रिंस

(b) क्वीन बनाम टॉल्सन

(c) शेराज बनाम डी रुटजेन

(d) बारेन्द्र कुमार घोष बनाम एम्परर

No.-48. कौन सा वाद दुराशय के सिद्धांत से संबंधित नहीं है? [UP Lower 2002]

(a) आर. बनाम प्रिंस

(b) क्वीन बनाम टॉल्सन

(c)रेग बनाम गोविन्द

(d) महाराष्ट्र राज्य बनाम एम.एच.जॉर्ज

No.-49. भारतीय दंड संहिता की अधोलिखित धाराओं में से किस धारा के अंतर्गत संयुक्त आपराधिक दायित्व का सिद्धांत लागू होता है? [UP Lower 2002, 2003]

(a) धारा 36

(b) धारा 39

(c) धारा 34

(d) धारा 40

No.-50. चार आदमी सामान्य आशय से कोई अपराध करते हैं। वे सभी दायी हैं? [UPPCS, 1991]

(a) पृथक रूप से

(b) संयुक्त रूप से

(c) पृथक व संयुक्त रूप से

(d) कोई नहीं

No.-51. कौन सा वाद दुराशय तथा सांविधिक अपराध से संबंधित नहीं है? [UPPCS 2009]

(a) आर. बनाम प्रिंस

(b) क्वीन बनाम टॉल्सन

(c) रिषि देव पांडेय बनाम उत्तर प्रदेश राज्य

(d) शेराज बनाम डे रूटजेन

No.-52. कौन अपराध के लिये दायित्व के संबंध में दुराशय के सिद्धांत की आवश्यकता नहीं है?  [UPPCS 2009]

(a) अभियुक्त अपने कृत्य में उन सभी तत्वों से अवगत हो जो उसे अपराध निर्मित करते हैं।

(b) अभियुक्त का आपराधिक कार्य आशयित है।

(c) अभियुक्त को यह ज्ञात हो कि वह कृत्य जिसे वह कारित करने जा रहा है, अपराध है।

(d) चाहे उसने आपराधिक कार्य कारित किया हो या नहीं, अभियुक्त लापरवाह हो।

No.-53. कौन सा वाद भारतयी दंड संहिता के अधीन 'संयुक्त दायित्व' से संबंधित है? [Uttarakhand APO 2016]

(a) आर. बनाम आरलॉल्ड

(b) महबूबशाह बनाम एम्परर

(c) आर. बनाम हेन्स 

(d) आर. बनाम प्रिंस

No.-54. सामान्य आशय से अभिप्राय है? [UPPCS 1998]

(a) दो या अधिक व्यक्तियों मे एक-सा आशय

(b) दो या अधिक व्यक्तियों में आशय की समानता

(c) दो या अधिक व्यक्तियों में एक ही आशय रखना

(d) एक आशय के प्रति दो या अधिक व्यक्तियों में मानसिक सहमति का होना तथा एक-दूसरे की उसमें सहभागिता

No.-55. कौन सा एक सामान्य विधि में दुराशय के सामान्य सिद्धांत का मान्य अपवाद नहीं है?  [UPPCS 2009]

(a) पब्लिक न्यूसेन्स

(b) आपराधिक अपलेख

(c) न्यायालय की अवमानना

(d) मानहानि

No.-56. X एक अच्छा तैराक है। वह एक सात साल के बालक Y को नहर में डूबते हुये देखता है। वह उस बालक को डूबने से बचा सकता था पर उसने ऐसा नहीं किया बालक डूब गया। [UPPCS (J) 2005]

(a) ने कोई अपराध नहीं किया

(b) हत्या का दोषी है

(c) आत्महत्या के दुष्प्रेरण का दोषी है

(d) आपराधिक मानव वध का दोषी है जो हत्या नहीं है

No.-57. '' एक भिखारी को पर्याप्त खाद्य सामग्री होने के बावजूद भोजन नहीं देता है जिसके कारण उसकी मृत्यु हो जाती है। '' दोषी है? [UP APO 2015]

