आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

GK Questions on Rivers of World in Hindi

 

 No.-1. कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है? [UPPCS 1998]

(a) अमेजन

(b) सिंधु

(c)वोल्गा

(d) राइन

No.-2. वोल्गा नदी कहां गिरती है? [UPPCS 1992]

(a) लाल सागर

(b) कैस्पियन सागर

(c) काला सागर

(d) भूमध्य सागर

No.-3. किस देश में से अमेजन नदी बहती है? [SSC 2017]

(a) यू.एस.ए.

(b) फ्रांस

(c) ब्राजील

(d) कनाडा

No.-4. विश्व की सबसे चौड़ी नदी कौन-सी है? [RRB 2002]

(a) मिसीसिपी

(b) अमेजन

(c) नील

(d) डेन्यूब

No.-5. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? [MPPSC 2010]

(a) अमूर

(b) ह्वांगहो

(c) अमेजन

(d) नील

No.-6. किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियां बहती है? [RRB 2003]

(a)ईरान

(b) जार्डन

(c) कुवैत

(d) इराक

No.-7. कौन-सा देश नील नदी द्वारा अपवाहित नहीं होता है? [UPPCS 2013]

(a) चाड

(b) इथोपिया

(c) सूडान

(d) यूगांडा

No.-8. कौन-सी नदी मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका में बहती है? [RRB 2018]

(a) नाइजर नदी

(b) ओरेंज नदी

(c) कांगो नदी

(d) नील नदी

No.-9. सर (Syr) और आमू (Amu) नदियां कहां गिरती हैं? [RAS/RTS 2012]

(a) कैस्पियन सागर में

(b) काला सागर में

(c) बाल्टिक सागर में

(d) अरल सागर में

No.-10. यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? [SSC 2013]

(a) राइन

(b) रोन

(c)डेन्यूब

(d) वोल्गा

No.-11. नील नदी कहां गिरती है?

(a) काला सागर में

(b) भूमध्य सागर में

(c) लाल सागर में

(d) कैस्पियन सागर में

No.-12. जॉर्डन नदी कहां गिरती है?

(a) कैस्पियन सागर में

(b) मृत सागर में

(c) भूमध्य सागर में

(d) लाल सागर में

No.-13. ह्वांगहो नदी किसमें गिरती है?

(a) पूर्वी चीन सागर में

(b) पीला सागर में

(c) दक्षिणी चीन सागर में

(d) जापान सागर में

No.-14. कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है?

(a) राइन गफ

(b) वोल्गा

(c) डेन्यूब

(d) ओडर

No.-15. यूरोप की कौन-सी नदी 'कोयला नदी' के नाम से जानी जाती है?

(a) टेम्स

(b) राइन

(c) रोन

(d) एल्ब

No.-16. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन-सी है?

(a) नील

(b) मिसीसिपी

(c) राइन

(d) रोन

No.-17. विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी किसको कहा जाता है?

(a) नील

(b) अमेजन

(c) मिसीसिपी

(d) ह्वांगहो

No.-18. किस नदी को 'यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा' कहा जाता है?

(a)टेम्स

(b) राइन

(c)वोल्गा

(d) सीने

No.-19. महाबली गंगा किस देश की सबसे बड़ी नदी है?

(a)श्रीलंका

(b) थाईलैंड

(c) म्यान्मार

(d) इंडोनेशिया

No.-20. बांग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से पुकारा जाता है?

(a) ब्रह्मपुत्र

(b) गंगा

(c)तिस्ता

(d) कोसी

No.-21. किस नदी को 'तेल नदी' के नाम से जाना जाता है?

(a) राइन

(b) नाइजर

(c) टेम्स

(d) अमेजन

No.-22. रूस की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?

(a) नीपर

(b) नीस्टर

(c) डॉन

(d) वोल्गा

No.-23. लाल नदी (Red River) किस देश में बहती है?

(a) थाईलैंड

(b) मलेशिया

(c) म्यान्मार

(d) वियतनाम

No.-24. सीन नदी कहां बहती है?

(a) मिस्र में

(b) फ्रांस में

(c) जर्मनी में

(d) पोलैंड में

No.-25. मरे-डार्लिंग नदी कहां बहती है?

(a) फ्रांस

(b) जर्मनी

(c) आस्ट्रिया

(d) ऑस्ट्रेलिया

No comments:

Post a Comment