आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

GST (जीएसटी) क्या है ? एवं GST के फायदे और नुकसान क्या-क्या है?

GST (जीएसटी) क्या है  एवं GST के फायदे और नुकसान क्या-क्या है

आज हम GST अथात् गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के बारे में चर्चा करेंगे आज में आपको बताऊंगा की  GST (जीएसटी) क्या है और यह टैक्स किस पर लागू होगा, ताकि प्रतियोगी एग्जाम में जीएसटी से सम्बंधित सवाल आने पर आप आसानी से सही उत्तर टिक कर सकेंगे।
GST ( जीएसटी) एक अप्रत्यक्ष कर है।
जीएसटी के तहत वस्तुओं और सेवाओं पर एक समान कर लगाया जाता है, जहां जीएसटी लागू नहीं है, वहां वस्तुओं और सेवाओं पर अलग-अलग टैक्स लगाए जाते हैं।
Join Our Telegram Channel – Click Here

सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी Properly Video के माध्यम से करे Subscribe our Youtube Channel

No comments:

Post a Comment