आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

एबेल पुरस्कार-2019 विजेता बनी करेन उहलेनबेक


abel-prize-winner-2019
प्रश्न - एबेल पुरस्कार जीतने वाली प्रथम महिला कौन बनी है?
(A) प्रो. सर एंड्रयू जे. विल्स
(B) करेन उहलेनबेक
(C) जॉन एफ. नैश
(D) लुबईस निरेनबर्ग
उत्तर-(B)
अमेरिका की करेन उहलेनबेक (Karen Uhlenbeck) को एबेल पुरस्कार 2019 दिया गया है। गणित (Mathematics) के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिए जाने वाला एबेल पुरस्कार पहली बार किस महिला को दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार जिओमैट्रिक एनालायसिस और गौज थियोरी के लिए दिया गया। एबेल पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन हंस मुंठे कास ने बताया कि गणितीय परिदृश्य को नाटकीय रूप से बदलने के लिए करेन को 2019 का एबेल पुरस्कार दिया गया। उनके सिद्धांत गणित के क्षेत्र में क्रांाति लाने वाले है। इन सिद्धांतों से जिओमैट्रिक के आयामों की समस्याएं सुलझाने में मदद मिली है। 76 वर्ष की करेन प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में सीनियर रिसर्च स्कॉलर है।

No comments:

Post a Comment