आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

World Lakes Questions and Answers in Hindi

 

World Lakes Questions

विश्व की झीले से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (World Lakes Questions and Answers in Hindi) – जल का वह स्थित भाग जो चारों तरफ से स्थलखंडो से घिरा होता है उसे झील कहते है। सामान्य रूप से यह एक विस्तृत गड्डे होते है जिससे जल भरा होता है। विश्व का भूगोल में झील एक महत्वपूर्ण टॉपिक होता है, इससे संबंधित जितने भी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है और जो पूछे जा चुके है। उनका संग्रह यहां दिया गया है। इन्हें अच्छी तरह रट ले ताकि गलत उत्तर न हो।

World Lakes Questions

 No.-1. विश्व की सबसे बड़ी झील कौनसी है? [RRB 2004]

(a) कैस्पियन सागर

(b) अरल सागर

(c) सुपारियर झाल

(d) विक्टोरिया न्यान्जा

No.-2. विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील कौनसी है? [RRB 2004]

(a) विक्टोरिया

(b) सुपीरियर

(c) बैकाल

(d) मिशीगन

No.-3. विश्व की सर्वाधिक गहरी झील कौन-सी है? [UPPCS 2002]

(a) टिटिकाका

(b) विक्टोरिया

(c) बैकाल

(d) मृत सागर

No.-4. विश्व की सर्वाधिक लवणीय झील कौन-सी है?

(a) कैस्पियन सागर

(b) अरल सागर

(c) वॉन झील

(d) मृत सागर

No.-5. समुद्रतल से सर्वाधिक नीची झील कौन-सी है?

(a) अरल सागर

(b) कैस्पियन सागर

(c) बैकाल

(d) मृत सागर

No.-6. सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित नौकायन झील कौन-सी है?

(a) टिटिकाका

(b) माराकाइबो

(c) अथावास्का

(d) लैडोगा

No.-7. विश्व की सबसे बड़ी खारे जल की झील कौन-सी है?

(a) मृत सागर

(b) कैस्पियन सागर

(c) वॉन झील

(d) अरल सागर

No.-8. विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन-सी है?

(a) टिटिकाका

(b) टिसीसिकरू

(c) रूडोल्फ

(d) एडवर्ड

No.-9. कौन-सा देश युग्म अरल सागर के किनारे है? [UPPCS 2012]

(a) कजाख्स्तान-उजबेकिस्तान

(b) कजाख्स्तान-तुर्कमेनिस्तान

(c) अजरबैजान-उजबेकिस्तान

(d) कजाख्स्तान-रूस

No.-10. कौन-सी झील 'हनीमून लेक' कहलाती है? [SSC2014]

(a) टोबा

(b) न्यासा

(c) चाड

(d) टिटिकाका

No.-11. 'विक्टोरिया झील' कहां अवस्थित है?

(a) संयुक्त राज्य अमरीका में

(b) बोलीविया में

(c) पश्चिम आस्ट्रेलिया में

(d) पूर्वी अफ्रीका में

No.-12. किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है? [IAS 2003]

(a) आर्मेनिया

(b) अजरबैजान

(c) कजाकिस्तान

(d) तुर्कमेनिस्तान

No.-13. कौन-सी एक झील तंजानिया एवं यूगाण्डा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है? [IAS 2000]

(a) चाड

(b) मलावी

(c) विक्टोरिया

(d) जेम्बेजी

No.-14. 'कैस्पियन सागर' कहां स्थित है?

(a) रूस और ईरान के बीच

(b) सऊदी अरब और मिस्र के बीच

(c) मिस्र और लीबिया के बीच

(d) लीबिया और इजरायल के बीच

No.-15. प्रसिद्ध 'अंगुलियोंनुमा झील' क्षेत्र कहां स्थित है? [RAS/RTS 2008]

(a) आस्ट्रेलिया में

(b) आस्ट्रिया में

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका में

(d) ब्रिटेन में

No.-16. किस देश को हजार झीलों की भूमि' कहा जाता है?

(a) फिनलैंड

(b) थाईलैंड

(c) नीदरलैंड

(d) आयरलैंड

No.-17. टिटीकाका झील कहां अवस्थित है? [BSSC 2018]

(a) बोलीविया एवं पेरूम

(b) इक्वाडोर एवं कोलम्बिया

(c) बोलीविया एवं पराग्वे

(d) बोलीविया एवं चिली

No.-18. विश्व की सर्वाधिक खारे जल की झील 'वॉन झील' किस देश में स्थित है?

(a) ईरान

(b) इराक

(c) तुर्की

(d) आर्मेनिया

No.-19. भू-बद्ध सागर कौन-सा है? [SSC 2011]

(a) लाल सागर

(b) तिमोर सागर

(c) उत्तरी सागर

(d) अरल सागर

No.-20. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे बड़ी झील कौनसी है?

(a) विक्टोरिया

(b) न्यासा

(c) टंगानिका

(d) चाड

No.-21. कौन-सी विश्व की सबसे खारे पानी की झीलों में से एक है? [RRB 2018]

(a) अरल सागर

(b) कैस्पियन सागर

(c) मृत सागर

(d) लाल सागर

No.-22. ईरान की सीमा को कौन स्पर्श करता है?

(a) कैस्पियन सागर

(b) अरल सागर थाना

(c) बाल्खश झील

(d) बैकाल झील

No.-23. ‘पर्ल ऑफ साइबेरिया' किसको कहा जाता है? [UPPCS 2015]

(a) बैकाल झील

(b) ग्रेट बीयर झील की

(c) करदा झील

(d) लिंकनबर झील

No.-24. 'टान्ले सेप' नामक झील किस देश में स्थित है?

(a) थाईलैंड

(b) कम्बोडिया

(c) इण्डोनेशिया

(d) लाओस

No.-25. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौनसा है? [RRB2003]

(a) कैस्पियन सागर

(b) काला सागर

(c) मृत सागर

(d) एजियन सागर

No comments:

Post a Comment