आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Indian National Movement Questions in Hindi

 

Today in this post we share about the information Important questions about Indian national movement, indian national movement questions and answers,mcq on indian national freedom movement,indian independence quiz questions and answers. भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था, इस दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बने थे। उन्होंने दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर महत्वपूर्ण प्रश्नों का 150 संग्रह यहां दिया गया है।  यह प्रश्न यूपीएससी (आईएएस, आईपीएस, आईईएस, आईएफएस, सीडीएस और एनडीए), राज्यपीएससी, एसएससी, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए है या फिर कभी भी पूछे जा सकते है। इसलिए इन्हें अच्छी तरह नोट कर ले ताकि आपकी सफलता सुनिश्चित कर सकें।

  No.-1. 1885 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना किसकी पहल पर की गई?

(a) महात्मा गांधी

(b) ए. ओ. ह्यूम

(c) गोपालकृष्ण गोखले

(d) बाल गंगाधर तिलक

No.-2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कब और कहां हुआ था?

(a) 28 दिसंबर, 1885 को बम्बई में

(b) 28 दिसंबर, 1885 को लखनऊ में

(c) 25 दिसंबर, 1885 को सूरत में

(d) 25 दिसंबर, 1885 को दिल्ली में

No.-3. कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?

(a) दादा भाई नौरोजी

(b) व्योमेशचंद्र बनर्जी

(c) वी. राघवाचार्य

(d) फिरोजशाह मेहता

No.-4. 'आर्य समाज' के संस्थापक कौन थे?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) राजा राममोहन राय

(c) स्वामी दयानंद सरस्वती

(d) स्वामी विवेकानंद

No.-5. राजा राममोहन राय द्वारा किसकी स्थापना की गई?

(a) ब्रह्म समाज

(b) आर्य समाज

(c) थियोसोफिकल सोसाइटी

(d) पूना सार्वजनिक सभा

No.-6. 'वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट' किसके शासन में पारित किया गया?

(a) लॉर्ड लिटन

(b) लॉर्ड कर्जन

(c) लॉर्ड क्लाइव

(d) लॉर्ड वैवेल

No.-7. 'पूना सार्वजनिक सभा' की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(a) फिरोजशाह मेहता

(b) बदरुद्दीन तैयब जी

(c) महादेव गोविन्द रानाडे

(d) महात्मा गांधी

No.-8. 'यंग इंडिया' के लेखक कौन है?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) सुभाषचंद्र बोस

(c) लाला लाजपतराय

(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

No.-9. इल्बर्ट विधेयक किस वायसराय के काल में पेश किया गया था?

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड रिपन

(c) लॉर्ड लिटन

(d) लॉर्ड कर्जन

No.-10. 'आजाद हिंद फौज' का गठन किसके द्वारा किया गया था?

(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(b) लाला लाजपतराय

(c) सुभाषचंद्र बोस

(d) बाल गंगाधर तिलक

No.-11. 'ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी' की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

(a) ए. ओ. ह्यूम

(b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

(c) दादाभाई नौरोजी

(d) फिरोजशाह मेहता

No.-12. 'भारत सेवक समाज' के संस्थापक कौन थे?

(a) गोपालकृष्ण गोखले

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) एनीबेसेंट

(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

No.-13. भारत में उग्र राष्ट्रीयता के उदय का कारण क्या था?

(a) उदारवादियों की पद्धति से असंतोष

(b) धार्मिक पुनरुत्थानवाद और सांस्कृतिक नवजागरण

(c) उपनिवेशों में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार

(d) उपर्युक्त सभी कारण

No.-14. 1905 में बंगाल का विभाजन किसके द्वारा किया गया?

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड कर्जन

(c) लॉर्ड वैवेल

(d) लॉर्ड लिटन

No.-15. उग्र राष्ट्रवादियों का साधन क्या था?

(a) बहिष्कार

(b) स्वदेशी

(c) राष्ट्रीय शिक्षा

(d) ये सभी साधन

No.-16. 'दक्षिण शिक्षा समाज' की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) लाला लाजपत राय

(c) विपिनचंद्र पाल

(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

No.-17. 'स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।' यह कथन किसका है?

(a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

(b) फिरोजशाह मेहता

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) लाला लाजपतराय

No.-18. 'मुझ पर किया गया लाठी का एक-एक प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में कील बनकर रहेगा।' ऐसा किसने कहा था?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) लाला लाजपतराय

(c) विपिनचंद्र पाल

(d) भगत सिंह

No.-19. अमेरिका में 'गदर पार्टी' की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(a) लाला हरदयाल

(b) भाई परमानंद

(c) चंपकरमण पिल्लई

(d) श्यामजीकृष्ण वर्मा

No.-20. कांग्रेस के उदारवादी व उग्रवादी नेताओं में वास्तविक रूप में विभाजन किस अधिवेशन में हुआ?

(a) बंबई अधिवेशन

(b) सूरत अधिवेशन

(c) कलकत्ता अधिवेशन

(d) पूना अधिवेशन

No.-21. अप्रैल 1920 में दिल्ली की केंद्रीय असेंबली में बम फेंकने वाले क्रांतिकारी नेता कौन थे?

(a) सरदार भगतसिंह

(b) सुभाषचंद्र बोस

(c) चंद्रशेखर आजाद

(d) यशपाल

No.-22. क्रांतिकारी आंदोलन को तात्कालिक असफलता का कारण क्या था?

(a) केंद्रीय संगठन का अभाव

(b) ब्रिटिश सरकार की कठोर दमन नीति

(c) उच्च मध्यम वर्ग की सहानुभूति का अभाव

(d) उपर्युक्त सभी कारण

No.-23. कांग्रेस के उदारवादी व उग्रवादी नेताओं में पुनः मेल कब व किस अधिवेशन में हुआ?

(a) 1916 के लखनऊ अधिवेशन में

(b) 1907 के सूरत अधिवेशन में

(c) 1906 के कलकत्ता अधिवेशन में

(d) 1929 के लाहौर अधिवेशन में

No.-24. 'लखनऊ समझौता' (कांग्रेस-लीग समझौता) कब हुआ?

(a) 1912 में

(b) 1914 में

(c) 1916 में

(d) 1918 में

No.-25. भारत में 'होमरूल आंदोलन' का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया?

(a) लाला लाजपतराय व विपिनचंद्र पाल द्वारा

(b) श्रीमती एनीबेसेंट व लोकमान्य तिलक द्वारा

(c) गोपालकृष्ण गोखले व सुरेंद्रनाथ बनर्जी द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-26. 'रौलेट ऐक्ट' का उद्देश्य क्या था?

(a) कुटीर उद्योग को समाप्त करना

(b) विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता समाप्त करना

(c) इसके द्वारा सरकार बिना मुकदमा दायर किए किसी व्यक्ति को बंदी सकती थी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-27. 'जलियांवाला हत्याकांड' घटना कब हुई?

(a) 13 अप्रैल, 1919

(b) 18 मार्च 1919

(c) 15 मई, 1920

(d) 24 नवंबर, 1919

No.-28. 'हंटर कमेटी' की नियुक्ति सरकार द्वारा किस घटना की जांच के लिए की गई?

(a) लाहौर षड्यंत्र केस की जांच के लिए

(b) काकोरी षड्यंत्र केस की जांच के लिए

(c) जलियांवाला हत्याकांड की जांच के लिए

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-29. 'असहयोग आंदोलन' के प्रस्ताव के अनुसार आंदोलन का कार्यक्रम क्या था?

(a) सरकारी अदालतों का बहिष्कार

(b) विदेशी माल का बहिष्कार

(c) सरकारी वैतनिक तथा अवैतनिक पदों व उपाधियों का त्याग

(d) उपर्युक्त सभी कार्यक्रम

No.-30. महात्मा गांधी ने किस घटना से खिन्न होकर असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया?

(a) विदेशी वस्त्रों की होली जलाने की घटना

(b) प्रिंस ऑफ वेल्स के बहिष्कार की घटना

(c) अदालतों के बहिष्कार की घटना

(d) चौरी-चौरा कांड के कारण

No.-31. 1 जनवरी, 1923 को 'स्वराज्य दल' की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(a) देशबंधु चितरंजनदास व मोतीलाल नेहरू द्वारा

(b) लाला लाजपतराय व लोकमान्य तिलक द्वारा

(c) श्रीमती एनीबेसेंट एवं लोकमान्य तिलक द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-32. 'स्वराज्य दल' का कार्यक्रम क्या था?

(a) बजट को रद्द करना

(b) नौकरशाही को शक्तिशाली बनाने वाले प्रस्तावों का विरोध करना

(c) समस्त प्रभावशाली स्थानों (पदों) पर अधिकार

(d) उपर्युक्त सभी कार्यक्रम

No.-33. 'साइमन कमीशन' भारत कब आया?

(a) फरवरी 1928 में

(b) मार्च 1928 में

(c) फरवरी 1929 में

(d) मार्च 1929 में

No.-34. 7 सदस्यीय साइमन कमीशन के कितने सदस्य भारतीय थे?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) एक भी सदस्य भारतीय नहीं था

No.-35. 'साइमन कमीशन' द्वारा कौन-सी सिफारिश की गई?

(a) द्वैध शासन की समाप्ति और प्रांतीय स्वशासन की स्थापना

(b) वृहत्तर भारतीय परिषद की स्थापना

(c) संघ शासन की स्थापना

(d) उपर्युक्त सभी सिफारिशें

No.-36. "यह रिपोर्ट रद्दी कागजों की ढेरी में रखने योग्य है।'' साइमन रिपोर्ट के संबंध में यह कथन किसका है?

(a) सर शिवास्वामी अय्यर

(b) सर शफात अहमद खां

(c) मि. एंडूज

(d) पी. ई. रॉबर्ट्स

No.-37. 'नेहरू रिपोर्ट' में प्रमुख रूप से कौन-सा सुझाव दिया गया था?