(a) किसी भी अपराध के लिए नहीं

(b) हत्या के प्रयास के लिए

(c) हत्या के लिए

(d) आपराधिक मानव-वध जो हत्या नहीं है, के लिए

No.-58. क्या भारतीय दंड संहिता, 1860 के अंतर्गत दंडनीय कोई अपराध भारत के भूमि के बाहरकारित करने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी भारत के न्यायालय में उत्तरदायी होता है? [MP APO 1995]

(a) हां

(b) केवल, यदि वह भारत का नागरिक है तब हां

(c) यदि वह जुर्म करने के पश्चात् भारत में आता है, तब हां

(d) नहीं

No.-59. '' जो भारत का नागरिक है, युगांडा में हत्या करता है। वह दिल्ली में पकड़ा जाता है। हत्या के अपराध के लिए वह— [MP (CJ) 2002]

(a) केवल युगांडा में

(b) केवल उस देश में, मृतक जहां का नागरिक था

(c) उपर्युक्त दोनों में से कहीं भी

(d) दिल्ली में विचारित और दोषसिद्ध किया जा सकता है।

No.-60. भारतीय दंड संहिता की किस धारा में अनुसार, इस संहिता के उपबन्ध भारत में स्थित कंम्प्यूटर साधन को लक्ष्य करके भारत के बाहर और परे किसी स्थान में अपराध कारित करने वाले किसी व्यक्ति किए गए किसी अपराध को भी लागू होंगे?

(a) धारा 3

(b) धारा 4 (1)

(c) धारा 4 (2)

(d) धारा 4 (3)

No.-61. एक भारतीय नागरिक ने इंग्लैंड में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। क्या उसे भारत में विचारित किया जा सकता है? [Raj APO 2015]

(a) नहीं, क्योंकि अपराध इंग्लैंड में कारित किया गया है।

(b) हां, भारतीय दंड संहिता की धारा 4 के अंतर्गत भारत में।

(c) उसका विचारण अंतर्राष्ट्रीय विधि के अंतर्गत होगा।

(d) उसका विचारण कहीं नहीं होगा।

No.-62. भारतीय दंड संहिता में पुल्लिंग वाचक शब्द प्रयोग किए गए हैं? [Raj (JS) (Pre) 2013]

(a) नर हेतु

(b) नारी हेतु

(c) हर व्यक्ति ऐसे चाहे वह नर हो या नारी

(d) ऐसे शब्दों का उपयोग इस संहिता में नहीं है

No.-63. भारतीय दंड संहिता में 'स्त्री' शब्द द्योतक है? [MP (CJ) 2011]

(a) 15 वर्ष से ऊपर की आयु वाली किसी महिला का

(b) 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाली किस महिला का

(c) 21 वर्ष से ऊपर की आयु वाली किसी महिला का

(d) जन्मजात बालिका सहित किसी भी आयु की महिला का

No.-64. 'पुरुष' परिभाषित है? [Bihar PCS (J) (Pre) 2009]

(a) भारतीय दंड संहिता की धारा 13 में

(b) भारतीय दंड संहिता की धारा 9 में

(c) भारतीय दंड संहिता की धारा 11 में

(d) भारतीय दंड संहिता की धारा 10 में

No.-65. किस धारा में दी गई व्यक्ति की परिभाषा की प्रकृति को देखते हुए मानव वध को एक व्यक्ति द्वारा एक व्यक्ति की हत्या के रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता है? [Jharkhand (CJ) (Pre) 2015]

(a) भारतीय दंड संहिता की धारा 13 में

(b) भारतीय दंड संहिता की धारा 11 में

(c) भारतीय दंड संहिता की धारा 9 में

(d) भारतीय दंड संहिता की धारा 7 में

No.-66. भारतीय दंड संहिता की किस धारा में 'भारत' को परिभाषित किया गया है?  [Raj APO 2013],

(a) धारा 16

(b) धारा 17

(c) धारा 18

(d) धारा 19

No.-67. भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत 'सरकार' शब्द द्योतक है? [Raj APO 2013],  [MP APO 2011]

(a) केवल केन्द्रीय सरकार का

(b) केवल राज्य सरकार का

(c) केंद्रीय सरकार या राज्य सरकार का

(d) सरकार या राज्य सरकार का

No.-68. भारतीय दंड संहिता में 'न्यायालय' (कोर्ट आॅफ जस्टिस) शब्द द्योतक होता है?  [MP APO 1995]

