आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Rocks GK Questions and Answers in Hindi

 

Today in this post we share about the information questions about rocks with answers,rock questions for quiz,interesting questions about rocks,questions on different types of rocks. Rocks GK Questions and Answers in Hindi MCQ (चट्टानों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न) : भूगोल के अंतर्गत चट्टान Rocks एक महत्वपूर्ण टॉपिक है, जिससे संबंधित कई सवालों सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर यहां Rocks (चट्टान) के Objective Questions Hindi में share कर रहे है।

 चट्टान संबंधी वस्तुनिष्ठ प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams आदि के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें नये सवालों के साथ पिछली परीक्षाओं में पूछे प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। इसलिए इन्हें अच्छी तरह रट ले।

No.-1. पृथ्वी पर लगभग 2000 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, किंतु इनमें से कुछ खनिजों से ही चट्टानों की रचना होती है। इन खनिजों की संख्या कितनी है?

(a) 10

(b) 20

(c) 150

(d) 500

 No.-2. पृथ्वी के द्रव पदार्थों के घनीभूत हो जाने से बनी चट्टानों को क्या कहते हैं?

(a) आग्नेय

(b) अवसादी

(c) रूपांतरित

(d) इनमें से कोई नहीं

 No.-3. निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक चट्टानों की श्रेणी में रखा जाता है?

(a) आग्नेय चट्टानें

(b) अवसादी चट्टानें

(c) रूपांतरित चट्टानें

(d) अंतर्भेदी चट्टानें

 No.-4. आग्नेय शैल क्या कहलाती है?

(a) कठोर शैल

(b) मौलिक शैल

(c) गौण शैल

(d) इनमें से कोई नहीं

 No.-5. निर्माण की दृष्टि से कौन-सी चट्टान सर्वाधिक प्राचीन है?

(a) आग्नेय

(b) कायांतरित

(c) अवसादी

(d) अधिवितलीय

 No.-6. आग्नेय चट्टानें किससे बनती हैं?

(a) गर्म लावा के ठंडे होने से

(b) पर्वतों के गिरने से

(c) भूकंप से

(d) इनमें से कोई नहीं

 No.-7. मोह स्केल से किसका मापन किया जाता है?

(a) आकाशीय पिंडों की दूरियां

(b) बहते हुए जल की गति

(c) वायुयानों एवं जलयानों की गति

(d) चट्टानों की कठोरता

 No.-8. ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है?

(a) आग्नेय

(b) अवसादी

(c) कायांतरित

(d) अधिवितलीय या प्लूटोनिक

 No.-9. कौनसा शैल शेष अन्य से भिन्न है?

(a) क्वार्टजाइट

(b) ग्रेनाइट

(c) नीस

(d) संगमरमर

 No.-10. भूगर्भ में विशाल आकार की गुंबदाकार आग्नेय चट्टान को किस नाम से जाना जाता है?

(a) बैथोलिथ

(b) लैकोलिथ

(c) फैकोलिथ

(d) लोपोलिथ

 No.-11. जानवरों, वनस्पतियों एवं सूक्ष्म जीवों के अवशेष किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं?

(a) आग्नेय चट्टान

(b) अवसादी चट्टान

(c) कायांतरित चट्टान

(d) अधिवितलीय चट्टान

 No.-12. धरातल के सर्वाधिक भाग पर किस चट्टान का विस्तार पाया जाता है?

(a) आग्नेय चट्टान

(b) अवसादी चट्टान

(c) कायांतरित चट्टान

(d) इनमें से कोई नहीं

  No.-13. भू-पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका है?

(a) 75%

(b) 65%

(c) 70%

(d) 90%

 No.-14. भू-पृष्ठ की बनावट में अवसादी शैलों का योगदान कितना है?

(a) 5%

(b) 8%

(c) 10%

(d) 15%

 No.-15. कौन-सी चट्टान जैविक चट्टानों के अंतर्गत आती है?

(a) क्वार्टजाइट

(b) संगमरमर

(c) कोयला

(d) ग्रेनाइट

 No.-16. कोयला किस चट्टान में पाया जाता है?

(a) परिवर्तित चट्टान

(b) परतदार चट्टान

(c) अजैव चट्टान

(d) आग्नेय चट्टान

  No.-17. पेट्रोलियम (खनिज तेल) किन चट्टानों में पाया जाता है?

(a) आग्नेय

(b) नवीन संस्तरित

(c) प्राचीन संस्तरित

(d) परिवर्तित

 No.-18. कौनसी परतदार चट्टान नहीं है?

(a) चूना-पत्थर

(b) बालुका पत्थर

(c) शेल (Shale)

(d) क्वार्टजाइट

 No.-19. कौनसी परतदार चट्टान नहीं है?

(a) जिप्सम

(b) कांग्लोमरेट

(c) डोलोमाइट

(d) स्लेट

  No.-20. कौनसी विलग प्रकार की चट्टान है?

(a) बलुआ पत्थर

(b) चूना पत्थर

(c) संगमरमर

(d) कांग्लोमेरेट

 No.-21. पृथ्वी के आंतरिक भाग में किस चट्टान का निर्माण अधिक ऊष्मा और दबाब से हुआ है?

(a) आग्नेय चट्टान

(b) अवसादी चट्टान

(c) कायांतरित चट्टान

(d) ज्वालामुखी चट्टान

 22. बलुआ पत्थर किसमें परिवर्तित होता है?

(A) नीस में

(B) सिस्ट में

(C) क्वार्टजाइट में

(D) ग्रेफाइट में

 23. चूना पत्थर (Lime Stone) का कायान्तरित रूप कौनसा है?

(A) संगमरमर

(B) स्लेट

(C) ग्रेनाइट

(D) क्वार्टजाइट

 24. कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है?

(A) नीस

(B) ग्रेनाइट

(C) कोयला

(D) चूना पत्थर

 25. कौन-सी कायान्तरित चट्टान है?

(A) ग्रेनाइट

(B) शैल

(C) संगमरमर

(D) बेसाल्ट

 26. नीस (Gniss) चट्टान किस कोटि की है?

(A) आग्नेय

(B) परतदार

(C) परिवर्तित

(D) ज्वालामुखी

 27. बेसाल्ट के रूपांतरण के फलस्वरूप किस चट्टान का निर्माण होता है?

(A) पेग्माइट

(B) सर्पेण्टाइन

(C) एम्फीबोलाइट

(D) फायलाइट

 28. कौनसी रूपान्तरित चट्टान नहीं है?

(A) स्लेट

(B) सीस्ट

(C) डायोराइट

(D) फायलाइट

 29. कौन-सा कारण चट्टानों के रूपांतरण के लिए उत्तरदायी नहीं है?

(A) अपरदन

(B) ताप

(C) दवाब

(D) घुलन

 30. अवसादी शैलों का दूसरा नाम क्या है?

(A) स्तरित शैल

(B) अस्तरित शैल

(C) अरंध्री शैल

(D) इनमें से कोई नहीं

 31. कौन-सी रूपांतरित चट्टान है?

(A). ग्रेनाइट

(B) शेल

(C) डाइक

(D) स्लेट

 32. स्लेट और संगमरमर क्या हैं?

(A) आग्नेय चट्टानें

(B) अवसादी चट्टानें

(C) कायांतरित चट्टानें

(D) ज्वालामुखी चट्टानें

 33. आग्नेय चट्टान कौन-सी है?

(A) स्लेट

(B) लाइम स्टोन

(C) ग्रेनाइट

(D) क्वार्टजाइट

 34. रूपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति किस चट्टानों से होती है? [JPSC 2011]

(A) आग्नेय

(B) तलछटी

(C) आग्नेय और तलछटी दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 35. कौनसी कायांतरित शैल है? [RRB D 2003]

(A) संगमरमर

(B) चूनाश्म

(C) ग्रेनाइट

(D) कोयला

 36. कौनसी रूपान्तरित चट्टान नहीं है? [RRB ASM/GG. 2004]

(A) स्लेट

(B) स्फटिक

(C) संगमरमर

(D) ग्रेनाइट

 37. आग्नेय चट्टान का उदाहरण कौनसा है? [BSSC 2018]

(A) बालू पत्थर

(B) संगमरमर

(C) क्वार्जाइट

(D) बेसाल्ट

 38. कौन-सी चट्टान में जीवाश्म नहीं पाये जाते हैं? [JPSC 2013]

(A) बलुआ पत्थर

(B) ग्रेनाइट

(C) शेल

(D) कांग्लोमरेट

 39. कौन-सा एक वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है? [SSC 2013]

(A) बेसाल्ट

(B) ग्रेनाइट

(C) स्लेट

(D) डोलोमाइट

 40. 'क्वार्जाइट' किसका कायांतरण है? [NDA 2014]

(A) चूना पत्थर

(B) वितलीय शैल

(C) बलुआ पत्थर

(D) शेल

 

 

 

No comments:

Post a Comment