आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

World Canal Questions and Answers in Hindi

 

World Canal Questions

विश्व की नहरों से संबंधित प्रश्न MCQ (World Canal Questions and Answers in Hindi) – विश्व का भूगोल में विश्व की नहरें एक महत्वपूर्ण टॉपिक होता है, इससे संबंधित जितने भी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है और जो पूछे जा चुके है। उनका संग्रह यहां दिया गया है। इन्हें अच्छी तरह रट ले ताकि गलत उत्तर न हो।

  No.-1. 'पनामा नहर' किन दो महासागरों को जोड़ती है?

(a) भूमध्य सागर एवं लाल सागर

(b) प्रशांत महासागर एवं अटलांटिक महासागर

(c) अरब सागर एवं हिंद महासागर

(d) भूमध्य सागर एवं अटलांटिक महासागर

No.-2. पनामा नहर व्यापारिक दृष्टि से स्वेज नहर की अपेक्षा कम क्यों महत्वपूर्ण है?

(a) पनामा नहर लंबाई में छोटी है।

(b) पनामा नहर समतल भूमि पर नहीं है।

(c) घने आबाद देशों का व्यापार पनामा नहर के द्वारा नहीं होता है।

(d) पनामा नहर में जल-पाश (Locks) बने हैं।

No.-3. पनामा नहर का निर्माण किस वर्ष हुआ था? [SSC2014]

(a) 1869 ई.

(b) 1980 ई.

(c) 1905 ई.

(d) 1914 ई.

No.-4. पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है?

(a) पनामा

(b) कोलोन

(c) गाटुन

(d) मिराफ्लोरेस

No.-5. पनामा नहर के दक्षिणी सिरे पर स्थित कौन-सा पत्तन है?

(a) पनामा

(b) कोलोन

(c) पोर्ट सईद

(d) गाटुन

No.-6. विश्व की सबसे बड़ी जहाजरानी नहर कौन-सी है?

(a) पनामा नहर

(b) स्वेज नहर

(c) कील नहर

(d) सू नहर

No.-7. 'स्वेज नहर' किसको जोड़ती है? [RRB 2004, SSC 2012]

(a) भूमध्य सागर को लाल सागर से

(b) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से

(c) लाल सागर को हिन्द महासागर से

(d) भूमध्य सागर को हिन्द महासागर से

No.-8. स्वेज नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है?

(a) कोलोन

(b) पोर्ट सईद

(c) स्वेज

(d) पोर्ट फौद

No.-9. स्वेज नहर के दक्षिणी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है?

(a) स्वेज

(b) पोर्ट सईद

(c) इस्माइलिया

(d) पोर्ट तौफीक

No.-10. पनामा नहर स्वेज नहर से कैसे भिन्न है? [SSC 2014]

(a) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है

(b) इसका मार्ग छोटा है

(c) इसका मार्ग व्यस्त है

(d) इसका मार्ग कम व्यस्त है

No.-11. स्वेज नहर का निर्माण कब प्रारंभ हुआ?

(a) 1854 ई.

(b) 1869 ई.

(c) 1874 ई.

(d) 1896 ई.

No.-12. स्वेज नहर कब बनकर तैयार हुई?

(a) 1854 ई.

(b) 1869 ई.

(c) 1881 ई.

(d) 1881 ई.

No.-13. स्वेज नहर की लंबाई कितनी है?

(a) 64.8 km

(b) 106.5 km

(c) 156.4 km

(d) 168 km

No.-14. 'सू-नहर' किसको जोड़ती है?

(a) सुपीरियर को मिशीगन से

(b) सुपीरियर को यूरन से

(c) मिशीगन को यूरन से

(d) ईरी को यूरन से

No.-15. 'कील नहर' किसको जोड़ती है?

(a) मैनचेस्टर को लिवरपुल से

(b) उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से

(c) भूमध्य सागर को लाल सागर से

(d) प्रशांत महासागर को अटलांटिक महासागर से

No.-16. कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से मिलाती है? [RRB 2005]

(a) स्वेज

(b) पनामा

(c) कील

(d) सू

No.-17. 'क्रा नहर' (Kra canal) किस देश में स्थित है?

(a) म्यान्मार

(b) थाईलैंड

(c) कंबोडिया

(d) लाओस

No.-18. पनामा जलडमरूमध्य के आर-पार नहर खोदने का विचार किसने रखा था?

(a) टॉलमी ने

(b) स्ट्रोबा ने

(c) रेटजेल ने

(d) हम्बोल्ट ने

No.-19. स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आयी है? [UPPCS 2018]

(a) 5,000 km

(b) 7,000 km

(c) 8,000 km

(d) 10,000 km

No.-20. स्वेज नहर के खुलते ही किसके बीच समुद्री यात्रा का मार्ग छोटा हो गया? [RRB 2003]

(a) लंदन-न्यूयार्क

(b) लंदन-पेरिस

(c) लंदन-केप ऑफ गुड होप

(d) लंदन-चेन्नई

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment