आपको जिस Subject की PDF चाहिए उसे यहाँ Type करे

कैसे करे रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी - पूरी जानकारी हिंदी में


दोस्तों बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह रेलवे में जॉब करें इस सपना को साकार करने के लिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी दूँगा | जिससे आपको रेलवे में नौकरी का सपना पूरा करने में अवश्य ही मदद मिलेगी | रेलवे विभाग भारत का ऐसा विभाग है जो भारत के बहुत से नवयुवको का सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने में सहायक होता है |
रेलवे में नौकरी हेतु महत्वपूर्ण जानकारी-
कैसे करे रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी की पूरी जानकारी हिंदी में
भारतीय रेलवे विश्व के बड़े रेल तंत्रों में से एक है लगभग 161 वर्ष पहले प्रारम्भ हुए भारतीय रेलवे को सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र में माना जाता है |
बहुत कम लोगों को यह ज्ञात हैं कि रेलवे में भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयां देने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक समय में खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे |
ग्रुप ए-
ग्रुप ए और बी ऑफिसर ग्रेडके अंतर्गत आते है |आवदेन कर्त्ताओं की भर्ती सिविल सर्विस एग्जा म/इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाकम/कंबाइंड मेडिकल एग्जााम के माध्यम से होती है | अधिकतर इन परीक्षाओं का आयोजन यूपीएससी करवाती है | ग्रुप ए लेवल के लिए मान्य ता प्राप्तइ संस्थायन से इंजीनियरिंग, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस के लेवल की डिग्री का प्राप्त होना आवश्यक होता है |
ग्रुप बी-
ग्रुप बी के लिए कोई स्पे|शल एग्जाीम का आयोजन नहीं होता है क्योंकि  इस लेवल की भर्ती अधिकतम ग्रुप सी लेवल वालों को प्रमोट करके की जाती है | इसलिए इसमें आवेदन या इसके लिए कोई परीक्षा नही कराई जाती है |
ग्रुप सी और डी-
ग्रुप सी तथा  डी के पद नॉन-गैजेटेड सबऑर्डिनेट पोस्टइ के अंतर्गत होतें है| इसमें भर्ती nineteen रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स की ओर से पूरे साल चलती रहती है|
इसमें सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर, कैटरिंग मैंनेजर हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन आदि के पदों हेतु चयन प्रक्रिया होती है|  इसमें भर्ती का आधार लिखित चयन परीक्षा होती है| इसमें ऑजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं
इसमें अंग्रेजी, हिंदी, जनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग से जुड़े सवाल परीक्षा में पूंछे जाते हैं |
कोटा के आधार पर चयन-
इस विभाग के अंतर्गत बहुत से लोगों को यह ज्ञात नहीं होता है कि रेलवे में बाकायदा सांस्कृतिक कोटा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कलाकारों को भी चयन प्रक्रिया और उनके अनुभवों के आधार पर नियुक्त प्रदान की जाती है | इसकें अंतर्गत आयु सीमा eighteen से thirty three वर्ष हो सकती है और इनका कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक होता है | इसके चयन हेतु मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत, नृत्य, नाटक आदि में प्रमाणपत्र के अलावा लिखित चयन परीक्षा का भी आयोजन किया जाता है |
रेलवे विभाग में मौजूदा लगभग 350 स्कूल कार्यरत हैं जिनमें लगभग साढ़े पांच हजार अध्यापक पद पर कार्यरत है | इसमें भर्तियां टीजीटी, पीजीटी, क्रामंट टीचर, प्राइमरी टीचर, फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर या लाइब्रेरियन के रूप में लिखित परीक्षा के आधार पर होती है |
परीक्षा हेतु जानकारी
उपरोक्त जानकारी से हमें जानकारी मिली कि किस पद हेतु हमारें पास योग्यता है और किस ग्रुप हेतु कौन-कौन से किन विषयों पर प्रश्न पूछें जानें होते है ? हमें यह जानकारी प्राप्त हुई है | इस जानकारी के माध्यम से हम अपनी परीक्षा के लिए पद और कोर्स का चयन करके अपनी परीक्षा को सफल बना सकते है , और सफलतम परीक्षा के तैयारी कर सकते हैं |
रेलवे परीक्षा पैटर्न (Railway examination Pattern) –
कैसे करे रेलवे एग्जाम की तैयारी रेलवे सरकारी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में चार विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए परीक्षा में सफलता पाने के लिए यदि आप इन चार विषयों को आप डेली फोकस करते है. तो आप परीक्षा में अवश्य सफलता प्राप्त कर पाएंगे.
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
अंकगणित एबिलिटी (Arithmetic ability )
तकनीकी एबिलिटी (Technical Aptitude)
रीजनिंग (Reasoning)
रेलवे भर्ती परीक्षा में आए सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे.
रेलवे प्रस्न पत्र प्रश्नों में सामान्य जागरूकता, मैथ्स, सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को ninety मिनट का समय दिया जायेगा और उन्हें ninety मिनट में one hundred हल करने होंगे.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में प्रश्न, पदों के लिए आवश्यक शिक्षा मानक (standard) के अनुसार निर्धारित किये जायेगे
इस लेख  के मध्यम से हमें रेलवे में परीक्षा सफल बनाने हेतु अवश्य मदद मिलेगी.
दोस्तों,
अभी यदि आपके मन में करियर से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा |

3 comments: