आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Sports Current Affairs in Hindi

 

 Today in this post we share about the information sports current affairs ,Important sports current affairs 2020,Interesting sports current affairs 2020-21,sports current affairs last 6 months,Unknown facts about curent Affairs.I hope this facts is helpful for all.वर्ष 2020 में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल खिलाड़ी समसामयिक घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स के 20 प्रश्नों का संग्रह यहां दिया गया है। जो आपके लिए SSC, Railways, RAS/RPSC, BPSC, MPPSC, JPSC, HPSC, UPPSC, UKPSC एवं अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगा।

 No.-1. किस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में हेस्टिंगस अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता? – पी. मंगेश चन्द्रन

No.-2. ईरान की एकमात्र महिला ओलंपिक पदक विजेता का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में देश छोड़ने की घोषणा की है? – कीमिया अलीजादेह

No.-3. भारतीय शूटर दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक

No.-4. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ़ स्पोर्ट्स (ASICS) में मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त तथा किस पैरालिंपियन को शामिल किया गया है? – दीपा मलिक

No.-5. भारत के साइकिलिस्ट एसो अल्बेन ने हाल ही में सिक्स डे बर्लिन टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक

No.-6. पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में किस स्थान बरकरार रखा? – आठवें

No.-7. कौन सा खिलाड़ी एक ओवर में 6 छक्के मारने वाला विश्व का सातवां बल्लेबाज बना? – लियो कार्टर

No.-8. किस शतरंज खिलाड़ी ने हाल ही में सर्वाधिक बाजियों में अजेय रहने का नया रेकॉर्ड बनाया? – मैगनस कार्लसन

No.-9. बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का घोषणा किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल कितने खिलाड़ियों का नाम शामिल है? – 27

No.-10. हाल ही में किस मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई हैं? – साइना नेहवाल

No.-11. किस भारतीय ऑल-राउंडर ने 04 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की? – इरफ़ान पठान

No.-12. सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में कितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है? – 10 मीटर

No.-13. भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? – अर्जुन मुंडा

No.-14. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भार वर्ग में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक

No.-15. हाल ही में भारत के किस स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी ने एसीएनई लीग में 87.86 मीटर का थ्रो फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है? – नीरज चोपड़ा

No.-16. भारतीय महिला हाकी टीम की किस खिलाड़ी ने हाल ही में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की? – सुनीता लाकड़ा

No.-17. भारतीय अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप खेल चुके मनजोत कालरा को उम्र धोखाधड़ी मामले में रणजी ट्राफी खेलने से कितने साल के लिए निलंबित कर दिया गया है? – एक साल

No.-18. किस क्रिकेटर को BCCI के पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है? – जसप्रीत बुमराह

No.-19. हाल ही में आईसीसी द्वारा किसे वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है? – बेन स्टोक्स

No.-20. मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के किस तेज़ गेंदबाज़ फर्स्ट-क्लास में डेब्यू पर पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए हैं? – रवि यादव

No comments:

Post a Comment