(a) उस कक्ष को जिसमें न्यायाधीश अपनी बैठक करता है

(b) एक सिविल जज के न्यायालय का

(c) ऐसे न्यायाधीश का जिसे केवल न्यायिकत: कार्य करने हेतु विधि द्वारा अधिकृत किया गया है

(d) उपरोक्त में से किसी का भी नहीं

No.-69. भारतीय दंड संहिता की किस धारा में 'लोक सेवक' परिभाषित किया गया है? [Rajasthan APP 2006]

(a) धारा 14

(b) धारा 20

(c) धारा 21

(d) धारा 24

No.-70. कौन संहिता की धारा 21 के अर्थ के अंतर्गत लोक सेवक नहीं है? [MP (J) 2009], [Raj APO 2011]

(a) नगरपालिका कमिश्नर

(b) सांसद

(c) विधायक

(d) विश्वविद्यालय का परीक्षक

No.-71. निम्न में से कौन लोक सेवक नहीं है? [UP APO 2011]

(a) राज्य का मुख्यमंत्री

(b) सेन्ट्रल बोर्ड आॅफ फिल्म सेसंर का सभापति

(c) बीमा कंपनी का बीमा सर्वेक्षण

(d) 'राष्ट्रीयकृत बैंक' का कर्मचारी

No.-72. भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 21 के अनुसार, निम्न में कौन लोक सेवक नहीं है? [Raj APO 2011]

(a) मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री

(b) न्यायाधीश व मजिस्ट्रेट

(c) पदस्थापन पर नियुक्त सरकारी कर्मचारी

(d) राजकीय महाविद्यालय का प्राचार्य

No.-73. एक 'लोक सेवक' नहीं है? [Uttarakhand (J) 2002],

(a) परिसमापक

(b) सिविल जज

(c) न्यायालय की सहायता कर रहा पंचायत सदस्य

(d) सहकारी समिति का सचिव

No.-74. निम्न में से कौन मूल्यवान प्रतिभूति नहीं है? [UP APO Special 2017]

(a) एक पट्टे की प्रतिलिपि

(b) एक किराया पत्र

(c) तलाक विलेख पत्र

(d) एक प्रामियरी नोट (प्रोनोट)

No.-75. कौन मूल्यवान प्रतिभूति नहीं है? [UPPCS (J) 2003]

(a) किसी बीमाकृत पार्सल की डाक रसीद

(b) एक किराया पत्र

(c) एक प्रामियरी नोट (वचन पत्र)

(d) तलाक का विलेख पत्र

No.-76. सही उत्तर बताइए : बेईमानीपूर्ण आशयस से अभिप्राय है? [UPPCS (CJ) 2015]

(a) केवल अपने लिए सदोष लाभ का आशय

(b) केवल किसी के सदोश हानि का आशय

(c) किसी के सदोष लाभ या सदोष हानि का आशय

(d) किसी को धोखा देने का आशय

No.-77. 'कपटपूर्ण' को भारतीय दंड संहिता की किस णारा में 'आशय से कपट करना लेकिन अन्यथा नहीं' के रूप में परिभाषित किया गया है? [MP (CJ) 1993]

(a) 20

(b) 23

(c) 24

(d) 25

No.-78. भारतीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा 'बेईमानी से' एवं 'कपटपूर्ण' के बीच एक स्पष्ट अंतर का संप्रेषण किया गया? [Jharkhand (CJ) (Pre) 2015]

(a) नाथू लाल बनाम मध्य प्रदेश राज्य

(b) सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया बनाम नारायण

(c) मुबारक अली बनाम बंबई राज्य

(d) विमला देवी बनाम दिल्ली प्रशासन

No.-79. भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत यदि सम्पत्ति किसी व्यक्ति के निमित्त उस व्यक्ति के कब्जे में है, तब वह उस व्यक्ति के कब्जे में है। [Raj APO 2015]

(a) की पत्नी

(b) के मित्र

(c) के पिता

(d) की माता

No.-80. भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत 'कूटकरण' परिभाषित है? [UP (CJ) 2013]

(a) धारा 30 में

(b) धारा 28 में

(c) धारा 29 में

(d) धारा 27 में

 

 

No comments:

Post a Comment