आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

Ocean Currents GK Questions and Answers MCQ

 

 No.-1. कौनसी शीत समुद्री धारा है? [UPPCS 1995]

(a) ब्राजील धारा

(b)गल्फस्ट्रीम

(c) क्यूरोशियो धारा

(d)हम्बोल्ट धारा

No.-2. कौन-सी उष्ण समुद्री धाराएं हैं? [CDS 2020]

(a) कुरोशियो और कैलिफोर्निया धारा

(b) उत्तरी अटलांटिक अपवाह और ब्राजील धारा

(c) केनारी और बेंगुएला धारा

(d) पश्चिमी पवन अपवाह और फॉकलैंड धारा

No.-3. निम्न महासागरीय धाराओं में से कौन-सी शीत धारा है? [NDA 2019]

(a) दक्षिण अटलांटिक अपवाह

(b) मोजांबिक धारा

(c) पूर्व ऑस्ट्रेलियन धारा

(d) कैरीबियन धारा

No.-4. बेंगुला धारा क्या है? [MPPSC 2009]

(a) गर्म महासागरीय धारा

(b)तीव्र गर्म महासागरीय धारा

(c) ठंडी महासागरीय धारा

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-5. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है? [RRB 2004]

(a)अटलांटिक महासागर

(b) प्रशांत महासागर

(c) हिन्द महासागर

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-6. कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है? [SSC 2013]

(a)गल्फ धारा

(b) क्यूराइल धारा

(c) कैनारी धारा

(d) लैब्राडोर धारा

No.-7. कौनसी ठंडी समुद्री धाराएं हैं? [UPPCS 2009]

No.-1. हम्बोल्ट धारा 2. ब्राजील धारा 3. ओयाशियो धारा 4. कनारी धारा

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें।

(a) 1 आर 2

(b) 2 और 3

(c) 1, 3 और 4

(d) 2, 3 और 4

No.-8. कौनसी एक गर्म सागरीय धारा है? [UPPCS 2009]

(a)पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई धारा

(b)पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई धारा

(c) बेंगुएला धारा

(d) पीरू धारा

No.-9. कौन-सी एक कोष्ण महासागरीय जलधारा है? [NDA 2014]

(a) लेब्राडोर जलधारा

(b) कुरोशियो जलधारा

(c)पेरू जलधारा

(d) बेगुएला जलधारा

No.-10. हिन्द महासागर में सागर धाराओं के नियमित दिशा में परिवर्तन के लिए कौन-सा कारक उत्तरदायी है? [IAS 1997]

(a) हिन्द महासागर एक अर्द्धमहासागर है।

(b) हिन्द महासागर में मानसूनी प्रवाह पाया जाता है।

(c) हिन्द महासागर एक स्थल परिबद्ध महासागर है।

(d) हिन्द महासागर में लवणता में अपेक्षाकृत अधिक विभिन्नता पायी जाती है।

No.-11. वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण काली धारा' भी कहा जाता है? [SSC 2015]

(a)क्यूरोशियो धारा

(b) अंटार्कटिक धारा

(c) गल्फ स्ट्रीम

(d) कैलीफोर्निया धारा

No.-12. कौन-सी धारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है? [UPPCS 2000]

(a) बेंगुला

(b) पश्चिमी पवन प्रवाह

(c) केनारी

(d) ब्राजील

No.-13. चिली और पेरु के तट से दूर शीतजल के अप्रवाह से बनी धारा क्या कहलाती है? [NDA 2011]

(a)एलनिनो धारा

(b) हम्बोल्ट धारा

(c) अगुल्हास धारा

(d) कैनेरी धारा

No.-14. कौनसी महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पायी जाती है? [SSC 2010]

(a) गल्फस्ट्रीम

(b) ब्राजील धारा

(c)पेरु धारा

(d) कैनेरी धारा

No.-15. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा कौनसी है?

(a)गल्फस्ट्रीम जलधारा

(b) लेब्रोडोर जलधारा

(c) बेंगुएला जलधारा

(d) क्यूराइल जलधारा

No.-16. कौन-सी महासागरीय जलधारा यूरोप का गर्म कंबल के नाम से लोकप्रिय है?

(a) बेंगुएला जलधारा

(b) केनारी जलधारा

(c) गल्फस्ट्रीम जलधारा

(d) नार्वे की जलधारा

No.-17. किस जलधारा को क्रिसमस के बच्चे की धारा' कहते हैं?

(a) पेरू जलधारा

(b) कैलीफोर्निया जलधारा

(c) अलनिनो जलधारा

(d) गल्फस्ट्रीम जलधारा

No.-18. किस जलधारा को 'हंबोल्ट की जलधारा' के नाम से भी जाना जाता है?

(a)पेरू की धारा

(b) ब्राजील की धारा

(c) फॉकलैंड की धारा

(d) एलनिनो धारा

No.-19. महासागर में जलधाराओं के बनने का कारण क्या है?

(a)वायुदाब एवं हवाएं

(b) पृथ्वी का परिभ्रमण एवं गुरुत्वाकर्षण

(c) भूमध्य रेखीय एवं ध्रुवीय प्रदेशों का असमान तापमान

(d) उपर्युक्त सभी

No.-20. समुद्र की गर्म जलधाराएं किस ओर जाती हैं?

(a)ध्रुवों की ओर

(b) भूमध्य रेखा की ओर

(c) उष्ण कटिबंध की ओर

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-21. किस सागर के चारों ओर समुद्री जलधारा प्रवाहित होती है?

(a) मारमारा सागर

(b) जापान सागर

(c) सारगैसो सागर

(d) चीन सागर

No.-22. कौन-सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है?

(a) फ्लोरिडा धारा

(b) केनारी धारा

(c) हम्बोल्ट धारा

(d) क्यूराइल धारा

No.-23. 'गल्फस्ट्रीम धारा' की उत्पत्ति कहां होती है?

(a) बिस्के की खाड़ी में

(b) मेक्सिको की खाड़ी में

(c) हडसन की खाड़ी में

(d) इनमें से कोई नहीं

No.-24. 'एलनिनो जलधारा' कहां प्रकट होती है?

(a) ब्राजील के तट पर

(b) पेरू के तट पर

(c) अलास्का के तट पर

(d) पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के तट पर

No.-25. महासागर की जलधाराओं का क्या असर होता है?

(a) जल को साफ रखती है।

(b) जल को समान रूप से बाँटती है।

(c) जल को स्थिर रखती है।

(d) मछलियों को बहा ले जाती है।

No.-26. निम्नलिखित में से कौन-सी तीन गर्म समुद्री जलधाराएं हैं?

(a) गल्फस्ट्रीम, क्यूराइल, क्यूरोशियो

(b) क्यूरोशियो, क्यूराइल, कैलीफोनिया

(c) क्यूरोशियो, गल्फस्ट्रीम, कनारी

(d) गल्फस्ट्रीम, मोजांबिक, ब्राजील

No.-27. कौन-सी जलधारा अटलांटिक महासागर से संबंधित नहीं है?

(a) रेनेल धारा

(b) इरमिंजर धारा

(c) केनारी धारा

(d)कैलीफोर्निया धारा

No.-28. किस महासागरीय जलधारा का संबंध 'अलनिनो' से है?

(a) हम्बोल्ट धारा

(b) लेब्राडोर धारा

(c) क्यूरोशियो धारा

(d) बेगुला धारा

No.-29. किस द्वीप के द्वारा अगुलहास जलधारा दो भागों में विभक्त हो जाती है?

(a)जावा

(b) क्यूबा

(c)आइसलैंड

(d) मैडागास्कर

No.-30. अफ्रीका के दक्षिण-पश्चिम तट पर बहने वाली महासागरीय जलधारा कौनसी है?

(a) बेंगुला जलधारा

(b) हम्बोल्ट जलधारा

(c) केनारी जलधारा

(d)मोजाम्बिक जलधारा

No comments:

Post a Comment