(a) भारत को तुरंत औपनिवेशिक स्वराज्य प्रदान किया जाए

(b) प्रांतों में उत्तरदायी शासन की स्थापना

(c) केंद्र व प्रांतों के मध्य शक्ति विभाजन

(d) उपर्युक्त सभी सुझाव

No.-38, कांग्रेस द्वारा 'पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव' कब व कहां पारित किया गया?

(a) 31 दिसंबर, 1929 को लाहौर अधिवेशन में

(b) दिसंबर, 1928 को कलकत्ता अधिवेशन में

(c) 1922 के गया अधिवेशन में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-39. महात्मा गांधी द्वारा दांडी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन कब किया गया?

(a) 6 मार्च, 1930

(b) 6 अप्रैल, 1930

(c) 6 मार्च, 1931

(d) 6 मार्च, 1932

No.-40. गांधीजी द्वारा 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' के लिए क्या कार्यक्रम निर्धारित किया गया?

(a) गांव-गांव को नमक बनाने के लिए निकल पड़ना चाहिए

(b) बहनों को शराब, अफीम व विदेशी वस्त्रों की दुकानों पर धरना देना चाहिए

(c) हिंदुओं को अस्पृश्यता त्याग देनी चाहिए

(d) उपर्युक्त सभी कार्यक्रम

No.-41. लंदन में ब्रिटिश सम्राट द्वारा प्रथम गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन कब किया गया?

(a) 12 नवंबर, 1929

(b) 12 नवंबर, 1930

(c) 12 नवंबर, 1931

(d) 12 नवंबर, 1932

No.-42. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था?

(a) 5 मार्च, 1931

(b) 5 मार्च, 1932

(c) 5 अप्रैल, 1931

(d) 5 अप्रैल, 1932

No.-43. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) सरदार बल्लभभाई पटेल

(c) महात्मा गांधी

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-44. 'मैकडोनल्ड अवार्ड' के किस प्रावधान से गांधीजी को बहुत आघात पहुंचा?

(a) चाय व बागान संघों का विशेष प्रतिनिधित्व

(b) स्त्रियों के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था

(c) दलित वर्गों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था

(d) आंग्ल भारतीयों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था

No.-45. 'तृतीय गोलमेज सम्मेलन' का आयोजन कब किया गया?

(a) 7 सितंबर, 1930

(b) 12 अक्टूबर, 1931

(c) 17 नवंबर, 1932

(d) 17 दिसंबर, 1933

No.-46. लीग द्वारा 'मुक्ति दिवस' कब मनाया गया?

(a) 21 नवंबर, 1939

(b) 22 नवंबर, 1939

(c) 22 दिसंबर, 1939

(d) 22 जनवरी, 1940

No.-47. 'अगस्त प्रस्ताव' की मुख्य बात क्या थी?

(a) ब्रिटिश सरकार का लक्ष्य भारत में औपनिवेशिक स्वराज्य की स्थापना।

(b) गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी में भारतीय प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।

(c) ब्रिटिश सरकार को युद्ध संबंधी मामलों में परामर्श हेतु 'युद्ध परामर्श समिति' स्थापित की जाएगी।

(d) उपर्युक्त सभी बातें।

No.-48. क्रिप्स को भारत भेजने के लिए उत्तरदायी कारण क्या था?

(a) ब्रिटेन पर मित्र राष्ट्रों का दबाव

(b) गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस का दृढ़ दृष्टिकोण

(c) युद्ध की बिगड़ती हुई स्थिति और जापानी संकट

(d) उपर्युक्त सभी कारण

No.-49. अखिल भारतीय कांग्रेस के अधिवेशन में 'भारत छोड़ो प्रस्ताव' कब पारित किया गया?

(a) 8 अगस्त, 1942

(b) 8 सितंबर, 1942

(c) 8 अगस्त, 1943

(d) 8 अगस्त, 1944

No.-50. 'भारत छोड़ो आंदोलन का कारण क्या था?

(a) क्रिप्स मिशन की असफलता और निराशा व व्यग्रता का वातावरण

(b) बर्मा में भारतीयों के प्रति अमानवीय व्यवहार

(c) शोचनीय आर्थिक स्थिति और शासन में अविश्वास

(d) उपर्युक्त सभी कारण

No.-51. मि, जिन्ना ने किस योजना को 'सड़े अंग कटे और दीमक लगे पाकिस्तान की योजना' कहकर अस्वीकार कर दिया?

(a) क्रिप्स प्रस्ताव

(b) साइमन रिपोर्ट

(c) राजगोपालाचारी योजना

(d) केबिनेट मिशन योजना

No.-52. 18 फरवरी, 1946 को जल सेना के द्वारा खुला विद्रोह कहां पर किया गया?

(a) गोवा में

(b) बंबई में

(c) त्रिवेंद्रम में

(d) कराची में

No.-53. 'इंडियन मुस्लिम लीग' की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1904 में

(b) 1905 में

(c) 1906 में

(d) 1907 में

No.-54. गांधीजी ने सर्वप्रथम भारत में अपने सत्याग्रह का प्रयोग कहां पर किया?

(a) अहमदाबाद

(b) चंपारण में

(c) खेड़ा में

(d) नोआखाली में

No.-55. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड कर्जन

(c) लॉर्ड डफरिन

(d) लॉर्ड वैवेल

No.-56. गांधीजी द्वारा किस पत्रिका का संपादन किया गया?

(a) सम्वाद कौमुदी

(b) अमृत बाजार पत्रिका

(c) हरिजन

(d) ट्रिब्यून

No.-57. संपूर्ण राष्ट्र में प्रथम स्वाधीनता दिवस कब मनाया गया?

(a) 26 जनवरी, 1928

(b) 26 जनवरी, 1930

(c) 26 जनवरी, 1931

(d) 26 जनवरी, 1940

No.-58. द्वि-राष्ट्र सिद्धांत' का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया?

(a) सर सैय्यद अहमद खां

(b) मोहम्मद अली जिन्ना

(c) चौधरी रहमत अली

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-59. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग का प्रस्ताव सर्वप्रथम कब रखा?

(a) 1929 में दिल्ली में

(b) 1930 में इलाहाबाद में

(c) 1940 में लाहौर में

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-60. 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' के विरोध में 'सर' का खिताब किसके द्वारा वापस कर दिया गया?

(a) महात्मा गांधी ने

(b) रबींद्रनाथ टैगोर ने

(c) बंकिम चंद्र ने

(d) लाला लाजपत राय ने

No.-61. 'गीता-रहस्य' के लेखक कौन हैं?

(a) राजा राममोहन राय

(b) लाला लाजपत राय

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) महात्मा गांधी कमीशन

No.-62. 'केसरी' और 'मराठा' पत्रों के संपादक कौन थे?

(a) लाला लाजपतराय

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

(d) सुभाषचंद्र बोस

No.-63. 'बिटिश इंडियन एसोसिएशन' की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1850 में

(b) 1851 में

(c) 1853 में

(d) 1855 में

No.-64. बंगाल में क्रांतिकारी नेताओं द्वारा किस संस्था की स्थापना की गई?

(a) अनुशीलन समिति

(b) अभिनव भारत

(c) भारतमाता सोसाइटी

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-65. विदेशों में क्रांतिकारी कार्य करने वाले प्रमुख नेता कौन थे :

(a) श्यामजीकृष्ण वर्मा

(b) लाला हरदयाल

(c) भाई परमानंद

(d) ये सभी

No.-66. 'पूना समझौते' की प्रमुख व्यवस्था क्या थी?

(a) सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में से दलित वर्गों के लिए कुछ निश्चित संख्या में स्थान सुरक्षित रखे गए।

(b) केंद्रीय व्यवस्थापिका में भी सामान्य स्थानों के लगभग 20 प्रतिशत स्थान दलित वर्गों के लिए सुरक्षित रखे गए।

(c) दलित वर्गों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर स्थानीय संस्थाओं व सार्वजनिक सेवाओं में उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया।

(d) उपर्युक्त सभी प्रावधान।

No.-67. 'रामकृष्ण मिशन' की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(a) राजा राममोहन राय

(b) स्वामी विवेकानंद

(c) स्वामी दयानंद

(d) श्रीमती एनीबेसेंट

No.-68. लीग ने पाकिस्तान की प्राप्ति के लिए 'सीधी कार्यवाही' (Direct Action) करने का निश्चय कब किया?

(a) 15 अगस्त, 1946 को

(b) 16 अगस्त, 1946 को

(c) 27 अगस्त, 1946 को

(d) 26 जनवरी, 1947 को

No.-69. भारतीय स्वतंत्रता की प्राप्ति में सहायक तत्व क्या था?

(a) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की शक्ति

(b) युद्ध के बाद इंग्लैंड की कमजोर स्थिति

(c) ब्रिटेन के मजदूर दलीय सरकार

(d) उपर्युक्त सभी तत्व

No.-70. भारतीय राष्ट्रवाद के पिता क्या कहलाते हैं?

(a) महात्मा गांधी

(b) मौलाना आजाद

(c) पं. जवाहर लाल नेहरू

(d) राजा राममोहन राय

No.-71. 19वीं शताब्दी में भारतीयों की उन्नति के लिए जितने भी मुख्य आंदोलन हुए, उन सबकी नींव डालने वाले कौन थे?

(a) विवेकानंद

(b) स्वामी दयानंद

(c) राजा राममोहन राय

(d) लाला लाजपत राय

No.-72. 'यंग बंगाल' आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे?

(a) राजा राममोहन राय

(b) लुई विलियन डिरोजियो

(c) बंकिमचंद्र

(d) अरविंद घोष

No.-73. ब्रह्म समाज को जनप्रिय बनाने में बहुत बड़ा काम किसने किया?

(a) केशवचंद्र सेन

(b) दादा भाई नौरोजी

(c) अरविंद घोष

(d) रामकृष्ण परमहंस

No.-74. 'सत्यार्थ प्रकाश' ग्रंथ किससे संबंधित है?

(a) यंग बंगाल

(b) प्रार्थना समाज

(c) ब्रह्म समाज

(d) आर्य समाज

No.-75. 'स्वदेशी राज्य चाहे वह कितनी ही त्रुटियों से पूर्ण हो, अच्छे से अच्छे विदेशी राज्य से कहीं अधिक अच्छा है।' यह कथन किसका है?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) लाला लाजपतराय

(c) स्वामी दयानंद सरस्वती

(d) राजा राममोहन राय

No.-76. बंगाल प्रेसीडेंसी में स्वदेशी आंदोलन प्रारंभ करने वाले कौन थे?

(a) विवेकानंद

(b) राजनारायण बसु

(c) गोपालकृष्ण गोखले

(d) महात्मा गांधी

No.-77. स्वदेशी आंदोलन के सिलसिले में पंजाब में सबसे पहले किसका नाम लिया जाता है?

(a) रामसिंह कूका

(b) लाला लाजपतराय

(c) सरदार भगतसिंह

(d) हरदयाल

No.-78. इंडियन सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने वाले भारतीय कौन थे?

(a) रबींद्रनाथ ठाकुर

(b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

(c) सुभाषचंद्र बोस

(d) सत्येंद्रनाथ ठाकुर

No.-79. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट (1878) तथा आर्स ऐक्ट (1879) का संबंध किससे है?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड क्लाइव

(c) लॉर्ड लिटन

(d) लॉर्ड वैवेल

No.-80. 'लिटन के राज की हालत क्रांति के कगार पर खड़ी थी।' यह किसने लिखा है?

(a) मैक्समूलर

(b) सर विलियम वेडरबर्न

(c) ए. ओ. ह्यूम

(d) माउंट बेटन

No.-81. 'भारत दुर्दशा' नाटक (1876) में अंग्रेजों के राज में भारत की दुर्दशा का चित्र किसने खींचा?"

(a) भारतेंदु हरिश्चंद्र

(b) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(c) मुंशी प्रेमचंद

(d) उपेंद्रनाथ अश्क

No.-82. मोहम्मडन ऐंग्लो ओरियंटल स्कूल की स्थापना, जिसने शीघ्र ही कॉलेज का और आगे चलकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का रूप धारण कियामें किसका योगदान महत्वपूर्ण है?

(a) मुहम्मद अली जिन्ना

(b) कवि मुहम्मद इकबाल

(c) सर सैय्यद अहमद

(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

No.-83. किस संगठन ने अखिल भारतीय स्तर पर चार्टर आंदोलन चलाने की कोशिश की?

(a) मद्रास नेटिव एसोसिएशन

(b) ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन

(c) पूना एसोसिएशन

(d) बांबे एसोसिएशन

No.-84. ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन से कौन संबंधित थे?

(a) महात्मा गांधी एवं जवाहर लाल नेहरू

(b) महादेव गोविंद रानाडे तथा फीरोजशाह मेहता

(c) गोपालकृष्ण गोखले एवं लाला लाजपत राय

(d) रमेशचंद्र दत्त एवं बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय

No.-85. लंदन इंडिया सोसाइटी के अध्यक्ष कौन चुने गए?

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) अरविंद घोष

(d) सरदार भगतसिंह

No.-86. पूना सार्वजनिक सभा के सक्रिय सदस्य कौन थे?

(a) अरविंद घोष

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) एस. एच, चिपलूणकर

(d) सुभाषचंद्र बोस

No.-87. महादेव गोविंद रानाडे तथा गणेश वासुदेव जोशी का संबंध किससे था?

(a) बॉम्बे एसोसिएशन से

(b) पूना सार्वजनिक सभा से

(c) ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन से

(d) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन से

No.-88. 1883 में सुरेंद्रनाथ बनर्जी की गिरफ्तारी और सजा के खिलाफ तथा इल्बर्ट बिल के पक्ष में सारे बंगाल में जबरदस्त आंदोलन संगठित करने का श्रेय किसको जाता है?

(a) पूना सार्वजनिक सभा को

(b) बाम्बे एसोसिएशन को

(c) मद्रास नेटिव एसोसिएशन को

(d) इंडियन एसोसिएशन को

No.-89. 'कलकत्ता स्टूडेंट एसोसिएशन' की स्थापना किसने की?

(a) आनंद मोहन बसु

(b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

(c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

(d) अरविंद घोष

No.-90. बांबे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन के निर्माण में प्रमुख भूमिका किसकी थी?

(a) विवेकानंद और दयानंद सरस्वती

(b) रबींद्रनाथ ठाकुर और अरबिंद घोष

(c) महात्मा गांधी और मोतीलाल नेहरू

(d) बदरुद्दीन तैयबजी और फिरोजशाह मेहता

No.-91. इल्बर्ट बिल और वाइसराय रिपन के समर्थन में किसने आंदोलन चलाया?

(a) गोरे लोगों ने

(b) यूरोपियन लोगों ने

(c) भारतीयों ने

(d) मुस्लिम लोगों ने

No.-92. वैदिक धर्म की महानता का प्रतिपादन किसने किया?

(a) स्वामी विवेकानंद

(b) राजा राममोहन राय

(c) स्वामी दयानंद सरस्वती

(d) रामकृष्ण परमहंस

No.-93. 1893 के शिकागो के विश्वधर्म सम्मेलन में भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता की व्याख्या किसने की तथा हिंदू धर्म की दुन्दुभि बजा दी?

(a) स्वामी दयानंद सरस्वती ने

(b) स्वामी विवेकानंद ने

(c) रामकृष्ण परमहंस ने

(d) अरविंद घोष ने

No.-94. थियोसोफिकल सोसाइटी किससे संबंधित हैं?

(a) रामकृष्ण परमहंस

(b) स्वामी विवेकानंद

(c) राजा राममोहन राय

(d) एनीबेसेंट

No.-95. 'बुरे शासक प्रायः अनजाने में जनता के लिए वरदान बन जाते हैं।' यह कथन किसका है?

(a) रबींद्रनाथ ठाकुर

(b) मैकडॉनल्ड

(c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

(d) बाल गंगाधर तिलक

No.-96. 'इसने भारतीयों को यह पाठ पढ़ाया कि संगठन ही शक्ति है' किसने कहा?

(a) वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट

(b) इल्बर्ट विधेयक

(c) आस ऐक्ट

(d) विश्वविद्यालय कानून

No.-97. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

(a) ए. ओ. ह्यूम

(b) फिरोजशाह मेहता

(c) व्योमेशचंद्र बनर्जी

(d) मधुसूदन दत्त

No.-98. इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना के बारे में, 'अभयदीप' (Safety value) दृष्टिकोण के समर्थक कौन हैं?

(a) लाला लाजपतराय

(b) ए. ओ. ह्यूम

(c) एनीबेसेंट

(d) लॉर्ड रिपन

No.-99. 'देश हित के लिए कंधे पर रखे हुए जुए को उतार फेंको।' यह कथन किसका है?

(a) लॉर्ड डफरिन

(b) ए. ओ. ह्यूम

(c) सर विलियम वैडरबर्न

(d) लॉर्ड लिटन

No.-100. इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारण क्या था?

(a) भारतीय राष्ट्रीय चेतना की जागृति

(b) ब्रिटिश शासन के प्रति भारतीय असन्तोष

(c) ह्यूम तथा डफरिन के प्रयास

(d) भारतीय नेताओं की इच्छा व प्रयत्न

No.-101. बाल गंगाधर तिलक को 'फादर ऑफ इंडियन अनरेस्ट' किसने कहा था?

(a) वेलेंटाइन चिरोल

(b) अरबिंद घोष

(c) मिंटो द्वितीय

(d) डिजरायली

No.-102. इंडियन नेशनल कांग्रेस के डेलीगेट्स को चाय पार्टी का आमंत्रण किसने दिया?

(a) सर विलियम वेडरबर्न

(b) लॉर्ड डफरिन

(c) लॉर्ड रिपन

(d) लॉर्ड कर्जन

No.-103. प्रारंभिक कांग्रेस का नेतृत्व किसके हाथों में था?

(a) क्रांतिकारियों के

(b) उदारवादियों के

(c) उग्रवादियों के

(d) आतंकवादियों के

No.-104. 'हमारा रोम-रोम राजभक्त है' किसने कहा था?

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) महात्मा गांधी

(d) सुभाषचंद्र बोस

No.-105. भारत की गरीबी को हटाने के लिए उदारवादियों ने कौन सा प्रमुख उपाय सुझाया था?

(a) कुटीर उद्योगों का तेजी से विकास

(b) आधुनिक उद्योगों का तेजी से विकास

(c) शस्त्र निर्माण हेतु कारखानों का निर्माण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-106. 'निष्क्रिय विरोध' के सिद्धांत के जनक कौन थे?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) महात्मा गांधी

(d) अरविंद घोष

No.-107. 'वे न तो स्वतंत्र भारत का सपना दे सके और न विचार ही।' यह वक्तव्य किससे संबंधित है?

(a) गांधीवादी

(b) उग्रवादी

(c) उदारवादी

(d) क्रांतिकारी

No.-108. 'उनकी देशभक्ति का राजभक्ति से मेल हो जाने के कारण देशभक्ति आंशिक होकर रह गई थी।' यह वक्तव्य किसके बारे में है?

(a) उग्रवादी

(b) उदारवादी

(c) गांधीवादी

(d) क्रांतिकारी

No.-109. भारतीय लोगों में उग्र राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने वाली प्रमुख घटना क्या थी?

(a) फ्रांसीसी क्रांति

(b) अमेरिका का स्वाधीनता संघर्ष

(c) 1905 में रूस पर जापान की विजय

(d) 1917 की रूसी क्रांति

No.-110. कांग्रेस मंच से 'स्वराज' शब्द का उद्घोष कब हुआ?

(a) 1905 में

(b) 1906 में

(c) 1907 में

(d) 1916 में

No.-111. कांग्रेस संगठन उदारवादी और उग्रवादी गुटों में कब विभाजित हुआ?

(a) 1905 में

(b) 1907 में

(c) 1906 में

(d) 1916 में

No.-112. 'केसरी' और 'मराठा' समाचारपत्र किसने निकाले?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) गोपालकृष्ण गोखले

(c) शिवाजी

(d) महादेव गोविन्द रानाडे

No.-113. 'स्वतंत्रता हमारे जीवन का लक्ष्य है और हिंदू धर्म ही हमारे इस उद्देश्य की पूर्ति में सहायक होगा। यह कथन किसका है?

(a) लाला लाजपतराय

(b) अरबिंद घोष

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) सरदार भगतसिंह

No.-114. भारत में होमरूल आंदोलन के संचालक कौन थे?

(a) श्रीमती एनीबेसेंट तथा महात्मा गांधी

(b) श्रीमती एनीबेसेंट तथा लोकमान्य तिलक

(c) श्रीमती एनीबेसेंट तथा महादेव गोविंद रानाडे

(d) श्रीमती एनीबेसेंट तथा पं. जवाहर लाल नेहरू

No.-115. होमरूल आंदोलन के प्रचार के लिए श्रीमती एनीबेसेंट के समाचार पत्र कौनसे थे?

(a) केसरी और मराठा

(b) न्यू इंडिया तथा कामन व्हील

(c) नेशनल हेराल्ड तथा हिंदू

(d) नवभारत टाइम्स तथा पेट्रयट

No.-116. 'मैं तो एक भारतीय टमटम हूं जिसका कार्य सोते हुए भारतीयों को जगाना है।' यह कथन किसका है?

(a) ए. ओ. ह्यूम

(b) सर विलियम्स वेडरबर्न

(c) श्रीमती एनीबेसेंट

(d) लॉर्ड डफरिन

No.-117. खिलाफत आंदोलन की सबसे बड़ी कमजोरी क्या थी?

(a) हिंदु-मुस्लिम एकता

(b) खलीफा के पक्ष में आंदोलन

(c) सरकार की खिलाफत करना

(d) धर्म के साथ राजनीति को मिलाना

No.-118. हंटर समिति नियुक्त कब की गई थी?

(a) द्वैध शासन प्रणाली के क्रियान्वयन की जांच करने

(b) खिलाफत के प्रश्न पर विचार करने

(c) जलियांवाला हत्याकांड की जांच करने

(d) बंग-भंग को रद्द करने

No.-119. 1857 के विद्रोह के नायक कुंवरसिंह किससे सम्बद्ध थे?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) उत्तर प्रदेश

No.-120. दिसंबर 1920 का कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन क्यों महत्वपूर्ण था?

(a) इसके अध्यक्ष विजय राघवाचार्य थे।

(b) असहयोग के प्रस्ताव को दोहराया गया।

(c) अब कांग्रेस का ध्येय शांतिमय तथा उचित उपायों से स्वराज प्राप्त करना है।

(d) इससे भारत के इतिहास में नए युग का प्रादुर्भाव होता है।

No.-121. असहयोग आंदोलन का सर्वाधिक महत्व क्या था?

(a) इसके द्वारा राष्ट्रीय चेतना जाग्रत हुई।

(b) इसने राष्ट्रीय आंदोलन को जन आंदोलन की ओर उन्मुख किया।

(c) इससे अंग्रेजों का आत्मविश्वास हिल गया।

(d) कांग्रेस ने रचनात्मक कार्यक्रमों पर बल दिया।

No.-122. स्वराज पार्टी की स्थापना का प्रमुख कारण क्या था?

(a) राजनीतिक शून्यता

(b) असहयोग को कौन्सिलों तक पहुंचाना

(c) सरकार का दबाव डालना

(d) कांग्रेस की असफलता

No.-123. केंद्रीय व्यवस्थापिका में स्वराज पार्टी के नेता कौन थे?

(a) देशबंधु चित्तरंजनदास

(b) कस्तूरीरंगन अय्यर

(c) पं. मोतीलाल नेहरू

(d) डॉ. अंसारी

No.-124. 'हम शेर को उसकी मांद में पराजित करेंगे।' यह किसने कहा?

(a) मोतीलाल नेहरू ने

(b) चित्तरंजनदास ने

(c) कस्तूरी रंगा अय्यर ने

(d) जवाहरलाल नेहरू ने

No.-125. 'मेरे लिए धर्म के बिना राजनीति एक मृत्युजाल के समान है क्योंकि यह आत्मा को मार देती है।' यह कथन किसका है?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) महात्मा गांधी

(c) चित्तरंजनदास

(d) कस्तूरीरंगन अय्यर

No.-126. 'मेरे लिए अहिंसा स्वराज से भी पहले है।' यह कथन किसका है?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) गोपालकृष्ण गोखले

(c) चित्तरंजनदास

(d) सुभाषचंद्र बोस

No.-127. डॉ. राजेंद्रप्रसाद के अनुसार पाकिस्तान के जनक कौन थे?

(a) इकबाल

(b) रहमत अली

(c) जिन्ना

(d) लॉर्ड मिंटो

No.-128. आल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?

(a) 1885

(b) 1906

(c) 1916

(d) 1905

No.-129. 'शोम प्रकाश' समाचार पत्र किसने शुरू किया?

(a) दयानंद सरस्वती

(b) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(c) राजा राममोहन राय

(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

No.-130. महात्मा गांधी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह कहां से आरम्भ किया?

(a) अहमदाबाद

(b) बारदोली

(c) चंपारण

(d) रयेडा

No.-131. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार स्थल क्या था?

(a) पश्चिमी यूरोप

(b) उत्तरी अमेरीका

(c) पूर्वी यूरोप

(d) दक्षिणी अमरीका

No.-132. 'दि स्टोरी ऑफ दि इंटीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्टेट्स' किसने लिखी?

(a) बी. एन. राव

(b) सी. राजगोपालाचारी

(c) कृष्ण मेनन

(d) वी. पी. मेनन

No.-133. बंग-भंग का सही उद्देश्य क्या था?

(a) शासन को सुविधापूर्वक चलाना

(b) राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करना

(c) हिंदु-मुस्लिम एकता

(d) प्रशासनिक पुनर्गठन करना

No.-134. किस गवर्नर जनरल की तुलना औरंगजेब से की जाती है?

(a) लॉर्ड वैवेल

(b) लॉर्ड माउंटबैटन

(c) लॉर्ड कर्जन

(d) लॉर्ड क्लाइव

No.-135. उग्रवाद की भावना को चरम सीमा पर पहुंचाने में किसका सर्वाधिक योगदान है?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड मिंटो

(c) अरबिंद घोष

(d) लाला लाजपतराय

No.-136. 1916 में मुस्लिम लीग की नीति में परिवर्तन का प्रमुख कारण क्या था?

(a) लॉर्ड हार्डिंग की उदार नीति

(b) बंग-विच्छेद का अंत

(c) राष्ट्रवादी मुसलमानों का प्रभाव

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

No.-137. 'भारत छोड़ो' प्रस्ताव कांग्रेस की किस बैठक में पारित हुआ?

(a) वर्धा

(b) नागपुर

(c) कलकत्ता

(d) हरिपुर

No.-138. भारत छोडो आंदोलन के समय गिरफ्तार कर गांधीजी को कहां रखा गया?

(a) अहमदनगर

(b) लखनऊ

(c) पूना

(d) वर्धा

No.-139. भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ करने का सर्वाधिक प्रमुख कारण क्या था?

(a) क्रिप्स मिशन की असफलता

(b) अंग्रेजों का घृणास्पद व्यवहार

(c) विश्वयुद्ध में ब्रिटिश सरकार की शोचनीय स्थिति

(d) मुस्लिम लीग की पाकिस्तान की मांग

No.-140. 1922 की चौरी-चौरा की घटना में कौन मारे गए?

(a) किसान

(b) मजदूर

(c) पुलिस

(d) विद्यार्थी

No.-141. डांडी यात्रा का मुख्य ध्येय क्या था?

(a) अमानुषिक ब्रिटिश राज को बदलना

(b) पूर्ण स्वतंत्रता

(c) नमक कानून तोड़ना

(d) ग्यारह सूत्री मांग पर जोर देना

No.-142. कामागाटामारू क्या था?

(a) एक पुस्तक का नाम

(b) एक जहाज का नाम

(c) एक नगर का नाम

(d) एक क्रांतिकारी का नाम

No.-143. 'रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेंट' किसने बनाई?

(a) जनरल करिअप्पा

(b) सरदार भगत सिंह

(c) चंद्रशेखर आजाद

(d) सुभाषचंद्र बोस

No.-144. किस विद्रोह को बंकिम चंद्र चटर्जी ने अपने उपन्यास आनंद मठ में उल्लेख करके प्रसिद्ध किया?

(a) भील विद्रोह

(b) रंगपुर तथा दीनापुर विद्रोह

(c) विष्णुपुर तथा बीरभूत विद्रोह

(d) संन्यासी विद्रोह

No.-145. वर्ष 1613 में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को कहां एक कारखाना (व्यापार स्थान) स्थापित करने की अनुमति मिली?

(a) बंगलौर

(b) मद्रास

(c) मसूलीपट्टम

(d) सूरत

No.-146. वर्ष 1857 के विद्रोह के संदर्भ में किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर मार दिया गया?

(a) नाना साहिब

(b) कुंवरसिंह

(c) खान बहादुर खान

(d) तात्या टोपे

No.-147. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर सम्मेलन जिसमें अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था। किसकी अध्यक्षता में हुआ था?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) मोतीलाल नेहरू

No.-148. 'लेक्चर्स फ्रॉम कोलम्बो टू अल्मोड़ा' किस एक के अनुनयों पर आधारित है?

(a) वीर सावरकर

(b) ऐनी बेसेंट

(c) रामकृष्ण परमहंस

(d) स्वामी विवेकानंद

No.-149. सिपाही विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लार्ड डलहौजी

(c) लॉर्ड वैवेल

(d) लॉर्ड लिटन

No.-150. वर्ष 1939 में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की?

(a) इंडियन फ्रीडम पार्टी

(b) आजाद हिंद फौज

(c) रिवोल्यूशनरी फ्रण्ट

(d) फारवर्ड ब्लाक

 

 

No comments:

Post a Comment