आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

corona virus gk questions answers

Today in this post we share about the information  covid-19 Questions for competitive exams,covid-19 vaccine questions and answers, Facts about Corona ,Amazing Questions aabout covid -19. कोरोनावायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जीके के प्रश्न उत्तर (Corona Virus GK Questions and Answers in Hindi) : कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही देश में 27 अगस्त 2021 को कोविड के टीकों की रिकॉर्ड एक करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई। देश में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा टीके लगाये जा चुके है।

 आज कोरोना करेंट अफेयर्स में मैन टॉपिक बना हुआ है। हम यहां कोरोना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को दे रहे है। जिससे आप आगामी सभी सरकारी परीक्षाओं में कोरोना से जुड़ै प्रश्नों का सही उत्तर देकर नंबर पक्के कर सके।

 No.-1.कोरोना वायरस की शुरूआत कब और कहां से हुई थी?

Ans. दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान से

No.-2.कोरोना का आधिकारिक नाम क्या है?

Ans.Covid-19 (Corona Virus Desease)

No.-3.WHO द्वारा कोरोना को वैश्विक महामारी कब घोषित किया गया?

Ans.11 मार्च, 2020 को

No.-4.कोरोना वायरस से मानव शरीर का प्रभावित होने वाला अंग कौन सा है?

Ans.फेफड़ा

No.-5.भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला किस राज्य में दर्ज किया गया था?

Ans.केरल में

No.-6.कोरोना काल में दुनिया का पहला मास्क मुक्त देश कौन बना था?

Ans.इजरायल

No.-7.भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत किस राज्य में हुई थी?

Ans.कर्नाटक में

No.-8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने की अपील किस तारीख को की थी?

Ans.22 मार्च, 2020

No.-9.भारत में पहली बार लॉकडाउन कब से कब तक लगा?

Ans.25 मार्च से 14 अप्रैल, 2020 तक (कुल 21 दिन)

No.-10.कोरोना को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौन है?

Ans.हरियाणा

No.-11.कोरोना वायरस के कारण पूर्ण कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य कौन था?

Ans. पंजाब

No.-12.कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन करने वाला पहला राज्य कौन था?

Ans.राजस्थान

No.-13.कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल लागू करने वाला दुनिया का पहला एयरपोर्ट किस देश का था?

Ans.इटली का फ्यूमिसिनो एयरपोर्ट

No.-14.भारत के पहले कोविड-19 वैक्सीन प्राप्तकर्ता कौन थे?

Ans.मनीष कुमार

No.-15.कोविड-19 से संक्रमित होने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

Ans.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

No.-16.कोरोना के कारण टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने वाला पहला देश कौन था?

Ans.कनाडा

No.-17.कोविड-19 रोगियों के लिए पहला प्लाज्मा बैंक कहां खोला गया?

Ans. दिल्ली में

No.-18.कोरोना से मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना था?

Ans. गोवा

No.-19.कोविड-19 के खिलाफ KHUDOL पहल किस राज्य से संबंधित है?

Ans.मणिपुर राज्य से

No.-20.कोविड-19 से मुक्त होने वाला पहला यूरोपीय देश कौन बना था?

Ans.स्लोवेनिया

No.-21.कोविड-19 परीक्षण टेस्ट की सुविधा वाला भारत का पहला एयरपोर्ट कौन बना?

Ans.दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

No.-22.कोरोना का टीका विकसित करने का दावा करने वाला पहला देश कौन सा था?

Ans.रूस

No.-23.जीवन वायु उपकरण को किसने विकसित किया है?

Ans.IIT रोपड़ ने

No.-24.WHO ने भारत में पाए गए कोरोना वायरस के दो वेरिएंट 'कप्पा' तथा 'डेल्टा' के स्ट्रेन का नाम क्या दिया?

Ans. B.1.617.1 तथा B.1.617.2

No.-25.जानवरों के लिए कोरोना का पहला टीका विकसित करने वाला देश कौन बना?

Ans.रूस

No.-26.ऑक्सीजन सिलिंडरों के परिवहन हेतु भारतीय रेल ने पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस कहां से कहां तक चलाई थी?

Ans. विशाखापतनम् से नागपुर (दूसरी रेल बोकारो से लखनऊ के बीच चली थी)

No.-27.भारत की पहली कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का निर्माण किसने किया है?

Ans.भारत बायोटेक एवं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने

No.-28.कोविशील्ड का निर्माण किसने किया?

Ans.ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका (सीरम इंस्टीट्यूट, पूणे ने)

No.-29.भारत में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत कब से हुई?

Ans.16 जनवरी, 2021

No.-30.कोविड-19 टीकाकरण के लिए टीका उत्सव कब मनाया गया?

Ans. 11 से 14 अप्रैल, 2021

No.-31.टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म का नाम क्या है?

Ans.CoWIN

No.-32.'इसरो' द्वारा निर्मित वेंटिलेटर का नाम क्या है?

Ans. स्वस्थ, प्राण और वायु

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment